आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा में मंदिर और शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. तोमर शासनकाल की जानकारी किस ग्रंथ से प्राप्त होती है ?
(A) यशस्तिलक
(B) हर्षचरित
(C) राजतरंगिणी
(D) कथाकोश
Q. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1191 ई. में
(B) 1192 ई. में
(C) 1193 ई. में
(D) 1194 ई. में
Q. दक्षिण – पश्चिम में हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जानकारी प्राप्त होती है ?
(A) खालिमपुर शिलालेख
(B) काव्य मीमांसा
(C) विविध तीर्थ स्त्रोत
(D) ये सभी
Q. भादानक ने किसके सामंत बनकर अहीरवाल क्षेत्र पर अधिकार कर स्वतंत्र सत्ता बना ली ?
(A) चौहान
(B) तोमर
(C) प्रतिहार
(D) ये सभी
Q. महमूद गजनवी ने थानेसर पर कब आक्रमण किया था ?
(A) 1013 ई. में
(B) 1014 ई. में
(C) 1016 ई. में
(D) 1017 ई. में
Q. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था ?
(A) विग्रहराज चतुर्थ
(B) विग्रहराज द्वितीय
(C) अर्णोराज
(D) पृथ्वीराज चौहान
Q. दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार धरती पर स्वर्ग की तिथि थी ?
(A) 1126 ई.
(B) 1328 ई.
(C) 1520 ई.
(D) 1570 ई.
Q. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था ?
(A) 1260 ई. में
(B) 1265 ई. में
(C) 1266 ई. में
(D) 1267 ई. में
Q. फिरोज तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन – सा नगर बसाया था ?
(A) टोहाना
(B) झाँसी
(C) भिवानी
(D) फतेहाबाद
Q. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था ?
(A) सिरसा
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) ये सभी
Q. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था ?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) तावडू
(D) जींद
Q. तराइन के प्रथम युद्ध में निम्न में से कौन पराजित हुआ ?
(A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) मोहम्मद गोरी
Q. देश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’ स्थानों के बीच चलती है ?
(A) जम्मूतवी से कन्याकुमारी
(B) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
(C) जम्मूतवी से डिब्रूगढ़
(D) चेन्नई से त्रिवेंद्रम
Q. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 15 जून
(C) 8 जून
(D) 4 अप्रैल
Q. क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था ?
(A) 1975 ई. में
(B) 1976 ई. में
(C) 1983 ई. में
(D) 1980 ई. में
Q. किसको सामान्य बोलचाल में भारत का प्रक्षेपास्त्र पुरुष कहा जाता है ?
(A) डॉ. सी वी रमन
(B) डॉ. हरगोविंद खुराना
(C) डॉ. एस चंद्रशेखर
(D) डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
Q. भारत में प्रमुख फ्रांसीसी बस्ती बताइए ?
(A) गोवा
(B) पुदुचेरी
(C) दमन
(D) कोचीन
Q. भारत में अंग्रेजी शिक्षा शुरू की थी ?
(A) लॉर्ड कर्जन ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) लॉर्ड मैकॉले ने
(D) लॉर्ड डलहौजी ने
Q. RAM निम्नलिखित में से किस का एक उदाहरण है ?
(A) नॉन – वॉलेटाइल मैमोरी
(B) कैश मैमोरी
(C) वॉलेटाइल मैमोरी
(D) वर्चुअल मैमोरी
Q. किस संस्था ने आदिवासी छात्रों के लिए आदिवासी शिक्षा ऋण योजना की शुरुआत की है ?
(A) वित्त एवं विकास निगम
(B) वित्त मंत्रालय
(C) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम
(D) आदिवासी कल्याण मंत्रालय
Q. ब्रिटेन के 120 साल पुराने इस विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है ?
(A) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(B) वेल्स विश्वविद्यालय
(C) लंदन विश्वविद्यालय
(D) न्यू लैंड विश्वविद्यालय
Q. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ मशहूर गीत के लेखक कौन थे ?
(A) बंकिम चंद्र चटर्जी
(B) रविंद्र नाथ टैगोर
(C) जयदेव
(D) मोहम्मद इकबाल
Q. किसने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” ?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Q. गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था ?
(A) बलबन
(B) फिरोज़ शाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q. निम्न में से किस नगर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक द्वारा की गई थी ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) फिरोजाबाद
(D) ये सभी
Q. किसके शासनकाल में हरियाणा के कैथल में भयानक विद्रोह हुआ ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Q. नारनौल के सतनामियों ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया ?
(A) शाहजहाँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
Q. महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी ?
(A) अग्रोहा
(B) कैथल
(C) सिरसा
(D) पिंजौर
Q. टोपरा का अशोक स्तंभ किस शासक द्वारा दिल्ली लाया गया ?
(A) मोहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
Q. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1190 ई. में
(B) 1191 ई. में
(C) 1192 ई. में
(D) 1193 ई. में
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक नृत्य का ‘शास्त्रीय’ रूप है ?
(A) वांगला
(B) कलबेलिया
(C) ओडीसी
(D) पंडवानी
Q. भारत में चालू उपभोग के स्तर में वृद्धि के कारण एक कौन – सा भावी परिणाम होने वाला है ?
(A) भविष्य में मंद आर्थिक विकास की दर में कोई परिवर्तन नहीं
(B) हमारे आर्थिक विकास की दर में कोई परिवर्तन नहीं
(C) भविष्य में अधिक आर्थिक विकास
(D) भविष्य में अधिक पूंजी – संचय
Q. विश्व व्यापार संगठन शुरू किया गया था वर्ष
(A) 1984 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में
Q. किसने कहा था, “देश भक्ति धर्म है और धर्म भारत के लिए प्यार हैं”?
(A) राज नारायण बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) आचार्य विनोबा भावे
Q. नृत्य के “मोहनी अट्टम” रूप का विकास कहा हुआ था ?
(A) मणिपुर में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में
Q. कृषि आय कर. . . . के राजस्व का स्त्रोत है ?
(A) केंद्रीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) स्वायत्त शासन
(D) केंद्र और राज्य सरकारें
Q. उत्पादन फलन का अभिप्राय है
(A) भूमि और श्रम के बीच संबंध
(B) भौतिक आगत तथा भौतिक निर्गत के बीच संबंध
(C) मांग और पूर्ति के बीच संबंध
(D) पूंजी और संगठन के बीच संबंध
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है ?
(A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
(B) लैंगिक समानता का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Q. वी. आई. लेनिन का संबंध किससे है ?
(A) वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से
(B) वर्ष 1949 की चीन की क्रांति से
(C) जर्मन की क्रांति से
(D) वर्ष 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
Q. सैली पियर्सन है
(A) अमेरिका की एक उद्योगपति जिन्हें, फोर्ब्स ने अपने कवर पृष्ठ पर जगह दी है
(B) रूस की एक अंतरिक्ष यात्री, जिन्हें हाल ही में चंद्रमा से संबंधित एक अभियान पर भेजा गया है
(C) आस्ट्रेलिया की पहली एथलीट, जिन्हें ‘एथलीट ऑफ द ईयर 2011’ पुरस्कार से सम्मानित किया है
(D) न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर, जिन्हें आई. सी. सी. ने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है
Q. वेबसाइट किसका कलेक्शन है ?
(A) ग्राफिक्स
(B) प्रोग्राम्स
(C) एल्गोरिथ्मस
(D) वेब पेजेस
Q. निम्नलिखित में से वह पहला क्रिकेटर खिलाड़ी कौन है जिसने टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए हैं ?
(A) रिचर्ड हैडली
(B) कॉर्टनी वाल्श
(C) कपिल देव
(D) शेन वार्न
Q. कौन – सा वैज्ञानिक खाद्य अनाज क्रांति से संबंधित है जिसने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ?
(A) डॉ. एम एस स्वामीनाथन
(B) डॉ. एन बोरलॉग
(C) डॉ. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
(D) विली ब्रान्ट
Q. अमृता शेरगिल किस रूप में प्रसिद्ध हुई ?
(A) मूर्तिकार
(B) चित्रकार
(C) संगीतकार
(D) नृत्यांगना
Q. संसार में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
(A) बछेन्द्री पाल
(B) जुन्को ताबेइ
(C) योको ओनो
(D) ऑन्ग सुंग
Q. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन – सा लगभग इतना बड़ा है जितना कि यूरोपीय राष्ट्र ऑस्ट्रिया ?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंग
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
Q. प्रथम इंडियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला – वन रेस के विजेता निम्नलिखित में से – कौन है ?
(A) जेन्सन बटन
(B) माइकल शूमाकर
(C) सेबेस्टियन नारायण
(D) कार्तिकेयन
Q. कोंकण रेलवे की लगभग लंबाई कितनी है ?
(A) 580 किमी
(B) 760 किमी
(C) 940 किमी
(D) 1050 किमी
Q. पानीपत किस मंडल के अधीन आता है ?
(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गांव
(D) हिसार
Q. हरियाणा में कितने उप – मंडल हैं ?
(A) 47
(B) 58
(C) 67
(D) 77
Q. दिव्यावदान में किस नगर के बारे में वर्णन है कि वह बारह योजना लंबा तथा योजना चौड़ा है ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) जींद
(D) रोहतक
Q. हरियाणा में नवीन पद्धति से बसाया गया पहला शहर है ?
(A) करनाल
(B) पंचकूला
(C) पानीपत
(D) कुरुक्षेत्र
Q. गोपाल गिरी का दुर्ग किस शासक द्वारा निर्मित है ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) बलबन
Q. काबुली बाग मस्जिद कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) नारनौल
(C) हथीन
(D) थानेसर
Q. ‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है
(A) हिसार में
(B) रोहतक में
(C) अंबाला में
(D) भिवानी में
Q. निम्न में से किसका निर्माण बलबन द्वारा कराया गया था ?
(A) फर्रुखनगर कर शीश महल
(B) बुड़िया का रंग महल
(C) हाँसी का दुर्ग
(D) गोपाल गिरी का दुर्ग
Q. ‘बुड़िया का रंग महल’ अवस्थित है ?
(A) अंबाला में
(B) सिरसा में
(C) भिवानी में
(D) रोहतक में
Q. ‘शेख चिल्ली का मकबरा’ राज्य में कहाँ अवस्थित है ?
(A) हिसार
(B) नारनौल
(C) थानेसर
(D) सिरसा
Q. गुप्तकालीन सूर्य देवता राज्य के किस स्थान में प्राप्त हुए हैं ?
(A) फिजिलपुर
(B) अग्रोहा
(C) थानेसर
(D) साँधी
Q. गोगा पीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है ?
(A) अम्बाला में
(B) भिवानी में
(C) गुड़गाँव में
(D) फरीदाबाद में
Q. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था ?
(A) इंदिरा गाँधी सरकार
(B) मोरारजी देसाई सरकार
(C) नरसिंहा राव सरकार
(D) वाजपेयी सरकार
Q. विश्व में सर्वाधिक व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग कौन – सा है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) प्रशांत महासागर
Q. भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) अंबाला
(C) सूरतगढ़
(D) जामनगर
Q. महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध मंदिर पर धावा बोला था ?
(A) बेलूर
(B) हलेबिड
(C) सोमनाथ
(D) कोणार्क
Q. चतुर्थ सम्पदा किसको निर्दिष्ट करती है ?
(A) लोक – मत
(B) वाणिज्य मंडल
(C) समाचार – पत्र
(D) राजनीतिक पार्टी
Q. मोहम्मद – बिन – कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. में सिंध पर विजय प्राप्त की थी ?
(A) 712 ई.
(B) 812 ई.
(C) 912 ई.
(D) 1012 ई.
Q. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है
Q. लोकसभा में कोई भी धन – विधेयक निम्न में से किस की पूर्वानुमती लिए बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) वित्त मंत्री
Q. ट्रांस साइबेरियन रेलवे पश्चिम में . . . . को पूर्व में . . . . . से जोड़ती है ?
(A) मॉस्को, ताशकंद
(B) सेन्ट, पिटर्सबर्ग, ओमस्क
(C) मॉस्को इर्कुट्स्क
(D) सेन्ट पीटर्सबर्ग व्लाडीवोस्टोक
Q. सल्तनत वंश की विशालतम स्थाई सेना, जिसके वेतन का भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी ?
(A) इल्तुतमिश ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(D) सिकंदर लोदी ने
Q. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. भारत में तंबाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन – सा राज्य है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंग
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Q. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसे इतिहासकारों ने ‘विरोधाभासों का मिश्रण’ बताया ?
(A) बलबन
(B) इब्राहिम लोदी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
Q. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है ?
(A) 6000॰ C
(B) 12000॰ C
(C) 18000॰ C
(D) 24000॰ C
Q. पुस्तक ‘माइ एक्सपेरिमेन्ट्स विद ट्रुथ’ के लेखक हैं
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) एम के गाँधी
(D) तारा अली बेग
Q. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) इतिहास
(C) नाटक
(D) नृत्य
Q. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) सर जॉन शोर
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) मार्किवज ऑफ हेस्टिंग्स
Q. निष्क्रिय प्रतिरोध सिद्धांत का प्रथम प्रवर्तक कौन था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) अरविंद घोष
(C) लाला लाजपत राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Q. भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था ?
(A) सत्येंद्र नाथ टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) लाला राय
(D) सी आर दास
Q. मिहिर भोज के शासनकाल में कौन – सा स्थान उत्तरी भारत का व्यापारिक केंद्र था ?
(A) पेहोवा
(B) कन्नौज
(C) हिसार
(D) प्रकृतनाक
Q. कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था ?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) रोहतक
(D) अंबाला
Q. मनुस्मृति में किन दो नदियों के मध्य स्थित क्षेत्र को ब्रह्मावर्त कहा गया ?
(A) यमुना एवं गंगा
(B) यमुना एवं सरस्वती
(C) सरस्वती एवं दृशद्वती
(D) दृशद्वती एवं पौरुषणी
Q. तोमर शासकों के समय हरियाणा क्षेत्र की राजधानी कहाँ विद्यमान थी ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) ढिल्लिक
(C) श्रीकंठ
(D) सीसवाल
Q. सिंधु सभ्यता का प्रमुख स्थल बनावली हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) फतेहाबाद
(D) फरीदाबाद
Q. राज्य के प्रमुख हड़प्पाकालीन स्थल भगवानपुर व कुणाल किस नदी के किनारे स्थित थे ?
(A) गंगा
(B) दृशद्वती
(C) सरस्वती
(D) पौरुषणी
Q. किस जिले को अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित ने अपने राज्य की दूसरी राजधानी बनाई ?
(A) असंघ
(B) कुणाल
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
Q. हर्षकालीन थानेसर साम्राज्य में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौन सी थी ?
(A) भुक्ति
(B) विश
(C) गाँव
(D) पेठ
Q. हर्ष काल में कर भुगतान की निम्न में से कौन सी विधि प्रचलित थी ?
(A) भाविधि
(B) हिरण्यविधि
(C) बलिग्विधी
(D) ये सभी
Q. ‘यौधेय गण’ का काल सामान्यत: माना जाता है ?
(A) हड़प्पा कालीन
(B) मौर्योत्तरकालीन
(C) गुप्तोत्तरकालीन
(D) मध्यकालीन
Q. निम्न क्षेत्रों में से कौन – सा गण की राजधानी थी ?
(A) प्रकृतनाक
(B) गान्धार
(C) थानेसर
(D) अग्रोहा
Q. राज्य में तोमर वंश का शासन कब स्थापित हुआ ?
(A) 7वीं शताब्दी
(B) 13वीं शताब्दी
(C) 9वीं शताब्दी
(D) 5वीं शताब्दी
Q. तोमर वंश का प्रथम राजा था ?
(A) जाडल
(B) सुक्षणपाल
(C) गोपाल
(D) अजय पाल
Q. हरियाणा राज्य पर किस तोमरवंशीय शासक के काल में महमूद गजनवी के आक्रमण हुए ?
(A) अजय पाल
(B) पीपलराज
(C) गोपाल
(D) करद
Q. निम्न में से किस अभिलेख में संगीत के सात स्वरों का अंकन है ?
(A) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख में
(B) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में
(C) टोपरा के अभिलेख में
(D) पेहोवा से प्राप्त अभिलेख में
Q. किस हड़प्पाकालीन स्थल से चपटी कुल्हाड़ी व उल्टे ‘वी’ (A) आकार के बाणाग्र प्राप्त हुए हैं ?
(A) राखीगढ़ी
(B) भगवानपुर
(C) बनावली
(D) कुणाल
Q. निम्न में से हरियाणा के किस स्थान से प्राक्, विकसित व उत्तर सैंन्धव तीनों कालों के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
(A) भगवानपुर
(B) राखीगढ़ी
(C) बनावली
(D) कुणाल
Q. राज्य में कुषाण कालीन मूर्तियों का मुख्य केंद्र था ?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) सिरसा
(D) हिसार
Q. निम्न में से कौन – सा स्थल सीसवाल संस्कृति से संबन्धित नहीं है ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) गगनौर
Q. जाकिर हुसैन किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
(A) सितार
(B) तबला
(C) गिटार
(D) वीणा
Q. भारत ने किस देश के साथ राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट से संबंधित एक करार किया है ?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) उक्रेन
(D) ब्राजील
Q. जनवरी, 2012 में आयोजित हुए 10वें प्रावासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि कौन होगी ?
(A) जूलिया गिलार्ड
(B) कमला प्रसाद बिसेसर
(C) हिलेरी क्लिंटन
(D) चन्दा कोचर
Q. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं ?
(A) जैकस कैलिस
(B) राहुल द्रविड़
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वी वी एस लक्ष्मण
Q. कंप्यूटर प्रोग्रामर
(A) कंप्यूटर के लिए सारी थिंकिंग करता है
(B) इनपुट डाटा तेजी से एंटर कर सकता है
(C) सभी प्रकार के कंप्यूटर एकिवपमेन्ट ऑपरेट कर सकता है
(D) केवल फ्लो चार्ट ड्रॉ कर सकता है
Q. भारत में संविधान की निम्नलिखित में से कौन – सी एक अनुसूची में दल बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है ?
(A) दूसरी अनुसूची
(B) पाँचवी अनुसूची
(C) आठवीं अनुसूची
(D) दसवीं अनुसूची
Q. भारत में ‘लोकनायक’ की पदवी के साथ कौन संबंधित है ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय
Q. भारत के किस राज्य में पहली बार गैर – कांग्रेसी सरकार बनी थी ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) पांडिचेरी
(D) केरल
Q. सोवियत संघ का 15 स्वतंत्र गणतंत्रों में विघटन कब हुआ था ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Q. ‘विश्व एड्स दिवस’ मनाया जाता है
(A) 1 जनवरी को
(B) 1 अप्रैल को
(C) 1 सितंबर को
(D) 1 दिसंबर को
Q. 1977 में पंचायती राज की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) बलवन्त राय मेहता
(B) अशोक मेहता
(C) जी बी पन्त
(D) जगजीवन राम
Q. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 1936
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1956
Q. किसी व्यक्ति के कैद होने पर अनुच्छेद 226 के अंतर्गत की गई कार्यवाही का नाम क्या है ?
(A) सिविल कार्यवाही
(B) आपराधिक कार्यवाही
(C) न्यायिक कार्यवाही
(D) सांविधिक कार्यवाही
Q. भारत में प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है ?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में
Q. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 16
Q. 1853 ई. में लॉर्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की वह किस – किस के बीच थी ?
(A) बम्बई और थाने
(B) कोलकात्ता और मद्रास
(C) बम्बई और आगरा
(D) कोलकाता और आगरा
Q. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मदुरई
(B) तिरूचेंदुर
(C) भुवनेश्वर
(D) उज्जैन
Q. भारत का प्रथम वायसराय था
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लार्ड कर्जन
Q. निम्नोक्त पुरस्कारों में से किसे यूनेस्को द्वारा प्रारंभ किया गया है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मेल मिलाप के लिए नेहरू पुरस्कार
