बेमेतरा छत्तीसगढ़ का एक शहर है, जो दुर्ग जिले से अलग होकर नए जिले के रूप में 14 फरवरी 2012 को अस्तित्व में आया. इस जिले में पांच तहसील तथा 7 नगरीय निकाय है. बेमेतरा जिले में कुल कृषि जोत का क्षेत्रफल 234490 हेक्टेयर है. सिंचाई के पर्याप्त साधन होने के कारण यहां खरीफ और रबी की फसलें की जाती है. इस क्षेत्र में प्रमुख रुप से ध्यान दलहन और गेहूं की फसलें की जाती है. खरीफ में 187961 हेक्टेयर और रबी मौसम में 135545 में खेती की जाती है. बेमेतरा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर हाफ नदी के किनारे बुचीपुर में 14वीं शताब्दी का प्रसिद्ध महामाया मंदिर है। दलितों, विस्थापितों तथा कुष्ठ रोगियों की जीवनभर सेवा करने वाले समाजसेवी बाबा आम्टे ने सन 1939 से 1941 से तक बेमेतरा में रहते हुए वकालत की थी। यहां उन्हें एम.डी. (मुरली देवीदास) आम्टे वकील साहब कहा जाता था
बेमेतरा जिले के बारे में जानकारी
बेमेतरा का निर्माण कब हुआ था?
13 जनवरी, 2012
बेमेतरा संभाग कहां पर स्थित है?
रायपुर
बेमेतरा का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?
2854.81 वर्ग किलोमीटर
बेमेतरा की तहसील कहां पर स्थित है और कितनी है?
5 (नवागढ़, बेमेतरा, बेरला, साजा, खानखम्हरिया)
बेमेतरा में कुल गांव की संख्या कितनी है?
707
बेमेतरा में जनपद पंचायतों की संख्या कितनी है?
04
बेमेतरा में ग्राम पंचायत की संख्या कितनी है?
387
बेमेतरा में नगर निगम की संख्या कितनी है?
0
बेमेतरा में नगर पालिका की संख्या कितनी है?
01
बेमेतरा में नगर पंचायत की संख्या कितनी है?
07
बेमेतरा में कौन-कौन सी नदियां बहती है?
शिवनाथ, सुराही, हाफ, संकरी।
बेमेतरा में कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
7,95,759
बेमेतरा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
1,23,754
बेमेतरा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
6,20,723
बेमेतरा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
61,031
बेमेतरा में 2011 में लिंगानुपात कितना था?
1000 : 1001
बेमेतरा मे जनघनत्व 2011 में कितना था?
279
बेमेतरा में 2011 में साक्षरता दर कितने प्रतिशत था?
69.87 प्रतिशत
बेमेतरा में पुरुषों में साक्षरता दर कितनी थी?
81.26
बेमेतरा में महिला में साक्षरता दर कितनी थी?
58.55
प्रसिद्ध स्थल
नवगढ़- बेमेतरा जिले में नवगढ़ पुरातात्विक, ऐतिहासिक काल में यह स्थल प्रसिद्ध रहा है। यहां पूर्वकाल में गोंड राजाओं की राजधानी थी। जहां एक प्राचीन मंदिर है। जो खेड़पति मंदिर के नाम से जाना जाता है, जिसमें संवत 704 वि. (सन 647) उत्कीर्ण है।
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी