Study Material

धातु और अधातु से जुड़े सवाल और उनके जवाब

धातु और अधातु से जुड़े सवाल और उनके जवाब, महत्वपूर्ण सवाल धातु एवं अधातु, धातु और अधातु के नाम, धातु तथा अधातु की परिभाषा, धातु अधातु में अंतर बताये, धातु और अधातु के रासायनिक गुणों, धातु और अधातु pdf, धातु और अधातु के बीच का अंतर, सबसे अभिक्रियाशील धातु कौन सी है

Contents show
1 धातु और अधातु से जुड़े सवाल और उनके जवाब

धातु और अधातु से जुड़े सवाल और उनके जवाब

धातु परमाणु के बाह्यतम कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-

1-3

विद्युत की सबसे अच्छी चालाक है-

चांदी

थर्मिट अभिक्रिया में अपचायक है-

एलुमिनियम

विद्युत अपघटन परिष्करण का उपयोग किया जाता है-

धातु को शुद्ध करने में

विद्युत अपघटन में अध्ययन में किसके अध्ययन के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

Na

ऑक्साइड ऐसा का एक उदाहरण है-

बॉक्साइट

धात्विक ऑक्साइड होते हैं-

क्षारीय या उभयधर्मी

शुद्ध सोना होता है-

24 कैरेट

हैमेटाइट धातु का अयस्क है?

लोहे का

स्टेनलेस स्टील को सामान्यता लोहे के साथ मिश्रित करके बनाया जाता है-

Cr तथा Ni

लोहे पर यशद लेपन किसकी परत चढ़ाकर किया जाता है?

जिंक की

भू-पर्पटी में अधिकतम मात्रा में कौन से धातु विद्यमान है?

AI

भू-पर्पटी में अधिकतम मात्रा में कौन सा तत्व विद्यमान है?

ऑक्सीजन

कौन सा तत्व वायुमंडल में स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है?

नाइट्रोजन

अधातुओं के ऑक्साइड सामान्यतया होते हैं-

अम्लीय

प्रकृति का सबसे हल्का तत्व है?

 हाइड्रोजन

अधातु जो तरल अवस्था में पाई जाती है

ब्रोमीन

धातु जो विद्युत की सबसे अच्छी चालक है

चांदी

धातु संक्षारण के लिए आवश्यक है-

क्रियाशील धातु, वायु (O2), जल

धातु जिसे चाकू से काटा जा सकता है

सोडियम, पोटैशियम, शीशा

किस धातु का समस्थानिक ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है?

कार्बन

सबसे अधिक क्रियाशील धातु है

पोटैशियम

कैरोसिन में किस धातु को रखा जाता है?

सोडियम को, पोटासियम को, लिथियम को

सिनेबार किस का अयस्क है?

पारे का

धातुओं का वह गुण जिसके कारण उन्हें लंबी तार में खींचा जा सकता है-

तन्यता

धातुओ का वह गुण जिसके कारण उन्हें पीटकर चादर में परिवर्तित किया जा सकता है-

आघातवधर्यता

तांबा, सोने तथा चांदी का परिष्करण किया जाता है

विद्युत अपघटन परिष्करण विधि द्वारा

विद्युत अपघटन परिष्करण के समय केथौड़ किसकी बनी होती है?

शुद्ध धातु

विद्युत अपघटन परिष्करण के समय एनोड किसकी बनी होती है?

अशुद्ध धातु

कौन सी धातु हमेशा अमलगम में होती है?

पारे की

पीतल एक मिश्र धातु है-

Cu तथा Zn

काँसा एक मिश्र धातु है

Cu तथा sn

अधातु जिसमें धात्विक की चमक होती है-

आयोडीन

जंग का सूत्र है

Fe2O3. xH2O

किस धातु के निष्कर्षण में जितने प्रक्रम उपयोग में लाए जाते हैं, उन्हें संयुक्त रूप से कहते हैं-

धातु कर्म

एल्युमीनियम पर एक मोटी ऑक्साइड की प्रति का बनना कहलाता है-

एनोडीकरण


More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

12 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago