आज इस आर्टिकल में हम आपको क्रांतिकारी गतिविधियां के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q . अंग्रेजों द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फांसी की सजा दी गई थी ?
(A) जतिन दास
(B) चंद्र्शेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) कल्पना दत्त
Q . ब्रिटिश इंडिगो बागन मालिकों के अत्याचारों का वर्णन करने वाला प्रसिध्द नाटक ” नीलर्पण “किसने लिखा ?
(A) प्रेमचंद
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) दीनबंधु मित्रा
(D) सुब्र्हाणयम भारती
Q . निम्न में से कौन – सा उपन्यास , भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना था ?
(A) परीक्ष गुरु
(B) आनंदमठ
(C) रंगभूमि
(D)पझराग
Q . अपने उपन्यास ‘ आनंदमठ ‘ में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का उल्लेख किया गया ?
(A) चौर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) संथाल विद्रोह
Q . स्वंतत्रता की पूर्व-संघ्या पर निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने सबसे बड़ा कृषक छापामार युध्द देखा ?
(A) पुन्नाप्रा वायलर आंदोलन
(B) तेलंगाना आंदोलन
(C) नौआखली आंदोलन
(D) तेभागा आंदोलन
Q . अरविंद को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था ?
(A) अलीपुर बम मामला
(B) कोल्हापुर बम मामला
(C) लाहौर षड्यंत्र मामला
(D) काकोरी मामला
Q . निम्न ब्रिटिश व्यक्तियों में से किसने स्वीकार किया था की 1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था ?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड एलनबरो
(D) डिजरैली
Q . 1980 में अंग्रेजों द्वारा कैद कर लिए जाने पर बल गंगाधर तिलक को भेजा गया था –
(A) अंडमान और निकोबार
(B) रंगून
(C) सिंगापुर
(D) मांडले
Q . लाहौर षडंयंत्र मामला किसके विरुध्द रजिस्टर किया गया ?
(A) वि . डी. सावरकर
(B) भगत सिंह
(C) चंदशेखर आजाद
(D) अरविंद घोष
Q . भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर कब चढाया गया था ?
(A) मार्च 23 ,1934
(B) मार्च 23 ,1931
(C) मार्च 23 ,1932
(D) मार्च 23 ,1933
Q . नौजवान भारत सभा कसने स्थापित की थी ?
(A) बी . सी . पाल
( B) जी . सुब्रमण्यम अय्यर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रुक्मणी लक्षमीपथ
Q . निम्न में से किसने गदर पार्टी की स्थापना की थी ?
(A) वि . डी . सावरकर
(B) भगत सिंह
(C) लाला हरदयाल
(D) चंद्रशेखर आजाद
Q . यु.एस.ए में सैनफ्रांसिस्को में ‘गदर पार्टी’ का संस्थापन किसने किया था ?
(A) लाला हरदयाल
(B) लाला लाजपत राय
(C) अजीत सिंह
(D) बिपिन चंद्र पल
Q . हरदयाल, एक महान बुध्दिजीवी , का संबंध था –
(A) होमरूल आंदोलन से
(B) गदर आंदोलन से
(C) स्वदेशी आंदोलन से
(D) असहयोग आंदोलन से
Q . ‘गदर पार्टी’ का संस्थापक कौन था ?
(A) सचिंद्रनाथ सन्यास
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) लाला हरदयाल
(D) बटुकेशवर दत्त
Q . गदर पार्टी का मुख्यालय था –
(A) कराची में
(B) मास्को में
(C) बर्लिन में
(D) सेंफिंसिस्को में
Q . वर्ष 1914 में भारतीय राष्ट्रीय डल की बर्लिन में स्थापना किसने की थी ?
(A) सुभाषचंद्र बोस
(B) डब्ल्यू . सी . बनर्जी
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) चम्पाकरमन पिल्लै
Q . निम्न में से कौन – सी जनजाति ‘ ताना भगत ‘ आंदोलन के साथ जुड़ी हुई है ?
(A) ओरांव
(B) मुंडा
(C) संथाल
(D) कोंडा डोरा
आज इस आर्टिकल में हमने आपको क्रांतिकारी गतिविधियां के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments