G.K

REET अभ्यास के प्रश्न उतर

आज इस आर्टिकल में हम आपको REET अभ्यास के प्रश्न उतर के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो आने वाले exam में आपकी मदद करेंगे. जो निम्नलिखित है-

REET अभ्यास के प्रश्न उतर

Q.  6 से 10 वर्ष की अवस्था मे बालक रुचि लेना प्रारम्भ करते है –

(a) धर्म में
(b) मानव शरीर में
(c ) यौन सम्बन्धों में
(d ) विघालय में

Q. कौन सिद्धान्त व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के सामन है जो कि अधिकांश्त : छिपी रहती है एंव उसमें चेतन के तीन स्तर है –

(a ) गुण सिद्धान्त
(b ) प्रकार सिद्धान्त
(c ) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त
(d ) व्यवहारवाद  सिद्धान्त

Q. कुछ लोगों का कहना है कि जब बालको को गुस्सा आता है तो वे खेलने के लिये चले जाते हैं । जब तक कि पहले से अच्छा महसूस नहीं करते ,उनके व्यवहार में निम्न में से कौन प्रतीरक्षा तंत्र प्रतिलक्षित होता है –

(a ) प्रक्षेपण
(b ) विस्थापन
(c ) प्रीतक्रिया  निर्माण
(d ) उदातीकरण

Q. समायोजन से तात्पर्य स्वय का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना हैं ताकि संतुष्ट किया जा सके –

(a ) दूसरों को
(b ) प्रेरकों को
(c ) उद्देश्यों को
(d ) आवश्यकताओ को

शिक्षण सामग्री से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. निम्न मे से कौन सा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नही करता है –

(a ) बाल अपराध
(b ) कमजीरों को डराने वाला
(c )भगोड़पन
(d ) स्वलीनता

Q. नि:शक्त बालको की शिक्षा के लिये प्रावधान किया जा सकता है –

(a ) समावेशित शिक्षा द्वारा
(b ) मुख्य धारा में डालकर
(c ) समाकलन द्वारा
(d ) इनमे से कोई नही

Q. निम्न में कौनसी मानिसक मन्दता की विशेषता नही है –

(a )  बुद्धि लब्धि का 25 से 70 के मध्य होना
(b )धीमी गति से सीखना एंव दैनिक जीवन की क्रियाओं को न कर पाना
(c ) वातावरण के साथ अनुकूलन मे कठिनाई
(d ) अन्तवैयकयिक्त्क सम्बन्धों  का कमजोर होना

Q. विघार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न मे से कौनसा तरीका अधिक म्हत्वपूर्ण है –

(a )सहशैक्षिक  क्रियाओं का प्रावधान
(b ) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(c ) रुचियों की भिन्नता
(d ) अध्यापक  की भूमिका एंव विघालयी वातावरण

Q. ‘कमजोर वर्ग के बालक ‘ से तात्पर्य है -\

(a ) एसे  अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है
(b ) एसे अभिववकों के बालक से जो वंचित वर्ग मे आते है
(c ) एसे अभिववकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा मे आते है
(d ) एसे अभिभावकों के बालको से जो सरकार द्वारा निर्धरित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग मे आते है

Q.. शिक्षा का अधिकार अधिनियम ‘2009 मे निदिष्ट किया गया कि कक्षा -1से कक्षा -5 तक यदि प्रवेश दिये गये विघर्थियों की संख्या दो सौ से अधिक है , तो विघार्था -अध्यापक आवश्यक अनुपात होगा –

(a ) तीस
(b ) चालीस
(c ) पैतालीस
(d ) पचास

Q. क्रियात्मक अनुसंधान के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही नही है –

(a ) यह अध्यापकों एंव शिक्षा व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा किया जाता है
(b ) यह किसी विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए किया जाता है
(c ) व्यापक स्तर पर निर्णय लेने के लिये सूचना -संकलन का कार्य इसमे किया जाता है
(d ) स्थानीय स्तर पर रोजमरा की समस्याओ के समाधान के लिये क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता है

Q. निम्न मे से कौनसा कथन शिक्षण के बारे मे सत्य नही है –

(a ) शिक्षण मे सुधार किया जा सकता है
(b )शिक्षण औपचारिक एंव अनौपचारिक है
(c ) शिक्षण विज्ञान के साथ -साथ एक कला भी है
(d ) शिक्षण अनुवेशन है

Q.   राष्टिय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे ‘गुणवता आयाम ‘शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्व दिया गया है –

(a ) भौतिक संसाधनों को
(b ) शिक्षित एंव अभिपेरित अध्यापकों  को
(c ) बालको के लिये  ज्ञान के संदर्भ में संरचित अनुभवों को
(d ) बालको के लिये संरचित अनुभव एंव  पाठ्यक्र्म सुधार को

Q.राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे निन्म मे किस परीक्षा सम्बन्धी सुधारो को सुझाया  गया है –

(a ) कक्षा  10 की परीक्षा ऐचिच्क
(b ) विघालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा  संचालन
(c ) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओ को ऐचिच्क
(d ) इनमे से कोई नही

Q. ‘नगर में रहने वाला ‘को कहा जाता है

(a ) शहरी
(b) नागर
(c) नगरवधू
(d ) नौकर

Q. जातिवाचक संज्ञा नही है

(a ) शौशव
(b ) लोहा
(c ) लकड़ी
(d ) पुस्तक

Q. निम्न मे से किस वाक्य में सप्रदान कारक है ?

(a ) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
(b ) राम घर पर सो रहा है
(c ) राजा नें निर्धनों को क्म्बल दिए
(d ) निसार खेलता है ।

Q. ‘वह स्वत : ही जान जाएगा ‘में ‘ वह ‘ सर्वनाम है

(a ) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c ) सबधवाचक  सर्वनाम
(d ) अनिश्यवाचक  सर्वनाम

Q. सयुंक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है ?

(a ) रस्सी जल गई
(b) सीता  पढ़ रही है
(c) तुम प्र्तिदिन पढ़ने आया करो
(d ) बच्चा सोता है ।

Q.’सरल ‘ या ‘साधारण ‘ वाक्य किसे कहते है ?

(a ) जो छोटा हो
(b ) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
(c )जिसमें एक कर्ता और अनेक कियाएँ हो
(d ) जिसमे एक उद्देश्य , एक विधेय और एक ही क्रिया हो

विजय नगर साम्राज्य से जुडी जानकरी

Q.’मोहन बाजार जा रहा है ‘ इस वाक्य में उद्देश्य है

(a ) मोहन
(b ) खरीददारी
(c ) घूमना
(d ) बाजार ।

Q. निम्न मे से मिश्रित वाक्य है

(a ) वर्षा हो रही है
(b ) मै पढ़ता हूँ और वह खेलता है
(c ) सुधीर पढ़ता है
(d ) मेनें सुना है कि नीना पास हो गई है ।

Q. किसी के कथन को उद्धत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?

(a ) विस्मयवाचक  चिन्ह
(b ) अवतरण  या उद्धरण चिन्ह
(c ) प्रश्नवाचक चिन्ह
(d ) निदेशक चिन्ह

Q. सही विराम चिन्हों वाला वाक्य है

(a ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ?
(b ) जो पत्र आज आया है । कहाँ  है ?
(c ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ।
(d ) जो पत्र आज आया है , कहाँ है ।

Q. ‘शेर को सामने देख कर ……………… ‘यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा ?

(a ) मै सातवें आसमान पर पहूँच गया
(b ) मै आग बबूला  हो उठा
(c ) मैने आसमान सिर पर उठा लिया
(d ) मेरे प्राण सूख गए ।

Q. सही मुहावरा है

(a ) नेत्रों में मिट्टी डालना
(b )आँखों में  रेत फेकना
(c) आँखों में धूल झोकना
(d ) आँखों में कचरा डालना ।

Q. ‘हाथ न आना ‘ इस मुहावरे का निकटतम  अर्थ है

(a ) पकड़ में न आना
(b ) बहुत बड़ा होना
(c ) हाथों का व्यायाम करना
(d ) हाथ फैलना ।

Q. ‘सिर फिर जाना ‘का अभिप्राय है

(a ) चक्कर आ जाना
(b ) अंहकारी हो जाना
(c )सर दर्द हो जाना
(d ) पीछे मुड़कर देखने लगना

Q. किस समूह के सभी शब्दों में प्रत्यय हैं ?

(a ) अधर्म , समान्य , गौरव
(b) दयालु , डिबिया , अज्ञानी
(c ) गुड़िया ,शंकर ,प्यास
(d ) घर , राजमहल , कसैला

Q. कौन समास – विग्रह सही नहीं हैं ?

(a ) दाल – रोटी : दाल और रोटी
(b ) पंचानन : पाँच है जिसके आनन (शिव )
(c ) पुस्तकालय : पुस्तक और आलय
(d ) सुलोचना : सुंदर है लोचन जिसके

आज इस आर्टिकल में हमने आपको reet के प्रश्न उतर दिये जोकि आपकी आने वाले exam में आपकी मदद करेंगे अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए. तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Share
Published by
Darshana

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

12 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago