Technical

कंप्यूटर से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

डाटाबेस के प्रबंधन के लिए उपयोग करते हैं-

माइक्रोसॉफ्ट Access

यह सॉफ्टवेयर समाचार-पत्र, व्यवसाय कार्डस, flyers ग्रीटिंग कार्ड या पोस्टकार्डों के बनाने के लिए काम आता है-

माइक्रोसॉफ्ट प्रकाशक

यह आपकी हार्ड डिस्क पर स्थान खाली करने में मदद करता है-

डिस्क क्लीनअप

कंप्यूटर पुनः प्रारंभ करने के लिए-

प्रारंभ क्लिक करें कंप्यूटर बंद करें क्लिक करें और तब पुन प्रारंभ करें क्लिक करें

ये या तो होते हैं हार्डवेयर उपकरण या सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो, ये कुछ संरक्षण प्रदान करते हैं ऑनलाइन घुसपैठ से यह एक अवरोध है जो इंटरनेट या किसी अन्य नेटवर्क से आने वाली जानकारी की जांच करती है और आपकी यह सेटिंग्स के आधार पर या तो उसे नकार देती है या आपके कंप्यूटर पर आने की अनुमति देती है-

फायरवोल

यह सुरक्षा के संदर्भ में, घुसपैठ करता है कंप्यूटर की सुरक्षा का व असुरक्षा में, उसे विशेषता होती है खोजने में कंप्यूटर सिस्टम की कमजोरी की, या अनधिकृत पहुंच बनाने में सुरक्षा को भेदते हुए अपनी प्रणालियों के माध्यम से, कौशल व रणनीति का प्रयोग करते हुए-

हैकर

पर्सनल कंप्यूटर के कुछ व्यवसायिक कार्य निम्नलिखित है-

वेबसाइट डिजाइनिंग तथा निर्माण,  सांखिकी गणना।

पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य भाग हैं-

माइक्रोप्रोसेसर, मोनिटर

पर्सनल कंप्यूटर के मुख्य भाग नहीं है-

स्पीकर, प्रिंटर

कौन सी इनपुट इकाई नहीं है-

स्पीकर

कौन सी इनपुट इकाई नहीं है-

मॉनिटर

कौन से कंप्यूटर के सहायक उपकरण है-

प्रिंटर, मॉडम, स्पीकर

बीट है-

यह बाइनरी डिजिट का छोटा रूप है

बाइट है-

यह कंप्यूटर की स्मृति की मानक इकाई है, 8 बीट मिलकर एक बाइट बनता है।

प्रक्रिया क्या है?

डाटा जैसे- अक्सर, अंक, संख्या की या किसी चित्र को सूव्यस्थित एक करना है उनकी गणना करना।

ऑनलाइन इनपुट उपकरण है-

माउस, की-बोर्ड, लाइट पेन

ऑनलाइन इनपुट उपकरण है-

माउस, जायास्टिक

की-बोर्ड के लिए सही है-

यह मुख्य और सुगम ऑनलाइन इनपुट उपकरण है।

की-बोर्ड के लिए सही है-

की-बोर्ड एक टाइपराइटर के सामान कुंजियों वाला उपकरण होता है।

की-बोर्ड के लिए सही है-

की-बोर्ड एक टाईपराइटर के समान कुंजियों वाला उपकरण होता है

निम्न इनपुट के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है?

स्कैनर, माइक, बार-कोड रिकग्निशन

ऑनलाइन इनपुट उपकारण है?

यह वह युक्तियाँ है जिससे हम सिस्टम में सीधे इनपुट प्रदान कर सकते है, यह सिस्टम से जुड़े रहते है

रीड-राइट मेमोरी के लिए सही है-

  • इस मेमोरी में प्रयोगकर्ता अपने प्रोग्राम को कुछ देर के लिए स्टोर कर सकते हैं।
  • साधारण भाषा में इस मेमोरी को RAM कहते हैं।
  • यही कंप्यूटर की बेसिक मेमोरी भी कहलाती है।

डायनामिक रैम के लिए सही है-

डायनेमिक का अर्थ है गतिशील

इस RAM यदि 10 आंकड़े सचित कर दिए जाए और फिर उनमें से बीच के दो आकड़े मिटा दिए जाए, तो उसके बाद वाले बचे सभी आंकड़े बीच के रिक्त स्थान में स्वत: चले जाते हैं और बीच के रिक्त स्थान का उपयोग हो जाता है।

स्टेटिक रैम के लिए सही है-

  • स्टैटिक रैम में संचित किए गए आंकड़े स्थित रहते हैं,
  • इस RAM के बीच के दो आंकड़े मिटा दिया जाए, तो इस खाली स्थान पर आगे वाले आंकड़े खिसक कर नहीं जाएंगे।

रीड ओनली मेमोरी के लिए सही है-

इसे ROM कहते हैं।

रीड ओनली मेमोरी के लिए सही है-

इसमें अक्सर कंप्यूटर निर्माताओं द्वारा प्रोग्राम संचित करके कंप्यूटर में स्थायी कर दिए जाते हैं, जो समयानुसार कार्य करते रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेटर को निर्देश देते रहते है।

शॉर्टकट कुंजी के Windows लोगो + F1 –

Windows सहायता का प्रदर्शन

शॉर्टकट कुंजी Windows लोगो + R –

संवाद बॉक्स खोलें

यह एक तीर है जो माउस के स्थान परिवर्तन के अनुसार स्क्रीन पर ले जाया जाता है-

माउस सूचक

……….  मानवीय भाषा में दिए गए डेटा और प्रोग्रामों को कंप्यूटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करते हैं-

इनपुट उपकरण

इसका उपयोग कंप्यूटर से जानकारी प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है-

मॉनिटर

स्पीकर्स-

आउटपुट डिवाइस

एक से अधिक प्रोसेसर उपलब्ध होने के कारण इनपुट, आउटपुट एवं प्रोसेसिंग तीनों के मध्य समन्वय रहता है यह विशेषता है-

मल्टी प्रोसेसिंग की

समाचार समूह  एक ……… चर्चा पटल है जहां उपयोगकर्ता संदेश पोस्ट कर सकते हैं वह देख सकते हैं-

ऑनलाइन

इनमें उपर्युक्त अन्य मुद्रण यंत्रों की भाँती किसी हथोड़े इत्यादि की तकनीक का उपयोग नहीं किया जाता है। इसमें डाटा मैट्रिक्स मुद्रण यंत्र की भांति छोटी-छोटी पीने नहीं होती बल्कि पिनों के स्थान पर छोटे-छोटे विभिन्न नोजल लगे होते हैं जिनसे की कंप्यूटर से प्राप्त संकेतों के अनुसार स्याही की पतली विभिन्न धारायें छूटती है जोकि आपस में मिलकर वांछित अक्षर की आकृति बना देती है-

असमघात मुद्रण यंत्र

यह मदरबोर्ड का सबसे महत्वपूर्ण घटक है जो डाटा की वास्तविक प्रक्रिया- दिए गए डाटा पर अंकगणित या तार्किक कार्यवाही को पूर्ण करता है-

माइक्रोप्रोसेसर

मल्टी थ्रेडिंग के लिए सही है-

एक प्रोग्राम के एक से अधिक थ्रेड एक ही समय में चलाते हैं

यह मेमोरी में रखी एक से अधिक प्रक्रियाओं में परस्पर नियंत्रण है, किसी प्रोग्राम से नियंत्रण हटाने से पहले उसकी पूर्व दशा सुरक्षित कर ली जाती है जब नियंत्रण इस प्रोग्राम पर आता है प्रोग्राम अपनी पूर्व अवस्था में रहता है। इसमें यूजर को ऐसा प्रतीत होता है कि सभी कार्य एक साथ चल रहे हैं-

मल्टी टास्किंग

यह सीपीयू में एक डिवाइस है जो ध्वनि स्वीकार करने, प्रक्रिया करने और चलाने में कंप्यूटर को सक्षम बनाता है-

ऑडियो कार्ड

यह दृश्यों को डिजिटल रूप में कन्वर्ट करने में सक्षम एक डिवाइस है-

वेब कैमरा

कोई ……..  पाठ, ग्राफिक्स, ध्वनि और वीडियो के संयोजन का उपयोग करता है-

मल्टीमीडिया प्रोग्राम

ऐसे मुद्रा यंत्र जिनमें कि अक्षर को मुद्रित कराने हेतु किसी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिसमें कि अक्षर को कागज पर छापने के लिए अक्षर एवं कागज के मध्य स्याही युक्त फीते का इस्तेमाल किया जाता है एवं कागज पर उस अक्षर की आकृति उभारने हेतु किसी विधि से अक्षर पर पीछे की ओर से प्रहार किया जाता है……….  कहलाते है-

संघात मुद्रण यंत्र

……………  ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रक्रिया बहुत ही तीव्र गति से होती  है। इसका उपयोग किया जाता है जब कंप्यूटर के द्वारा किसी कार्य विशेष का नियंत्रण किया जा रहा होता है। इस प्रकार के प्रयोग का परिणाम तुरंत प्राप्त होता है। और इस परिणाम को अपनी गणना में तुरंत प्रयोग में लाया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर नियंत्रित की जाने वाली प्रक्रिया को बदला जा सकता है। इस तकनीक के द्वारा कंप्यूटर का कार्य लगातार आंकड़े ग्रहण करना, उनकी गणना करना, मेमोरी में उन्हें व्यवस्थित करना तथा गणना के परिणाम के आधार पर निर्देश देना है-

रियल टाइम

मल्टी प्रोसेसिंग के लिए सही है-

एक समय में एक से अधिक कार्य के क्रियान्वयन के लिए सिस्टम पर एक से अधिक सी. पी. यू. रहते हैं। एक से अधिक प्रोसेसर उपलब्ध होने के कारण इनपुट, आउटपुट एवं प्रोसेसिंग तीनों कार्यों के मध्य समन्वय में रहता है।

लाइन प्रिंटर एक उदाहरण है-

आउटपुट

निर्गम युक्ति नहीं है-

लाइन  प्रिंटर

ड्रम प्रिंटर का एक उदाहरण है-

आउटपुट

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago