आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय इतिहास के प्रश्न उत्तर के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है- भारतीय इतिहास

Q.सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलिया थी –
(a ) चौड़ी और सीधी
(b ) तंग और मैली
(c ) फिसलन वाली
(d ) तंग और टेढ़ी
Q. हड़प्पा और मोहनजोदडो के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं ?
(a ) रावी
(b ) झेलम
(c ) व्यास
(d ) सतलज
Q. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन – सी है
(a ) तमिल
(b ) खरोष्ठी
(c ) अज्ञात
(d ) ब्राह्मी
Q. मोहनजोदड़ों में सबसे बड़ा भवन कौन – सा है ?
(a ) विशाल स्नानागार
(b ) धान्यागार
(c ) सस्तभ हाल
(d ) दो मंज़िला मकान
आधारभूत संरचना – Economics Hindi
Q. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ ) कहां मिला था ?
(a ) हड़प्पा
(b ) लोथल
(c ) चन्हूदड़ो
(d ) मोहनजोदडों
Q. सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति थी ?
(a ) नटराज
(b ) नृत्य करती हुई बालिका
(c ) बुद्ध
(d ) नरसिम्हा
Q. देवी माता की पूजा से सम्बधित थी –
(a ) आर्य सभ्यता के साथ
(b ) भूमध्य सागरीय सभ्यता के साथ
(c ) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d ) उत्तर वौदिक सभ्यता के साथ
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर (बंदरगाह ) कौन – सा है ?
(a ) कालीबंगन
(b ) लोथल
(c ) रोपड़
(d ) मोहनजोदडो
Q. लोथल नामक स्थान पर ,निम्नोत्त्क सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था ?
(a ) सिंधु घाटी
(b ) मेसोपोटामिया
(c ) मिरत्र
(d ) फारसी
Q. सिंधू अर्थव्यवस्था की ताकत थी –
(a ) कृषि
(b ) व्यापार
(c ) चाक पर बनाए गए मिट्टी के बर्तन
(d ) बढ़ईगिरी
Q. वौदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था –
(a ) जौ और चावल
(b ) दूध और इसके उत्पाद
(c ) चावल और दालें
(d ) सबिज्यां और फल
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा अनन मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था ?
(a ) जौ (यव )
(b ) जई (ओट )
(c ) राई
(d ) गेहूं
Q. वौदिक लोगों द्वारा किस धातु का प्रयोग पहले किया गया था ?
(a ) चांदी
(b ) सोना
(c ) लोहा
(d ) तांबा
Q. ‘वेद ‘ शब्द का अर्थ है –
(a ) ज्ञान
(b ) बुद्धिमत्ता
(c ) कुशलता
(d ) शक्ति
Q. आर्य सभ्यता में मनुष्य के जीवन के आयु के आरोही क्रमानुसार निम्नलिखित चरणों में से कौन – सा विकल्प सही है ?
(a ) ब्र्हाचर्या – गृहस्थ – वानप्रस्थ – संन्यास
(b ) गृहस्थ – ब्र्हाचर्या – वानप्रस्थ – संन्यास
(c ) ब्र्हाचर्या – वानप्रस्थ – संन्यास – गृहस्थ
(d ) गृहस्थ – संन्यास – वानप्रस्थ -ब्र्हाचर्या
Q. आर्य ,आर्य – पूवों के साथ अपने संघषो में सफल रहे , क्योकि –
(a ) उन्होने बड़े पैमाने पर हथियों का प्रयोग किया
(b ) वे अधिक लबे और अधिक बलवान थे
(c ) वे एक उन्ंत शहरी संस्कृति से थे
(d ) उन्होने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया
Q. आरभिक वैदिक काल में वर्ण – व्यवस्था आधारित थी –
(a ) शिक्षा पर
(b ) जन्म पर
(c ) व्यवसाय पर
(d ) प्रतिभा पर
Q. ऋग्वैदिक आर्य पशुचारी लोग थे , यह इस तथ्य से पुष्ट होता है ,कि –
(a ) ऋग्वेद में गाय के अनेक संदर्भ है
(b ) अधिकाश युद्ध गायों के लिए लड़े गए थे
(c ) पुरोहितों को दिए जाने वाला उपहार प्राय : गायें होती थीं , न कि जमीन
(d ) उपर्युक्त सभी
Q. ‘आर्यों ‘ को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था ?
(a ) सर विलियम जोन्स
(b ) एच . एच । विल्सन
(c ) मैक्समूलर
(d ) जनरल कनिघ्म
Q. आर्यन जनजतियों की प्राचीनतम बस्ती कहां है ?
(a ) उत्तर प्रदेश
(b ) बंगाल
(c ) सप्त सिंधु
(d ) दिल्ली
Q. निम्नलिखित में से कौन -सी जनजातीय सभा सामान्य रूप से जनजातीय सरदार (मुखिया ) के चुनाव में शामिल होती थी ?
(a ) समिति
(b ) सभा
(c ) गण
(d ) विदाता
Q. वैदिक युग में राजा अपनी जनता से जो कर वसूल करते थे ,उसे क्या कहते थे ?
(a ) बलि
(b ) विद्थ
(c ) वर्मन
(d ) कर
Q. प्रसिद्ध ‘गायत्री मंत्र ‘ कहां से लिया गया है ?
(a ) यजुवैद
(b ) अथर्ववेद
(c ) ऋग्वेद
(d ) सामवेद
Q. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘ सत्यमेव जयते ‘लिया गया है –
(a ) ऋग्वेद से
(b ) मत्स्य पुराण से
(c ) भगवदगीता से
(d ) मुण्ड्कोपनिषद से
Q. निम्न में से किस विदूषी ने , वाद – विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी ?
(a ) घोषा
(b ) आपला
(c ) मैत्रेयी
(d ) गार्गी
Q. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है ?
(a ) अशोक मौर्य का ”रुम्मिनदेई स्तभ ”
(b ) मूर्ति
(c ) पीपल वृक्ष
(d ) बौद्धमठ
हमने इस आर्टिकल में आपको भारत के इतिहास के बारे में बताया अगर आपको कोई और जानकारी लेनी है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments