आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा में लेखकों के बारे जानकारी देने जा रहे है-

Q. हरियाणा में ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ नामक वृक्षारोपण की व्यापक योजना कब शुरू की गई ?
(A) वर्ष 1985 – 86 में
(B) वर्ष 1990 – 91 में
(C) वर्ष 1986 – 87 में
(D) वर्ष 1989 – 90 में
Q. दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्रोजेक्ट कहाँ स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) झज्जर
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
Q. ‘साए अपने – अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है ?
(A) मधु कांत
(B) अभिमन्यु अनंत
(C) अमृतलाल मदान
(D) राजकुमार निजात
Q. निम्नलिखित में हरियाणा के हास्य कवि कौन है ?
(A) सुरेंद्र शर्मा
(B) राजाराम शास्त्री
(C) धनपत सिंह
(D) डॉ. रंजीत सिंह
Q. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन – सी है ?
(A) सरस्वती
(B) साहिबी
(C) यमुना
(D) मारकंडा
Q. राज्य के किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र पाए जाते हैं ?
(A) अंबाला
(B) झज्जर
(C) जींद
(D) फतेहाबाद
Q. चंडीगढ़ को पंजाब को देने की पेशकश कब की गई ?
(A) 29 जनवरी, 1970
(B) 1 सितंबर, 1995
(C) 20 फरवरी, 1967
(D) 1 नवंबर, 1966
Q. जगाधरी से तीन कि. मी. पूर्व की ओर चनेती में एक स्तूप के अवशेष मिले हैं, इस स्तूप की ऊँचाई 8 मीटर है | बताइये इसकी परिधि कितने मीटर है ?
(A) 20 मीटर
(B) 30 मीटर
(C) 45 मीटर
(D) 50 मीटर
Q. निम्न में से कौन – सी नदी बहरोड पहाड़ी से निकलती है ?
(A) साहिबी
(B) मारकंडा
(C) इंदौरी
(D) घग्घर
Q. ढोलक किस वाद्य श्रेणी में आती है ?
(A) तन्तु वाद्य
(B) वितत वाद्य
(C) घन वाद्य
(D) सुषिर वाद्य
Q. शहनाई किस वाद्य श्रेणी में आती है ?
(A) तन्तु वाद्य
(B) वितत वाद्य
(C) घन वाद्य
(D) सुषिर वाद्य
Q. निम्नलिखित में से कौन – सी नदी नजफगढ़ झील में गिरती हैं ?
(A) साहिबी
(B) मारकंडा
(C) टांगड़ी
(D) घग्घर
Q. निम्न में से कौन – सी तहसील सबसे छोटी है ?
(A) पंचकूला
(B) करनाल
(C) भिवानी
(D) अंबाला
Q. हरियाणा में ‘नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट’ कहाँ स्थापित है ?
(A) सिरसा में
(B) कुरुक्षेत्र में
(C) करनाल में
(D) जींद में
Q. 1822 ई. में फतेह सिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना ?
(A) संगत सिंह
(B) गुलाब सिंह
(C) भाग सिंह
(D) प्रताप सिंह
Q. हरियाणा का स्थान जनसंख्या की दृष्टि से भारत में कौन – सा है ?
(A) 14वाँ
(B) 15वाँ
(C) 16वाँ
(D) 18वाँ
Q. ‘अंतरिक्ष रानी’ और महान भारतीय अंतरिक्ष यात्री ‘कल्पना चावला’ हरियाणा के किस जिले से संबंधित है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) रेवाड़ी
(D) अंबाला
Q. ‘मटिया किला’ कहा जाता है
(A) तरावड़ी का किला
(B) सोहना का किला
(C) जींद का किला
(D) पलवल का किला
Q. पानीपत की तीसरी लड़ाई से संबद्ध स्थल है ?
(A) सलारगंज गेट
(B) काबुली बाग
(C) कोस मीनार
(D) काला अम्ब
Q. निम्न में से कौन – सा त्यौहार विशेष रूप से भाई बहनों का उत्सव है ?
(A) तीजो
(B) निर्जला ग्यास
(C) सलोणी
(D) सिली साते
Q. बाबा शाह कलाम की प्रसिद्ध मजार कहाँ स्थित है ?
(A) गोहाना
(B) कैथल
(C) जींद
(D) पानीपत
Q. गुडगाँव में कुल कितनी प्रसिद्ध हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Q. चंडीगढ़ का रॉक गार्डन किसने बनाया ?
(A) बाबू चंद
(B) नेक चंद
(C) नेम चंद
(D) नेकीराम
Q. पानीपत किस मंडल के अधीन आता है ?
(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गांव
(D) हिसार
Q. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ ?
(A) रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र
(C) हिसार
(D) गुडगांव
Q. मोहम्मद गोरी ने रोहतक पर कब आक्रमण किया ?
(A) 1139 ई.
(B) 1150 ई.
(C) 1170 ई.
(D) 1194 ई.
Q. सम्राट तैमूर ने हरियाणा के किन शहरों पर आक्रमण किया ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) फतेहाबाद
(D) सभी
Q. हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा न्यूनतम कितने कि. मी. दायरे में उपलब्ध कराई गई है ?
(A) 1.10 कि. मी.
(B) 1.13 कि. मी.
(C) 2.1 कि. मी.
(D) 2.3 कि. मी.
Q. मारकंडा का मेला किस स्थान पर लगता है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) जींद
Q. रोहतक से बेरीगाँव के रूढ़मल मंदिर के शिवालय का कब पहली बार जीर्णोद्धार करवाया गया ?
(A) वर्ष 1946
(B) वर्ष 1948
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1953
Q. ‘राजघाट गुरुद्वारा’ स्थित है ?
(A) अटेली
(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
Q. हरियाणा में पिछड़ी जाति कल्याण निगम की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990
Q. चौ. टीका राम ने जाट शिक्षण संस्थान की स्थापना किस जिले में की ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) पानीपत
Q. विकास कृष्ण यादव बॉक्सर जिन्होंने 2010 के एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता कहाँ से संबंधित है ?
(A) भिवानी
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) रेवाड़ी
Q. हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) धर्मवीर सिंह
(B) उदयभानु हंस
(C) हेमचंद निर्मम
(D) कृष्ण चंद्र
Q. हरियाणा का प्रथम हरियाणवी उपन्यासकार कौन है ?
(A) चन्दरबरदाई
(B) मोहन सिंह
(C) राजा राम शास्त्री
(D) धर्मवीर
Q. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) नारनौल
(C) कैथल
(D) भिवानी
Q. हरियाणा की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थी ?
(A) श्रीमती चंद्रावती
(B) शन्नो देवी
(C) कृष्ण देवी
(D) विजयलक्ष्मी
Q. नवसृजित पलवल जिले का गठन कब किया गया ?
(A) 15 अगस्त, 2009
(B) 15 अगस्त, 2008
(C) 1 जुलाई, 2009
(D) 1 नवंबर, 2009
Q. शाह चोखा खोरी का मेला किस समुदाय से संबंधित है ?
(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) बौद्ध
Q. नवंबर 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के बहादुर सिंह नामक खिलाड़ी ने किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था ?
(A) गोला फेंक में
(B) मुक्केबाजी में
(C) दौड़ में
(D) कुश्ती में
Q. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ‘ज्योतिसर सरोवर’ की लंबाई कितनी है
(A) 1000 फीट
(B) 2000 फीट
(C) 1500 फीट
(D) 2500 फीट
Q. सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोस स्थित हैं ?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. एक कंपनी के रूप में हरियाणा पावन जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना कब की गई ?
(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1991
(C) वर्ष 1985
(D) वर्ष 1992
Q. किस वर्ष राज्य के सभी 222 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में एडूसेट से जोड़ने का लक्ष्य था ?
(A) वर्ष 2005
(B) वर्ष 2006
(C) वर्ष 2007
(D) वर्ष 2008
Q. हरियाणा की वह नदी कौन – सी है जो वर्तमान में समाचारों में हैं क्योंकि मुगलावाली गांव में इसका जल भूत मिला हैं?
(A) घग्घर
(B) मारकंडा
(C) सतलुज
(D) सरस्वती
Q. ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ के तहत क्या किया जा रहा है ?
(A) मछली पालन
(B) हरा चारा उत्पादन
(C) वृक्षारोपण
(D) धान लगाना
Q. हरियाणा के किस जिले को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है ?
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) हिसार
Q. किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहाँ जाता है ?
(A) लवणता व क्षारीयता
(B) मृदा में नमी का अभाव
(C) मृदा अपरदन
(D) उपरोक्त सभी
Q. सर्वाधिक हरियाणवी फिल्म को निर्देशित करने वाला निर्देशक कौन है ?
(A) देवी शंकर प्रभाकर
(B) आनंद
(C) अरविंद कुमार
(D) जयंत प्रभाकर
Q. पंडित रामकृष्ण व्यास एक प्रसिद्ध हस्ती है, यह किस क्षेत्र से हैं ?
(A) हरियाणवी स्वाँग
(B) हरियाणवी कला
(C) हरियाणवी नृत्य
(D) हरियाणवी शिल्प
Q. सूर्य कवि पं. लख्मीचंद ने अपने जीवन में लगभग कितने सांग किए ?
(A) 25
(B) 20
(C) 15
(D) 33
Q. निम्न में से कौन – सी योजना राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने लड़के और लड़कियों में भेदभाव समाप्त करने तथा घटते लिंगानुपात को संतुलित करने के उद्देश्य से आरंभ की गई ?
(A) लाडली योजना
(B) देवी रक्षक योजना
(C) दैवी रूपक योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 1947 से पूर्व यमुनानगर की टिम्बर मार्केट किस नाम से जानी जाती थी ?
(A) सेठ रामकृष्ण मंडी
(B) डालमिया मंडी
(C) अब्दुल्लापुर मंडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हरियाणा का सबसे अधिक भाग है –
(A) मैदानी
(B) दलदली
(C) पहाड़ी
(D) रेतीला
Q. रेवाड़ी में किस स्थान पर स्लेट – पत्थर मिलता है ?
(A) कुण्ड नामक स्थान पर
(B) बावल नामक स्थान पर
(C) कुशल नामक स्थान पर
(D) खोल नामक स्थान पर
Q. चुने का पत्थर हरियाणा में किस जिले में बहुतायत में पाया जाता है ?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) फरीदाबाद
(D) महेंद्रगढ़
Q. हरियाणा का कौन – सा शहर ‘टेक्सटाइल और कारपेट’ के लिए प्रसिद्ध है जिसे बुनकरों का शहर भी कहा जाता हैं ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) अंबाला
Q. मृदा की उर्वरता में ह्रास का कारण है
(A) लवणता व क्षारीयता
(B) मृदा में नमी का अभाव
(C) मृदा अपरदन
(D) उपरोक्त सभी
Q. हरियाणा का कितना क्षेत्र वायु अपरदन से प्रभावित है ?
(A) 10 लाख हेक्टेयर
(B) 20 लाख हेक्टेयर
(C) 15 लाख हेक्टेयर
(D) 16 लाख हेक्टेयर
Q. पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ था ?
(A) अहमद शाह अब्दाली तथा मराठों शासकों के बीच
(B) नादिरशाह तथा मुहम्मद शाह के बीच
(C) पृथ्वीराज चौहान तथा मोहम्मद गौरी के बीच
(D) शेर खाँ तथा हुमायूँ के बीच
Q. हरियाणा के प्रसिद्ध खिलाड़ी सतीश कुमार किस खेल से संबंधित है ?
(A) जूडो
(B) क्रिकेट
(C) हैंडबॉल
(D) हॉकी
Q. पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला ?
(A) 2006 में
(B) 2005 में
(C) 2008 में
(D) 2007 में
Q. नाथूसारी चौपटा किस जिले की उप – तहसील है ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) जींद
Q. हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली त्यौहार पर कौन – सा नृत्य आयोजित किया जाता है ?
(A) घोड़ा नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) मंजीरा नृत्य
(D) डमरु नृत्य
Q. वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन – सा कथन असत्य है ?
(A) पंजाबी द्विभाषी राज्य है और हिंदी में पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएं हैं ?
(B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग – अलग होंगे
(C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरा सुरक्षा प्राप्त होगी
(D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Q. कर्ण झील तथा ओयसिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) चंडीगढ़
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) अंबाला
Q. ‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है ?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) कृष्ण बाछल
(C) मधु कांत
(D) उर्मी कृष्ण
Q. हरियाणा के किस शहर को ‘विज्ञान नगरी’ कहा जाता है और सबसे ज्यादा वैज्ञानिक उपकरण भी बनाए जाते हैं ?
(A) पानीपत
(B) फरीदाबाद
(C) गुड़गांव
(D) अंबाला
Q. किस वेद में हरियाणा की दो प्राचीन नदियों का उल्लेख है जो आज लुप्त है ?
(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋग्वेद
Q. वर्ष 1940 – 41 के ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में हरियाणा के कितने लोगों की गिरफ्तारियां हुई ?
(A) 100 से अधिक
(B) 400 से अधिक
(C) 1000 से अधिक
(D) 2,000 से अधिक
Q. बॉक्सर विजेंद्र सिंह बैनीवाल हरियाणा के किस जिले से हैं ?
(A) भिवानी
(B) हिसार
(C) झज्जर
(D) रेवाड़ी
Q. हरियाणा में आसौदा आंदोलन कब हुआ ?
(A) 4 फरवरी, 1940
(B) 27 मार्च, 1941
(C) 5 जनवरी, 1942
(D) 22 सितंबर, 1942
Q. सिखों के नेता मास्टर तारा सिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरू किया ?
(A) वर्ष 1955
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1962
Q. जॉर्ज थॉमस के द्वारा हरियाणा के किस भाग को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) हाँसी का किला
(B) बलरामपुर
(C) महेंद्रगढ़
(D) टोहाना
Q. साप्ताहिक पत्रिका ‘भारत निर्माण’ के संपादक कौन थे ?
(A) श्रीराम शर्मा
(B) कन्हैया लाल
(C) चंद्रभान गुप्ता
(D) छोटूराम
Q. हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है ?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) अंबाला
Q. राज्यपाल निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं कर सकता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य
(C) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(D) महाधिवक्ता
Q. निम्न में से कौन – सी तहसील गुडगांव मंडल के अंतर्गत नहीं है ?
(A) मेवात
(B) झज्जर
(C) रेवाड़ी
(D) महेंद्रगढ़
Q. चंडीगढ़ में लगभग कितने राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) 20 कि. मी.
(B) 22 कि. मी.
(C) 23 कि. मी.
(D) 15 कि. मी.
Q. जिला कुरुक्षेत्र की शाहबाद सहकारी चीनी मिल की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1976 – 77 में
(B) 1984 – 85 में
(C) 1991 – 92 में
(D) 1994 – 95 में
Q. राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो – टर्फ का निर्माण किया गया है ?
(A) नेहरू स्टेडियम
(B) भीम सिंह स्टेडियम
(C) नाहर सिंह स्टेडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किसी शायर की मिर्जा गालिब ने खुलकर प्रशंसा की ?
(A) हजरत खैरू
(B) शेख फरीद
(C) मोहम्मद अफजल
(D) अल्ताफ हुसैन हाली
Q. किस विद्वान ने हिंदी का प्रचार – प्रसार कटक से कश्मीर तक किया ?
(A) पं. दीनदयाल शर्मा
(B) पंडित नेकी राम
(C) स्वामी दयानंद
(D) श्रीधर
Q. हरियाणा में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) मुरथल
(B) चरखी दादरी
(C) अंबाला
(D) तावडू
Q. सूर्य कवि के नाम से कौन पुकारा जाता है ? इन्हें हरियाणा का शेक्सपियर भी कहते हैं ?
(A) पं. नेकी राम
(B) पं. तुला राम
(C) पं. लख्मीचंद
(D) डॉ. सतीश कश्यप
Q. जिला पानीपत में उत्पादित बासमती चावल किस देश में निर्यात किया जाता है ?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अरेबियन देशों में
(D) उपरोक्त सभी देशों में
Q. गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था ?
(A) बलबन
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) बाबर
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q. हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा स्पोर्टस और फिजिकल फिटनेस पॉलिसी 2015 घोषित की | इस की प्रस्तावना के अनुसार निम्न कथन सही हैं –
(A) हरियाणा वासियों को शारीरिक क्रियाओं और खेलों के अभ्यास के फायदों के बारे में जागरूकता पैदा करना
(B) स्पोर्ट्स गुणवत्ता को बढ़ावा और पोषण करना तथा हरियाणा में खेलों की क्षमता को बढ़ाना
(C) ऐसा माहौल विकसित करना जहाँ फिटनेस में खेलने को अपने अधिकार के रूप में समझें
(D) उपरोक्त सभी
Q. फिरोजशाह तुगलक ने किस नगर के मंदिर में पूजा करने वालों को बंदी बनाकर उनकी हत्या करवा दी ?
(A) कैथल
(B) मेवात
(C) रेवाड़ी
(D) गोहाना
Q. हरियाणा राज्य में हाई कोर्ट कार्यरत है ?
(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) सिरसा
(D) गुडगाँव
Q. लाला लाजपत राय और सरदार अजीत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था ?
(A) वर्ष 1907 में
(B) वर्ष 1998 में
(C) वर्ष 1902 में
(D) वर्ष 1996 में
Q. ‘हरियाणा केसरी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) पं. नेकी राम शर्मा
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) भगवत दयाल शर्मा
Q. 1947 में जब भारत आजाद हुआ उस समय हरियाणा किस प्रांत में शामिल था ?
(A) दिल्ली
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) जम्मू कश्मीर
Q. 1809 – 10 ई. में समस्त हरियाणा किसके अधिकार में था ?
(A) मराठों के
(B) सतनामियों के
(C) मुगलों के
(D) अंग्रेजों के
Q. हरियाणा में चाँद – तारा महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला घागरा है जो निम्न कपड़ों का बना है ?
(A) सिल्क
(B) खद्दर
(C) सूती
(D) नायलोन
Q. चंडीगढ़ का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 110 वर्ग कि.मी.
(B) 112 वर्ग कि.मी.
(C) 113 वर्ग कि.मी.
(D) 114 वर्ग कि.मी.
Q. गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) सिरसा
(C) सोनीपत
(D) रेवाड़ी
Q. भगवान श्री कृष्ण द्वारा विश्व प्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था ?
(A) रेवाड़ी
(B) पेहोवा
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
Q. हाँसी का असीगढ़ किला कब बना था ? जो पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनवाया गया था ?
(A) 15वीं शताब्दी
(B) 12वीं शताब्दी
(C) तीसरी शताब्दी
(D) 18वीं शताब्दी
Q. बिलोच शासक दलेल खाँ ने किस बादशाह के नाम पर फर्रूखनगर बसाया था ?
(A) फखरुद्दीन अहमद
(B) फारुख अली
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) फर्रूखसीयर
Q. निम्न में से हरियाणा का लोक नृत्य है ?
(A) यक्षगान
(B) गिद्दा
(C) बिहू
(D) भरतनाट्यम
Q. सिंधु सभ्यता के अवशेषों के लिए प्रसिद्ध स्थल ‘मिताथल’ हरियाणा में कहाँ स्थित हैं ?
(A) जींद जिले में
(B) हिसार जिले में
(C) भिवानी जिले में
(D) उपर्युक्त तीनों में
Q. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 8 मार्च
(B) 3 मई
(C) 22 अप्रैल
(D) 16 अक्टूबर
Q. राज्य में ट्रैक्टर बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) गुडगाँव
(C) फरीदाबाद
(D) कुरुक्षेत्र
Q. निम्न में से कौन – सा क्षेत्र कम्पनी के बम्बू खाँ को दिया ?
(A) रोहतक, महम
(B) हिसार, हाँसी
(C) अग्रोहा, तोशाम
(D) उपरोक्त सभी
Q. हिंदी के प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है ?
(A) चौरंगीनाथ
(B) मस्तनाथ
(C) सूरदास
(D) महाराज हर्ष
Q. ठेठ हिंदी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी ?
(A) चौरंगीनाथ
(B) मस्तनाथ
(C) सूरदास
(D) हर्षवर्द्धन
Q. ज्योतिसर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) गोल्फ मैदान
(B) पहाड़ी
(C) नदी
(D) भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया
Q. यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई ?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) बहुधान्यक प्रदेश
(C) मत्स्य प्रदेश
(D) गण प्रदेश
Q. मोरनी हिल कहाँ स्थित हैं ?
(A) मेवात जिला
(B) पलवल जिला
(C) पंचकूला जिला
(D) महेंद्रगढ़ जिला
Q. किस नृत्य में थाली और ढोलक बजाया जाता है ?
(A) मंजीरा नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) तीज नृत्य
(D) झूमर नृत्य
Q. छोटे बच्चों के मुंडन हेतु प्रसिद्ध मेला है
(A) जन्माष्टमी का
(B) श्याम जी का
(C) बाबा मस्त नाथ का
(D) बाबा जमनादास का
Q. प्राचीन काल में बहादुरगढ़ नामक नगर किस नाम से जाना जाता था ?
(A) बहावलगढ़
(B) शफीराबाद
(C) शरफाबाद
(D) बलरामगढ़
Q. बड़खल झील किस जिले में है ?
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) फरीदाबाद
Q. निम्न में कौन व्यक्ति कभी हरियाणा का राज्यपाल नहीं रहा ?
(A) जयसुख लाल हाथी
(B) एस. एस. सांधावालिया
(C) आर. एस. नरूला
(D) बलराम जाखड़
Q. हरियाणा सरस्वती हेरीटेज विकास बोर्ड का वाइस चेयरमैन वर्तमान में कौन है ?
(A) डॉ. योगेंद्र मलिक
(B) प्रशांत भारद्वाज
(C) सुशांत शर्मा
(D) डॉ. महाबीर सिंह
Q. हरियाणा में मुख्य रूप से वर्ष में कितनी फसलें ली जाती है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. हरियाणा में ‘इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना’ कब आरंभ की गई ?
(A) 14 मई, 2005
(B) 14 मई, 2002
(C) 14 मई, 2008
(D) 14 मई, 2006
Q. गोहाना नगर प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) गवभ भवाना
(B) गढ़ना
(C) गपत जमाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की स्थापना कब हुई ?
(A) 2 अप्रैल, 1975
(B) 19 अप्रैल, 1976
(C) 4 अप्रैल, 1977
(D) 15 अगस्त, 1975
Q. हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 2 को बल्लभगढ़ से किस प्रदेश की सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
Q. स्वतंत्रता सेनानियों को राज्य सरकार किस वर्ष से सम्मानित करती आ रही है ?
(A) 1975
(B) 1991
(C) 1981
(D) 1983
Q. हरियाणा का वह स्थान कौन सा है जो लाला लाजपत राय सामाजिक कार्य स्थल के साथ राजनीतिक स्थल भी रहा ?
(A) अंबाला
(B) झज्जर
(C) जींद
(D) हिसार
Q. हरियाणा में हर्षवर्द्धन का राज्याभिषेक कब हुआ ?
(A) 605 ई.
(B) 615 ई.
(C) 620 ई .
(D) 666 ई.
Q. कर्ण का किला कहाँ पर है ?
(A) अंबाला
(B) पानीपत
(C) थानेसर
(D) पेहोवा
Q. हरियाणा में विकलांग छात्रों को किस कक्षा तक मुफ्त शिक्षा दी जाती है ?
(A) पांचवी तक
(B) आठवीं तक
(C) दसवीं तक
(D) बारहवीं तक
Q. लवणता और क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है ?
(A) रेह
(B) कलर
(C) (a) और (b)
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. गुडगाँव से अलवर राजमार्ग पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन – सा है ?
(A) सोहना
(B) पटौदी
(C) बादशाहपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस प्रकार की मिट्टी को हरियाणा में ‘रौसली’भी कहा जाता है ?
(A) बलुई दोमट मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) हल्की दोमट मिट्टी
(D) मोटी दोमट मिट्टी
Q. हरियाणा में खेड्डा नृत्य किस अवसर पर किया जाता है ?
(A) बच्चे के जन्मदिन पर
(B) विवाह के अवसर पर
(C) मृत्यु के अवसर पर
(D) लड़की के जन्म पर
Q. वर्ष 1970 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की तरफ से कौन – सा नृत्य प्रस्तुत हुआ ?
(A) धमाल नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) तीज नृत्य
(D) गूगा नृत्य
Q. तराइन के दूसरे युद्ध में कौन – सा शासक हार गया जिसके बाद अग्रोहा मुस्लिम साम्राज्य के अधीन हो गया ?
(A) पृथ्वीराज 1
(B) पृथ्वीराज 2
(C) पृथ्वीराज 3
(D) पृथ्वीराज 4
Q. वर्ष 1957 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने प्रताप सिंह कैरों द्वारा किए गए कार्यों में कौन – सा असत्य है ?
(A) क्षेत्रीय फॉर्मूले की सफलता में बाधा डाली
(B) क्षेत्रीय समितियों की शक्तियों को बढ़ा दिया
(C) हरियाणा में पंजाबी की पढ़ाई अनिवार्य कर दी
(D) हिंदी आंदोलन के दौरान कैरो सरकार ने हजारों लोगों को जेल में बंद कर दिया
Q. हरियाणा में हड़प्पा परवर्ती संस्कृति व चित्रित स्लेटी पात्र सभ्यताओं के लोगों के साथ – साथ रहने का सर्वप्रथम प्रमाण कहाँ मिला हैं ?
(A) नारनौल
(B) भगवानपुरा
(C) सिरसा
(D) महेंद्रगढ़
Q. सर छोटू राम को किस वर्ष ‘सर’ की उपाधि मिली ?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1937
(D) 1940
शेरशाह सूरी से सबंधित प्रश्न -उत्तर
Q. हरियाणा का ‘काला सोना’ किसे कहते हैं ?
(A) मुर्रा भैंस
(B) देसी गाय
(C) मुर्रा भेड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. इनमें से कौन – सा नृत्य वीर रस प्रधान है ?
(A) साँग नृत्य
(B) डफ नृत्य
(C) (a) और (b)
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सतनामियों का विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1680 ई.
(B) 1672 ई.
(C) 1685 ई.
(D) 1671 ई.
Q. गुड़गाँव नगर निगम प्रणाली द्वारा संचालित है | यह किस प्रणाली का अनुसरण करता है ?
(A) मेयर परिषद प्रणाली
(B) शहरी प्रणाली
(C) पंचायत प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. एशिया का सबसे बड़ा ‘पशु फार्म’ कहाँ स्थित है ?
(A) कैथल
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) हिसार
Q. किसानों की मांग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन – सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं ?
(A) स्टैव प्रणाली
(B) विद्युत नापन प्रणाली
(C) टैस्ट प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हिंदी क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(A) फजल अली
(B) गोपीचंद भार्गव
(C) बलवंत तायल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. आर्य प्रजातियाँ सबसे पूर्व कहाँ पर बसी ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सप्त सिंधु
(D) दिल्ली
Q. कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत क्षेत्र भूमि कटाव, लवणता तथा सेम की समस्या से ग्रसित हैं ?
(A) 30 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत
Q. राज्यपाल को मृत्युदंड के मामले में क्षमादान करने की शक्ति प्राप्त नहीं है किंतु उसे –
(A) मृत्युदंड के प्रविलम्बन का अधिकार है
(B) मृत्युदंड के परिहार का अधिकार है
(C) मृत्युदंड के लघु करण का अधिकार है
(D) उपर्युक्त सभी अधिकार है
Q. ‘फोगाट बहनों’ पर आमिर खान कौन – सी फिल्म बना रहा हैं ?
(A) कुश्ती
(B) दंगल
(C) विजेता
(D) बॉक्सर
Q. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बखाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के संबंध में जानकारी मिलती हैं ?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) अर्जुनायन गणराज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
(A) चौधरी देवीलाल ने
(B) चौधरी बंसीलाल ने
(C) चौधरी भजनलाल ने
(D) उपर्युक्त तीनों ने
खांडवा है –
(A) पगड़ी का एक प्रकार
(B) कंबल का एक प्रकार
(C) टोपी का एक प्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हरियाणा में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा रहते हैं ?
(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) बौद्ध
Q. अंबाला में शिव चौदस का मेला किस स्थान पर लगता है ?
(A) नारायणगढ़
(B) मुलाना
(C) दुराना
(D) नागल
Q. हरियाणा की मारकंडा नदी को प्राचीन समय में किस नाम से जाने जाते हैं ?
(A) इरावती
(B) अरुणा
(C) चंद्रप्रभा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ब्रिटिश कम्पनी ने रेवाड़ी परगने के 87 गाँव जागीर के रूप में किसे प्रदान किए ?
(A) राव तेज सिंह
(B) बम्बू खाँ
(C) बल्लभगढ़ के राजा
(D) फैजतलब खाँ
Q. ‘हर्ष का टीला’ स्थित हैं ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
Q. जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापित है ?
(A) ट्रैक्टर
(B) रेफ्रिजरेटर
(C) रबड़ टायर
(D) उपरोक्त सभी
Q. स्वांग का शुद्ध रूप क्या है ?
(A) सांग
(B) झलकी
(C) लोकनाट्य
(D) लोक गीत
Q. प्रथम एवरेस्ट पर्वतारोही महिला का क्या नाम है ?
(A) शन्नो देवी
(B) संतोष यादव
(C) विजयलक्ष्मी
(D) सुनीता देवी
Q. माता बनभौरी का मंदिर कहाँ पर है ?
(A) बेरी ( झज्जर )
(B) बनभौरी ( हिसार )
(C) पुंडरी ( भिवानी )
(D) ज्योतिसर ( कुरुक्षेत्र )
Q. हरियाणा की प्रथम अंतरिक्ष यात्री महिला का क्या नाम है ?
(A) कल्पना चावला
(B) शन्नो देवी
(C) मल्लेश्वरी
(D) सुनीता देवी
Q. ‘कादम्बरी’ किसकी रचना है ?
(A) सूरदास
(B) हर्ष
(C) हरिपुष्प
(D) बाणभट्ट
Q. फरीदाबाद के साथ बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा और आगरा स्थित हैं, यह किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ते हैं ? यह राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली से कोलकाता हैं |
(A) एनएच – 1
(B) एनएच – 2
(C) एनएच – 3
(D) एनएच – 4
Q. हरियाणा का सर्वोच्च पुरस्कार कौन – सा है ?
(A) ज्ञान पुरस्कार
(B) व्यास पुरस्कार
(C) सूर पुरस्कार
(D) हंस पुरस्कार
No Comments