DUSU Election Result 2018

DUSU के चुनावों के नतीजे आ गए है और इसको आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से जान सकते है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर ABVP की जीत हुई है तो वहीं सचिव पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है। AVBP के अंकिव बैसोया ने President, शक्ति सिंह ने Vice-President, ज्योति चौधरी ने Joint Secretary और NSUI के आकाश चौधरी ने Secretary का चुनाव जीते हैं।

किसको कितने vote मिले? DUSU Result

  • President पद के लिए अंकिव बैसोया को 20,467 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले NSUI को सनी को 18,723 वोट मिले।
  • Vice-President पद के लिए ABVP के शक्ति सिंह को मिले 23,046 वोट, जबकि NSUI की लीना को 15,000 को वोट मिले।
  • Secretary के पद पर NSUI के आकाश चौधरी को वोट 20,198 मिले, जबकि ABVP के सुधीर डेढ़ा को 14,109 वोट मिले।
  • Joint Secretary के लिए ABVP की ज्योति चौधरी को 19,353 वोट मिले, जबकि NSUI के सौरभ यादव को 14,381 वोट मिले।
  • President के चुनाव में 6211 वोट नोटा को मिले, जबकि Vice-President पद के लिए 6435 वोट नोटा को मिले।
  • Secretary पद के लिए 6810 वोट और Joint Secretary पद के लिए 8273 वोट नोटा को मिले।

वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी

भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी

भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी

बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी

विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Important Question and Answer For Exam Preparation

Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HP TET) Answer Key

Leave a Comment