G.KStudy Material

हमीरपुर जिले की सम्पूर्ण जानकारी

Contents show

हमीरपुर का जिला कोड क्या है?

06

हमीरपुर का मुख्यालय कहां है?

हमीरपुर

हमीरपुर की स्थापना कौन सी है?

1 सितंबर, 1972

हमीरपुर का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर मेंं है?

1,118 की वर्ग किलोमीटर मेंं

हमीरपुर मेंं कितने उपमंडल उनके नाम क्या-क्या है?

04, हमीरपुर, बड़सर, नादौन, सुजानपुर।

हमीरपुर मेंं कितनी तहसीलें हैं और उनके नाम क्या-क्या है?

05, हमीरपुर, बड़सर, भोरेंज, नादौन, सुजानपुर।

हमीरपुर मेंं कितने उप तहसीलें हैं?

01 (दटनौल)

हमीरपुर मेंं कितने विकासखंड है उनके नाम क्या क्या है?

06, बिजडी, भौरंज, नादौल, सुजानपुर, टिरा, हमीरपुर, बमसन

हमीरपुर मेंं कितने विधानसभा क्षेत्र है?

05, हमीरपुर ,बमसन, मेंवा (आरक्षित, नदौन, उदौनता)

हमीरपुर मेंं 2011 मेंं जनसंख्या कितनी थी?

4,54,768

हमीरपुर मेंं कुल जनसंख्या मेंं पुरुषों की जनसंख्या कितनी थी?

2,17,070

हमीरपुर मेंं कुल जनसंख्या मेंं महिला की जनसंख्या कितनी थी?

237698

हमीरपुर मेंं दशकीय वृद्धि दर 2001 से 2011 तक कितनी थी?

10.08%

हमीरपुर मेंं 2011 मेंं लिंगानुपात कितना था?

1000 :  1096

हमीरपुर मेंं कुल साक्षरता 2011 मेंं कितनी थी?

88.1%

हमीरपुर मेंं पुरुष साक्षरता 2011 मेंं कितनी थी?

94.3%

हमीरपुर मेंं महिला साक्षरता 2011 मेंं कितनी थी?

82.6%

हमीरपुर मेंं जनसंख्या 2011 कितने प्रति वर्ग किलोमीटर था?

406

हमीरपुर मेंं शिशु (0-6) की 2011 में जनसंख्या कितनी थी?

 48548

हमीरपुर मेंं (0-6) शिशु  बालक की संख्या कितनी थी?

25722

हमीरपुर  मेंं (0-6) शिशु पालिकाओं की संख्या कितनी थी?

22826

हमीरपुर मेंं (0-6) शिशु का लिंगानुपात 2011 मेंं कितना था?

1000 :  881

18वीं शताब्दी मेंं हमीरपुर की स्थापना किसने की थी?

हमीरचंद  कटोच ने

हमीरपुर किस रियासत का एक हिस्सा था?

कांगड़ा

हमीरपुर को कब जिला बनाया गया था?

1972 को

1972 को जब हमीरपुर को जिला बनाया गया तब यह किस जिले की एक तहसील थी?

कांगड़ा

हमीरपुर जिला किस प्रदेश का एक प्रमुख जिला है?

हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर की समुद्र तल से कम से कम कितनी ऊंचाई है और अधिक से अधिक कितनी ऊंचाई है?

400 से 100 मीटर

हमीरपुर की समुद्र तल से कितनी ऊंचाई है?

786 मीटर

हमीरपुर मेंं कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

पहाडी

हमीरपुर मेंं कौन-सी फसलें उगाई जाती है?

जो, मक्का, गन्ना, चावल आदि।

हमीरपुर मेंं कौन सी नदियां बहती है?

व्यास नदी

हमीरपुर मेंं कौन सा पुस्तकालय स्थित है?

जिला सरकारी पुस्तकालय

हमीरपुर मेंं कौन-कौन से खनिज मिलते हैं?

सिलिका रेत, यूरेनियम, प्राकृतिक तेल गैस।

हमीरपुर मेंं कौन सा औद्योगिक केंद्र स्थापित है?

हमीरपुर

हमीरपुर मेंं ग्रामीणों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौन-कौन से हैं?

नदौन (हमीरपुर)

हमीरपुर मेंं कौन-कौन सी बोलियां बोली जाती है?

शिवालिकी, कांदि, पालमपुरी।

हमीरपुर मेंं कौन-कौन से मिला और महोत्सव मनाया जाते हैं?

टिहरा मेंला, दयोट सिद्ध मेंला।

हमिरपुरा मेंं कौन सा महल और किला स्थापित है?

दमदमा महल (सूरज सेन द्वारा निर्मित)

हमीरपुर मेंं कौन से प्रमुख संस्थान है?

क्षेत्रीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड।

हमीरपुर मेंं कौन से व्यवसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं?

3 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियरिंग के

किस राज्य मेंं सबसे अधिक महिला साक्षरता वर्ष 2011 मेंं थी?

हमीरपुर जिले मेंं

राज्य मेंं सबसे अधिक और साक्षरता वर्ष 2011 वाला जिला कौन सा है?

हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश मेंं जड़ी बूटी उद्यान कौन सा है?

नेरी (हमीरपुर)

हमीरपुर मेंं भेड़पालन केंद्र कहां पर स्थित है?”

ताल मेंं

हमीरपुर मेंं प्रसिद्ध स्थल

देव सिद्ध मंदिर

बाबा बालकनाथ का यह गुफा मंदिर पूरे साल श्रद्धालुओं से भरा रहता है। नवरात्रों के अवसर पर बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए यहां लोग बड़ी संख्या मेंं पहुंचते हैं।

सुजानपुर टिहरा

सुजानपुर टिहरा हमीरपुर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर पहले कटोक्ष वंश की राजधानी थी।यहां एक विशाल मैदान है जहां 4 दिन तक होली का पर्व आयोजित किया जाता है। यह नर्वदेश्वर गौरी शंकर और मुरली मनोहर मंदिर बने हुए हैं।

नादौन

यह नगर शिमला धर्मशाला मार्ग पर हमीरपुर से 20 किलोमीटर दूर व्यास नदी के किनारे बसा है। इस सांप नगर मेंं शिव मंदिर और प्राचीन महल बना हुआ है। इस महल मेंं उस काल की चित्रकारियाँ देखी जा सकती है।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close