इंजिनियर दिवस भारत हर साल 15 सितम्बर को मनाया जाता है. Engineer दिवस क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे क्या कहानी है आज इसके बारे में हम आपको बताएँगे.

Engineer दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारत में इंजिनियर दिवस Bharat Ratna से सुशोभित Mokshagundam Visvesvaraya की याद में मनाया जाता है. Mokshagundam Visvesvaraya का जन्म 15 सितंबर, 1861 को चिककाबल्लपुर के पास महेदाहल्ली में हुआ था. वह एक प्रभावशाली सिविल इंजिनियर था जिन्होंने Krishna Raja Sagara Dam के निर्माण के साथ साथ कई एक और डिजाईन तैयार किये थे जिससे इंडिया के विकास में काफी हद तक सहायता मिली थी.

भारत में विकास कार्य में उनके योगदान के कारण, भारत सरकार ने वर्ष 1955 में ‘भारत रत्न’ प्रदान किया। “उन्हें किंग जॉर्ज वी द्वारा ब्रिटिश नाइटहुड से भी सम्मानित किया गया. उनका जन्मदिन, 15 सितंबर को Engineers Day के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने स्वचालित वाइर वॉटर बाढ़ के डिजाइन और पेटेंट किए, जिसको खडकवासला जलाशय, पुणे 1903 में बनाया गया था।

तो अब आपको पता लगा गया होगा की भारत में Engineering Day कब और क्यों या किसकी याद में बनाया जाता है.

देश के कुछ सबसे अच्छे दिमाग कक्षा के आखिरी बेंच पर पाए जा सकते हैं

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *