आज इस आर्टिकल में हम आपको न्यायालय के बारे में प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) मंत्री परिषद
Q. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है –
(A) भोपाल में
(B) जबलपुर में
(C) ग्वालियर में
(D) इंदौर में
Q. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष
Q. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं ?
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 70 वर्ष
(D) कोई आयु सीमा नहीं है
Q. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अधिवर्षिता आयु क्या है ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 66 वर्ष
Q. निम्न में से कौन सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है ?
(A) बंदी उपस्थापन
(B) परमादेश
(C) निषेध
(D) उत्प्रेषण
Q. भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता है –
(A) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(B) राष्ट्रपति
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Q. संविधान की व्याख्या कौन करता है ?
(A) विधानमंडल
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) राष्ट्रपति
Q. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) राज्य सभा का अध्यक्ष
Q. भारत के उच्चतम न्यायालय की केंद्र और राज्यों के बीच विवाद का निपटारा करने की शक्ति किसके अंतर्गत आती है ?
(A) मौलिक अधिकारिता
(B) सांविधनिक अधिकारिता
(C) परामर्श अधिकारिता
(D) अपील अधिकारिता
Q. भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन सी अर्हता अनिवार्य नहीं है ?
(A) भारत का नागरिक होना चाहिए
(B) आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए
(C) एक या अधिक उच्च न्यायालय में कम-से-कम 10 वर्ष तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस कर चुका हो
(D) एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता होना चाहिए
Q. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए ?
(A) 10 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Q. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है ?
(A) उच्चतम न्यायालय के अलावा किसी अन्य न्यायालय में
(B) भारत के किसी भी न्यायालय में
(C) उच्च न्यायालयों से नीचे किसी भी न्यायालय में
(d) किसी भी फौजदारी अदालत में
Q. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 30
(D) 31
Q. उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा अधिकतम कितने अन्य न्यायाधीश हो सकते हैं ?
(A) 28
(B) 25
(C) 26
(D) 21
Q. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है ?
(A) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(C) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति
Q. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हो वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती –
(A)उच्चतम न्यायालय में
(B) भारत के किसी भी न्यायालय में
(C) उच्च न्यायालयों में
(D) उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है
Q. राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
Q. न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते हैं –
(A) साधारण कानून
(B) निर्णय विधि
(C) विधि का नियम
(D) प्रशासनिक कानून
Q. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि ‘बंद’ असंवैधानिक है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) ओडिशा
Q. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की ?
(A) गोलकनाथ का मामला
(B) केशवानंद भारती का मामला
(C) मिनर्वा मिल्स का मामला
(D) उपर्युक्त सभी मामले
Q. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है ?
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) राजनीतिक दल
(D) न्यायपालिका
Q. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति
(D) विशेष बहु संख्या सहित संसद के दोनों सदन
Q. भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं-
(A) मूल अधिकार क्षेत्र
(B) परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(C) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(D) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
Q. अंतिम अपीलीय न्यायालय कौन सा है ?
(A) उच्च न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(C) सिविल न्यायालय
(D) उच्चतम न्यायालय
Q. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है –
(A) विधि सम्मत शासन पर
(B) विधि की सम्यक प्रक्रिया पर
(C) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(D) पूर्व निर्णय तथा परिपाटियों पर
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है ?
(A) 323 ए
(B) 329
(C) 343 सी
(D) 344 के
Q. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(C) विधि मंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है ?
(A) आपराधिक मामले
(b) ऐतिहासिक स्मारकों के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी मामले
(C) सिविल मामले
(D) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण
Q. भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) लोक सभा
Q. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Q. भारतीय महा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) वित्त मंत्रालय
(D) लोक उपक्रम समिति
Q. केंद्रीय सरकार का उच्चतम सिविल अधिकारी कौन है ?
(A) महान्यायवादी
(B) मंत्रिमंडल सचिव
(C) गृह सचिव
(D) प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव
Q. देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन सा है ?
(A) योजना समिति
(B) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(C) संसद
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
Q. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) संसद
(C) विधि मंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q. भारत के महान्यायवादी को कहां पर सुनवाई करने का अधिकार है ?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) कोई भी उच्च न्यायालय
(C) कोई भी सेशन न्यायालय
(D) भारत का कोई भी विधि न्यायालय
Q. संसद में अपनी राय देने के लिए किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है ?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(C) भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
Q. कौन सा आयोग सांविधानिक उपबंधों द्वारा स्थापित नहीं है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग
Q. भारत का योजना आयोग है-
(A) एक सांविधानिक निकाय
(B) एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय
(C) एक सांविधिक निकाय
(D) एक असांविधिक निकाय
Q. योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1949
Q. निम्नलिखित में से कौन सा निकाय संविधानेतर और असांविधिक है ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग
Q. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के पद का कार्यकाल होता है-
(A) 3 वर्ष या 58 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक
(b) 5 वर्ष या 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक
(C) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक
(D) 6 वर्ष
Q. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?
(A) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(B) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
(C) पक्षपात
(D) दिए गए विकल्पों में से सभी
Q. संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
Q. अधिकारी वर्ग करता है –
(A) केवल प्रशासनिक कार्य
(B) केवल न्यायिक कार्य
(C) केवल विधायी कार्य
(D) प्रशासनिक और अर्द्ध-न्यायिक तथा अर्द्ध-विधायी कार्य
Q. कोई नहीं अखिल भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है ?
(A) संविधान में संशोधन करके
(B) कार्यपालक आदेश द्वारा
(C) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
(D) कानून द्वारा
Q. संघ लोक सेवा आयोग अखिल भारतीय सेवा कार्मिकों का. .
(A) बर्खास्त करता है |
(B) निर्वाचन करता है |
(C) चयन करता है |
(D) नियुक्ति सकता है |
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?
(A) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(B) भारतीय पुलिस सेवा
(C) भारतीय विदेश सेवा
(D) भारतीय वन सेवा
Q. निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट में लोकसभा और लोकायुक्त संस्थाओं की स्थापना की सिफारिश की गई थी ?
(A) प्रथम प्रशासनिक सुधार समिति
(B) गोरवाला रिपोर्ट
(C) अशोक मेहता समिति
(D) द एपलेबे रिपोर्ट
Q. भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है ?
(A) प्रशासनिक, पुलिस और विदेश सेवाएं
(B) प्रशासनिक, पुलिस और राजस्व सेवाएं
(C) अखिल भारतीय, केंद्र एवं राज्य सेवाएं
(D) प्रशासनिक, पुलिस और रेल सेवाएं
Q. भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं ?
(A) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
(C) कार्यात्मक प्रतिनिधित्व
(D) सामान्य प्रतिनिधित्व
Q. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 355
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 320
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 360
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 352
Q. लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(B) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(C) वृत्तिगत प्रतिनिधान
(D) भू-भागीय प्रतिनिधित्व
Q. निम्नलिखित में से क्या एक सदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र पद्धति की विशेषता है ?
(A) यह पद्धति प्रतिनिधियों के लिए किफायती होती है
(b) इस पद्धति में गोलमाल करना संभव नहीं होता है
(C) इससे विधानमंडल में स्थिर बहुमत प्राप्त होता है
(D) उम्मीदवार को चुनाव संबंधी खर्च कम करना होता है
भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1988
Q. मताधिकार से क्या अभिप्राय है ?
(A) ऐसे कानून अधिनियमित करना जिनसे कष्ट पहुंचे
(B) वोट देने का अधिकार
(C) अमीरों को वोट देने का अधिकार
(D) केवल गरीबों को वोट देने का अधिकार
Q. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई है ?
(A) 61 वें संशोधन
(B) 64 वें संशोधन
(C) 63 वें संशोधन
(D) 60 वें संशोधन
Q. भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Q. मताधिकार एक प्रकार से –
(A) प्रतिनिधियों के चयन की एक प्रक्रिया है |
(B) जो वोट देने वाले प्रतिनिधि के लिए क्षेत्र की इकाई की संरचना करता है |
(C) सर्वव्यापक प्रौढ़ विशेषाधिकार
(D) एक विधि है जिसमें वोटर अपना वोट देने के अधिकार का उपयोग करता है |
Q. निम्नलिखित में से कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबंधित करता है ?
(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(B) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(C) प्रत्यक्ष लोकतंत्र
(D) लोकतंत्र
Q. 2004 में चुनी गई लोक सभा है –
(A) 12 वीं लोक सभा
(B) 13 वीं लोक सभा
(c) 14 वीं लोक सभा
(D) 11वीं लोक सभा
Q. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पर व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी, 2011 में बढ़ाकर कर दी गई है –
(A) 16 लाख
(B) 18 लाख
(C) 20 लाख
(D) 25 लाख
Q. राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह होता है जिसने पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो –
(A) दो या अधिक राज्यों में
(B) राजधानी में
(C) चार या अधिक राज्यों में
(D) सभी राज्यों में
Q. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?
(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(d) 4%
Q. लोक सभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है ?
(A) जब वह चुनाव जीतने में असफल हो जाता है
(B) जब वह कुल मतदान के 1 /4 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
(C) जब वह कुल मतदान के 1/5 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
(D) जब वह भूल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
Q. संसद के चुनावों में मत देने का अधिकार –
(A) मौलिक अधिकार है
(B) संवैधानिक अधिकार है
(C) कानूनी अधिकार है
(D) नैसर्गिक अधिकार है
Q. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) जनता दल
(D) समाजवादी जनता पार्टी
Q. अक्टूबर-नवंबर, 2005 में हुए आम चुनाव में बिहार की विधान सभा में सबसे अधिक सीटें निम्नलिखित में से किस पंजीकृत राजनीतिक दल को मिली ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है ?
(A) बाड़मेर ( राजस्थान )
(B) अरुणाचल पश्चिम ( अरुणाचल प्रदेश )
(C) लद्दाख ( जम्मू और कश्मीर )
(D) उत्तरांचल पूर्व ( उत्तरांचल )
Q. निम्नलिखित में से द्रविड़ कज़गम के संस्थापक कौन थे ?
(A) पेरियार ई.वी. रामास्वामी नाइकर
(B) आचार्य विनोबा भावे
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) महात्मा गांधी
Q. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ?
(A) के.वी.के. सुंदरम
(B) सुकुमार सेन
(C) जी. वी. मावलंकर
(D) टी. स्वामीनाथन
Q. भारत के पहले चुनाव आयुक्त थे ?
(A) एस.पी. सेन वर्मा
(B) डॉक्टर नागेंद्र सिंह
(C) के.वी.के. सुंदरम
(D) डॉ. सुकुमार सेन
Q. सांविधानिक राजसी का अर्थ –
(A) राजा द्वारा संविधान को परिभाषित करना
(B) राजा द्वारा संविधान की रचना करना
(C) जनता द्वारा राजा का चुना जाना
(D) संविधान द्वारा प्राप्त शक्ति के अनुसार राजा के द्वारा शक्तियों का प्रयोग
Q. भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था ?
(A) सुकुमार सेन
(B) एस.पी. सेन वर्मा
(C) के.वी.के. सुंदरम
(D) टी. स्वामीनाथन
Q. श्री एन. गोपाल स्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का पद किसने संभाला है ?
(A) वी. एस. संपत
(B) एस. वाई. कुरैशी
(C) नवीन चावला
(D) एम.एस. गिल
Q. चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता है –
(A) उच्चतम न्यायालय द्वारा व्यादेश दिया गया
(B) मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीच स्वैच्छिक समझौते द्वारा सहमत
(C) भारत के संविधान में निर्धारित
(D) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम ,1951 में विनिर्दिष्ट
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्य क्षेत्र में नहीं आता है ?
(A) भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना
(b) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करना
(C) राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना
(D) राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्ह नियत करना
Q. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है ?
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Q. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्यपाल
(D) दल का अध्यक्ष
Q. राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) विधान सभा के अध्यक्ष
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q. निम्नलिखित में से किसने किसी भारतीय राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा की ?
(A) प्रताप सिंह कैरों
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) ज्योति बसु
(D) देवी लाल
Q. राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मंत्री परिषद
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 166
(b) अनुच्छेद 163
(D) अनुच्छेद 167
(D) अनुच्छेद 164
Q. भारत में किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी ?
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Q. निम्न में से कौन भारत के किसी राज्य का निरंतर तीसरी बार मुख्यमंत्री बना है ?
(A) जे जयललिता
(B) तरुण गोगोई
(C) नीतीश कुमार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ?
(A) महान्यायवादी
(B) महाधिवक्ता
(C) सॉलिसिटर जनरल
(D) विधि विभाग का महासचिव
Q. निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया –
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Q. सुश्री मायावती पूर्व प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(A) वह अब उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद की सदस्य हैं |
(B) वह उत्तर प्रदेश राज्य सभा में विपक्ष की नेता हैं |
(C) वह राज्य सभा की निर्वाचित सदस्य हैं |
(D) वह राज्य सभा की मनोनीत सदस्य हैं |
Q. निम्न में से किस राज्य में केवल एक महिला मुख्यमंत्री बनी थी ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
Q. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है ?
(A) 33%
(B) 36%
(C) 25%
(D) 30%
Q. निम्नलिखित में से स्वतंत्र भारत का वह सबसे पहला राज्य कौन सा है जो केवल भाषायी आधार पर बनाया गया था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) पंजाब
Q. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Q. निम्नलिखित राज्यों में से कौन से एक राज्य को भारत का पहला भाषा राज्य होने का सम्मान प्राप्त है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
Q. वह पहला राज्य कौन – सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Q. राज्यों को भाषायी आधार पर कब पुनर्गठित किया गया था ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1951 ई. में
(C) 1956 ई. में
(D) 1966 ई. में
Q. किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?
(A) 1951
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1956
Q. निम्नलिखित में से संविधान का वह अनुच्छेद कौन सा है जो जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है ?
(A) 360
(B) 368
(C) 370
(D) 375
Q. किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है ?
(A) 364
(b) 368
(C) 370
(D) 377
Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 परिपुष्ट करता है –
(A) भारत में भूमि सुधार कानून को
(B) राजनीति विशेषाधिकारों और उन्मुक्तियों को
(C) जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए विशेष स्थिति को
(d) लोकपाल के कर्त्तव्यों तथा अधिकारों को
Q. कौन सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है ?
(A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(B) स्वच्छता
(C) कानून और व्यवस्था
(D) लोकोपयोगी सेवाएं
Q. राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती है ?
(A) प्रत्यायोजित प्राधिकार
(b) उच्च प्राधिकार
(C) स्वतंत्र प्राधिकार
(C) समकक्ष प्राधिकार
भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न -उत्तर
Q. राज्य राजमार्ग का अनुरक्षण करते हैं –
(A) केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से
(B) राज्य सरकार द्वारा चुनी गई प्राइवेट पार्टियां
(C) वैयक्तिक राज्य
(D) केंद्र सरकार
Q. निम्न में से किसने ‘प्रभावक समूह’ को विधानमंडल का ‘तीसरा सदन’ माना है ?
(A) लॉर्ड ब्रीस
(B) एच.एम. फाइनर
(C) जी.डी.एच. कोले
(D) डिसे
Q. राज्य विधान सभा के सदस्यों की अधिकतम निर्धारित संख्या क्या है ?
(A) 350
(B) 600
(C) 500
(D) 750
Q. किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आंध्रप्रदेश
Q. राजस्थान में वर्ष 2013 में कुल विधान सभा क्षेत्र कितने थे ?
(A) 200
(B) 190
(C) 220
(D) 250
Q. दिल्ली में कुल कितनी विधान सभा सीटें हैं ?
(A) 60
(B) 70
(C) 40
(D) 50
Q. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश जिसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य विधानमंडल
(C) राज्य मंत्री परिषद
(D) संसद
Q. राज्य विधानमंडल के अनुमोदन के बिना राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहेगा ?
(A) छ: माह
(B) छ: सप्ताह
(C) एक वर्ष
(D) एक माह
Q. राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते हैं ?
(A) 01
(B) 02
(C) 12
(D) 06
Q. सविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है ?
(A) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(B) किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(C) राज्यपाल
(D) राष्ट्रपति
Q. वर्ष 2000 में संसद द्वारा कानून पारित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश से काटकर बनाए गए राज्य का नाम है –
(A) वनांचल
(B) छत्तीसगढ़
(C) विदर्भ
(D) उत्तरांचल
Q. किस राज्य का नाम हाल में परिवर्तित किया गया है ?
(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आंध्रप्रदेश
Q. किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है ?
(A) अनुच्छेद 167
(B) अनुच्छेद 168
(C) अनुच्छेद 170
(D) अनुच्छेद 169
Q. राज्य विधान सभा में धन विधेयक किस की पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) राज्य का राज्यपाल
(B) राज्य का मुख्यमंत्री
(C) विधान सभा का अध्यक्ष
(D) राज्य का वित्त मंत्री
Q. स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
(A) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
Q. कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विरोधी पक्ष का नेता
(D) स्पीकर
Q. संविधान बनाने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी के नाम से जाना जाता है, वह अब है –
(A) असम राज्य
(B) अरुणाचल प्रदेश राज्य
(C) मेघालय राज्य
(D) नागालैंड राज्य
Q. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
(A) जापान
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यू.एस.ए.
Q. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Q. हमारे संविधान में ‘आर्थिक आयोजन’ शामिल है –
(A) संघ सूची में
(B) राज्य सूची में
(C) समवर्ती सूची में
(D) किसी विशिष्ट स्थिति में
Q. निम्न में से कौन सा विषय राज्य सूची के अंतर्गत आता है ?
(A) कृषि
(B) दंड विधि
(C) शिक्षा
(D) रक्षा
Q. निम्न में कौन सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती हैं ?
(A) अंतर्राज्यीय नदियां
(B) मजदूर संघ
(C) नागरिकता
(D) स्थानीय शासन
Q. निम्न में से कौन से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं है ?
(A) मजदूर संघ
(B) शेयर बाजार तथा भावी बाजार
(C) जंगली जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण
(D) जंगल
Q. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विदायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो |उस मद पर कानून कौन बनाएगा ?
(A) केवल संसद
(B) केवल राज्य विधानमंडल
(C) (a) और (b) दोनों
(D) न (a) और न ही (b)
Q. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या है –
(A) 15
(b) 18
(C) 22
(D) 14
Q. निम्न में कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है ?
(A) संस्कृत
(B) सिंधी
(C) अंग्रेजी
(D) नेपाली
Q. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं ?
(A) 19
(B) 22
(C) 18
(D) 16
Q. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषाएं बाद में जोड़ी गई थी ?
(A) अंग्रेजी, सिंधी, मराठी, संस्कृत
(B) संस्कृत, सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी
(C) सिंधी, कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली
(D) मराठी, उड़िया, कोंकणी, नेपाली
Q. निम्न में कौन सा विषय, केंद्रीय सूची में नहीं है ?
(A) जनगणना
(B) बैंकिंग
(C) मजदूर संगठन
(D) विदेशी ऋण
Q. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा दिया गया ?
(A) 71वें
(B) 72 वें
(C) 73 वें
(D) 74 वें
Q. 73 वां सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
(A) पंचायत राज
(B) मुद्रा विनियम
(C) वित्त आयोग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Q. किस संवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया ?
(A) 72 वां संशोधन अधिनियम
(b) 71 वां संशोधन अधिनियम
(C) 73 वां संशोधन अधिनियम
(D) 78 वां संशोधन अधिनियम
Q. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था ?
(A) 73 वां
(B) 72 वां
(C) 71 वां
(D) 74 वां
Q. अभिव्यक्ति ‘ग्राम सभा’ सही रूप में निरूपित करती है –
(A) किसी गांव के बुजुर्ग नागरिकों को
(B) किसी गांव की सारी आबादी को
(C) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को
(D) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को
Q. भारत में पंचायती राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी ?
(A) 32
(B) 40
(C) 47
(C) 51
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 32
(B) अनुच्छेद 35
(C) अनुच्छेद 40
(D) अनुच्छेद 51
Q. त्रिस्तरीय पंचायती राज तंत्र में शामिल है –
(A) ग्राम सभा, अंचल पंचायत, पंचायत समिति
(B) जनपद पंचायत, तालुका पंचायत, अंचल पंचायत
(C) ग्राम पंचायत, ब्लॉक अथवा पंचायत समिति, जिला परिषद
(D) ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद
Q. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था पंचायती राज संस्था नहीं है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) ग्राम सहकारी सोसायटी
(D) न्याय पंचायत
Q. भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने किया था ?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) रॉयल कमीशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्न में कौन, पंचायती राज से संबंधित है ?
(A) शाह आयोग
(B) नानावती आयोग
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) लिब्राहन आयोग
Q. पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है ?
(A) ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएं
(B) जिला परिषदें
(C) जनपद पंचायतें
(D) आंचल पंचायतें
Q. वर्ष 1977 में, किस की अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज्य की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई ?
(A) अशोक मेहता
(B) श्रीराम मेहता
(C) बलवंत राय मेहता
(D) मनोहर लाल मेहता
Q. किस समिति /आयोग ने केंद्र और राज्य संबंध की जांच की ?
(A) अशोक मेहता समिति
(B) इंद्रजीत गुप्ता समिति
(C) सरकारिया आयोग
(D) एन.एन. वोहरा समिति
Q. पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी ?
(A) आंध्र प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और बिहार
(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब और चंडीगढ़
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Q. राजस्थान पहला राज्य है जिसने –
(A) स्थानीय स्वशासन प्रारंभ किया
(B) मंडल प्रणाली प्रारंभ की
(C) चेयर पर्सन के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन
(D) चेयर पर्सन का अप्रत्यक्ष निर्वाचन
Q. लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है –
(A) संघीय सरकार
(b) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार
Q. भारत में आधारिक लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?
(A) पंचायती राज
(B) अंतर राज्य परिषद
(C) राष्ट्रपति
(D) सी ए जी
Q. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पद धारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहां लागू किया गया था ?
(A) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(C) हरियाणा
(D) बिहार
आज इस आर्टिकल में हमने आपको न्यायालय के बारे में प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…