G.KStudy Material

भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर
भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर

Q.  यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते हैं ?

(A) लोक सभा अध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती ?

(A) लोक सभा अध्यक्ष
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) वायु सेना अध्यक्ष
(D) थल सेना अध्यक्ष

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(B) अध्यक्ष वित्त आयोग
(C) थल सेना अध्यक्ष
(D) लोक सभा का अध्यक्ष

Q. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए ?

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 18 वर्ष

Q. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है –

(A) यू.एस.ए. से 
(B) यू.के. से
(C) यू.एस.एस.आर. से
(D) फ्रांस से

Q.  राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?

(A) 70 वर्ष
(B) 75 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं

Q. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ?

(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) कोई अधिकतम आयु-सीमा नहीं 

Q. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति

Q. संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्य
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति

Q. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Q.  भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार हैं –

(A) चार प्रकार के
(b) दो प्रकार के
(C) पांच प्रकार के
(D) तीन प्रकार के

Q.   भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके हैं ?

(A) कभी नहीं
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) एक बार

Q. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दें ?

(A) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 364
(D) अनुच्छेद 352

Q. भारत में किस प्रकार की आपात स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है ?

(A) आंतरिक आपात स्थिति
(B) राज्य आपात स्थिति
(C) बाह्य आपात स्थिति
(d) वित्तीय आपात स्थिति

Q. निम्नलिखित में से कौन से जुड़े का सही मिलान किया गया है ?

(A) इंदिरा साहनी केस कार्य क्षेत्र में महिलाओं का अधिकार
(B) एडीएम जबलपुर केस आपातकाल में नागरिकों का अधिकार
(C) करतार सिंह केस अल्पसंख्यक अधिकार
(D) विशाखा केस केंद्र राज्य संबंध

Q. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी एक बार खड़ा हो सकता है ?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) जितनी बार चाहे

Q. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो –

(A) ब्रिटिश राजा के पास हैं 
(B) यू.एस.ए. के राष्ट्रपति के पास हैं
(C) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास हैं
(D) फ्रांस के राष्ट्रपति के पास हैं

Q. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है ?

(A) तीन महीने
(B) छ: महीने
(C) नौ महीने
(D) अनिश्चितकाल के लिए

Q. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) महान्यायवादी

Q. निम्नलिखित में से कौन अपना पद राष्ट्रपति की संतुष्टि के दौरान धारण करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) चुनाव आयुक्त
(D) लोक सभा का अध्यक्ष

Q.  भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है –

(A) संसद के सदस्यों द्वारा
(B) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद और राज्य विधान मंडलों के सदस्यों द्वारा

Q. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में कोई विवाद –

(A) उच्च न्यायालय में फाइल किया जाए |
(B) निर्वाचन आयोग को भेजा जाना चाहिए |
(C) उच्चतम न्यायालय में फाइल किया जा सकता है |
(D) उच्चतम न्यायालय में अवश्य फाइल किया जाना चाहिए |

Q. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है –

(A) विशेष रूप से गठित अधिकरण द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(C) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
(D) संसद द्वारा

Q. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है ?

(A) उच्चतम न्यायालय
(b) राज्य सभा
(C) संसद के किसी भी सदन में
(D) लोक सभा

Q. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है ?

(A) विधान सभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) लोक सभा

Q. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है ?

(A) अमेरिकी संविधान
(B) रूसी सविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) स्विस संविधान

Q. सरकार के संसदीय रूप का विचार कहां से लिया गया है ?

(A) रूस
(B) आयरलैंड
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका

Q. भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सैनेट
(B) राज्य सभा
(C) हाउस ऑफ लॉर्ड
(D) विधान सभा

Q. राज्य सभा को भंग किया जाता है –

(A) हर पांच वर्ष बाद
(B) हर छ्ह वर्ष बाद
(C) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?

(A) राज्य सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(B) लोक सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(C) राज्य विधान सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष  अवश्य पूरी होनी चाहिए
(D) ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य होनी चाहिए

Q. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए |

(A) राज्य सभा और विधान सभा
(B) लोक सभा और विधान परिषद
(C) राज्य सभा और विधान परिषद
(D) लोक सभा और विधान सभा

Q. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है |

(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 29 वर्ष

Q. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) राज्य सभा का सभापति
(B) संसद का वरिष्ठतम सदस्य
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) भारत का राष्ट्रपति

Q. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है –

(A) आकलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है ?

(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(d) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति

Q. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है –

(A) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा

Q. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है –

(A) विपक्षी दल का नेता
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) लोक सभा का उपाध्यक्ष
(D) राज्य सभा का अध्यक्ष

Q. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना होता है ?

(A) तीन वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) छ्ह वर्ष

Q. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?

(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Q. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है ?

(A) चुनाव आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) संसद और विधान सभाएं

Q. भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद

Q. अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन की शक्ति किसे प्राप्त है ?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद
(d) प्रधानमंत्री

Q. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा

Q. मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी है –

(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोक सभा के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

Q. सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है –

(A) व्यक्तिगत उत्तरदायित्व
(B) सामूहिक उत्तरदायित्व
(C) किसी का भी उत्तरदायित्व नहीं
(D) गैर उत्तरदायित्व

Q. संसद के दोनों सदनों की ‘संयुक्त बैठक’ को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता है-

(A) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(B) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(C) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(D) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से

Q. संसद में शामिल हैं –

(A) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(B) लोक सभा और राज्य सभा
(C) लोक सभा और विधान सभा
(D) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा

Q. निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है ?

(A) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
(B) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(C) राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
(D) लोक सभा और राज्य सभा

Q. विधानमंडल का प्रमुख कर्त्तव्य क्या है ?

(A) केंद्रीय प्रशासन
(B) नियमों को अधिनियमित करना
(C) न्यायिक मामलों को कार्यान्वित करना
(D) कानूनों को कार्यान्वित करना

Q. संसदीय शब्दावली में ‘समापन’ से क्या आशय है ?

(A) संसद के सत्र का अंत
(B) किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक
(C) दैनंदिन कार्यवाही का अंत
(D) उक्त में कोई नहीं

Q. लोक सभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) अध्यक्ष

Q. यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं ?

(A) राष्ट्रपति
(B) अध्यक्ष, राज्य सभा
(C) अध्यक्ष, लोक सभा
(D) मंत्रिमंडल

Q. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधिकारों’ का अर्थ है –

(A) अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार
(B) आंतरिक आपात स्थिति से संबंधित अधिकार
(C) अधिकार, जिनका प्रयोग केंद्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जा सकता है |
(D) अधिकार, जिनको केंद्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया है |

Q. केंद्रीय विधान मंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) विट्ठल भाई पटेल
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

Q. संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता है –

(A) कार्यपालिका का नियत कार्यकाल
(B) कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है
(C) कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है
(D) संसद के प्रति मंत्री परिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व

Q. विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?

(A) संसदीय सरकार
(B) संघीय सरकार
(C) राष्ट्रपति सरकार
(D) अधिकारवादी सरकार

Q. स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था ?

(A) हुकम सिंह
(B) बलिराम भगत
(C) रवि राय
(D) जी.वी. मावलंकर

Q. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष थे –

(A) जी.वी. मावलंकर
(B) एन.  संजीवा रेड्डी
(C) डॉ. एस.पी. मुखर्जी
(D) बी. आर. अंबेडकर

Q. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) के.एस. हेगड़े
(B) हुकम सिंह
(C) गणेश वासुदेव मावलंकर
(D) नीलम संजीवा रेड्डी

Q. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन 1 वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है ?

(A) चार बार
(b) तीन बार
(C) दो बार
(D) एक बार

भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर

Q. संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किस से अधिक नहीं होना चाहिए ?

(A) तीन महीने
(b) छ: महीने 
(C) नौ महीने
(D) बारह महीने

Q. किसी विधानमंडल के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुति प्रस्ताव को जनमहत्त्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) स्थगन प्रस्ताव
(B) अविश्वास प्रस्ताव
(C) कटौती प्रस्ताव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन सा संसद से संबंधित नहीं है ?

(A) आमुख
(B) स्थगन
(C) भंग करना
(D) बर्खास्त करना

Q. यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहते हैं –

(A) स्टैंडिंग समिति
(B) तदर्थ समिति
(C) संयुक्त समिति
(D) स्थायी समिति

Q. मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं है –

(A) कैबिनेट मंत्री
(b) राज्य मंत्री
(C) कैबिनेट सचिव
(D) बिना विभाग के मंत्री

Q. केंद्रीय मंत्री परिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहां प्रस्तुत किया जा सकता है ?

(A) केवल राज्य सभा में
(B) केवल लोक सभा में
(C) लोक सभा और राज्य सभा दोनों में
(D) राज्यों की विधान सभाओं में

Q. एक वर्ष तक राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है ?

(A) आर्थिक विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) अनुपूरक विधेयक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि –

(A) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो
(B) देश के दो या अधिक राज्यों की विधानसभा में इसका अनुरोध करें
(C) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे
(D) (a) एवं (b) दोनों

Q. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती है ?

(A) तीसरी अनुसूची
(B) चौथी अनुसूची
(C) पांचवी अनुसूची
(D) छठी अनुसूची

Q. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता ?

(A) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(d) विधान परिषद

Q. भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है कि –

(A) यह भारत में संघ विधानमंडल है
(B) इसमें राष्ट्रपति भी शामिल है
(C) यह द्विसदनी स्वरूप की है
(D) संसद का ऊपरी सदन कभी भंग नहीं होता

Q. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) आयरलैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) फ्रांस

Q. निम्न में से कौन सा प्रस्ताव संघीय बजट से संबंधित है ?

(A) स्थगन
(B) निंदा
(C) कटौती
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था ?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी भी नहीं

Q. राज्य सभा का कार्यकाल जो मूल संविधान के अंतर्गत पांच वर्ष था 42 वें संशोधन द्वारा बढ़ाकर कितना कर दिया गया ?

(A) नौ वर्ष
(B) सात वर्ष
(C) छ: वर्ष 
(D) आठ वर्ष

Q. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है ?

(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्चतम न्यायालय

Q. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबंधों का संशोधन किया जा सकता है –

(A) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर
(B) अकेले संसद द्वारा
(C) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
(D) आधे राज्य द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही

Q. कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?

(A) 115
(B) 183
(C) 221
(D) 249

Q. यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगा ?

(A) लोक सभा, राज्य सभा और संबंधित राज्यों के विधान मंडल
(B) लोक सभा और राज्य सभा दोनों
(C) राज्य सभा
(D) लोक सभा

Q. लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है –

(A) 530
(B) 545
(C) 540
(D) 550

Q. निम्नलिखित में से लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) मीरा कुमार
(B) सोनिया गांधी
(C) सुषमा स्वराज
(D) मार्गरेट अल्वा

Q. भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कौन-सा है ?

(A) राज्य सभा
(B) लोक सभा
(C) लोक सभा भी और राज्य सभा भी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. गैर धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं ?

(A) दो
(B) तीन
(D) चार
(D) एक

Q. इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती है –

(A) अकाल के दौरान
(B) तेजी के दौरान
(C) मंदी के दौरान
(D) युद्ध काल के दौरान

Q. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्यकाल’ का अर्थ है –

(A) प्रश्नकाल से पहले का समय
(b) सत्र का पहला घंटा
(C) प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
(D) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए

Q. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है ?

(A) प्रश्नकाल
(B) शून्यकाल
(C) संकल्प
(D) राष्ट्रपति का भाषण

Q. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गंवा देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे –

(A) 45 दिन तक
(B) 60 दिन तक
(C) 90 दिन तक
(D) 365 दिन तक

Q. लोक सभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(b) वेतन आयोग
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद

Q. निम्न में से कौन सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता ?

(A) शून्यकाल 
(B) स्थगन प्रस्ताव
(C) बजट सत्र
(D) किसी विधेयक निरूपण

Q. ऐसे व्यक्ति कौन हैं जो राज्य सभा के सदस्य होते हुए राज्य सभा और लोक सभा दोनों में बोल सकते हैं ?

(A) राज्य सभा का उपाध्यक्ष
(b) राज्य सभा में सदन का नेता
(C) राज्य सभा के मनोनीत सदस्य
(D) वे मंत्री जो राज्य सभा के सदस्य हैं

Q. राष्ट्रीय कोष का अभीरक्षक कौन सा अंग है ?

(A) कार्यपालिका
(B) न्यायपालिका
(C) विधानमंडल
(D) सिविल कर्मचारी

Q. ‘हाउस ऑफ द पीपुल’ को ‘लोक सभा’ का नाम किस वर्ष दिया गया था ?

(A) 1954
(B) 1964
(C) 1974
(D) 1984

Q. संसद और संविधान साधन नहीं है –

(A) विधिक न्याय के
(B) राजनीतिक न्याय के
(C) आर्थिक न्याय के
(D) सामाजिक न्याय के

Q. वह प्रधानमंत्री कौन हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन में भाग नहीं लिया ?

(A) ए. बी. बाजपेयी
(B) चंद्रशेखर
(C) वी. पी. सिंह
(D) चौधरी चरण सिंह

Q. लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति क्या है ?

(A) 1/6
(B) 1/8
(C) 1/10
(D) 1/5

Q. लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता, निम्न में से किस को प्रमुखता देने की है ?

(A) कार्यपालिका
(B) न्यायपालिका
(C) नागरिक
(D) सिविल सोसायटी

Q. किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत”?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम.के. गांधी
(C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(D) सरदार पटेल

Q. मंत्री परिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल सचिव
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Q. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Q. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) उपराष्ट्रपति

Q. भारत में अवशिष्ट शक्तियां निहित हैं –

(A) केंद्रीय सरकार में
(B) राज्य सरकार में
(C) केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में
(D) स्थानीय शासन में

भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न -उत्तर

Q. संसदीय प्रकार की सरकार में “वह बराबर वालों में पहला होता है”| वह कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विपक्ष का नेता
(D) निचले सदन का अअध्यक्ष

Q. किस ने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है ?

(A) मोरले
(B) हरकोर्ट
(C) लास्की
(D) लोवेल

Q. ‘मंत्रिमंडलीय तानाशाही’ का विचार किसकी देन है ?

(A) म्यूर 
(B) लोवेल
(C) मैरिअट
(D) लास्की

Q. किसने मंत्रिमंडल पद्धति को “राज्य रूपी जहाज का स्टीरियंग व्हील” कहा है ?

(A) लोवेल
(B) म्यूर
(C) मैरियट
(D) बैगहॉट

Q. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है, जब तक उसे प्राप्त है –

(A) सशस्त्र बलों का समर्थन
(B) राज्य सभा का विश्वास
(C) लोक सभा का विश्वास 
(D) जनता का समर्थन

Q. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना है ?

(A) लोक सभा के कार्यकाल के साथ
(B) राष्ट्रपति के कार्यकाल के साथ
(C) जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो 
(D) पांच वर्ष

Q. सरकारिया आयोग का गठन किस विषय पर रिपोर्ट देने के लिए किया गया था ?

(A) सरकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान
(B) केंद्र राज्य संबंध
(C) राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद
(D) कावेरी विवाद

Q. वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद में मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) वी.पी. सिंह
(D) चंद्रशेखर

Q. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है ?

(A) निर्वाचन
(B) नियुक्ति
(C) मनोनयन
(D) चयन

Q. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) गुलजारी लाल नंदा

Q. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभावित की जाती है ?

(A) राज्य के लोक लेखा को
(B) भारत की संचित निधि को
(C) भारत के लोक लेखा को
(D) राज्य की संचित निधि को

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं ?

(A) केंद्रीय मंत्री मंडल के सभी सदस्य
(B) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(C) सभी राज्यों और केंद्र के मंत्री मंडल सदस्य
(D) संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य

Q. राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) भारत के राष्ट्रपति

Q. औपनिवेशिक भारत में एक संघीय अदालत की स्थापना. . . . . .  के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी |

(A) 1919
(B) 1935
(C) 1992
(D)1909

Q. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है –

(A) सोली सोराबजी
(B) सरोश होमी कपाड़िया 
(C) के. जी. बालकृष्ण
(D) मुकुल रोहतगी

Q. किसने यह कहा कि “कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है “?

(A) नेहरू
(B) गांधी
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण

Q. संघ लोक सेवा आयोग को, रिपोर्ट किस को प्रस्तुत करनी होती है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोक सभा
(D) राज्य सभा

Q. अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में बनाया गया था ?

(A) 1980
(b) 1989
(C) 1990
(D) 1992

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 370
(b) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 335
(d) अनुच्छेद 365

Q. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति किस वर्ष में अपनाई गई थी ?

(A) 1991
(B) 1995
(C) 2001
(D) 2005

Q. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया ?

(A) 15 अगस्त, 2005
(B) 15 मार्च, 2005
(C) 15 जून, 2005
(D) 15 जुलाई, 2005

Q. रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ ?

(A) सेंट पिटर्सबर्ग
(B) मॉस्को
(C) कजान
(d) ओडेसा

Q. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था ?

(A) झाउ एनलाइ
(B) डेंग जियाओपींग
(C) माओ जिडोंग
(D) लिउ शावकी

Q. निम्न में से एक कानून महिलाओं के हित के पक्ष में है –

(A) समान पारिश्रमिक अधिनियम
(B) नागरिक अधिकारों के संरक्षण का अधिनियम
(C) शरीर व्यापार अधिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी ?

(A) राज्य समिति
(b) राजा मन्नार समिति
(C) दत्त समिति
(D) कोठारी समिति

Q. यू. एस. ए. का राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किस प्रकार करता है ?

(A) सीनेट की सहमति से
(B) अपने विवेकानुसार
(C) हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की सहमति से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन सा अध्यक्षात्म्क सरकार का एक गुण है ?

(A) यह लोगों की स्वतंत्रता को सुरक्षित करती है |
(B) यह नीतियों के शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करती है |
(C) कार्यपालक की नियत कार्यावधि अत्यंत स्थिरता की भावना प्रदान करती है |
(D) उपयुक्त सभी

Q. निम्न में से अध्यक्षात्मक सरकार किस प्रकार से बनती है ?

(A) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(B) कार्यपालिका तथा विधान मंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(C) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(D) उपयुक्त सभी

Q. किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं ?

(A) धनिकतंत्र
(B) अल्पतंत्र
(C) एकतंत्र
(D) राजतंत्र

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों ने विश्व शांति तथा उसकी सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी किसे सौंपी है ?

(A) सामान्य सभा
(B) आर्थिक तथा सामाजिक परिषद
(C) सुरक्षा परिषद
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्याय पीठ

Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है ?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 माह

Q. यू.एन. सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं –

(A) चीन, जर्मनी, रूस, यू.के. और यू. एस. ए.
(B) चीन, जर्मनी, यू.एस.ए., यू.के. और कनाडा
(C) चीन, फ्रांस, रूस. यू.के. और यू.एसए.
(D) चीन, कनाडा, फ्रांस. यू.एस.ए. और जर्मनी

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है ?

(A) स्वीट्जरलैंड
(B) चीन का लोक गणतंत्र
(C) जापान
(D) यूक्रेन

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. कितने देश यू.एन. जनरल असेंबली के सदस्य हैं ?

(A) 190
(B) 191
(C) 192
(D) 193

Q. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है –

(A) 11
(B) 15 
(C) 18
(D) 7

Q. पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था ?

(A) महात्मा गांधी
(B) महात्मा बुद्ध
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) स्वामी दयानंद सरस्वती

Q. सरकार किसकी एजेंसी है ?

(A) संप्रभु की
(B) समाज की
(C) राज्य की
(D) राजनीतिक दल की

Q. राज्य के अधीन क्या है ?

(A) केवल बाह्य संप्रभुता
(B) केवल आंतरिक संप्रभुता
(C) आंतरिक एवं बाह्य दोनों संप्रभुता
(D) न बाह्य न आंतरिक संप्रभुता

Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व राज्य का अनिवार्य तत्त्व नहीं है ?

(A) आबादी
(B) प्रशासन
(C) प्रभुसत्ता
(D) क्षेत्र

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का घटक नहीं है ?

(A) जनसंख्या
(B) भूमि
(C) सेना
(D) सरकार

Q. निम्नलिखित में से कौन सी एक राज्य की विशिष्टता नहीं है ?

(A) आबादी
(B) प्रभुसत्ता
(C) राज्य क्षेत्र
(D) नागरिकता

Q. राज्य का एक अनिवार्य तत्व निम्न में से कौन सा है ?

(A) प्रभुसत्ता
(B) शासन ( सरकार )
(C) राज्य क्षेत्र
(D) ये सभी

Q. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है ?

(A) शासन द्वारा
(B) विधि द्वारा
(C) प्राधिकार द्वारा
(D) समानता द्वारा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र का अंग नहीं है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(B) न्यासी परिषद
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद
(D) हाउस ऑफ कॉमन्स

Q. निम्न में कौन सा अमेरिकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म /टी.वी. अभिनेता था ?

(A) जॉन एफ. केनेडी
(B) जेराल्ड आर. फांड
(C) रिचर्ड निक्सन
(D) रोनाल्ड रीगन

Q. फ्रांस में “आतंक के शासन” के दौरान निम्न में से किस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ?

(A) मोंटेस्क्यू
(B) वोल्टेअर
(C) मारट
(D) रॉबेसपियर 

भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. दल रहित लोकतंत्र के पक्ष में कौन था ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) भूपेंद्र नाथ दत्त
(C) एम. एन. राय
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q. निम्न में से कौन सा भारत के लिए चुनौती पैदा नहीं करता है ?

(A) संप्रदायवाद
(B) प्रादेशिकता
(C) समाजवाद
(D) जातीयता

Q. कौन सा देश एक-दलीय प्रणाली अपना रहा है ?

(A) मंगोलिया
(B) स्पेन
(C) चिली
(D) चीन

Q. लोकपाल का विचार लिया गया है –

(A) ब्रिटेन से
(B) अमेरिका से
(C) स्कैन्डिनेवियाई देशों से
(D) फ्रांस से

Q. निम्नलिखित में से क्या स्वतंत्रता और स्वाधीनता में बाधक है ?

(A) केंद्रीकरण
(B) विकेंद्रीकरण
(C) निजीकरण
(D) राष्ट्रीयकरण

Q. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है –

(A) आलोचना के अधिकार पर
(B) एकत्र होने के अधिकार पर
(C) निजी स्वतंत्रता के अधिकार पर
(D) संपत्ति के अधिकार पर

Q. भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं ?

(A) विधायी
(B) प्रशासनिक
(C) वित्तीय
(D) उपर्युक्त सभी

Q. निम्न में से किस भाषा को केंद्रीय सरकार द्वारा श्रेण्य भाषा का दर्जा दिया गया था ?

(A) गुजराती
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) मलयालम

Q. शक्ति के विकेंद्रीकरण को गांधीजी के समर्थन का क्या कारण था ?

(A) विकेंद्रीकरण लोकतंत्र में लोगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करता है
(B) भारत में अतीत में शक्ति का विकेंद्रीकरण था
(C) देश के आर्थिक विकास के लिए विकेंद्रीकरण अनिवार्य था
(D) विकेंद्रीकरण सांप्रदायिकता को रोक सकता है

Q. ‘लोगों की सहमति’ का अर्थ है –

(A) कुछ लोगों की सहमति
(B) सब लोगों की सहमति
(C) अधिकांश लोगों की सहमति
(D) लोगों के नेता की सहमति

Q. एकात्मक संरचना और अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली रूप वाले देश का एक उदाहरण है –

(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) भारत
(D) फ्रांस 

Q. निम्नलिखित में से कौन सी केंद्रीकरणवादी सरकार की विशिष्टता नहीं है ?

(A) आश्रित राज्य/ यूनिट
(B) न्यायिक समीक्षा
(C) एकल सरकार
(D) लचीला संविधान

Q. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच यहां पर बड़ा अंतर देखा जाता है –

(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(b) फासीवादी प्रकार की सरकार
(C) सरकार का संसदीय स्वरूप
(D) सरकार का समाजवादी प्रकार

Q. ‘सार्वजनिक पद का अधिकार’ है –

(A) नागरिक अधिकार
(B) आर्थिक अधिकार
(C) नैतिक अधिकार
(D) राजनीतिक अधिकार 

Q. ‘बृहत्तर भारत’ निम्नलिखित में से किसका द्योतक है ?

(A) राजनीतिक एकता
(B) सांस्कृतिक एकता
(C) धार्मिक एकता
(D) सामाजिक एकता

Q. किस देश में वित्त विधेयक, विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) जर्मनी

Q. निम्नलिखित में से बहुल कार्यपालिका का उदाहरण है ?

(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) भारत
(D) स्वीट्जरलैंड

Q. निम्न में किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था ?

(A) रिचर्ड निक्सन
(B) जॉर्ज बुश
(C) डी. आइजनहावर
(D) जे.एफ. केनेडी

Q. संयुक्त राष्ट्र सभा के अनुसार बाल अधिकार के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार नहीं आता ?

(A) शुद्ध पेय जल
(B) समुचित जीवन-स्तर
(C) शिक्षा
(D) विवाह

Q. आदर्शवाद का जनक किसे माना जाता है ?

(A) प्लेटो
(B) हीगल
(C) बर्कले
(D) ग्रीन

Q. ‘डेमोक्रेसी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है ?

(A) ग्रीक
(b) हिब्रू
(c) अंग्रेजी
(d) लैटिन

Q. एक तंत्र का अर्थ है –

(A) मात्र एक व्यक्ति द्वारा निरंकुश शासन
(B) राजा द्वारा शासन
(C) लोक के द्वारा शासन
(d) जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन

Q. ‘राज्य’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) अरस्तु
(b) मैकियावेली 
(C) हॉब्स
(D) प्लेटो

Q. निम्नलिखित में से स्थायी संस्था कौन सी है ?

(A) परिवार 
(B) राजनीतिक दल
(C) रेड क्रॉस
(d) यू. एन. ओ.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close