Current Affairs Hindi | 23 सितम्बर 2017 | current affairs in hindi , current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017, current affairs in hindi, current affairs in hindi language, current affairs 2017 in hindi, current affairs in hindi 2017 , current gk in hindi. आज इस आर्टिकल में हम आपको 23 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में  बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे.

Current Affairs Hindi | 23 सितम्बर 2017

बॉक्सिंग चैंपियन जैक लोमोटा का निधन

विश्व के महान पूर्व मिडलवेट बॉक्सिंग चैंपियन जैक लोमोटा का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके उपर एक फिल्म भी बनाई गई थी जिसका नाम था रंजिंग बुल”. उन्होंने अपने कैरियर में 19 हार 83 जीत और 30 नॉकआउट का रिकॉर्ड बनाया था. एक जेल में सजा होने के दौरान उन्होंने रिंग में क्षमता बढ़ाने के लिए मेहनत की जिसके कारण उन्हें द ब्रांक्स बुल” का नाम प्राप्त हुआ.

दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति चुना गया

चीन के रियल एस्टेट डेवलपर “चाइना एवरग्रैंडे ग्रुप” के अध्यक्ष हुई का यान एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गई है. इनकी कुल संपत्ति लगभग 42.2 अरब डॉलर है.

ईरान ने किया नई मिसाइल का परीक्षण

ईरान ने अपनी बनाई हुई नई बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है, जो कई हथियार एक साथ ले जा सकती है और यह लगभग 2000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकती है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक सीधी चुनौती है जिन्होंने अगस्त में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के सामने लोगों को अनिवार्य दंड लगाने पर विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे. यह 2000 किलोमीटर की सफर कने वाली ईरान की तीसरी मिसाइल है.

पीवी सिंधु विश्व के दूसरे स्थान पर

भारतीय बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की महिला एकल रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दो स्थान की छलांग कर विश्व में अपना दूसरा स्थान बना लिया है. PV सिन्धु ने अपने कैरियर में दूसरी बार दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. इसके अलावा साइना नेहवाल 12वें स्थानपर है.

Tag:- current affairs in hindi , current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017, current affairs in hindi, current affairs in hindi language, current affairs 2017 in hindi, current affairs in hindi 2017 , current gk in hindi

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *