आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर से जुड़े कुछ सवालों के MCQ और उनके answer दे रहे है.
Q. सीएडी किसका सूचक हैं ?
A) कम्प्यूटर ऑटोमेटिक डिज़ाइन
B) कम्प्यूटर एडेड डीकोड
C) कम्प्यूटर ओटोमेटीक डीकोड
D) कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन
Q. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को आमतौर पर किस रूप में माना जाता है ?
A) मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
B) जनरल एप्लिकेशन
C) सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
D) सिंगल यूजर एप्लिकेशन प्रोग्राम
Q. विशाल मोबाईल कम्पनी नोकिया का मूल देश कौन-सा हैं ?
A) फिनलैंड
B) स्वीडन
C) स्पेन
D) जर्मनी
Q. टेलनेट का तात्पर्य है
A) टेलीफोन नेटवर्क
B) टेलीविजन नेटवर्क
C) टेलीटाइप नेटवर्क
D) टेलीफैक्स नेटवर्क
Q. इंटरनेट के क्षेत्र में WWW का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
A) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) वर्ल्ड वाईड वर्डस्टार
D) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग
Q. इंटरनेट से सुचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रयोग किया जाता है ?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) वेब ब्राउजर
C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड
D) सिस्टम सॉफ्टवेयर
Q. विश्व व्यापी वेब (वर्ल्ड वाइब वेब )पर सबसे अधिक प्रयुक्त की जाने वाली दुसरे स्थान वाली भाषा है
A) चीनी (चाइनीज)
B) इंगलिश (अंग्रेजी )
C) जर्मन
D) फ़्रांसीसी (फ्रेंच )
Q. कंप्यूटर पर क्या पिक्चर फ़ाइल का विस्तार नही हैं ?
A) jpeg
B) png
C) gif
D) mdb
Q. मैमोरी का कौन-सा माप सबसे बड़ा है ?
A) मेगाबाइट (MB)
B) गीगाबाइट(GB)
C) टेराबाइट(TB)
D) किलोबाइट (KB)
Q. कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसे प्रयोग किया जाता है ?
A) रोम
B) रैम
C) फ्लॉपी
D) एपरोम
Q. यूनिक्स (UNIX) प्रचालन सिस्टम किसके लिए उपयूक्त होता है ?
A) एकल प्रयोक्ता
B) बहु प्रयोक्ता
C) वास्तविक समय संसाधन
D) वितरित संसाधन
Q. संकेत भाषा का सम्बन्ध किससे है ?
A) अंगुली- छाप
B) टेलीप्रिंटर
C) पेरम्बूलेटर
D) धान्य
Q. एक किलोबिट कितने बिट के बराबर होता है?
A) 512
B) 1000
C) 1024
D) 1042
Q. कंप्यूटर पर सेव की गई फ़ाइल् को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प को सेलेक्ट किया जाता है.
A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना
Q. लेज़र प्रिंटरो की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते है.
A) धीमे
B) तेज
C) कम महगें
D) अधिक महगें
Q. किसी संकर कंप्यूटर में, निम्न में से किन विशेषताओं का समन्वय होता है?
A) सुपर तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
B) मिनी तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
C) अनुरूप तथा अंकीय कंप्यूटरों का
D) सुपर तथा मिनी कम्प्युटरों का
Q. जब कोई कंप्यूटर कोई क्र्मादेश लागु करता हैं , तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
A) रैम (RAM)
B) रोम (ROM)
C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क )
D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क )
Q. प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार बार पुनरावृत्ति को प्राय: क्या कहते हैं ?
A) कण्ट्रोल स्ट्रक्चर
B) कम्पाइलिंग
C) स्ट्रक्चर
D) लूपिंग
Q. सिलिकॉन किसका पॉलीमर है ?
A) सिलेन
B) टेट्राएल्किनल सिलेन
C) सिलिकॉन ट्रेटाक्लोराइड
D) डाइऐल्किल डाक्लोरो सिलेन
Q. अंकीय परिपथों द्वारा किस प्रकार की सूचना पद्धतियों को मान्यता दी जाएगी ?
A) केवल रोमन पद्धति
B) षोडश आधारी पद्धति
C) द्विआधारी पद्दती
D) b और c दोनों
Q. एमएस डॉस में प्राइमरी फ़ाइल नेम में कितने कैरेक्टर रखे जाते है ?
A) 6
B) 8
C) 10
D) 12
Q. यूएसबी का प्रयोग किसके लिए होता हैं ?
A) स्टोरेज डिवाइस
B) प्रोसेसर
C) पोर्ट टाइप
D) सिरियल बस स्टैण्डर्ड
Q. मोबाइलों में प्रयूक्त की जाने वाली बैटरियां है.
A) द्वितीयक बैटरियां
B) इलेक्ट्रान बैटरियां
C) प्राथमिक बैटरियां
D) उपरोक्त में से कोई नही
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रारुपी अर्ध्दचालक है?
A) माइका
B) क्वाटर्ज
C) प्लेटिनम
D) जर्मेनियम
Q. जब कई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारो के परम्पर जोड़ दिया जाता है,तो उसे क्या कहते है ?
A) सुदूर संचार नेटवर्क (RCN)
B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क(LAN)
C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN)
D) मूल्य योजक नेटवर्क (VAN)
Q. CPU का निष्पादन प्राय: किसमें मापा जाता है?
A) GB
B) MHz
C) MIPS
D) बैंड दर
Q. कम्प्यूटर मैमोरी में किस रूप डाटा होता है?
A) बाइटस
B) प्रोग्राम
C) रजिस्टर्स
D) बिट्स (दव्यंक)
Q. ऐसे तारो का समूह जिसके द्वारा कम्प्यूटर के एक भाग से डाटा उसके दुसरे भाग में प्रेषीत किया जाताहै?
A) बस
B) एड ऑन कार्ड
C) पोर्ट
D) चैनल
Q. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशी-अधारितं प्रलेख तथा बजट बनाने के लिये किया जाता है?
A) शब्द संसाधन
B) प्रस्तुती
C) स्प्रेडशीट
D) ग्राफिक्स
Q. रजिस्टर में नया डाटा लिखने की क्रिया
A) रजिस्टर की पहली अन्तर्वस्तु मिटा देती है.
B) वर्तमान अन्तर्वस्तुको नष्ट नही करती.
C) केवल तभी सम्भव है,जब रजिस्टर संचायक हो
D) केवल तभी सम्भव हैं,जब रजिस्टर संचायक हो या अनूदेश रजिस्टर
Q. कम्प्यूटर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रो को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
A) मॉडेम
B) कम्प्यूटर पोटर्स
C) इंटरफेस
D) बफर मेमोरी
Q. असेम्ब्ली भाषा में प्रयुक्त संकेत है?
A) Codes
B) Mnemonics
C) Assembler
D) Machine Codes
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
A) प्रोसेसर चिप
B) प्रिंटर
C) माउस
D) जावा
Q. निम्नलिखित में सिस्टम सोफ्टवेयर कौन-सा है?
A) डाटाबेस प्रोग्राम
B) वर्ड प्रोसेसर
C) स्प्रेडसीट
D) कम्पाइलर
Q. पद पीसी का अर्थ है
A) प्राइवेट कम्प्यूटर
B) पर्सनल कम्प्यूटर
C) प्रोफेशनल कम्प्यूटर
D) पर्सनल केल्कूलेटर
Q. CD तथा DVD की दुन्दरता को क्या कहते है ?
A) स्थल
B) गर्त
C) गुच्छ
D) पथ
Q. LAN का पूरा रूप है ?
A) लैंड एरिया नेटवर्क
B) लोकल एरिया नेटवर्क
C) लोकल एक्सेस नेटवर्क
D) लैंड एक्सेस नेटवर्क
Q. लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANs )में निम्न में से किस मद का प्रयोग नही किया जाता है ?
A) कंप्यूटर
B) मॉडेम
C) इंटरफेस कोर्ड
D) केबल
Q. निम्नलिखत में सबसे तेज कौन-सा है?
A) CD-ROM
B) RAM
C) Registers
D) Cache
Q. कौन-सी सेवा इंटरनेट प्रयोक्ताओ के एक समूह को किस समान्य विषय पर अपने विचारो का आदान-प्रदान करने की सुविधा देती है?
A) निकनेट
B) मिलनेट
C) टेलनेट
D) यूजनेट
Q. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और होर्डवेयर के बीच निम्नलिखत में से माध्यम (मीडिएटर) के रूप में कौन कार्य करता हैं ?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) ब्राउजर
C) कम्पाइलर
D) एडीटर
Q. यदि आप एक ऐसे फॉण्ट का प्रयोग करते है,जो एक ब्राउजर द्वारा सहायता प्राप्त नही होता, तो मूल पाठ
A) केवल एरियल फॉण्ट का प्रयोग करते हुए प्रदर्सित होगा
B) एक विशीष्ट पृष्टभूमी के साथ प्रदर्शित होगा
C) डीफ़ॉल्ट फॉण्ट में प्रदर्शित होगा
D) प्रदर्शित नही होगा
Q. ROM में स्टोर किये गये प्रोग्राम क्या कहलाते है?
A) सॉफ्टवेयर
B) फ्रीवेयर
C) फर्मवेयर
D) उपरोक्त में से कोई नही
Q. HTML में NOSHADE प्रतीक
A) रेखा की मोटाई को परिभाषित करता है
B) रेखा को लाल रंग में प्रदर्शित करता है
C) रेखा को गहरे धूसर रंग में प्रदर्शित करता है
D) उदाहरण को लाल रंग में प्रदर्शित करता है
Q. तर्कसंगत त्रुटियों के विलोपन की प्रिक्रिया को कहते है
A) परिक्षण
B) डीबगिंग
C) अनुरक्षण
D) मुल्यांकन
Q. APL का पूरा रूप है
A) एप्लाइड प्रोग्राम इन्टरएक्शन
B) एप्लिकेशन प्रोसेस इंटरफेस
C) एप्लिकेशन प्रोग्रामिग इंटरफेस
D) एप्लिकेशन प्रोग्राम इन्टरएक्शन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली (सिस्टम) है?
A) विंडोज-एन टी
B) विंडोज-एक्सपी
C) ब्रू-ओ एस
D) सिम्बिअन-ओएस
Q. पुर्णत: अन्तर संयोजित नेटवर्क संस्थिति के लिए एक अन्य नाम है?
A) मेश
B) स्टार
C) ट्री
D) रिंग
Q. उस नेटवर्क टोपोलाजी का क्या नाम है , जिसमे प्रत्येक सम्भावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
A) रिंग
B) स्टार
C) ट्री
D) मेश
Q. कम्प्यूटर का मॉनिटर होता है
A) स्टोरेज डिवाइस
B) प्रोसेसिंग डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) आउटपुट डिवाइस
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…