G.KStudy Material

बलौदा बाजार से जुडी जानकारी

बलौदा बाजार जिले की सीमा बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद व रायपुर जिले को स्पर्श करती है। मुख्यमंत्री रमनसिंह ने 1 जनवरी, 2012 को नौ नए जिलों की घोषणा की। इनमें से एक जिला बलौदा बाजार भी था. छत्तीसगढ़ में सन 1857 के विद्रोह के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मभूमि/कर्मभूमि सोनाखान बलौदा बाजार जिले में ही है।

Contents show

बलौदा बाजार से जुडी जानकारी

बलौदा बाजार का संभाग कहां पर स्थित है?

रायपुर

बलौदा बाजार का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?

4676.96 वर्ग किलोमीटर

बलौदा बाजार की तहसील कितनी है और कहां कहां स्थित है?

6 (बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदा बाजार, पलारी, भाटापारा, सिमगा)

बलौदा बाजार में कुल गांव की संख्या कितनी है?

965

बलौदा बाजार में जनपद पंचायत कितनी है?

06

बलौदा बाजार में ग्राम पंचायत कितनी है?

607

बलौदा बाजार में नगर पालिका की संख्या कितनी है?

02

बलौदा बाजार में नगर पंचायत की संख्या कितनी है?

07

बलौदा बाजार में कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

13,05,343

बलौदा बाजार की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी है?

6,51,474

बलौदा बाजार की कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी है?

6,53,869

बलौदा बाजार में 2011 में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या कितनी है?

1,95,540

बलौदा बाजार में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी?

98,985

बलौदा बाजार में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी है?

96,555  

बलौदा बाजार में 2011 में लिंगानुपात कितना था?

1000:1004

बलौदा बाजार में जन घनत्व 2011 में कितना था?

279

बलौदा बाजार में साक्षरता 2011 में कितनी थी?

70.63 प्रतिशत

बलौदा बाजार में पुरुष की साक्षरता कितनी थी?

82.79

बलौदा बाजार में महिला की साक्षरता कितनी थी?

58.57

बलौदा बाजार में साक्षरता में रैंक 2011 में कितना था?

12

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close