Study MaterialTechnical

कंप्यूटर से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है-

डेक्सटॉप अनुप्रयोग

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बनाया गया है-

माइक्रोसॉफ्ट Windows ऑपरेटिंग सिस्टम, मेक ऑऐस एक्स ऑपरेटिंग सिस्टम

माइक्रोसॉफ्ट Word, माइक्रोसॉफ्ट Excel, और माइक्रो-सॉफ्ट और Power point हिस्सा है-

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट

यह एक ऑन-स्क्रीन कार्य क्षेत्र है जिसे एकदम किसी असली डेस्क की तरह सेट किया जाता है, इसमें से आप इन ऑब्जेक्टस को उसी तरह ले जा और पुनर्व्यवस्थित कर और कार्य प्रारंभ और समाप्त कर सकते हैं जैसे आप किसी वास्तविक डेस्क पर काम कर रहे हो-

विंडोज डेक्सटॉप

यह डेस्कटॉप की सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से है, जिसमें वह सब समाहित है जिसकी आपको विंडोज का उपयोग प्रारंभ करते समय आवश्यकता होती है-

प्रारंभ मेनू

आप अपने कंप्यूटर पर जो कुछ भी कर सकते हैं वह फ्रेम्स के अंदर प्रकट होता है जिन्हें………. कहा जाता है-

विंडोज

यह दस्तावेज ग्राफिक्स और ऐसी अन्य फाइलें संग्रहित करने का श्रेष्ठ स्थान है, जिन तक आप जल्दी से पहुंचना चाहते हैं।  इसे खोलने पर आप अपने द्वारा बनाई गई फाइलें और फोल्डर देख सकते हैं-

मेरे दस्तावेज फोल्डर

इनपुट युक्ति

जिसके द्वारा आंकड़े एवं निर्देश कंप्यूटर में प्रवेश करते हैं

आउटपुट युक्ति-

मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है।

संचित युक्ति है-

यह कंप्यूटर में स्थायी तौर पर बहुत अधिक मात्रा में आंकड़ों को संचित करने की अनुमति प्रदान करता है।

संचित युक्ति है-

डिस्क ड्राइव, टेप ड्राइव

हैक्सा दशमलव प्रणाली-

  • 16 के आधार वाली प्रणाली होती है।
  • पहले 10 अक्षर तो दशमलव प्रणाली की अंक 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 होते है एवं शेष 6 अंक A, B, C, D, E, F, के द्वारा दर्शाये जाते हैं।

सूचना क्या है?

जिस डाटा पर प्रक्रिया हो चुकी हो, अर्थपूर्ण  तथ्य, अंक या संख्याकी

कंप्यूटर से ऑपरेटर का (कार्य करते समय) संपर्क ………  कहलाता है-

ऑपरेटर इंटरफेस

स्कैनर के लिए सही है-

  • एक इनपुट उपकरण है
  • ये कंप्यूटर में किसी पृष्ठ पर बनी आकृति या लिखित सूचना को सीधे इनपुट करता है
  • इसका मुख्य लाभ यह कि सूचना टाइप नहीं करनी पड़ती

लाइट पेन के लिए सही है-

इसमें एक फोटो सेल होता है

 ये……………..एक सेंजीटिव स्क्रीन रखते हैं जिनमें कि एक की-बोर्ड होता है तथा वह डाटा को इनपुट कराने की अनुमति प्रदान करता है-

टच  टर्मिनल

कंप्यूटर वायरस के लिए सही नहीं है?

  • प्रत्येक वायरस प्रोग्राम कुछ कंप्यूटर निर्देशों का एक समुह होता है जिसमे उसके अस्तित्व को बनाए रखने का तरीका संक्रमण फैलाने का तरीका तथा हानि का प्रकार निर्दिष्ट होता है-
  • सभी कंप्यूटर वायरस प्रोग्राम मुख्यत: असेंबली भाषा या किसी उच्चस्तरीय भाषा जैसे पास्कल या सी में लिखे होते हैं

वायरस के प्रकार है-

बूट सेक्टर, फाइल वायरस

एक ही समय पर दो से अधिक प्रक्रियाओं का एक दूसरे पर प्रचालन होता है। विशेष तकनीक के आधार पर सी.पी.यू. के द्वारा निर्णय लिया जा सकता है कि इन प्रोग्रामों में से किस प्रोग्राम को चलाना है एक ही समय में सी.पी.यू. किसी प्रोग्राम को चलाता है-

मल्टी प्रोग्रामिंग

एक समय में एक से अधिक कार्य के क्रियान्वयन के लिए सिस्टम पर एक से अधिक c.p.u. रहते हैं। एक से अधिक प्रोसेसर उपलब्ध होने के कारण इनपुट आउटपुट एवं प्रोसेसिंग तीनों कार्यों के मध्य समन्वय रहता है-

मल्टी प्रोसेसिंग

यह मेमोरी में रखी एक से अधिक प्रक्रियाओं में परस्पर नियंत्रण है, किसी प्रोग्राम से नियंत्रण दिशा हटाने से पहले उसकी पूर्व दशा सुरक्षित कर ली जाती है जब नियंत्रण इस प्रोग्राम पर आता है प्रोग्राम अपनी पूर्व अवस्था में रहता है। इसमें यूजर को ऐसा प्रतीत होता है कि सभी कार्य एक साथ चल रहे हैं-

मल्टी टास्किंग

यह मल्टी टास्किंग का विस्तारित रूप है एक प्रोग्राम एक से अधिक थ्रेड एक ही समय में चलाता है-

मल्टी थ्रेडिंग

……..  ऑपरेटिंग सिस्टम की प्रक्रिया बहुत ही तीव्र गति से होती है। इसका उपयोग तब किया जाता है जब कंप्यूटर के द्वारा किसी कार्य विशेष का नियंत्रण किया जा रहा होता है। इस प्रकार के प्रयोग का परिणाम तुरंत प्राप्त होता है। और इस परिणाम को अपनी गणना में तुरंत प्रयोग में लाया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर नियंत्रित की जाने वाली प्रक्रिया को बदला जा सकता है। इस तकनीक के द्वारा कंप्यूटर का कार्य लगातार आंकड़े ग्रहण करना, उनकी गणना करना, मेमोरी में उन्हें व्यवस्थित करना तथा गणना के आधार पर निर्देश देना है-

रियल टाइम

जब उपयोगकर्ता सिस्टम के साथ कैरेक्टर के द्वारा सूचना देता है तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है-

कैरेक्टर यूजर इंटरफेस

इलेक्ट्रॉनिक्स की सहायता एक स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया को …………. कहते हैं-

दूरसंचार

एक या एक से अधिक कंप्यूटर और विविध प्रकार के टर्मिनलों के बीच आंकड़ों को भेजना या प्राप्त करना…………. कहलाता है-

 डाटा संचार

किसी भी नेटवर्क का मूल अंग है-

टर्मिनल, दूरसंचार प्रोसेसर, दूरसंचार चैनल एवं मध्यम।

निर्वात ट्यूब संबंधित है-

प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर

इनमें से कौन सा ENIAC के लिए सही है-

निर्वात ट्यूबों का प्रयोग हुआ

EENIAC, EDVAC, EDSAC का उदाहरण है-

प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर

पहला वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध कंप्यूटर है-

यूनीवेक

F1 कुंजी को दबाए-

मदद के लिए

यह मॉनिटर पर प्रदर्शित विकल्पों को इंगित और चयनित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है-

माउस

साधारण रूप से कंप्यूटर के वे सभी प्रभाग जिन्हें देखा तथा छुआ जा सकता है …… कहलाते हैं-

कंप्यूटर हार्डवेयर

राम अपने कंप्यूटर पर एक ऑनलाइन प्रस्तुति बना रहा है। वह जो भी लिखता है वह जो भी लिखता है वह अस्थायी तौर पर संगृहित हो जाता है?

RAM में

कंप्यूटर हार्डवेयर में समहित है-

यांत्रिक प्रभाग, वैद्युत प्रभाग, इलेक्ट्रॉनिक प्रभाग

उस कार्य की पहचान करें जिसे कंप्यूटर से नहीं किया जा सकता है-

जब डाटा गलत रूप से दर्ज किया गया हो तो कोई वैकल्पिक समाधान सुझाएँ

दो किशोर कोई वीडियो पर दौड़ का खेल खेल रहे हैं। उन्हें कार चलाना है जिससे कि वे बाय, दाएं, आगे और पीछे की ओर, सभी दिशाओं में ले जा सके, खेल खेलने के सबसे सरल तरीके की पहचान करें-

तीर कुंजी का उपयोग करना

कुंजीपटल है-

इनपुट डिवाइस

अंग्रेजी में आमतौर पर कंप्यूटर की-बोर्ड का उपयोग होता है-

QWERT आधार

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close