Study MaterialTechnical

Semiconductor Devices से जुड़े सवाल

Contents show

विपरीत क्रम मे एक-दूसरे से सटे दो PN संगमों से बनी ठोस अवस्था युक्ति कहलाती है-

ट्राजिस्टर

ट्राजिस्टर के लिए करंट गेन एल्फा का ज्ञात करने का सूत्र है-

a = IC\IE

किस ट्राजिस्टर संयोजन मे करंट गेन एल्फा का मान, इकाई से कम होता है?

CB

एल्फा (a) तथा बीटा (b) का संबध निम्न समीकरण के द्वारा दर्शाया जाता है-

a = b\1+b

डेसिबल मे ट्राजिस्टर का वोल्टता गेन होता है-

VG (db) = 20 log v0\v1

किसी ट्रांजिस्टर संयोजन में आउटपुट सिगनल का फेज (कलेक्टर से लिए गए आउटपुट) इनपुट सिगनल से 180 डिग्री के अंतर पर होता है।

CE

ट्रांजिस्टर परिपथों में बेस बायसिंग की प्रचलित एवं स्थिर वोल्टता प्रदान करने वाली विधि है-

वोल्टता विभाजक बायासिंग

ट्रांजिस्टर AC 188 ……. एंपलीफायर ट्रांजिस्टर है।

af

किस डायोड का उपयोग प्रदर्शन (डिस्प्ले) के लिए किया जाता है?

LED

यूनि जंक्शन ट्रांजिस्टर में ……. PN संगम होता है\होते हैं।

एक

IC का अर्थ है-

इंटीग्रेटेड सर्किट

LSI प्रकार की IC मेन गेटस की संख्या होती है-

100 से 400 तक

एक PNP ट्रांजिस्टर का CB संयोजन में अल्फा का मान 0.98 है तो उसके बीटा का मान होगा-

49

ट्रांजिस्टर का मुख्य कार्य-

प्रवर्धन

जिस विपरीत वोल्टता पर PN  डायोड का दिष्कारी गुण समाप्त हो जाता है,वह कहलाती है-

ब्रेकडाउन वोल्टता

जर्मेनियम व सिलिकॉन नामक तत्व है-

अर्धचालक

P प्रकार के पदार्थों में ………..की बहुलता होती है।

होल्स

अर्धचालक तत्व को एक्सट्रीन्सिक पदार्थ में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है-

डोंपिग

अर्धचालक तत्वों में पंचसंयोजी तत्वों को औषधि के रूप में मिलाने से पदार्थ कहलाता है-

N  प्रकार का

त्रि-संयोजी अशुद्धि तत्वों का परमाणु कहलाता है-

ग्राही परमाणु

अर्धचालक तत्वों में फारबिडन गैप का मान होता है-

1.0eV

सिलिकॉन PN संगम डायोड का बेरियर विभव होता है-

0.7V

किसी PN डायोड में ब्रेकडाउन स्थिति से पूर्व  विपरीत धारा का मान-

नग्नय

वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला मुख्य डायोड है-

जीनर डायोड

दिष्टकारी के रूप में प्रयोग की जाने वाली युक्ति है-

SCR

किसी तत्व के परमाणु में विद्यमान प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्याओं का योगफल कहलाता है उसका-

परमाणु भार

किसी परमाणु का परमाणु क्रमांक, उसमें उपस्थित……………..की संख्या होती है-

इलेक्ट्रॉन्स या प्रोटॉन्स

जिस विद्युत धारा का मान तथा दिशा, समय के साथ आवर्ती रूप में परिवर्तित होते रहते हैं, वह कहलाती है-

प्रत्यावर्ती धारा

पदार्थ का वह गुण, जिसके कारण वह अपने में से विधुत धारा प्रवाह का विरोध करता है, कहलाता है-

प्रतिरोध

12 ओम प्रतिरोध वाले तार को मोड़कर एक वृत्त का रूप दे दिया जाए तो उस वृत्त के व्यास के सिरों के बीच प्रतिरोध का मान होगा-

3 ओम

धात्विक तार का प्रतिरोध तापमान वृद्धि से-

बढ़ता है

दो वोल्ट विद्युत वाहक बल वाले सेल को नग्नय प्रतिरोध वाले परिपथ में संयोजित करने पर धारा प्रवाह का मान 5 एंपियर हो तो आंतरिक प्रतिरोध होगा-

0.4

किसी ट्रांसफार्मर की वर्ल्ड का VP हो, तो द्वितीयक वोल्टता VS बराबर होगी, जबकि N= NS\NP

VPN

कंप्यूटर की अन्य सभी इकाइयों को नियंत्रित करने वाली इकाइयां कहलाती है-

CPU

धारिता का मात्रक है-

फेरड़

श्रेणी-क्रम में संयोजित दो संधारित्र की कुल धारिता का क्या होगी जबकि प्रत्येक की धारिता C हो?

C\2

एसी परिपथ में शक्ति वह करने वाले घटक है-

 प्रतिरोध

एसी के आरएमएस मान तथा शियर मान का अनुपात होता है-

1\2

वह व्यक्ति जो निवेशित वोल्टता को बढ़ा देती है कहलाती है-

उच्चायी ट्रांसफार्मर

प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जा सकता है जिसके लिए प्रयुक्त युक्ति है-

PN डायोड

शुद्ध प्रेरक किए प्रतिघात में धारा,वोल्टता से होती है-

90% पशचगामी

यदि किसी RL परिपथ का प्रतिरोध 6 ओम तथा प्रेरकीय प्रतिघात हो, तो उस परिपथ का अपघात होगा-

10

स्टार संयोजन में लाइन धारा IL बराबर होती है-

IL = IP

3 फेज मोटर होती है –

स्वत: प्रारंभी

शंट प्रयोग करने का प्रयोजन है-

धारामापी की माप सीमा बढ़ाना

किसी 0.9 ओम मापी- प्रतिरोध वाले धारामापी की माप सीमा 0-1A से बढ़ाकर 0-10A करने के लिए प्रयुक्त शंट मान होगा-

0.1ओम

किसी मापी यंत्र का उपयोग एसी\डीसी धारा मापन के लिए सुगमता से किया जा सकता है?

चल- लोहा यंत्र

सिलिकॉन P-N डायोड का बेरियर विभव होता है-

0.7V

वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला प्रमुख डायोड है-

जीनर  डायोड

किसी ट्रांजिस्टर से 1 दिन में आउटपुट सिग्नल का फेज (कलेक्टर से लिए गए आउटपुट) इनपुट सिगनल में 180 डिग्री के फेज अंतर पर होता है?

CE

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close