माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में शब्द संसाधन का प्रारूप है-
.Doc
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट का स्प्रैडशीट प्रोग्राम है-
माइक्रोसॉफ्ट Excel
यह आपके कंप्यूटर की सभी फाइलों और फोल्डर्स को देखने का एक त्वरित तरीका प्रदान करता है। इसका उपयोग करना फाइलों को एक फोल्डर से दूसरे में ले जाने का भी अच्छा तरीका है। इस उपकरण का उपयोग तब करें यदि आपको मालूम हो कि फाइल या फोल्डर कहां संग्रहित है-
विंडोज एक्सपलोलर
यह फाइलें और फोल्डर्स व्यक्ति, और यदि आप किसी नेटवर्क पर कार्य कर रहे हैं तो अन्य कंप्यूटर खोजना सरल बनता है। इंटरनेट पर जानकारी ढूंढने के लिए यह एक सुविधाजनक प्रारंभ बिंदु भी है। इसका उपयोग करते समय आप बहुत से खोज मापदंड निर्दिष्ट कर सकते हैं-
सर्च कंपेनियन
अधिकांश स्थितियों में, किसी साझा कंप्यूटर के केवल एक उपयोगकर्ता के पास खाता होता है। इसके अलावा, जो व्यक्ति व्यवस्थापक के रूप में कार्य करता है वह आमतौर पर खाता सेट करने वाला पहला व्यक्ति होता है। व्यवस्थापक के पास कंप्यूटर को किसी भी तरह संशोधित करने, और- महत्वपूर्ण- रूप से अन्य सभी खातों की सामग्री देखने और बदलने की असीमित शक्तियां होती है-
कंप्यूटर व्यवस्थापक खाता
यह आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पर टुकड़ों में बंटी हुई फाइलों और फोल्डर्स को इस प्रकार समेकित करता हैं, जिससे प्रत्येक आइटम एक ही स्थान ले जब आप इस उपकरण को चलाते है तो आपका सिस्टम आपकी फाइलों और फ़ोल्डर्स तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुँच सकता है और नई फाइलें और फोल्डर अधिक प्रभावी ढंग से सहेज सकता है?
डिस्क डिफ्रेरेंगमेंटर
यह उन कंप्यूटर प्रोग्रामों से बना होता है जोकि कार्य करते हैं, कंप्यूटर वायरस को पहचानने का और उनके उन्मूलन का और अन्य दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर (मैलवेयर) की पहचान करते हैं-
एंटीवायरस
….. अपरिचितों और अवंछित को आने से रोकती है, जबकि एक…… उन वायरसों या अन्य सुरक्षा खतरों से सुरक्षा करते हैं जो आपके कंप्यूटर में घुसने का प्रयास कर सकते हैं-
फायरवॉल, एंटीवायरस प्रोग्राम
ये वे कंप्यूटर है कि जानबूझकर या अनजाने में छोड़ते हैं कुछ जानकारी क्रैकर्स के हमले के लिए। जिससे कि वो पकड़ सके अपनी कुछ सुरक्षा कमजोरियां-
हनी पॉट
कौनसे कंप्यूटर के सहायक उपकरण है-
प्रिंटर व मोडम, स्पीकर व ग्राफिक टेबलेट
कंप्यूटर का इनपुट यूनिट है-
की-बोर्ड, माउस
कंप्यूटर का आउटपुट यूनिट है-
मॉनिटर, प्रिंटर
कंप्यूटर के लिए कौनसा वक्तव्य सही है-
इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश, प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजता है।
प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य संपन्न करता है।
भविष्य के प्रयोग के लिए सूचनाओं को संग्रह के माध्यमों जैसे हार्ड डिस्क, फ्लॉपी आदि पर एकत्र किया जा सकता है।
कंप्यूटर के लिए कौन सा वक्तव्य सही है-
इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्केनर, आदि के द्वारा हम अपने निर्देश, प्रोग्राम तथा इनपुट प्रोसेसर को भेजता हैं।
द्वि-अंकीय प्रणाली-
- इस प्रणाली के अंतर्गत आंकड़ों को मुख्य रूप से केवल दो अंको के संयोजन द्वारा दर्शाया जाता है।
- यह 2 अंक उपर्युक्त 0 तथा 1 होते हैं।
आंक्टल प्रणाली है-
- इस प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न अंगों का आधार 8 होता है।
- दूसरे शब्दों में इस प्रणाली में केवल 8 चिन्ह या अंक ही उपयोग किए जाते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर में शामिल नहीं है-
प्रोग्राम
प्रोग्राम में बिल राम-
इस समृति में किसी प्रोग्राम को केवल एक बार संचित किया जा सकता है, परंतु न तो उसे मिटाया जा सकता है और ना ही उसे संशोधित किया जा सकता।
इरेजेबिल प्रोम
इसमें संचित किया गया प्रोग्राम पराबैंगनी किरणों के माध्यम से ही मिटाया जा सकता है।
मैग्नेटिक टेप के लिए यह सही है-
इसमें 1\2 इंच चौड़ाई वाली प्लास्टिक की बिना जोड़ वाली लंबी पट्टी होती है। जिस पर फेरामैग्नेटिक पदार्थ की परत चढ़ाई जाती है।
इसकी तुलना रिकॉर्ड प्लेयर के लॉन्ग प्लेविंग L.P. रिकॉर्ड से कर सकते हैं। सभी डिस्क एक के ऊपर एक समांतर लगी होती है-
मैग्नेटिक डिस्क
डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम है-
सिंगल यूजर
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है-
सिंगल यूजर
यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम है-
मल्टीयूजर
एक समय में एक से अधिक कार्य के क्रियान्वयन के लिए सिस्टम पर एक से अधिक सी. पी. यू. रहते हैं। इस तकनीक को ……. कहते हैं-
मल्टी प्रोसेसिंग
एक से अधिक प्रोसेसर उपलब्ध होने के कारण इनपुट, आउटपुट एंव प्रोसेसिंग तीनों कार्यों के मध्य समन्वय रहता है यह विशेषता है-
मल्टी प्रोसेसिंग की
एक ही तरह के एक से अधिक सी. पी. यू. का उपयोग करने वाले सिस्टम को ….. मल्टिप्रोसेसर सिस्टम कहा जाता है-
सम
मेमोरी में रखे एक से अधिक प्रक्रियाओं में परस्पर नियंत्रण कहलाता है-
मल्टी टास्किंग
किसी प्रोग्राम से नियंत्रण हटाने से पहले उसकी पूर्व दशा सुरक्षित कर ली जाती है जब नियंत्रण इस प्रोग्राम पर आता है प्रोग्राम अपनी पूर्व अवस्था में रहता है। …….. में यूजर को ऐसा प्रतीत होता है कि सभी कार्य एक साथ चल रहे हैं-
मल्टी टास्किंग
कंप्यूटर वायरस के लिए सही है?
वायरस प्रोग्रामों का प्रमुख उद्देश्य केवल कंप्यूटर मेमोरी में एकत्रित आंकड़ों व संपर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामों को अपने सक्रमण से प्रभावित करना है।
वास्तव में यह कुछ निर्देशों का एक कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो अत्यंत सुक्ष्म किन्तु शक्तिशाली होता है।
कंप्यूटर वायरस के लिए सही है?
- यह कंप्यूटर को अपने तरीके से निर्देशित कर सकता है।
- ये प्रोग्राम किसी भी सामान्य कंप्यूटर प्रोग्राम के साथ जुड़ जाते है और उनके माध्यम से कंप्यूटरों में प्रवेश पाकर अपने उद्देश्य अर्थात डाटा और प्रोग्राम को नष्ट करने के उद्देश्य को पूरा करते हैं
दूरसंचार प्रोसेसर है-
- मॉडेम मल्टीप्लेक्सर
- फ्रंट एंड प्रोफेसर
दूरसंचार चैनल एवं माध्यम के लिए सही है-
- वे माध्यम जिनके ऊपर डाटा प्रेषित एवं प्राप्त किया जाता है।
- दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न अंगों जोड़ने के लिए इनका उपयोग करते हैं।
कंप्यूटर नेटवर्क के लिए सही है-
सभी प्रकार के कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है जिससे वे उसकी सूचना पर प्रक्रिया कर सकें।
तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर (1964 से 1975) के लिए सही है-
- सन 1958 में जैक किलबे ने IC का निर्माण किया।
- कंप्यूटर के अधिक से अधिक घटक एक एकल चिप पर समाहित हो गए, जिसे सेमीकंडक्टर कहा गया है।
चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर के लिए सही है-
- सन 1971 में बहुत अधिक मात्रा में सर्किट को एकल चिप पर समाहित किया गया।
- सन 1975 में प्रथम माइक्रो कंप्यूटर Altair 8000 प्रस्तुत किया गया।
- सन 1981 में IBM ने पर्सनल कंप्यूटर प्रस्तुत किया जिसका उपयोग घर, कार्यालय एवं विद्यालय में होता।
ऑपरेटिंग सिस्टम है का प्रयोग हुआ-
तीसरी पीढ़ी कंप्यूटर
की-बोर्ड का प्रयोग हुआ-
तीसरी पीढ़ी कंप्यूटर
Ctrl + z दबाते हैं-
कुछ पूर्ववत करें।
shift + Delete का प्रयोग किया जाता है-
चयनित मद स्थायी रूप से नष्ट करने के लिए
डेक्सटॉप को प्रदर्शित करने के लिए-
Windows लोगो + D
More Important Article