Technical

दूरदर्शन और टीवी से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

संतृप्ता से तात्पर्य है-

रंग की शुद्धता

श्वेत श्याम टीवी रिसीवर की तुलना में रंगीन टीवी रिसीवर में अतिरिक्त खंड होता है-

क्रोमो खंड

रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन गन की संख्या होती है-

तीन

टी वी ट्रांसमीटर के जिस खंड में 3 प्राथमिक रंगों के वीडियो संकेतों को मिश्रित किया जाता है वह कहलाता है-

एडर मैट्रिक्स

टी वी रिसीवर परिपथ में प्रयुक्त सिद्धांत है-

सुपरहेटरोडाइन

किस तकनीक के द्वारा केबल प्रचलित टीवी रिसीवर में 72 से अधिक चैनल्स देखने क्या व्यवस्था की जाती है?

हाइपर बैंड तकनीक

टी वी रिसीवर में आर एफ़ ट्यूनर का कार्य है-

एंटीना से सिगनल फ्रिकवेंसी ट्यून कर उसे आई एफ में बदलना

टी वी प्रणाली में प्रयुक्त VHF  बैंड में कुल चैनल्स की संख्या होती है-

12

श्वेत श्याम तथा रंगीन दोनों प्रकार के टीवी रिसीवर में लाइंन स्कैनिंग फ्रीक्वेंसी  का मान ……………… होता है।

15625 cps

वह व्यवस्था जिसके कारण रंगीन टेलीकास्ट को श्वेत श्याम टीवी रिसीवर के द्वारा भी देखा जा सके कहलाती है-

कंपैटिबिलिटी

किसी दृश्य को चल-चित्र के रूप में प्रदर्शित करने के लिए न्यूनतम छायांकन गति होनी चाहिए-

16 चित्र प्रति सेकंड

भारत में टीवी चैनल की निर्धारित बैंडविथ है-

7 MHz

टेलीकास्टिंग के लिए निर्धारित UHF बैंड है-

370 MHz से 890 MHz

बिना माइक्रोवेव लिंक तथा रिले सेटेलाइट प्रयोग किए भूतल पर टीवी संचार सीमा-

80 किलोमीटर

टी वी रिसीवर में रेडियो रिसीवर की तुलना में अतिरिक्त खंड होते हैं-

वीडियो खंड, सिंक खंड, ई एच टी खंड

वीडियो संकेतों को दृश्य में परिवर्तित करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कहलाती है-

CRT

टी वी ट्रांसमीटर में माइक्रोफोन का कार्य है-

ध्वनि वैद्युत के संकेतों में परिवर्तित करना

टी वी रिसीवर में ब्राइटनेस कम होने का अर्थ है-

तस्वीर में चमक कम होना

यदि टीवी रिसीवर में ध्वनि सुनाई देती है परंतु चलचित्र नहीं है संभावित दोष है-

वीडियो आउटपुट खंड दोष युक्त

पिक्चर ठीक दिखाई देती है परंतु ध्वनी अनुपस्थित है तो दोष-

ऑडियो खंड में

यदि रंगीन टीवी रिसीवर में ध्वनि पिक्चर आदि ठीक है परंतु रंग कमजोर है तो संभावित होता है-

क्रोमो एंपलीफायर

यदि रंगीन टीवी रिसीवर रंग बहुत गहरे हैं और बाह्रा नियंत्रक से भी कम नहीं होते तो संभावित दोष है-

ऑटोमेटिक कलर कंट्रोल परिपथ दोष युक्त

रिमोट कंट्रोल कार्य नहीं करता तो संभावित दोष है-

रिमोट कंट्रोल की बैट्री वीक हो गई है, टीवी रिसीवर में रिमोट सेंसर इकाई खराब हो गई है, टीवी रिसीवर की रिमोट आई सी वीक है।

रंगीन टीवी रिसीवर में पर्दे पर रंगों की क्षैतिज खड़े दिखाई देती है तो संभावित दोष है-

कलर बर्स्ट एंपलीफायर का अलाइनमेंट बिगड़ा हुआ है

फाइन ट्यूनिंग के पश्चात भी पर्दे पर चित्र स्पष्ट नहीं है तो संभावित दोष है-

फीडर कैबिल ढिला होता है, वीडियो डिटेक्टर डायोड वीक हो गया है, आई एफ़ अलाइनमेंट ठीक नहीं है।

जिस खंड से लाउड स्पीकर के तार जुड़े हुए होते हैं, वह खंड होता है-

साउंड आउटपुट

टी वी एंटीना तथा फीडर लाइन का एसी प्रतिरोध होता है-

75 ओह्म

क्रोमा खंड की पहचान क्या है?

इसकी आईसी आकार में बड़ी होती है

SAW फिल्टर का अर्थ है-

Surface Acoustic Wave फ़िल्टर

टीवी रिसीवर में युक्ता AGC परिपथ का कार्य है-

आर एफ़ ट्यूनर के गेन को नियंत्रित करना, आई एफ खंड के गेन को नियंत्रित करना, कंट्रास्ट का स्तर एक समान रखना

भारत में प्रयुक्त टीवी प्रसारण पद्धति में वीडियो सिग्नल का आवृत्ति परास होता है-

0 से 6.5 MHz

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 weeks ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago