HSSC SI Inspector Paper 2017 | आज इस आर्टिकल में हम आपको 24-09-2017 को हुए पेपर एक सवाल दे रहे है. जल्द ही इसकी answer key भी हम आपको available करवा देंगे.
HSSC SI Inspector Paper 2017
निर्देश: प्रश्न संख्या 1 और 2 में दिए गए विकल्पों के संबंधित शब्दों का चयन करें
Q. 1. धुर्वीय भालू : ग्रीनलैंड :: हिम तेंदुआ : ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) अफगानिस्तान
C) दक्षिण अफ्रीका
D) इंग्लैंड
Q. 2 वस्तु : ग्राहक समाधान :: विज्ञापन : ?
A) विक्रम
B) जनसंपर्क
C) संचार
D) परिवहन
निर्देश:- प्रश्न संख्या 3 से 5 में दिए गए विकल्पों में से विषय चयन करें
Q. 3.
A) AE
B) AI
C) IO
D) EI
Q. 4.
A) BDW
B) DFU
C) FHS
D) GIQ
Q. 5.
A) DG2
B) EK5
C) JR6
D) PY8
निर्देश:- (प्रश्न संख्या 6 से 8) निम्नलिखित सूचनाओ को ध्यानपूर्वक पढ़े और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें
एक ताक पर 50 विभिन्न विषयों की पुस्तकें यथा, इतिहास (8) भूगोल (7) साहित्य (13) मनोवैज्ञानिक (8) और विज्ञान (14) रखी हुई है. वे एक वर्ण क्रम में इस शर्त पर व्यवस्थित की जाती है कि कोई भी दो समान पुस्तके एक साथ में रखी जाए, क्योंकि अन्य विषयों की पुस्तकें उपलब्ध है जब तक उल्लेख नहीं किया जाए तब तक सब की गिनती बायीं ओर से होगी.
Q. 40वीं पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
A) विज्ञान
B) मनोवैज्ञानिक
C) इतिहास
D) साहित्य
Q. मनोवैज्ञानिक की अंतिम पुस्तक की स्थिति क्या है?
A) 36
B) 37 म
C) 38 म
D) 39 वा
Q. दायीं और से गिनती करने पर, 39वीं पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
A) इतिहास
B) मनोवैज्ञानिक
C) भूगोल
D) विज्ञान
Q. यदि आने वाले कल के बाद का दिन शनिवार है तो बीते हुए कल के 3 दिन पहले कौन सा दिन था?
A) रविवार
B) सोमवार
C) गुरुवार
D) शनिवार
निर्देश: (प्रश्न संख्या 10 से 12 ) लुप्त पद ज्ञात करे?
Q. 5, 2, 7, 9, 16, 25 ?
A) 41
B) 45
C) 48
D) 52
Q. 11, 10, ?, 100, 1001, 1000, 10001 ?
A) 101
B) 110
C) 111
D) निर्धारित नही किया जा सकता
Q. 3246759 की संख्या को आरोही क्रम में पुनर्व्यवस्थित करने पर कितने अंक है जो उसी स्थान पर स्थित रहेंगे?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Q. निम्नलिखित श्रृंखला में अगला पद क्या होगा? ABBDCFDHEJ
A) N
B) O
C) K
D) F
Q.”RECRUIT” शब्द में कितने ऐसे जोड़े अक्सर हैं जिससे प्रत्येक अक्षर के बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Q. कौन से जिला कौन सा जिला श्रीपद जनपद के नाम से जाना जाता है?
A) कुरुक्षेत्र
B) भिवानी
C) हिसार
D) सोनीपत
Q. हरियाणा में कौन सा जिला स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हुआ है?
A) मेवात
B) हिसार
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र
Q. हरियाणा में पूर्ण में इस समय कितने जिले हैं?
A) 21
B) 20
C) 22
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Q. 1857 की क्रांति में पटौदी के नेतृत्व किसने किया था?
A) अकबर अली
B) मंगल पांडेय
C) मंसूर अली
D) राजा कर्ण सिंह
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments