आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ है –
(A) अधिक अनुकूलनशीलता
(B) दृढ़ राज्य
(C) जनता द्वारा अधिक सहभागिता
(D) सत्तावाद की कम संभावनाएं
Q. निम्नलिखित में से किस देश का लिखित संविधान है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
Q. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य कौन थे ?
(A) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
(B) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
(C) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित
(D) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
Q. भारत की अंतः कालीन संसद में कितने सदस्य थे ?
(A) 296
(B) 313
(C) 318
(D) 316
Q. प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था ?
(A) 1922
(B) 1923
(C) 1921
(D) 1920
Q. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी ?
(A) वेवल प्लान
(B) क्रिप्स मिशन
(C) ऑगस्टर ऑफर
(D) कैबिनेट मिशन
Q. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया ?
(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम
Q. भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. बी. एन. राव
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Q. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) एम. ए. जिन्ना
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Q. स्वातंत्र्यवाद किसका द्योतक है |
(A) स्वत: उदारीकरण
(B) प्रवृत्ति तथा बर्ताव
(C) सामाजिक, राजनीतिक तथा आर्थिक पहलुओं की स्वतंत्रता
(D) धार्मिक रूढ़िवादिता
Q. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं ?
(A) प्रस्तावना
(B) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग I
Q. संविधान की प्रस्तावना में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है ?
(A) एक प्रभुसत्ता संपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य
(B) एक समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य
(C) एक प्रभुसत्ता संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
(D) एक गणराज्य
Q. संविधान की प्रस्तावना में भारत को कहा गया है –
(A) सर्वसत्ताधारी, लोकतांत्रिक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(B) समाजवादी, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(C) लोकतांत्रिक, सर्वसत्ताधारी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य
(D) सर्वसत्ताधारी, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
Q. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?
(A) स्वतंत्रता
(B) समता
(C) समाजवादी
(D) न्याय
Q. लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है ?
(A) जनता का प्रभुत्व
(B) जनता के प्रतिनिधि का प्रभुत्व
(C) विधि शीर्ष का प्रभुत्व
(D) राज्य के शीर्ष का प्रभुत्व
Q. भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना ?
(A) 26 जनवरी, 1949
(B) 26 नवंबर, 1951
(C) 26 नवंबर, 1930
(D) 26 नवंबर, 1949
Q. संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था ?
(A) तीन बार
(B) दो बार
(C) एक बार
(D) संशोधन नहीं किया गया
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है ?
(A) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य
(B) समाजवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) संघीय
Q. हमारे संविधान की प्रस्तावना में उल्लेख नहीं है –
(A) न्याय का
(B) भ्रातृत्व का
(C) प्रतिष्ठा की समानता का
(D) व्यस्क मताधिकार का
Q. संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिंबित होते हैं –
(A) मूल अधिकारों में
(B) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में
(C) उद्देशिका में
(D) मूल कर्तव्यों में
Q. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ है ?
(A) प्रस्तावना
(B) भाग III
(C) अनुच्छेद 368
(D) संविधान में कहीं नहीं
Q. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
(A) परिसंघ-कल्प
(B) एकात्मक
(C) राज्यों का संघ
(D) परिसंघ
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि “इंडिया अर्थात् भारत”. . . . . है |
(A) राज्यों का संघ
(B) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(C) संघीय विशेषताओं वाला संघीय राज्य
(D) संघीय राज्य
Q. संविधान के अनुच्छेद 1 में भारत को क्या कहा गया है ?
(A) परिसंघ
(B) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(C) महासंघ
(D) राज्यों का संघ
Q. शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका किस की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं ?
(A) सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप
(B) सरकार का संघीय स्वरूप
(C) सरकार का समाजवादी स्वरूप
(D) सरकार का एकात्मक स्वरूप
Q. भारत में संघ राज्य क्षेत्रों की संख्या है –
(A) पांच
(B) नौ
(C) सात
(D) छ:
Q. भारत संघ में कितने राज्य हैं ?
(A) 28
(B) 27
(C) 30
(D) 29
Q. लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था ?
(A) 1973
(B) 1971
(C) 1970
(D) 1977
Q. संघ राज्य क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान और निकोबार
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) दिल्ली
Q. 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से —?
(A) 17 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने
(B) 17राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने
(C) 14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने
(D) 15 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने
Q. निम्नलिखित में से कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
(A) मत देने का अधिकार
(B) जीवन का अधिकार
(C) चुनाव लड़ने का अधिकार
(D) सरकार के अधिशासी निकायों के पास शिकायत करने का अधिकार
Q. निम्नलिखित में से किस ई. सन् में भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य संविधान में शामिल किए गए थे ?
(A) 1952
(B) 1976
(C) 1979
(D) 1981
Q. भारतीय संविधान लागू हुआ था ?
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 जनवरी, 1949 को
Q. भारतीय संविधान अपनाया गया था ?
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 26 जनवरी, 1946 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 31 दिसंबर, 1949 को
Q. हमारे सांविधानिक इतिहास में 26 नवंबर, 1949 एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि –
(A) भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतंत्रता की शपथ ली थी
(B) इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था
(C) इस दिन भारत गणतंत्र बना था
(D) इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था
Q. संविधान का प्रारूपण पूरा हुआ था –
(A) 26 जनवरी 1950 को
(B) 26 दिसंबर, 1949 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 30 नवंबर, 1949 को
Q. समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ –
(A) 26 जनवरी, 1950 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 15 अगस्त, 1948 को
(D) 26 जनवरी, 1949 को
Q. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(C) श्री के. एम. मुंशी
(D) सर. बी. एन. राव
Q. भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) बी.एन. राव
(D) डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर
Q. संघीय प्रकार के शासन का एक गंभीर दोष है –
(A) पृथकता का खतरा
(B) सत्तावादी शासन
(C) स्थानीय हितों की उपेक्षा
(D) अकुशल प्रशासन
Q. सरकार की निम्न प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है ?
(A) संसदीय प्रणाली
(B) राष्ट्रपति प्रणाली
(C) संघीय प्रणाली
(D) एकात्मक प्रणाली
Q. ‘लोकतांत्रिक केंद्रीकरण’ किस की महत्वपूर्ण विशिष्टता है ?
(A) लोकतांत्रिक राज्य
(B) सर्वसत्तात्मक राज्य
(C) समाजवादी राज्य
(D) साम्यवादी राज्य
Q. निम्न में कौन सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है ?
(A) 7 वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(B) 24 वां सविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(C) 42 वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44 वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
Q. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है –
(A) इंग्लैंड से
(B) यू.एस.ए. से
(C) कनाडा से
(D) फ्रांस से
Q. ‘दोहरी नागरिकता’, निम्न में से किसकी विशेषता है ?
(A) एकात्मक सरकार
(B) संघीय सरकार
(C) संसदीय सरकार
(D) राष्ट्रपति शासित सरकार
Q. संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?
(A) II
(B) III
(C) IV
(d) V
Q. भारतीय संघवाद निकट है –
(A) नाइजीरिया के
(B) ऑस्ट्रेलिया के
(C) कनाडा के
(D) यू. एस. ए. के
Q. भारतीय संविधान में सुदृढ़ केंद्र के साथ ‘संघीय प्रणाली’ कहां से ली है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) फ्रांस
Q. भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आयरलैंड
(D) यूनाइटेड किंगडम
Q. ‘विधि का शासन’ की संकल्पना कहा की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) स्वीट्जरलैंड
(D) यू.एस.ए.
Q. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) बी.आर. अंबेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) बी. एन. राव
Q. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) अलादी कृष्णस्वामी
(C) गोपालचारी आयंगर
(D) राजेंद्र प्रसाद
Q. भारतीय संविधान के आधारभूत अभिलक्षण कौन से हैं जिन्हें अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संशोधित नहीं किया जा सकता है ?
(A) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली और न्यायिक समीक्षा
(B) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता और शासन की संसदीय प्रणाली
(C) न्यायिक समीक्षा और संघीय प्रणाली
(D) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली
Q. हमारे संविधान में न्यायिक समीक्षा की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
(A) इंग्लैंड
(B) यू.एस.ए.
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q. विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) फ्रांस
Q. किस राज्य के मामले में संसद, संघीय सूची में दिए गए विषयों पर केवल राज्य से परामर्श करके ही विधि निर्माण कर सकती है ?
(A) असम
(b) राजस्थान
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) केरल
Q. संघ सूची में कितने मदें हैं ?
(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99
Q. स्थानीय सरकारें आधार है ?
(A) अभिजात तंत्र का
(B) धर्मनिरपेक्ष वाद का
(C) लोकतंत्र का
(D) आरक्षण का
Q. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है ?
(A) दलीय प्रणाली
(B) संसदीय प्रणाली
(C) जाति व्यवस्था
(D) आर्थिक प्रणाली
Q. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन से तत्त्व आवश्यक है ?
(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) अवसर की समानता
(C) अधिकारों का संरक्षण
(D) उक्त सभी
Q. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए थे ?
(A) अमेरिकी
(B) यू.के.
(C) सोवियत संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है ?
(A) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(C) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(D) मूल अधिकारों का संरक्षण
Q. प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे ?
(A) छ:
(b) सात
(C) चार
(D) पांच
Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी/ मूल अधिकार दिए गए हैं ?
(A) भाग II
(b) भाग I
(C) भाग IV
(D) भाग III
Q. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है ?
(A) धारा 32
(B) धारा 28
(C) धारा 29
(D) धारा 31
Q. एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है ?
(A) कोई उच्च न्यायालय
(B) कोई उच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) प्रशासनिक अधिकरण
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है ?
(A) परमादेश
(B) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(C) अधिकार पृच्छा
(D) उत्प्रेषण
Q. निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती है ?
(A) संपत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(C) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(D) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Q. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है ?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण लेख
(D) क्वो वारंट
Q. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रीटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है ?
(A) परमादेश
(B) प्रतिषेद
(C) व्यादेश
(D) निषेध
Q. उच्चतम न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिटें जारी की जा सकती हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
Q. निम्न में कौन सा जोड़ा अनुकूल नहीं है ?
(A) अनुच्छेद 14 – विधि के अनुसार समानता
(B) अनुच्छेद 16 – समान अवसर
(C) अनुच्छेद 17 – उपाधियों का समापन
(D) अनुच्छेद 18 – सैनिक उपाधियों की अनुमति
Q. भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक –
(A) राजनीतिक अधिकार है
(b) आर्थिक अधिकार है
(C) मौलिक अधिकार है
(d) धार्मिक अधिकार है
Q. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है ?
(A) समता का अधिकार
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) संपत्ति का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Q. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का अधिकार मूल अधिकार नहीं रहा ?
(A) 44 वां
(B) 42 वां
(C) 43 वां
(D) 45 वां
Q. 44 वें संशोधन के अंतर्गत कौन सा ‘विधिक अधिकार’ बन गया है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) न्यायिक उपचार का अधिकार
(D) काम का अधिकार
Q. भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है –
(A) मौलिक अधिकार
(B) प्राकृतिक अधिकार
(C) विधिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर
Q. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था ?
(A) इंदिरा गांधी सरकार
(B) मोरारजी देसाई सरकार
(C) नरसिम्हा राव सरकार
(D) बाजपेयी सरकार
Q. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन सा है जिसे डॉक्टर अंबेडकर के अनुसार ‘संविधान का दिल’ कहा जा सकता है ?
(A) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(B) धर्म का अधिकार
(C) समता का अधिकार
(D) स्वतंत्रता का अधिकार
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. बी आर अंबेडकर ने “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा” कहा ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 19
Q. “कोई राज्य उन अधिकारियों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है” यह किसका कथन है ?
(A) मेकियावेली
(B) लास्की
(C) मेकाईवर
(D) जे. एस. मिल
Q. मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है ?
(A) IV
(B) V
(C) II
(D) III
Q. ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 16
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 25
(C) अनुच्छेद 33
(D) अनुच्छेद 19
Q. अभियुक्त को नमूना हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य करना क्या माना जाता है ?
(A) नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन
(B) वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन
(C) विधि के नियम का उल्लंघन
(D) विधि के संरक्षण के अधिकार का उल्लंघन
Q. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है ?
(A) धर्म
(B) जाति
(C) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
(D) रंग
Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किए गए ?
(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में
Q. संविधान में ‘मौलिक कर्त्तव्य’ किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे ?
(A) 40 वां संशोधन
(B) 42 वां संशोधन
(C) 44 वां संशोधन
(D) 45 वां संशोधन
Q. मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में शामिल एचएआईएन –
(A) उन उदात्त आदर्शों को संजोने तथा अपनाने का कर्त्तव्य जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया
(B) आम चुनाव में मत देने का कर्त्तव्य
(C) लोगों में भ्रातृत्व भाव पैदा करने का कर्त्तव्य
(D) उस राजनीतिक दल के साथ बने रहने का कर्त्तव्य जिसकी टिकट पर किसी ने चुनाव लड़ा हो
Q. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य शामिल किए गए हैं ?
(A) नौ
(B) दस
(C) ग्यारह
(D) बारह
Q. मौलिक अधिकारों को भोगने को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किस को सौंपी गई है ?
(A) उच्च न्यायालय को
(B) उच्चतम न्यायालय को
(C) सभी न्यायालयों को
(D) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
Q. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं –
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) विधि मंत्री द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
Q. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है –
(A) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
(B) वित्तीय आपातकाल के दौरान
(C) कभी भी
(D) किसी भी दशा में
Q. मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है ?
(A) मंत्री परिषद
(B) संसद
(C) जनता
(D) मंत्रिमंडल
Q. निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में ‘समता का अधिकार’ का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 21
Q. नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त हैं –
(A) राजनीतिक अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) सिविल अधिकार
(D) विधिक अधिकार
Q. निम्न में से कौन सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है ?
(A) जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
(B) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) अभिव्यक्ति का अधिकार
Q. किसी धर्म विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है –
(A) अनुच्छेद 25 द्वारा
(B) अनुच्छेद 26 द्वारा
(C) अनुच्छेद 27 द्वारा
(d) अनुच्छेद 28 द्वारा
Q. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है ?
(A) 14
(B) 19
(C) 29
(D) 32
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘अस्पृश्यता’ का उन्मूलन करता है ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Q. निम्न में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समता का अधिकार
(B) शोषण के प्रति अधिकार
(C) हड़ताल का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
Q. कतिपय मौलिक अधिकार नहीं दिए जाते –
(A) दिवालिया व्यक्तियों को
(B) विदेशियों को
(C) असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को
(D) राजनीतिक पीड़ितों को
Q. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन सा मूल अधिकार नहीं है?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) सूचना का अधिकार
(C) भाषण का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार
Q. मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित है ?
(A) मानवाधिकार
(B) नागरिक अधिकार
(C) प्राकृतिक अधिकार
(D) राजनीतिक अधिकार
Q. निम्न में कौन, एक राजनीति राजनीतिक अधिकार है ?
(A) कार्य का अधिकार
(b) शिक्षा का अधिकार
(C) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) मतदान का अधिकार
Q. मूल अधिकारों से संबंधित मामला निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(B) पश्चिमी बंगाल बनाम भारत संघ
(C) शर्मा बनाम कृष्ण
(D) बंबई राज्य बनाम बलसारा
Q. भारत के संविधान में शामिल ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा’ किस के संविधान से ली गई थी ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू.एस.ए.
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
Q. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) यू.एस.ए.
(D) कनाडा
Q. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धान्त किसके संविधान से प्रेरित हैं ?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
Q. भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है ?
(A) संविधान की प्रस्तावना
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) भारतीय संविधान की अनुसूची IV
Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है ?
(A) आपात स्थिति के प्रावधान
(B) केंद्र राज्य संबंध
(C) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय संविधान में नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है ?
(A) मौलिक अधिकारों के
(B) मौलिक कर्तव्यों के
(C) प्रस्तावना के
(D) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के
Q. यदि सरकार द्वारा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को लागू नहीं किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किस के पास जा सकता है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्यकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?
(A) अनुच्छेद 31
(B) अनुच्छेद 38
(C) अनुच्छेद 37
(D) अनुच्छेद 39
Q. संविधान का कौन सा भाग राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है ?
(A) भाग -III
(B) भाग -IV
(C) भाग -I
(D) भाग-II
Q. हमारे संविधान में ‘निदेशक सिद्धांत’-
(A) कानूनी न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है
(B) अर्ध प्रवर्तनीय हैं
(C) आंशिक रूप से अप्रवर्तनीय हैं
(D) कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय हैं
Q. किस निदेशक सिद्धांत पर गांधी जी के नैतिक दर्शन का प्रत्यक्ष प्रभाव है ?
(A) समान काम के लिए समान वेतन
(B) नि:शुल्क कानूनी सहायता और सलाह की व्यवस्था
(C) गोवध पर निषेध
(D) ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों की रक्षा
Q. राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था ?
(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का सरंक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
Q. “ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” के बारे में किसने कहा था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) विनोबा भावे
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) जवाहरलाल नेहरू
Q. संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है ?
(A) 42 वें
(B) 44 वें
(C) 52 वें
(D) 56 वें
Q. संविधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली ?
(A) 24 वां संशोधन
(B) 30 वां संशोधन
(C) 42 वां संशोधन
(D) 44 वां संशोधन
Q. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त है ?
(A) वित्तीय आपातकाल घोषित करना
(B) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(C) प्रधानमंत्री की नियुक्ति
(D) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
Q. सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन कार्यकारिणी के सदस्य –
(A) विधानमंडल के दोनों सदनों से लिए जाते हैं
(B) केवल लोक सभा के होते हैं
(C) विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते
(D) नियुक्ति के बाद विधान मंडल के सदस्य बनते हैं |
Q. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है ?
(A) 99
(B) 39
(C) 59
(D) 69
Q. संविधान सभा में यह किसने कहा था कि “सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है”?
(A) के.टी. शाह
(B) के. एम. मुंशी
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) ऑस्टिन
Q. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए ?
(A) एक माह के भीतर
(b) दो महीनों के भीतर
(C) चार महीनों के भीतर
(D) छह महीनों के भीतर
Q. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है –
(A) राज्य सभा का
(B) लोक सभा का
(C) योजना आयोग का
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद का
Q. उपराष्ट्रपति –
(A) लोक सभा का सदस्य होता है
(B) राज्य सभा का सदस्य होता है
(C) किसी भी सदन का सदस्य होता है
(D) सांसद नहीं होता है
हरियाणा में मंदिर और शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Q. किसने दो पूर्ण – अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(b) वी. वी. गिरी
(C) बी. डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला
Q. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) श्री आर. वेंकटरमण
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) श्री वी.वी. गिरी
Q. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 16
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Q. भारत का राष्ट्रपति किस का एक अभिन्न भाग है ?
(A) संसद
(B) लोक सभा
(C) राज्य सभा
(D) मंत्री परिषद
Q. यदि आंग्ल-भारतीय समुदाय को लोक सभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो, तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है –
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) संसद के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
Q. भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किस की इच्छा रहने तक पद संभालेंगे ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Q. राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन कितनी अवधि के लिए होता है ?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) छ: वर्ष
भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न -उत्तर
Q. राज्य सभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किए जाते हैं ?
(A) 2
(B) 12
(C) 15
(D) 20
Q. राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए उन व्यक्तियों में से जो कला, साहित्य, सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का नामांकन कर सकता है ?
(A) 4
(b) 8
(C) 12
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. यदि लोक सभा का अध्यक्ष त्यागपत्र देना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र निम्नलिखित में से किस को संबोधित करेगा ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) उपाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्रीमंडल
Q. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हो, तो राष्ट्रपति पद पर अस्थाई रूप से कौन काम करता है ?
(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित कोई व्यक्ति
(B) लोक सभा का अध्यक्ष
(C) राज्य सभा का उप सभापति
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Q. भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से क्या सांविधानिक निकाल/ संस्था है ?
(A) वित्त आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) योजना आयोग
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q. पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था –
(A) 1950 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1954 में
Q. भारत के राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग की नियुक्ति कितने वर्षों बाद की जाती है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
Q. केंद्र सरकार की सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है ?
(A) योजना आयोग
(b) संघीय वित्त मंत्री
(C) वित्त आयोग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
Q. केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) कराधान जांच आयोग
(D) टैरिफआयोग
Q. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) विधि ( कानून ) मंत्री
(b) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
Q. भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत का मुख्यमंत्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) संघ का विधि मंत्री
(D) भारत का प्रधानमंत्री
Q. निम्न में से भारत के वह राष्ट्रपति कौन थे जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे थे ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) के. आर. नारायणन
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) बाबू राजेंद्र प्रसाद
Q. देश की सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर- इन -चीफ कौन है ?
(A) रक्षा मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) तीनों सेवाओं में से वरिष्ठतम चीफ
(D) राष्ट्रपति
Q. निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन है जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उपराज्यपाल
(D) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Q. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है| यह उसका है –
(A) मौलिक अधिकार
(b) पुनर्वादिक अधिकार
(C) परामर्शी अधिकार
(D) बहुमुखी अधिकार
Q. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है –
(A) केवल दो विकल्प
(B) केवल एक विकल्प
(C) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प
(D) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं
Q. भारत का उपराष्ट्रपति होता है ?
(A) लोक का सभा का अध्यक्ष
(B) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
(C) राष्ट्राध्यक्ष
(D) शासनाध्यक्ष
Q. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन था जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. एन. संजीव रेड्डी
(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
Q. भारत के निम्नलिखित पदासीन उपराष्ट्रपतियों में से किस ने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी.वी. गिरी
(C) भैरो सिंह शेखावत
(D) (b) और (c) दोनों
Q. भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन था ?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Q. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 161
Q. राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) केवल एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(d) कभी नहीं
Q. किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक व्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी ?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1975
Q. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान की किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है ?
(A) 352
(b) 356
(C) 360
(d) 350
Q. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?
(A) लोक सभा अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q. यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहे, तो वह अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(B) लोक सभा के सचिव को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) राष्ट्रपति को
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…