Study Material

द्रव्यों की सामर्थ्य से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

वजन से लदी बीम के किसी भाग की ओर मूवमेंट के पुरस्कार अलजेब्रिक सम कहलाता है –

बेंडिंग मूमेंट

एक कैंटीलेवर जिसकी लंबाई L  है तथा जो अपने मुक्त अंतिम छोर पर केंद्रीय वजन W ले जा रहा है, के निर्धारित छोर पर शियरिंग फोर्स होगी-

W

L लंबाई वाले एक केन्टीलीवर के मध्य बिंदु पर बेंडिंग मूमेंट जो एक केंद्रित वजन उठा रहा है ……  है।

WL/2

L लंबाई वाले एक कैंटीलेवर के मध्य बिंदु पर बेंडिंग मूमेंट होगा जबकि कुल लंबाई के प्रति यूनिट क्षेत्र में समान रूप से वितरित वजन W  है-

WL2/4

बैंडिंग समीकरण होती है-

M/I = f/y = E/R

L लंबाई वाले कैंटीलेवर के मध्य बिंदु पर (जो मध्य बिंदु पर एक केंद्रित वजन W उठा रहा है) ढलाव को दर्शाया गया है-

WL2/4EI

L लंबाई वाले कैंटीलेवर जो अपनी कुल लंबाई के प्रति यूनिट लंबाई में समान रूप से वितरित वजन W उठाए हुए हैं, के स्वतंत्र छौर पर स्लोप को दर्शाया गया है-

WL3/16EI

L लंबाई वाले कैंटीलेवर जो मध्य बिंदु पर केंद्रित वजन उठाए हुए है, के मध्य बिंदु पर झुकाव को दर्शाया गया है-

WL3/12EL

L लंबाई वाला बीम जो सिरों पर मामूली सपोर्ट पर टिका हुआ है और जो अपने मिड स्थान पर केंद्रित वजन W  उठाए गए हैं, बीम के सिरों पर स्लोप है-

WL2/16EI

यदि रिवेटों का व्यास 25 मिमी तक हो, तो ऐसे रिवेट होल का व्यास रिवेट शैंक के व्यास से अधिक होगा-

2 मिमी

रिवेट के दोनों सिरों के बीच के बेलनाकार भाग को कहा जाता है-

नली (शैक)

रिवेट शैंक के व्यास को कहते हैं-

नॉमीनल व्यास

पिच इसमें कम नहीं होनी चाहिए-

रिवेट होल के व्यास से ढाई गुना

कम्प्रेशन मेंम्बर्स मैं IS 800- 1962 के आधार से सटे हुए रिबेटों के केंद्रों के बीच की दूरी ( जो एक लाइन में दाब की दिशा में लेटे हुए हैं) इससे अधिक नहीं बढ़ेगी-

12 T या 200 मिमी में जो भी कम हो

अनवीन के अनुसार T मोटाई वाली एक प्लेट का रिवेट व्यास d निर्धारण करने के लिए उपयुक्त सूत्र है-

d = 6.5√t

रिवेट में जुड़े हुए एक किनारे पर रिवेट होता है-

सिंगल शियर

डबल रिवेटड लैप ज्वाइंट में रिवेटस है –

सिंगल शियर

सिंगल कवर बट जोड़ में रिवेट्स है –

सिंगल शियर

यदि सटी हुई कतारों में रिवेट्स एक दूसरे के सामने नहीं है, तो इस व्यवस्था को कहते हैं-

चैन रिवेटिंग

यदि सटी हुई कतारों में रिवेट्स जुड़े हुए हैं तथा एक दूसरे के सामने नहीं है, तो इस व्यवस्था को कहते हैं-

चेन रिवेटिंग

नियत ताप पर गैस की प्रत्यास्थता बराबर होती है उसके प्रारंभिक

दाब के

पदार्थ जिनमें विकृतिकारी बल का विरोध करने का गुण नहीं होता, कहलाता है-

सुघट्य

कोको का नियम तभी लागू होता है जब प्रत्यास्थ स्वीकृति सामान्यतया होती है-

छोटी

प्रतिबल तथा विकृति का अनुपात कहलाता है-

प्रत्यास्थता गुणांक

ताप में वृद्धि करने पर प्रत्यास्थता का मान प्राय-

घटता है

जब दो बराबर तथा विपरीत बल किसी वस्तु पर लगते हैं तथा इसको फैला देते हैं, तो क्या कहा जाता है?

तनाव

अपरुपण बल के कारण उत्पन्न विकृति क्या कहलाती है?

अपरुपण

किसी वस्तु पर डाले गए बल के गुण के कारण उसकी आकृति में बदलने के कारण है-

स्टिफनेस

किसी वस्तु को दूसरी वस्तु द्वारा न भेदने या खुरचने का कारण-

हार्डनेस

किसी वस्तु का वह गुण जो उसे बार-बार लपेटने, मोड़ने या खींचने पर उसको तोड़ने से बचाता है-

टफनेस

कुछ वस्तु में पाए जाने वाले वे गुण जो उन्हें हथोड़े द्वारा पीटे जाने पर पतली सीट में बदल देते हैं कहलाता है-

मैलीएबिलिटी

किसी वस्तु का वह गुण जिससे उसे लंबे तारों में परिवर्तित किया जा सके, कहलाता है-

डक्टलिटी

किसी वस्तु का वह अवरोधक बल गुण जिसके कारण वह वस्तु ऊंचाई से कठोर धरातल पर गिरने के कारण टूट जाती है, कहलाती है-

ब्रिटलनेस

किसी वस्तु को रगड़ने खुचरने में प्रतिरोध उत्पन्न करने वाली क्षमता कहलाती है-

मशीनेबिलटी

किसी वस्तु का वह गुण जिससे वह गर्म करते समय कठोरता प्राप्त कर लेती है-

हार्डनेबिलिटी

किसी वस्तु का वह गुण जिसके उस पर लगाकर हटाने पर वह पूर्व स्थिति में आ जाती है-

इलास्टिसिटी

किसी वस्तु का वह गुण जिसके कारण वह वस्तु लगातार दबाव में रहने के कारण कुछ समय बाद वह अपनी आकृति बदल लेती है, कहलाती है-

क्रीप

प्रति इकाई क्षेत्रफल में दाव जाना जाता है-

स्ट्रेसय

प्रति इकाई में दाब होता है –

किलोग्राम/ सेंटीमीटर

विकृति ऊर्जा एक प्रकार की है-

स्थितिज ऊर्जा

एक तार पर पड़े हुए वजन के कारण उसकी विरूपता की प्रक्रिया रुक जाएगी, जब रोकने वाली शक्ति होगी-

हटाए गए वजन के बराबर

जब तार की लंबाई में वृद्धि है, तो किया गया कार्य होगा-

1/2f

एक पदार्थ में विरूपण आ जाती है, तो तनाव शक्ति प्रति वॉल्यूम यूनिट में होती है-

स्ट्रेस/2x स्ट्रेन

वजन से लदी बीम के किसी भाग की ओर लगी हुई एलिजेब्रील सम कहलाती है-

शियरिंग फोर्स

सीमेंटेड कार्बाइड में प्रयोग किया गया जोड़ने वाला पदार्थ होता है-

कोबाल्ट

एक सॉफ्ट में तीन रोटल ले जाने वाले नोड्स की संख्या (सॉफ्ट) होती है-

दो

ड्रिलो पर टेपर शैंक ……. के लिए किया जाता है।

तेजी से संपिण्डल को अंदर डालने के लिए  

नोड्यूलर आयरन का …….  कम होता है।

टेंसाइल स्ट्रेंथ

कार डायनमो ……..  के द्वारा चलाया जाता है।

चेन ड्राइव से

शब्द क्रिटिकल किस पावर प्वाइंट से जुड़ा होता है?

 न्यूक्लियर पावर प्लांट से

जिस चीज का पॉइंट डायमंडल का हो वह …..  प्रयोग होती है।

गोल सतहों के लिए

लंबे पॉजिटिव एंगल वाले कटिंग टूल्स को …….  के लिए प्रदान किया जाता है।

कटिंग एज की शक्ति बढ़ाने के लिए

बेकरी स्पर गीयरों के दांते ….  मैं बिल्कुल सही ढंग से काटे जा सकते हैं।

गियर शॉपिंग मशीन

पॉलिथीन का पॉलीमर है-

प्रापीलीन

लकड़ी को ………  के लिए सुखाया जाता है।

नमी वाले पदार्थ कम करने

चारों ओर की सीमा पर्त् पर …….  में शियर स्टेस अधिक होती है।

लेमीनर बाउंड्री में ‘

होमोजीनियस रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन होता है-

भारी पानी में यूरिनाइल सल्फेट

20 पर पानी की डायनेमिक विस्कोसिटी होती है-

1 सेंटी पवाइज़

3 दिन में सबसे ज्यादा कार्बन की प्रतिषता है?

बिट्टूमिंस कोल

इंडियन बॉलयर रेगुलेशंस के अनुसार रिवेटिड पॉइंट में सुरक्षा फैक्टर ………  से कम नहीं होना चाहिए।

4

यूनिवर्स की एंन्ट्रोपी –

सबसे अधिक होती है

स्टीम टरबाइन रेन्किन साइकिल –

गैस टरबाइन ब्रिटेन साईकिल

वायुयानों में प्रयुक्त रिवेट ……  के बने होते हैं।

एलुमीनियम

रेफ्रिजरेन्ट्स के कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेकटर …….. के सिद्धांत पर कार्य करता है।

डिकम्पोज्ड रेफ्रिजरेटर सा आयनीकरण

राउरकेला स्टील प्लांट में प्रयोग की गई स्टील बनाने की विधि है?

L-D विधि

वायु की रिलेटिव हार्मोडीटी 100 होती है जब-

वर्षा होती है

धातु के चिलस प्रयोग होते हैं –

कूलिंग रेट बदलने में

सिलिका ग्लास …….  के लिए अधिक प्रयोग होता है।

उच्च तापमान प्रयोग

एक में थड्स प्राय: मिलते हैं-

स्क्रू कटिंग लेथ में

पाइपलाइन मेहता लकवा लव के बंद होने के कारण जो दाग के सर्ज को बढ़ाता है, को कहते हैं-

वाटर हैमर

रेखीय पैमाना ….. प्रयोग किया जाता है।

मूविंग कवायल मीटर में

ब्रॉस का क्रिस्टल आकार है –

BCC

इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेकटर के लक्षण का पता लगाने के लिए प्रयोग नहीं किए जाते हैं-

R-14

जिक की डिफ्यूजन की विधि को कहते हैं।

शेरेडाइजिंग

स्लिप गेज ……………… के बने होते हैं।

एलॉय स्टील

नदी के बहने की गति को ……..  के द्वारा मापा जा सकता है।

वियर

एक ही प्रकार के उत्पादन की बड़े पैमाने पर बनाने की विधि कहलाती है।

बेंच प्रोडक्षण

प्रत्येक उत्पाद का निरीक्षण ………  कहलाता है।

100% निरीक्षण

ऑपरेशनों के बीच रेखीय संबंध का विश्लेषण करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चार्ट कहलाता है-

गाण्ट चार्ट

कम काम करने वाले कर्मचारी को लाभ या प्रत्यय नहीं मिलता-

वैयक्तिक प्रेरणा में

किसी कर्मचारी की सेवाओं को एक साधारण सूचना द्वारा स्थायी आदेशों के अनुसार समाप्त करने को कहा जाता है-

सेवा मुक्ति

एक मानक पंच कार्ड में –

80 कॉलम तथा 12 पंक्तियां होती है

कंप्यूटर प्रोग्राम का अर्थ है –

एक जॉब करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को दी गई सूचनाओं की श्रंखला

एक कंप्यूटर के लिए इनपुट किस रूप में हो सकती है-

पंच कार्ड

1 यूनिट मशीन के लिए इनपुट किस रूप में हो सकती है?

पंच कार्ड

TRAN तथा COBOL  है-

निम्न स्तरीय भाषा

अभियंत्रण उद्देश्य के लिए …….  कंप्यूटर सबसे उपयुक्त है।

एनलॉग

चोकीग प्रवाह के समय कंप्रेसर का दाब अनुपात होता है-

इकाई

वह अधिकतम दा बजे तक वायु या गैस को एक ब्लोअरद्वारा संपन्न किया जा सकता है-

2.5

प्रत्याशी कंप्रेसरो के निष्पादन की तुलना उनकी …  से की जाती है।

समापिय दक्षत्ता

स्थिर आयतन गैस टरबाइन की चक्कर पर कार्य करते हैं?

एरिक्सन

प्रत्यय गामी इंजन की तुलना में एक सरल खुले चक्कर गैस टरबाइन को विशिष्ट भार …………  होता है।

अधिक

जिस गति से नीचे रेल इंजन को चलाना मितव्ययी नहीं होता है?

2000

प्रत्यागामी इंजन की तुलना में गैस टरबाइन इंजन की स्नैहक खपत ……..  होती है।

1/30

पायसन अनुपात का मान कभी भी ………..  से अधिक नहीं होता है।

0.5

मृदु इस्पात का कौनसा सेक्शन सबसे अधिक इकोनामिक होता है?

सर्कुलर सेक्शन

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 weeks ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago