Computer GK Hindi – SSC Computer Related Question : आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर से जुड़े सवालों के जवाब देंगे जिससे आपको SSC के एग्जाम क्लियर करने में मदद मिलेगी.

Computer GK Hindi – SSC Computer Related Question
Q. अनुक्रमिक अभिक्षमता मीडिया की पह्चान कीजिए
A) मैग्नेटिक टेप
B) डिजिटल वीडियो डिस्क
C) फ्लॉपी डिस्क
D) ऑप्टिक्ल डिस्क
Q. निम्नलिखित में से कौन- सी ओप्टिकल डिस्क है?
A) वर्म डिस्क
B) जिप डिस्क
C) जाज डिस्क
D) सुपर डिस्क
Q. अनपेक्षिकत ई-मेल या जंक मेल होता है
A) बम्ब
B) फैटबोट
C) स्पैम
D) वर्म
Q. GIS किसका लघु रूप है?
A) ग्लोबल इंस्टीटयूट फॉर सायल्स
B) जियोग्राफिकल इंटरनेशनल सिस्टम्स
C) जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम्स
D) ग्लोबल इनफार्मेशन स्टेटिसिटक्स
Q. मशीन कोड में उच्च स्तर के भाषा प्रोग्रामो के लिए अनुवादक है
A) असेम्बलर
B) क्म्पाइलर
C) लोडर
D) लिंकर
Q. वह कौन-सा प्रोग्राम है,जो प्रोग्रामो को मैमोरी में रखता है और उन्हें निष्पादित करने के लिए तैयार करता है?
A) असेम्बलर
B) कम्पाइलर
C) लोडर
D) मैक्रो प्रोसेसर
Q. किसी कंप्यूटर में जोड़ने , तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं?
A) स्मृति चिप
B) सीपीयू चिप
C) फ्लॉपी डिस्क
D) हार्ड डिस्क
Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है ?
A) मनोविज्ञान
B) प्रकाशन
C) सांखिय्की
D) संन्देश प्रेषण
Q. एक बाइट किसके बराबर होता हैं?
A) 8 बिट्स
B) 12 बिट्स
C) 16 बिट्स
D) 20 बिट्स
Q. कम्प्यूटर वायरस होता है
A) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिंकॉन पर आक्रमण करता हैं
B) एक सूक्ष्मजीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता हैं
C) वह डाटा जिसे कम्प्यूटर सम्भाल नही पाता
D) एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम
Q. गुर्पवेयर हॉता है
A) हार्डवेयर
B) नेटवर्क
C) सॉफ्टवेयर
D) फर्मवेयर
Q. भारत का पहला कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था ?
A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बगलूरू
C) इडियन आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड, बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकता
Q. कोई कम्प्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है?
A) वह कम्प्यूटर के लिये सभी प्रकार का चिन्तन करता हैं
B) निविष्ट आँकड़ो का द्रृत गती समावेश कर सकता है
C) सभी प्रकार के कम्प्यूटर उपस्कर चला सकता है
D) केवल प्रवाह चार्ट बना सकता है
Q. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो लम्बी दुरी के संचारणों के शुरु में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतों में बदल देती हैं?
A) परिधीन
B) मॉडेम
C) टेलीफोन
D) ऐन्टेना
Q. निम्नलिखित में डेटाबेस मैनेजर का उदाहरण कौन –सा है?
A) ऑर्गनाइजर
B) पैराडॉक्स
C) क्वैटरो प्रो
D) कोरल ड्रा
Q. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक है
A) मेगाहर्ट्ज
B) सम्प्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड
Q. डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है?
A) डायरेकट ऑपरेटिंग सिस्टम
B) डूअल ऑपरेटिंग सिस्टम
C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
D) डायल-अप ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. किसी प्रोग्राम में बग क्या होता हैं?
A) स्टेटमेंन्ट
B) एरर
C) सिंग्नेचर
D) b और c दोनों
Q. सारणीयों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है
A) दत परिभाषा (डाटा डेफिनेशन)
B) दत सामान्यीकरण (डाटा नॉँर्मलाइजेसन)
C) सूचक परिभाषा (इन्डेक्स डेफिनिसन)
D) दत प्रसासन (डाटा एडमिनिस्ट्रेशन)
Q. एल्टा विस्टा है एक
A) प्रोग्राम
B) सॉफ्टवेयर
C) ब्राउजर
D) सर्च इंजन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर नेटवर्क नही है?
A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
C) वैयकि्तक नेटवर्क
D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क
Q. अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते है?
A) मेनफ्रेम
B) मिनी कम्प्यूटर
C) माइक्रो कम्प्यूटर
D) उपरोक्त में से कोई नही
Q. किन सिग्नलों से ऑप्रेंटिंग सिस्टम को यह सूचना मिलती है कि कोई क्रियाकलाप किया गया है?
A) इन्फॉर्मर
B) इन्टरप्ट्स
C) इवेन्ट्स
D) हैंडलर
Q. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था ?
A) ट्राजिस्टर
B) वाल्ब
C) क्रोड़ स्मृति
D) अर्द्धचाल्क स्मृति
Q. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओ द्वार प्रादेशिक ,राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है, कहलाता है
A) LAN
B) WAN
C) MAN
D) VAN
Q. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का निजी सुचना प्रबन्धक है
A) आउटलुक
B) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
C) आर्गनाइजर
D) एक्सेस
Q. एक व्हिसलब्लोअर की वेबसाइड विकिलीक्स एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है
A) युएसए में स्थित
B) यूके में स्थित
C) स्वीडन में स्थित
D) नॉर्वे में स्थित
Q. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था
A) मनिआक
B) एनीआक
C) यूनीवैक
D) एडसाक
Q. उस नई तकनीक को क्या कहते है ,जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमे लोग परस्पर अत: क्रिया भी करने लगते है ?
A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्विकता
C) वैकल्पिक वास्विकता
D) 3-डी वास्तविकता
Q. एक समानान्तर संद्वार अधिकतर किसमें इस्तेमाल होता है?
A) मुद्रक
B) मॉनिटर
C) माउस
D) ब्राहा भण्डार युक्ति
Q. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम विण्डोज -7 में भारतीय भाषाओं के कितने फॉण्ट है?
A) 14
B) 26
C) 37
D) 49
Q. बाइट बराबर है
A) 1 TB
B) 1 GB
C) 1 MB
D) 1 KB
Q. पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है
A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC
Q. ENIAC क्या था
A) एक इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर
B) एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
C) एक स्मृती युक्ति
D) एक इंजन
Q. किल्क्जेकिंग क्या है ?
A) वेब प्रयोक्ताओ को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावनापूर्ण तकनीक
B) एक बिट सेकंड में डाटा भेजने और प्राप्त करने वाला एक साधन
C) कम्प्यूटर इंजीनियरी का एक रूप
D) किसी छवि को मॉनिटर पर दिखने के लिए प्रयुक्त अंकीय प्रिक्रिया
Q. पद PC-XT, का आशय है
A) पर्सनल कम्प्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
B) पर्सनल कम्प्यूटर एक्सटेंड टेक्नोलॉजी
C) पर्सनल कंप्यूटर एक्स्पेंन्डड टेक्नोलॉजी
D) पर्सनल कम्प्यूटर एम्बेडीड टेक्नोलॉजी
Q. C भाषा
A) निम्नस्तरीय भाषा है
B) उच्चस्तरीय भाषा है
C) मशीन के स्तर की भाषा है
D) सयोंजन स्तर की भाषा हैं
Q. DTP का पूरा नाम क्या है
A) डेली टेक्सट प्रिंटिग
B) डेक्सटॉप पब्लिशिंग
C) डेक्सटॉप प्रिंटिंग
D) डेली टेक्सट पब्लिशिंग
Q. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गती को निम्नलिखत में से किसमें मापा जाता था ?
A) बीपीएस
B) एम्आईपीएस
C) बौड
D) हर्ट्ज
Q. चौथी पीढ़ी के कम्प्युटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है
A) निर्वात ट्यूबो का
B) ट्राजिस्टरों का
C) आईसी चिप का
D) सूक्ष्म संधारित्रो का
Q. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का काल था
A) वर्ष 1946-1958
B) वर्ष 1940-1960
C) वर्ष 1955-1960
D) वर्ष 1965-1975
Q. सूक्ष्म संधारित्र की महत्वपूर्ण यूनिट है
A) ALU
B) रजिस्टर का ब्यूह
C) नियन्त्रण यूनिट
D) ये सभी
Q. चार्ल्स बैवेज ने निम्नलिखित में से कौन–सी मशीन बनाई थी?
A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड
Q. कम्प्यूटरों के लिये ,आईसी –चिप प्राय: किस पदार्थ की बनी होती हैं ?
A) सिलिकॉन
B) सीसा
C) क्रोमियम
D) सोना
Q. निम्नलिखित में से किसको कम्प्यूटर की मुख्य स्मृति कहा जाता है ?
A) RAM
B) ERAM
C) EPROM
D) ROM
Q. कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता हैं ?
A) बिल गेट्स
B) होलेरिथ
C) चालर्स बैवेज
D) विलियम आट्रेड
Q. निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कम्प्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी ?
A) इन्फोसीज टेक्नौलोजी
B) विप्रो
C) एचसिएल इन्फोसिस्टम
D) आइबीएस
Q. कम्प्यूटर में आईसी का अर्थ होता है
A) एकीकृत आवेस
B) एकीकृत धारा
C) एकीकृत परिपथ
D) आन्तरिक परिपथ
Q. एक कौम्पेकट डिस्क(CD) किस प्रकार की डाटा भण्डार पद्धित होती है ?
A) चुम्बकीय
B) प्रकाशिक
C) विद्युत
D) विद्युत यांत्रिक
Q. वर्ल्ड वाईड वेब संकल्पना किसने बनाई थी ?
A) टीम बर्नर्स ली
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) ऑर्थर क्लर्क
D) एटी एंड टी बेललैब
Q. डिस्क पर भण्डारण हेतु किसी डाटा फ़ाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं ?
A) प्रवद्धन
B) न्युनीकरण
C) सम्पीडन
D) विरलन
Q. यदि आप कैट स्कैन कराते है, तो आपको
A) कम्प्यूटर की सहायता से परिक्षण करना होगा
B) कम्प्यूटरीकृत अक्षीय स्थलाकृति करनी होगी
C) कम्प्यूटर की सहायता से टाॅमोग्राफी करनी होगी
D) कम्प्युटरीकृत अक्षीय टाॅमोग्राफी करानी होगी
Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प से सुचना प्रौद्योगिकी का संयोजन होता हैं ?
A) परिकल, व्यवसाय तथा संचार
B) व्यवसाय ,इंटरनेट तथा सॉफ्टवेयर
C) सूक्ष्म इलेक्ट्रोनिकी ,परिकलन तथा संचार
D) डाटाबेस प्रबन्ध ,संचार तथा इन्टरनेट
Q. किसी मानक फ्लॉपी डिस्क में कितना डाटा भरा जा सकता है ?
A) 512 केबी
B) 1.44 एमबी
C) 20 एमबी
D) 1 जीबी
Q. मॉडेम नाम निम्नलिखित में से लिया गया है
A) मॉडर्न डीमाक्रेटर
B) मॉडयूलेटर डिमाण्ड
C) मॉडर्न डीमाडयूलेटर
D) मॉडयूलेटर डीमाड्यूलेटर
Q. पेन्टियम चिप के सृजन से निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति जुड़ा है ?
A) अरुण नेत्रवल्ली
B) सबीर भाटिया
C) सीकुमार पटेल
D) विनोद धाम
Q. सी डी – रोम डिस्क को पढने में निम्नलिखित में से किसकी जरूरत होती है ?
A) लेसर किरण
B) चुम्बकीय सुई
C) ध्वनी कार्ड
D) आलेख कार्ड
Q. पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटरो में क्या उपलब्ध नही हैं ?
A) बोली की पहचान
B) कुत्रिम बौध्दिकता
C) अत्यधिक एकीकरण
D) निर्वात ट्यूब
Q. सीपीयू का पूरा रूप हैं
A) सेण्ट्रल प्रोग्रामिंग यूनिट
B) सेण्ट्रल पब्लिक यूटिलिटी
C) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
D) उपरोक्त में से कोई नही
Q. निम्नलिखित परिपथो (सर्किट) में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र की भांति किया जाता हैं ?
A) परिशोधक (रेक्टिफायर)
B) उलट-पलट (फिल्प-फ्लॉप)
C) तुलनित्र (कम्पेरेटर)
D) क्षीणकरी (एटेनुएटर)
No Comments