(B) कलिंग पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) नोबेल पुरस्कार
Q. होमरूल लीग की स्थापना की गई थी ?
(A) बंगाल के विभाजन के दौरान
(B) प्रथम विश्व युद्ध के दौरान
(C) जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद हुए संघर्ष के दौरान
(D) 1906 ई. के कांग्रेस अधिवेशन के दौरान
Q. ‘मोनालीसा’ का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
(A) माइकल एंजेलो
(B) लियोनार्डो – दा – विंसी
(C) पिकासो
(D) वान गोग
Q. शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(A) भाग्य श्री
(B) प्रवीण
(C) अनुपमा
(D) विश्वनाथन आनंद
Q. अलीगढ़ में ‘मोहम्मडन एंग्लो ओरिएन्टल’ महाविद्यालय को किसने स्थापित किया था ?
(A) सर सैयद अहमद खाँ
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
Q. कांग्रेश के दूसरे 1886 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) पंडित दीनदयाल शर्मा
(B) लाला मुरलीधर
(C) बालमुकुंद गुप्त
(D) ये सभी
Q. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था ?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) गुडगांव
(D) नूंह
Q. 1888 ई. में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था ?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) बलदेव सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) बेनीसिंह
Q. 6 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधी जी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे ?
(A) कैथल
(B) पलवल
(C) गुहला
(D) अंबाला
Q. रोहतक में पंडित राम भज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रूप देने का निर्णय लिया गया था ?
(A) जनवरी, 1919 में
(B) नवंबर, 1919 में
(C) नवंबर, 1920 में
(D) सितंबर, 1921 में
Q. हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया | प्रदेश में इसे नाम से पुकारा जाता था ?
(A) जमींदारी लीग
(B) जमींदारी प्रथा
(C) हिंदू – मुस्लिम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का संपादन शुरू किया था ?
(A) हिंदू गजट
(B) सिख गजट
(C) जाट गजट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी ?
(A) वर्ष 1919 में
(B) वर्ष 1921 में
(C) वर्ष 1922 में
(D) वर्ष 1923 में
Q. महात्मा गाँधी, मोहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे ?
(A) 10 जनवरी, 1919 को
(B) 8 अक्टूबर, 1920 1
(C) अक्टूबर, 1920 को
(D) 18 मार्च, 1920 को
Q. अंबाला मंडल की डिविजनल पॉलीटिकल कॉन्फ्रेंस, जिसमें महात्मा गाँधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई थी ?
(A) मार्च, 1918 में
(B) जून, 1920 में
(C) अक्टूबर, 1919 में
(D) अक्टूबर, 1920 में
Q. 1812 ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस नेता ने किया था ?
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Q. लाला लाजपत राय और सरदार अजीत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था ?
(A) वर्ष 1907 में
(B) वर्ष 1904 में
(C) वर्ष 1902 में
(D) वर्ष 1906 में
Q. कांग्रेश के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रांत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) सरदार बूटा सिंह
(B) लाला उग्रसेन
(C) बाबू श्याम लाल
(D) पं. नेकी राम शर्मा
Q. पंजाब प्रदेश में कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?
(A) 12 जनवरी, 1932
(B) 10 दिसंबर, 1932
(C) 15 अगस्त, 1935
(D) 26 जनवरी, 1932
Q. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयंती कब मनाई गई थी ?
(A) 18 अगस्त, 1930 को
(B) 30 जनवरी, 1935 को
(C) 28 दिसंबर, 1935 को
(D) 10 दिसंबर, 1936 को
Q. आजाद हिंद फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था ?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल
Q. वर्ष 1938 में जींद प्रजामंडल की नींव जींद की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देश भगत ने डाली थी ?
(A) राजेंद्र कुमार जैन ने
(B) साधु राम ने
(C) हंसराज रहबर ने
(D) नंदकिशोर ने
Q. सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) झज्जर
(B) कैथल
(C) हिसार
(D) जींद
Q. स्वदेशी आंदोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे ?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) मोहम्म्द आली
(C) लाला लाजपत राय
(D) ‘a’ और ‘b’ दोनों
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा में मंदिर और शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments