Study Material

द्रव्य यांत्रिकी से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

बरनौली प्रमेय ऊर्जा-संरक्षण नियम से संबंधित होती है जब-

बहते हुए द्रव्य के कणों के माध्यम लगातार संबंध हो

रेनाल्ड नंबर का मान 2000 से कम है, तो बहाव होगा-

लेमीनर

टर्बूलेंट बहाव …..  गति पर होता है।

ऊंची

फ्राउंड नंबर किसके लिए लाभदायक है ?

दो द्रव्यों के मध्य में एक साथ गति जहां अनिश्चितता की दशा न हो

पदार्थ द्रव्य में डूब जाएगा यदि-

गुरुत्वाकर्षण बल > प्लवलनशीलता

वह स्थान जहां पर बैठे हुए पदार्थ का ऊपर की और उत्पादन बल कार्य करता है-

प्लवनशीलता का केंद्र

मेटा सेंटर ऊंचाई है-

तैरते हुए पिंड तथा केंद्र के दबाव के बीच की दूरी

अनिश्चितता का समीकरण है-

a1v1= a2v2

एक टुकड़े का वजन हवा में तथा पानी में क्रमश 3.5 तथा 2.5 किग्रा. है। इसका आपेक्षिक घनत्व है –

3:5

द्रव ऊर्जा-संरक्षण का नियम आधारित है-

बरनौली की प्रमेय पर

यदि उपकरण वेंचुरीमीटर को तिरछा कर दिया जाए/झुका दिया जाए तो उसकी रीडिंग …….  होगी ।

समान

एक आदर्श द्रव्य वह होता है जो-

जिसमें चिपचिपाहट नहीं होती है

180 मीटर से अधिक हेड के लिए अधिक उचित टरबाइन होती है-

पैल्टन व्हील

रिएक्शन टरबाइन की स्पेसिफिक गति …..  के बीच घटती बढ़ती रहती है।

10 से 100

छोटी किस्म के बायलरों को फीड करने के लिए प्रयोग जाने वाला पंप …..  हो सकता है।

रिसिप्रोकेटिंग पंप

वेंचुरीमीटर, नोजल की अपेक्षा अधिक ठीक/सही हो सकता है-

दोनों की शुद्धता समान है

पाइपों में अधिक नुकसान के कारण है-

घर्षण

फ्रांसिस टरबाइन के लंबे रनर के लिए स्पेसिफिक स्पीड होनी चाहिए-

अधिक

यदि पानी की संपूर्ण प्राप्य ऊर्जा को पहले काइनेटिक उर्जा में बदला जाता है, तो टरबाइन होती है-

इंम्पल्स टाइप

छोटे हेडों पर बड़े डिस्चार्ज के लिए सर्वाधिक उपयुक्त पम्प होता है-

सेंट्रीफ्यूगल पंप

सेंट्रीफ्युगल पंप का उपयोग …….  के लिए होता है।

गंदे पानी को संभालने

इम्पल्स टरबाइन में पानी-

चलते हुए चक्र में जेठ की दिशा में प्रवेश करता है तथा बाल्टियों से टकराता है।

टरबाइन की स्पेसिफिक की गति को इसकी उस गति से परिभाषित किया जाता है जो-

यूनिट हेड पर यूनिट डिस्चार्ज डिलीवर करता है

गैस की चाल को नापने के लिए प्रयुक्त यंत्र है-

हॉट वायर एनीमोमीटर

वेच्यूमीटर का उपयोग होता है-

चैनल के बीच के प्रवाह को नापने के लिए

संपूर्ण में दाब बराबर है-

वायुमंडलीय दाब +  वैक्यूम प्रेशर

मानिंग का सूत्र ……   को जानने के लिए प्रयोग होता है-

खुली चैनल में घर्षण के कारण हेड लॉस

चैनल का सर्वाधिक बचतपूर्ण खंड है-

ट्रेपीजोइडल

पंप की स्पेसिफिक स्पीड को टरबाइन स्पीड में परिवर्तित किया जा सकता है-

जो एक मीटर हेड के लिए, प्रति सेकंड पानी का 1 घन भी मुक्त करती है।

पंप की स्पेसिफिक स्पीड का फार्मूला –

N√Q\H3\4

डायनामिक विस्कोसिटी की यूनिट है –

न्यूटन- मीटर-सेकेण्ड

द्रव एक ऐसा पदार्थ है जिनमें निम्न गुण होते हैं-

फैलता जाता है तथा रचनात्मक रूप में अपनी दशा बदलने में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं करता है

द्रव्य जिसमें चिपचिपी सतह वाले खिंचाव का गुण हो तथा उसके संक्षिप्तीकरण के गुण का शाब्दिक अर्थ होता है-

वास्तविक द्रव्य

द्रव्य, जो शियरिंग फ़ोर्स पर अधिक रोधन पेश करता है, को चिपचिपा कहते हैं-

अधिक

बहुत अधिक तापमान पर अधिकतम गैसों तथा द्रव्यों का चिपचिपापन-

अनियमित बदलाव दर्शाता है

बॉयल सिद्धांत का अनुसरण करने वाली गैस है-

दबाव से आकार में कम किया जा सकता है

गिरते हुए पानी का कण छोटा गोलाकार रूप धारण कर लेता है-

सतह के खिंचाव के कारण

पृष्ठ तनाव की इकाई है –

जूल/वर्ग मीटर

न्यूटन का द्रव्य से संबंधित स्ट्रेस- स्ट्रेन नियम है-

प्रत्यक्ष समानुपाती

लचीलेपन का आयन प्रत्यास्थता गुणक ….. साथ बढ़ता है।

दबाव बढ़ने के

वह प्राकृतिक घटना, जिसे कारण जब पतली नली में द्रव्य ऊपर उठता है या नीचे गिरता है, को कहते हैं-

अतिसूक्ष्मता

चिपचिपाहट का बल अधिक होगा, यदि द्रव्य की दृढ़ता का बल  उठी की हुई सतह पर-

ऊपर की ओर होगा

नली में द्रव्य का ऊपर उठना नीचे गिरना नली की आकार के साथ-

बढ़ जाता है

स्थान की ऊंचाई के अनुसार, वायुमंडलीय दाब बदलता रहता है-

ऊंचाई के विपरीत

ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ वायुमंडलीय दाब घटता-

पहले धीरे धीरे था फिर तेजी से

पारे का 76 सेंटीमीटर दाब वर्णित किया जाता है –

पानी का 10.34  मीटर

पाइपों चैनलों में दाब को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को कहते हैं-

मेनोमोमीटर

यदि एक पैक में 0.9  आपेक्षिक ग्रुप वाले तेल की सतह पर दबाव 100 किलोग्राम/मी2  है, तब तेल किस तरह से 3 मीटर नीचे दबा होगा-

0.27  किलोग्राम/सेमी2

एक स्थान से दूसरे स्थान तक है किसी भी क्षण बहू की गति बदल सकती है, तब उस बहाव को कहते हैं-

असमान

डूबे हुए पदार्थ का केंद्रीय दाब कार्य करेगा-

गुरुत्वाकर्षण के केंद्र के नीचे

आइडलर पुली …..  चढ़ी हुई होती है –

ढीले किनारे पर

जब सॉफ्ट की रोटेशन एक्सेस दूरी एक दूसरे को काटती है तब इस अवस्था में …….  गियर लगे होते हैं।

बेवेल

ऑटोमोबाइल में क्लचों में कौन सा स्प्रिंग प्रयोग होती है?

बंद सफारी हेलीकल स्प्रिंग

स्प्रिंग को कंट्रोल करने के लिए प्रयुक्त गवर्नर है-

हर्ट्नेल, हार्ट्ग,पिंकरिंग

भारतीय बॉयलर नियम के अनुसार निम्न में से कौन सा दौड़ लांगीट्यूडिनल ज्वाइंट के लिए चुना जाता है?

बट जोड़

झटके को घटाने के लिए चुनी गई है-

सरल  आवर्त गति

नोजल पर फ्रीक्सन का प्रभाव होता है-

सूखे फल के फ्रीक्शन को बढ़ाने के लिए

स्टीम ट्रैप्स प्रयुक्त होते हैं –

कंडेंसेट को हटाने के लिए

सरफेस टेंशन की विमीय इकाई है-

[M1L0T-2]

बरनौली का समीकरण वास्तव में संरक्षण सिद्धांत का दूसरा रूप है-

ऊर्जा

निकील प्रिज्म …… से बना होता है।

कैल्साइट मे

स्टील का गलनांक बिंदु है-

कार्बन की मात्रा बढ़ाने के साथ साथ बढ़ता है

अर्जेंटटाइट अयस्क होती है-

चांदी की

कास्ट आयरन में होता है-

उच्च संपीडन सामर्थय है

कास्ट आयरन में फास्फोरस की मात्रा-

इसकी तरलता बढ़ाती है

पंडनिंग प्रवेश द्वारा  प्राप्त उत्पाद कहलाता है।

पिटवा लोहा

नार्मलाइजिंग के बाद हाइपोयूटेक्टिक स्टील किसकी बनी होती है?

फैराइट + पियरलाइट

ठोस अवस्था प्रतिक्रिया द्वारा हेलो है मिश्र धातुओं के भौतिक गुण सुधारने की विधि कहलाती है-

एज हार्डनिंग

पीतल में जस्ते की अधिकतम वांछनीय प्रतिशतता होती है-

38

प्लास्टिक का विशिष्ट घनत्व किस रेंज में होता है?

1.3 से 1.4

खाद संसाधन मशीनों को बनाने के लिए कौनसी विषाक्त धातु प्रयोग की जाती है?

इंकोनेल

प्लास्टिक में मिलाया जाने वाला सामान्य पूरक-

लकड़ी, आटा, सूती तंतु

सिलिका क्या है?

सिरेमिक पदार्थ

उच्च सिलिका काचों में सिलिका कितनी होती?

60

कागज है-

कृत्रिम कार्बनिक पदार्थ

उच्च वेग गियर बनाने के लिए कौन सी प्लास्टिक प्रयोग की जाती है?

पोलाइट

एक अच्छे इंसुलेटर की उस्मा चालकता होनी चाहिए-

उच्च

ठोस ईंधन जिसका कैलोरीफिक मान सबसे अधिक होता है-

एंथ्रासाइट

लिग्नाइट का न्यूनतम कैलोरीफिक मान क्या है?

2000 से 27000

तापमान एंट्रॉफी गया ग्राम में वर्कर के नीचे का क्षेत्रफल दर्शाता है-

उत्क्रमणीय प्रक्रम के लिए ऊष्मा स्थानांतरण

रेफ्रिजरेशन सिस्टम …….  पर कार्य करता है।

बेल कॉलमेन  चक्कर

जूल चक्र को ……  भी कहते हैं।

ब्रेटन चक्कर

किस प्रक्रम में किया गया कार्य शुन्य होगा-

मुक्त प्रसार

थ्रोटलिंग प्रक्रम में ……….  स्थिर होता है।

तापमान

थ्रोटलिंग प्रक्रम में एंथलोपी-

स्थिर रहती है

इलेक्ट्रॉन डिस्चार्ज मशीनिंग की तुलना में इलेक्ट्रो केमिकल मशीनिंग में धातु हटाने की दर होती है-

 अधिक

पृष्ठ ग्राइंडिंग के लिए ग्रीट साइज होता है-

15-25

संख्यात्मक अनियंत्रित मशीन का मुख्य लाभ है-

सटेअप समय में कमी,मशीनिंग समय में कमी, जिंग तथा फिक्सचर्स की संख्या में कमी

सुपरफिनिशिंग विधि द्वारा उठाए गए पदार्थ की मात्रा लगभग होती है-

0.5 मिमी

सुपर फिनिशिंग में ग्रेडिंग दाद की तुलना में अपघर्षी ……….  होता है।

उच्च

कौन सा बनाया गया अपघर्षी पदार्थ है?

सिलिकॉन कार्बाइड

ट्विस्ट ड्रिल प्राय बने होते हैं?

उच्च वेग इस्पात के

केद्ररहित ग्राइडिंग द्वारा प्राप्त शुद्धता होती है-

0.0025 मिमी

बड़े आकार के चपटे पृष्ठों की मशीनिंग के लिए मशीन करते हैं-

टलेनर

शेपर से किस प्रकार की सरफेस की मशीनिंग की जाती है?

प्लेन

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago