आज इस आर्टिकल में हम आपको राज्यस्थान की परीक्षा में प्रश्न – उत्तर देने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

Q.सीएनजी का पूरा रूप है –
(a ) कामन नेशनल गैस
(b ) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(c ) कामन नेचुरल गैस
(d ) सट्रिफाइट नेचुरल गैस
Q. वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है –
(a ) 1 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक
(b ) 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक
(b ) 1 जून से 7 जून तक
(d ) 15 जून से 21 जून तक
Q. राजस्थान राज्य के राज्य वृक्ष , राज्य पक्षी एंव राज्य जन्तु हैं –
(a ) खेजड़ी , गोडवण , चिंकारा
(b ) खेजड़ी , मोर , बाघ
(c ) बबूल , गोडवण , शेर
(d ) आम , मोर , बाघ
Q. पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है –
(a ) ठोस
(b ) द्रव
(c ) गैस
(d ) प्लाज्मा
Q.कौनसा राज्य ‘टाईगर स्टेट ‘ के नाम से जाना जाता है –
(a ) राजस्थान
(b ) पश्चिम बंगाल
(c ) गुजरात
(d ) मध्य प्रदेश
Q. निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम है –
(a ) हवा
(b ) जलधारा
(c ) ध्वनि
(d ) प्रकाश
Q.सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदला जा सकता है –
(a ) रासायनिक ऊर्जा
(b ) नाभिकीय ऊर्जा
(c ) प्रकाश ऊर्जा
(d ) चुम्बकीय ऊर्जा
सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
Q.हवा में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है
(a ) आक्सीजन
(b ) कार्बन डाइयाक्साइड
(c ) हाइड्रोजन
(d ) नाइट्रोजन
Q. ऊर्जा का नवीकारणीय स्त्रोत है –
(a ) कोयला
(b ) पेट्रोलियम
(c ) पौधे
(d ) यूरेनियम
Q. ओज़ोन परत मिलती है –
(a ) थर्मस्फीयर में
(b ) स्टेटोस्फीयर में
(c ) ट्रोपोस्फीयर में
(d ) मिजोस्फीयर में
Q. जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते हैं
(a ) अव्ययीभाव
(b ) द्विगु समास
(c ) तत्पुरुष समास
(d ) कर्मधारय समास
Q. संध्या और रात्रि के बीच का समय ‘ के लिए सर्वाधिक उपुयक्त एक शब्द हैं
(a ) गोधूलि
(b ) शाम
(c ) रात
(d ) छाया
Q. ‘ युद्ध करने का इच्छुक ‘ के लिए सर्वाधिक उपुक्यत एक शब्द हैं
(a ) बहादुर
(b ) वीर
(c) दबंग
(d ) युयुत्सु
Q कौन प्रत्यय लगाने से ‘मुधर ‘ विशेषण भाववाचक संज्ञा में परिवर्तित हो जाएगा ?
(a ) त्व
(b ) ता
(c ) तम
(d ) पन
Q. कौन समूह प्रश्नवाचक सर्वनामों का हैं ?
(a ) वह , उसकी , हम
(b ) किसी , तुम , क्या
(c ) जिसे , जैसा , हमारा
(d ) कौन , किसे , कब
Q. जहाँ एक क्रिया के सामन होने के तुरंत बाद दूसरी पूर्ण क्रिया के होने का बोध होता है ( जैसे – दिनेश पढ़कर सोया ), वहाँ पहली क्रिया को कहते हैं
(a ) तात्कालिक क्रिया
(b ) पूर्वकालिक क्रिया
(c ) पूर्णकालिक क्रिया
(d ) क्रियार्थक क्रिया
भाषा और साहित्य – भारतीय इतिहास
Q. एक पद , वाक्यांश या उपवाक्य का सम्बन्ध – दूसरे पद , वाक्यांश या उपवाक्य से जोड़ने वाले अव्यय को कहते हैं
(a ) समुच्चयबोधक अव्यय
(b ) विस्मयादिबोधक अव्यय
(c ) क्रिया विशेषण
(d ) अप्रकट अव्यय
Q. किस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है ?
(a ) लड़का बहुत पढ़ रहा है
(b ) किसान खेत के सूखे पेड़ कटवा चुका है
(c ) आप बहुत ईमानदार हैं
(d ) मेरे घर की छत टपकती है
Q कौन मिश्र वाक्य है ?
(a ) वह ज्ञानी है , किन्तु जिद्दी है
(b ) सीता पढ़ रही है
(c ) आकाश में बिजली चमकती है
(d ) वह कौन – सा व्यकित है जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Q. ‘राम आया, भाई से मिला और तुरंत लौट गया ‘ यह वाक्य है
(a ) मिश्र वाक्य
(b ) संयुक्त वाक्य
(c ) सरल वाक्य
(d ) जटिल वाक्य
Q. किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं ?
(a ) लाघव चिन्ह या स्ंक्षेप सूचक चिन्ह
(b ) अल्प विराम
(c ) अर्द्ध विराम
(d ) कोष्ठक
Q. सही विराम चिन्हों वाला वाक्य कौन है ?
(a ) छि : तुमने तो , नाम ही डुबो दिया ?
(b) छि : तुमने ! तो नाम ही डुबो दिया
(c) छि : !तुमने तो नाम ही डुबो दिया
(d) छि : ,तुमने तो नाम ही डुबो दिया
Q. कौन अर्थ सही नही है ?
(a ) छठी का दूध याद आना : बचपन का लाड़ प्यार याद आना
(b ) आस्तीन का साँप होना : समीप का विश्वासघाती होना
(c ) त्रिशंकु होना : कोई काम करते हुए बीच मे अटक जाना
(d ) खून सफेद हो जाना : दया – ममता न रह जाना
Q. कौन अर्थ सही है ?
(a ) छाती पर साँप लोटना : ईर्ष्या करना
(b ) बालू से तेल निकालना : नयी तकनीक का प्रयोग करना
(c ) हाथों के तोते उड़ जाना : पिजरे से तोते का जाना
(d ) हाथ – पांव फूल जाना : मोटा हो जाना
Q. ‘ खेत रहना ‘ का अर्थ है
(a ) शहीद हो जाना
(b ) खेत में ही रुक जाना
(c ) खेत गिरवी रख देना
(d ) क्षेत्र में निवास करना
Q. ‘ रंग में भंग होना ‘ का अभिप्राय है
(a ) रंगो में भंग मिल जाना
(b ) रंग का डिब्बा बिखर जाना
(c ) उल्लास में विघन पड़ना
(d ) रंगीन तस्वीर खराब हो जाना
Q. निम्न वस्तुओ में कौन सी समतल है –
(a ) कागज
(b ) गिलास
(c ) गेंद
(d ) बेलन
Q. निम्न में कौनसा असत्य कथन है –
(a ) किसी एक बिन्दु से गुजरने वाली दो किरणों से बनी अकर्ति को कोण कहते है
(b ) किन्ही तीन रेखाखण्डो से घिरी हुई बन्द आकर्ति को त्रिभुज कहते है
(c ) किन्ही तीन रेखाओं से घिरी आकर्ति को त्रिभुज कहते है
(d ) आयत की आमने – सामने की भुजाओं की लम्बाई समान होती है तथा प्रत्येक कोण समकोण होता है
Q. किसी त्रिभुज के लिये निम्न में से कौनसा कथन सत्य है –
(a ) समस्त कोण सदैव न्यून कोण होते है
(b ) एक कोण सदैव समकोण होता है
(c ) एक कोण सदैव अधिक कोण होता है
(d ) एक कोण सदैव न्यून कोण होता है
Q. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है –
(a ) वर्ग एक विशेष प्रकार का आयत होता है
(b ) आयत एक विशेष प्रकार का वर्ग होता है
(c ) प्रत्येक किरण एक रेखाख्ण्ड होती है
(d ) ऋभुज / सरल कोण की माप 90॰ होती है
आज इस आर्टिकल में हमने आपको राज्यस्थान की परीक्षा में प्रश्न – उतर से जुड़े प्रश्नों के बारे में बताया अगर आपको कोई और जानकारी लेनी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments