Study MaterialTechnical

टीवी एवं रेडियो संचार से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

IC आधारित परिपत्रों में प्रयोग की जाने वाली कपलिंग की किस्म है-

RC कप लिंग

पुश-पुल प्रवर्धक परिपथ प्रयोग किया जाता है-

संकेत कि केवल धारा वृद्धि के लिए

श्वेत श्याम तथा रंगीन दोनों प्रकार के टीवी रिसीवर्ष में लाइन-स्कैनिंग फ्रीक्वेंसी का मान………….होता है।

क्रमश:  अधिक एवं कम

वह व्यवस्था जिसके कारण रंगीन टेलीकास्ट को श्वेत श्याम टीवी रिसीवर के द्वारा भी देखा जा सके कहलाती है-

कंपैटिबिलिटी

साउंड आई एफ खंड की पहचान के लिए कौन सा पुर्जा सहायक हो सकता है?

वॉल्यूम कंट्रोल

सुपरहेटरोंडाइन रिसीवर में आवृति परिवर्तन के तुरंत बाद प्रयोग की जाने वाली प्रवर्धक इकाई कहलाती है-

IF Amp

ओसीलेटर परिपथ का कार्य है-

उच्च आवृत्ति परिवर्धन करना

हमारे देश में AC उत्पन्न करने के लिए सामान्य आवृत्ति…………..होती है।

60 Hz

जनरेटर जो रोटर को DC सप्लाई देता है, कहलाता है-

उत्तेजक

कार्बन माइक्रोफोन के लिए किसका होना आवश्यक है?

बैट्री

रिकॉर्ड प्लेयर का मुख्य घटक है-

विद्युत मोटर, ट्रेन टेबल तथा यात्रीक प्रणाली, टोनआर्म तथा पिकअप

LC ओसिलेटर की आवृति का सूत्र है-

F = 1\2r \LC

जब ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी लोडेड हो तो प्राइमरी धारा ……………।

अधिक धारा लेगी

बेलनाकार प्रकार के वोटरों में प्राय ……………. के प्राइम मूवर प्रयोग होते हैं।

उच्च गति

स्कैनिंग से क्या तात्पर्य है?

इलेक्ट्रॉन- पूंज

संतृप्तता से तात्पर्य है –

रंग की  शुद्धता

श्वेत शयाम टीवी रिसीवर की तुलना में रंगीन टीवी रिसीवर में अतिरिक्त खंड होता है-

क्रोमो खड

टेलीकास्टिंग के लिए निर्धारित UHF बैंड है-

370 Mhz से 990 MHz

बैंडविडथ का तात्पर्य ……. ।

बैंडविडथ की चौड़ाई

परिवर्तनीय मानव वाले वायर वाउंड प्रतिरोधक को क्या कहते हैं?

रिहोस्टेट

बैटरी से क्या तात्पर्य है?

सेलों का समूह है

वह जिसके द्वारा विद्युत धारा विलयन से बाहर आती है ………… कहलाती है।

एनोड

हाइड्रोजन आयन्स, तांबे की छड़ पर पहुंच कर उसे ……………..बना देता है।

धनात्मक

एक ऐसा रेक्टिफायर सर्किट, जो रेक्टिफिकेशन के साथ ही दिए गए वोल्टेज को दोगुना भी कर देता है कहलाता है-

वोल्टेज डबलर

हाफ- वेव रेक्टिफायर्स की रिपिल  फ्रीक्वेंसी की कितनी होती है?

50 हर्टज़

फुल- वेव रेक्टिफायर्स रिपिल फ्रीक्वेंसी कितनी होती है?

100 हर्टज़

टैट्रोल ट्रांजिस्टर में कितने संयोजक सिरे होते हैं?

चार

ट्रांजिस्टर-डाटा से तात्पर्य है –

अधिकतम कलेक्टर करंट, शक्ति व्यय, बेश करट

2 लंबी एलमुनियम की ऐसी पटिया जिन्हें मोमी कागज के द्वारा पृथक-पृथक रखा गया हो लपेट करें बेलनाकार कर दिया गया हो क्या कहलाता है?

पेपर केपीसीटर

रेडियो परिपथ में उच्च आवृत्ति पर प्रयोग होने वाला लोह कोर पदार्थ ……………… होता है।

फैराइट

अर्धचालक तत्व मे फारबिडन का मान होता है?

1.0 eV

सिलिकॉन PN संगम डायोड का बेरियर विभव होता है?

0.7 V

अल्टरनेटर के विभिन्न प्रकार के रोटर हैं-

दोनों सिलिएट पॉल तथा बेलनाकर प्रकार के

रिकॉर्ड मुख्यतः …….  प्रकार के होते हैं।

चार

बड़े व्यास के डायाफ्राम वाला लाउडस्पीकर कहलाता है-

वूफ़र

ध्वनि की तीव्रता व्यक्ति की जाती है-

हर्टज़

कालम स्पीकर क्या है?

छोटे एवं बड़े व्यासों वाला संयोजित स्पीकर्स

टी वी में प्रयोग किए जाने वाला रिसीवर परिपथ होता है-

सुपरहेटरोडाइन प्रकार का

यदि किसी दाएं हाथ वाले कारक के पेच को चालक के साथ है इस प्रकार रखा जाए कि वह विद्युत धारा प्रवाह की दिशा में आगे बढ़े तो उसके हैंडल को घुमाओ दिशा ………………की दिशा दर्शायेगी।

फ्लक्स

विद्युत ऊर्जा की इकाई …….  है।

किलो-वाट घंटा

RC ओसिलेटर की आवृति का सूत्र है-

f= 1\2r RC

MKS पद्धति में कार्य की इकाई क्या है?

वाट- सेकंड

चुंबकीय विधि से ध्वनि कैसे एकत्र की जाती है?

सेल्यूलोइड टेप पर चुम्बकीय कणों की पुनवर्यवस्था के द्वारा

किसी PN डायोड में ब्रेकडाउन स्थिति से पूर्व विपरीत धारा का मान होता है-

नगण्य

अल्टरनेटर जनित करता है-

DC

ट्रांजिस्टर परिपथ में बेश बायासिंग की प्रचलित एवं स्थिर वोल्टता प्रदान करने वाली विधि है-

वोल्टता विभाजक बायासिंग

ट्रांजिस्टर AC 188 ……… एंपलीफायर ट्रांजिस्टर है।

AF

किसी डायोड का उपयोग प्रदर्शन कार्य (डिस्प्ले) के लिए किया जाता है?

LED

यूनी जंक्शन ट्रांजिस्टर में ………… PN संगम होता है।

एक

माइक्रोफोन मिक्सर क्या है?

एक प्रकार का ए एफ ड्राइवर एंपलीफायर

सिंकपरिपथ का पूरा नाम है-

Synchronizing Circuit

भारत मे प्रयुक्त टीवी प्रसारण पद्धति में सिंगनल का आवृति परास होना होता है-

0 से 6.5 MHz

किसी चित्र का प्रभाव मानव के दृष्टि पटल पर कितने समय तक रहता है?

1\16 सेकंड

डिस्चार्ज सेल के इलेक्ट्रोलाइट घोल का आपेक्षिक घनत्व-

1.2

वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला मुख्य डायोड –

जीनर डायोड

डैक शब्द का प्रयोग किस शब्द का संदर्भ मे किया जाता है?

टेप रिकॉर्डर

विपरीत क्रम मे एक दूसरे से से सटे दो PN संगमों से बनी युक्ति कहलाती है?

ट्राजिस्टर

प्रतिरोध का मात्रक क्या है?

ओम

वायर बाउण्ड प्रतिरोधक को तुलना मे कार्बन प्रतिरोधक की क्या विशेषताएँ है?

इनका आकार छोटा और भार कम होता है

ये उच्च फ्रिक्वेंसी परिपथों के लिए अधिक उपयोगी होता है

इनका तापक्रम गुणाक कम होता है

चुम्बक में ध्रुव की ध्रुवता ज्ञात की जा सकती है-

सिरे के नियम द्वारा

LSI प्रकार की IC मे गेटस की संख्या होती है?

100 से 400 तक

एक PNP ट्रान्जिस्टर का CB सयोजन मे एल्फा का मान 0.98 है तो उसके बीटा का मान होगा –

49

मोड्यूलेशन की वह विधि जिसमे वाहक तरंग की आवृत्ति संकेत तरंग के आयामों के अनुरूप परिवर्तित की जाती है वह कहलाती है-

FM

एरियल एक ऐसा चालक है जो-

रेडियो रिसिवरका अंतरिक्ष से संबध स्थापित करता है

डायनमो परिवर्तित करता है –

यांत्रिक ऊर्जा को डी सी वैद्युत ऊर्जा में

ट्राजिस्टर का मुख्य कार्य है –

प्रव्र्द्धन

जिस विपरीत वोल्टता पर PN डायोड का दिष्टकारी गुण समाप्त हो जाता है वह कहलाता है –

ब्रेकडाउन वोल्टता

रेडियो तरंगों की आवृत्ति परास है-

20 kHz  से 3 x 106 mHz

श्रव्य संकेतों की आवृत्ति ……….. से कम होती है.

20 khz

रेडियो रिसीवर में जिस प्रक्रिया के द्वारा वांछित रेडियो आवृत्ति छाटी जाती है, वह कहलाती है-

सलेक्शन

बड़ी क्षमता जनरेटर के लिए …………..यह पुरुषों का प्रयोग किया जाता है।

तांबा

कौन सा ओसीलेटर परिपथ सर्वाधिक स्थिर आवृत्ति की धारा उत्पन्न करता है?

क्रिस्टल ओसीलेटर

माइक्रोवेव की तरंग धैर्य होती है?

1 सेंटीमीटर से 10 सेंटीमीटर तक

यदि रंगीन टीवी रिसीवर रंग बहुत गहरे हैं और बाह्रा नियंत्रक से भी कम नहीं होते तो संभावित दोष है-

ऑटोमेटिक कलर कंट्रोल परिपथ दोष युक्त

ट्रांसफार्मर की दक्षता …………के बीच होती है।

95 से 98%

भारत में टीवी चैनल की निर्धारित बैंडविडथ है-

7 mHz

टीवी रिसीवर में ब्राइटनेस कम होने का अर्थ है-

तस्वीर में चमक कम होना

तीन मूल रंग है-

RGB

ऐंटेना प्रचालित टीवी रिसीवर के पर्दे पर हम बार्स उपस्थित है। इस दोष के निवारण के लिए क्या करना चाहिए?

ऐंटेना की ऊंचाई बढ़ा दे

ओवरलोडिंग प्रक्रिया का लक्षण क्या है?

चित्र में खिंचाव पैदा होना, चित्र में काली रेखाएं दिखाई देना, चित्र में दबाव या उभर पैदा होना

प्रकाश का वेग ………………होता है।

3 x 108 मीटर\सेकंड

रिबन माइक्रोफोन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

फेराड के विद्युत चुंबकीय प्रेरण

इस ट्रांजिस्टर संयोजन में आउटपुट सिग्नल का फेज (कलेक्टर से लिए गए आउटपुट) इनपुट सिग्नल में 180 डिग्री के अंतर होता है?

CE

AC जनरेटर के प्रति किलो वाट निर्माण लागत है ……..

DC जनरेटर से कम होती है

ट्रांसमीटर तथा रिसीवर का संयुक्त रुप कहलाता है-

ट्रांसरिसीवर

ट्रांसमीटर के ऐंटेना से विकृत होने वाली रेडियो तरंगे किस ताल में फैलती है, यह निर्भर करता है?

ऐंटेना की किस्म पर

डिश एंटीना का उपयोग किया जाता है-

माइक्रोवेव ट्रांसमीटर तथा रिसीवर में, सैटेलाइट रिसीवर में, रडार में

किसी दृश्य को चलचित्र के रूप में प्रदर्शित करने के लिए न्यूनतम छायांकन गति होनी चाहिए-

16 चित्र प्रति सेकंड

जनेटर में ………… वंचित क्षति है-

लोहा तथा घर्षण क्षति

ट्रांसफार्मर एक …………….है।

स्थैतिक युक्ति

CC परिपथ में इनपुट इंपिंडेस कितना होता है?

150 किलोओम

यदि किसी ट्रांजिस्टर का तापक्रम 80 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाए तो, सामान्यतः है ……..  की भांति व्यवहार करने लगता है-

चालक

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close