आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत में शासनकाल से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं उसका पुनर्निर्माण किया गया था ?
(A) बलबन द्वारा
(B) सिकंदर लोदी द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(D) फिरोज तुगलक द्वारा
Q. इब्न-बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) बलबन
Q. टाइम पत्रिका ने अपने कवर पेज पर मानव शक्ति को बताने वाले अनेक आंदोलनों के प्रतीक के रूप में किसे ‘कवर -स्टोरी’ के रूप में स्थान दिया ?
(A) अन्ना हजारे
(B) बराक ओबामा
(C) द प्रोटेस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. स्वेज नहर किस – किसको जोड़ती है
(A) भूमध्य सागर और लाल सागर
(B) बाल्टिक और कैस्पियन सागर
(C) भूमध्य सागर और उत्तरी सागर
(D) लाल सागर और कैस्पियन सागर
Q. ‘रेल इंडियन’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) श्रीलंका
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) केन्या
Q. भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त है
(A) मूल अधिकार क्षेत्र
(B) परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(C) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(C) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
Q. राष्ट्रपति की सेवा – निवृत्ति आयु क्या है?
(A) 70 वर्ष
(B) 75 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं
Q. प्रस्तावना में उल्लिखित न्यायिक आदर्श किस देश के संविधान से उद्धत है ?
(A) फ्रांस
(B) यूएसए
(C) भूतपूर्व सोवियत संघ
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित है ?
(A) कोलीमा
(B) जुबेंजी
(C) सेमेरू
(D) इटना
Q. हरिप्रसाद चौरसिया का संबंध किस संगीत वाद्य से है ?
(A) बाँसुरी
(B) सरोद
(C) सितार
(D) वीणा
Q. ‘डांडिया’ किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Q. विवादित मुल्लापेरियार बांध किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Q. सरकार की कर तथा व्यय संबंधी नीति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) मौद्रिक नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) ऋण नीति
(D) बजट नीति
Q. महात्मा गाँधी, मुहम्मद अली तथा शौकत अली के साथ रोहतक कब आए थे ?
(A) 10 जनवरी, 1919 को
(B) 8 अक्टूबर, 1920 को
(C) 1 अक्टूबर, 1920 को
(D) 18 मार्च, 1920 को
Q. सन् 1892 के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध जन नेता ने किया था ?
(A) बालमुकुंद गुप्त
(B) लाला मुरलीधर
(C) लाला लाजपत राय
(D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Q. सन् 1938 में जींद प्रजामंडल की नींव जींद की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी ?
(A) राजेंद्र कुमार जैन ने
(B) साधुराम ने
(C) हंसराज रहबर ने
(D) नन्द किशोर ने
Q. आजाद हिंद फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर कौन था, जिसने मनीपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था ?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल
Q. पंजाब प्रदेश – कांग्रेस के आदेश पर पूरे हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ?
(A) 12 जनवरी 1932
(B) 10 दिसंबर 1932
(C) 15 अगस्त 1935
(D) 26 जनवरी 1932
Q. कांग्रेश के नागपुर में हुए वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा प्रांत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
(A) सरदार बूटा सिंह
(B) लाला उग्रसेन
(C) बाबू श्याम लाल
(D) पंडित नेकी राम शर्मा
Q. रोहतक में पं. रामभजदत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था जिसमें गाँधी जी के असहयोग आंदोलन को कार्य रूप देने का निर्णय लिया गया था ?
(A) जनवरी, 1919 में
(B) नवंबर, 1919 में
(C) नवंबर, 1920 में
(D) सितंबर, 1921 में
Q. 24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर – कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइए |
(A) चौधरी भजन लाल
(B) देवी लाल
(C) बंसी लाल
(D) राव वीरेंद्र सिंह
Q. 1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी ?
(A) महेंद्रगढ़ व जिंद
(B) पटियाला व हिसार
(C) पानीपत व कैथल
(D) रोहतक व गुड़गांव
Q. 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के पश्चात तक हरियाणा किस प्रांत का भाग था ?
(A) दिल्ली
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Q. प्रदेश के फर्रूखनगर खंड में निम्नलिखित में से कौन सी झील स्थित है ?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) दमदमा झील
(C) खलीलपुर झील
(D) कोटला झील
Q. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन सी है ?
(A) गुडगाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
Q. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में लाल चैसटनट मिट्टी पाई जाती है ?
(A) रोहतक जिले में
(B) सिरसा जिले में
(C) यमुनानगर जिले में
(D) भिवानी जिले में
Q. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(A) रेतीली मिट्टी
(B) भूरे रंग की मिट्टी
(C) पथरीली मिट्टी
(D) बलुई दोमट मिट्टी
Q. हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है ?
(A) दक्षिणी पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी पूर्वी भाग
(C) उत्तरी पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी पूर्वी भाग
Q. दिल्ली के प्रथम सुल्तान, जिन्होंने दक्षिण भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?
(A) कुतुबुद्दीन मुबारक
(B) नसीरुद्दीन खुसरव शाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) जलालुद्दीन फिरोज
Q. स्वंय को दूसरा सिकंदर कहने वाला सुल्तान था ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद – बिन – तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
Q. चारागाह को कहाँ पर ‘पम्पास’ कहा जाता है ?
(A) अफ्रीका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. नील नदी का स्रोत क्या है ?
(A) लेक नासेर
(B) लेक विक्टोरिया
(C) लेक छद
(D) लेख तंगनाइका
Q. वित्तीय आपात स्थिति घोषित की जा सकती है
(A) अनुच्छेद 360 द्वारा
(B) अनुच्छेद 361 द्वारा
(C) अनुच्छेद 370 द्वारा
(D) अनुच्छेद 371 द्वारा
Q. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 55 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘सितार’ एवं ‘तबला’ का आविष्कारक माना जाता है ?
(A) मियां तानसेन
(B) अमीर खुसरो
(C) बैजू बावरा
(D) रामानंद
Q. निम्न में से किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ?
(A) अनुच्छेद 20
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 21’A’
(D) अनुच्छेद 22
Q. भारतीय राष्ट्र – ध्वज के चक्कर में कितनी तिलियाँ है ?
(A) 22
(B) 24
(C) 25
(D) 26
Q. ‘कुचिपुड़ी’ कहाँ का शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
Q. जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें भारत में कम – से – कम कितने समय तक निवास करते होना चाहिए ?
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Q. विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर है ?
(A) नाइजर
(B) कोंगो
(C) जाम्बेजी
(D) ऑरेंज
Q. भारत में सर्वाधिक उपभोग में आने वाला प्रधान सामान्य अन्न कौन – सा है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मकई
Q. कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था ?
(A) हसन खाँ मेवाती
(B) नाहर खाँ
(C) हमीद खाँ सारंगवानी
(D) मोहम्मद अली
Q. बाबर और हसन खाँ के मध्य कब युद्ध हुआ, जिसमें हजारों में मेवाती मारे गए तथा बाबर की विजय हुई ?
(A) 17 मार्च, 1527
(B) 17 मार्च, 1528
(C) 13 अगस्त, 1527
(D) 13 अगस्त, 1528
Q. 1530 ई. में मंढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया ?
(A) तरसम बेग
(B) नौरंग बेग
(C) अली कुली हमदान
(D) ये सभी
Q. हुमायूँ ने अपने भाई को हरियाणा में कहाँ की सरकार सौंपी ?
(A) हिसार
(B) सरहिंद
(C) काबुल व कंधार
(D) मेवात
Q. तराइन का द्वितीय युद्ध, जिसमें पृथ्वीराज तृतीय की पराजय हुई किनके बीच लड़ा गया था ?
(A) पृथ्वीराज तृतीय तथा महमूद गजनवी
(B) पृथ्वीराज तृतीय तथा मोहम्मद गौरी
(C) पृथ्वीराज तृतीय तथा बाबर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. राज्य के किस स्थान पर रजिया सुल्तान व उसके पति को बंदी बनाकर उनकी हत्या कर दी गई ?
(A) कैथल
(B) जींद
(C) पलवल
(D) भिवानी
Q. सुल्तान बनने से पूर्व बलबन हरियाणा में कहाँ का इक्तेदार था ?
(A) कैथल
(B) हाँसी
(C) गोहाना
(D) करनाल
Q. फिरोजशाह तुगलक द्वारा हिसार व सिरसा के आसपास किस/किन नगर/ नगरों को बसाया गया ?
(A) फतेहाबाद
(B) हिसार फिरोजा
(C) फिरोजाबाद हरनी खेड़ा
(D) ये सभी
Q. सल्तनत काल में राज्य में ग्रामीण पंचायतों के मुखिया को क्या कहा जाता था ?
(A) कोतवाल
(B) शीकदार
(C) मुकद्दम
(D) पटवारी
Q. हुमायूँ ने शासक बनने के बाद हिसार का प्रशासन किसे सौंप दिया ?
(A) कामरान
(B) हिन्दाल
(C) इस्लाम शाह
(D) शेर शाह
Q. मुगल काल में राज्य की राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित चकला किसे कहा जाता था ?
(A) कुछ परगनों को मिलाकर बनाई गई ‘प्रशासनिक इकाई’
(B) युद्ध में जीती गई ‘रकम’
(C) राज्य में लगाई गई एक ‘कर विधि’
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मुगल काल में उत्तर मुगल काल में जाटों की आंतरिक लड़ाई को क्या कहा जाता था ?
(A) खाप युद्ध
(B) गृह युद्ध
(C) कूट युद्ध
(D) अधिग्रहण
Q. औरंगजेब के काल में रेवाड़ी में अहीर शासन की स्थापना किसने की ?
(A) नंदराम
(B) बालकिशन
(C) हाथी राम
(D) अमीरचंद
Q. जनवरी, 1761 में हरियाणा के किस स्थान पर अहमद शाह अब्दाली और मराठों के मध्य युद्ध हुआ ?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) कुरुक्षेत्र
(D) तरावड़ी
Q. पानीपत के तृतीय युद्ध के बाद अब्दाली ने हरियाणा के उत्तरी भाग का प्रशासन किसके अधीन किया ?
(A) रूहेल सरदारों के
(B) गवर्नर जैन खाँ के
(C) मुगलों के
(D) मराठों के
Q. अहमद शाह अब्दाली के भारत से वापस लौटने के बाद पानीपत से नीचे के समस्त हरियाणा क्षेत्र किसके अधीन हो गए ?
(A) रूहेल सरदार नजीबुद्दौला के
(B) अब्दाली द्वारा नियुक्त गवर्नर के
(C) शाह आलम के
(D) महादजी सिंधिया के
Q. महादजी सिंधिया ने उत्तम प्रशासन के लिए हरियाणा को निम्न में से किन जिलों में बाँटा ?
(A) देल्ही जिला तथा सोनीपत जिला
(B) हिसार जिला तथा मेवात जिला
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?
(A) रानिया
(B) टोहाना
(C) हाँसी का दुर्ग
(D) बहरामपुर
Q. तरावड़ी में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई थी ?
(A) बलबन
(B) हेमचंद्र
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. निम्नलिखित में से किस में गायत्री मंत्र है ?
(A) ऋग्वेद में
(B) उपनिषद में
(C) यजुर्वेद में
(D) आरण्यक
Q. ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) बहादुर सिंह
(C) सुरजीत सिंह
(D) प्रीति पाल सिंह
Q. भारतीय थल सेना द्वारा ‘सुदर्शन शक्ति’ नामक सैन्य अभ्यास राजस्थान के किस स्थान में आयोजित किया गया ?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) झालावाड़
(D) झुंझुनूं
Q. किस देश ने अपने नागरिकों को ‘राइट टू रिकॉल’ अधिकार देने का फैसला किया है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) स्वीडन
(D) ब्रिटेन
Q. ‘स्वतंत्र’ नाम से वित्तीय जागरूकता अभियान किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) यू टी आई म्यूचुअल फंड
(B) एल आई सी
(C) सेबी
(D) एस बी आई
Q. नागरिक समता का आशय है
(A) कानून के समक्ष समता
(B) अवसर की समानता
(C) धन का समान वितरण
(D) राज्य के मामलों में भागीदारी का समान अधिकार
Q. जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है
(A) वह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है
(B) वह थोड़ा सा नीचे चला जाता है
(C) वह उसी स्तर पर रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A)7 अप्रैल
(B) 9 अप्रैल
(C) 18 अप्रैल
(D) 20 अप्रैल
Q. विश्व बैंक सामान्यत. . . . देता है|
(A) मध्यकालिक ऋण
(B) दीर्घकालिक ऋण
(C) अल्पकालिक ऋण
(D) मध्य एवं दीर्घकालिक ऋण
Q. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक है ?
(A) अल्लाह रखा
(B) उस्ताद फैयद खाँ
(C) बी जी जोग
(D) अमजद अली खाँ
Q. ‘दि बैन्डिट क्वीन’ फिल्म में प्रमुख नारी पात्र का अभिनय किसने किया था ?
(A) प्रतिभा सिन्हा
(B) शबाना आजमी
(C) रूपा गांगुली
(D) सीमा बिश्वा स
Q. तकनीकी शिक्षा संस्थान, चिकित्सा शिक्षा संस्थान एवं विश्वविद्यालय में अनाचरण प्रतिबंधित करने संबंधी विधेयक, 2010 का नया नाम क्या है ?
(A) शिक्षा विधेयक, 2011
(B) शिक्षा संस्थान विधेयक, 2011
(C) उच्च शिक्षा संस्थान विधेयक, 2011
(D) विश्व विद्यालय शिक्षा संस्थान, विधेयक
Q. भारतीय तट रेखा की लंबाई है लगभग
(A) 4900 किमी
(B) 5700 किमी
(C) 7500 किमी
(D) 8300किमी
Q. संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) धौलागिरी
(B) कंचनजंगा
(C) K2
(D) नंदा देवी
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को सरंक्षण प्रदान करता है ?
(A) 19
(B) 26
(C) 29
(D) 30
Q. ‘स्ट्राइव फॉर गोल्ड’ मुहिम की घोषणा किसके द्वारा की गई है ?
(A) भारतीय हॉकी संघ
(B) बी सी सी आई
(C) मुंबई क्रिकेट क्लब
(D) भारतीय फुटबॉल संघ
Q. ‘बीमर’ शब्द का संबंध किस खेल के साथ है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Q. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
(A) चाँदिनी
(B) बुला चौधरी
(C) मृदुला राजीव
(D) प्रिया शानभाग
Q. विश्व व्यापार केंद्र, न्यूयॉर्क का मुख्य वास्तुविद् निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) ले कार्बुजियर
(B) मिनोरू यामासाकी
(C) एडविन लुटियन्स
(D) चार्ल्स कोरिया
Q. सियाचिन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे ?
(A) राजीव गाँधी
(B) इंदर कुमार गुजराल
(C) मनमोहन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. देश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम क्या है ?
(A) विवेक एक्सप्रेस
(B) राजधानी एक्सप्रेस
(C) शताब्दी एक्सप्रेस
(D) हावड़ा एक्सप्रेस
Q. हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों के प्रयोग करने में भारत भर में कौन सा स्थान प्राप्त है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Q. कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है ?
(A) पेहोवा
(B) शाहबाद मारकंडा
(C) लाडवा
(D) बबैन
Q. जिला रोहतक में प्रमुख रूप से किस चीज की खेती की जाती है ?
(A) गेहूं
(B) ज्वार
(C) गन्ना
(D) उपरोक्त सभी की
हरियाणा क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न
Q. हरियाणा का कौन – सा जिला खुम्बी की फसल के उत्पादन में भारत में अग्रणी है ?
(A) जिला अंबाला
(B) जिला सिरसा
(C) जिला सोनीपत
(D) जिला यमुनानगर
Q. हरियाणा में प्रमुख रूप से किस खाद्यान्न की कृषि की जाती है ?
(A) गेहूं
(B) चना
(C) चावल
(D) उपरोक्त सभी
Q. हरियाणा प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ‘धान’ पर शोध कार्य कब शुरू किया गया ?
(A) 1966 में
(B) 1970 में
(C) 1974 में
(D) 1989 में
Q. हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में कौन सी सिंचाई स्कीम प्रारंभ की गई है ?
(A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
(B) हथिनी कुंड बैराज सिंचाई स्कीम
(C) मेवात उत्थान चिंताई स्कीम
(D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
Q. हरियाणा की सिंचाई योजना द्वारा स्वरूप कलौदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी ?
(A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
(B) नखाना की सिंचाई परियोजना
(C) नंगल उत्थान सिंचाई परियोजना
(D) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई योजना
Q. महेंद्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए सिंचाई परियोजना चलाई गई ?
(A) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
(B) पश्चिमी यमुना नहर सिंचाई योजना
(C) जे. एल. एन. उठानसिंचाई परियोजना
((D) हथिनी कुंड बैराज सिंचाई परियोजना
Q. हथिनी कुंड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले से संबंधित है ?
(A) यमुनानगर
(B) गुडगाँव
(C) रोहतक
(D) फरीदाबाद
Q. गुड़गाँव के अतिरिक्त किस जिले में “गुडगाँव नहर” द्वारा सिंचाई की जाती है ?
(A) पानीपत
(B)फरीदाबाद
(C) सोनीपत
((D) कैथल
Q. पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में सिंचाई की जाती है ?
(A) करनाल
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) उपरोक्त सभी
Q. हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई का साधन क्या है ?
(A) नेहरों द्वारा
(B) कुओं द्वारा
(C) नलकूप की सहायता से फ़ौव्वारों द्वारा
(D) वर्षा द्वारा
Q. प्रदेश में जिला अंबाला में नेहरू सिंचाई सुविधा किस सिंचाई परियोजना के बनने से उपलब्ध हुई है ?
(A) नंगल उत्थान सिंचाई परियोजना
(B) हथिनी कुंड बैराज सिंचाई परियोजना
(C) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई परियोजना
(D) सेवानी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
Q. हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा सिंचाई की जाती है ?
(A) नहरों द्वारा
(B) कुओं द्वारा
(C) नलकूपों द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
Q. हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कितने वीर्य बैंक केंद्र स्थापित हैं ?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Q. जिला महेंद्रगढ़ में किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है ?
(A) अटेली
(B) नारनौल
(C) नांगल चौधरी
(D) महेंद्रगढ़
Q. जिला हिसार में कहाँ पर अश्व स्टेलियन केंद्र कार्यरत है ?
(A) टोहाना
(B) फतेहाबाद
(C) हांसी
(D) सिवानी
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है ?
(A) स्वीट्जरलैंड
(B) चीन का लोक गणतंत्र
(C) जापान
(D) यूक्रेन
Q. भारत में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Q. निम्नलिखित में से किस तोमर शासक को दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है ?
(A) अनंगपाल
(B) वज्रात
(C) रुदाने
(D) देवराज
Q. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम शासक थी ?
(A) रजिया सुल्तान
(B) मुमताज
(C) नूरजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारत में प्रतिवर्ष सेना – दिवस कब मनाते हैं ?
(A) 1 जनवरी
(B) 15 जनवरी
(C) 30 जनवरी
(D) 28 फरवरी
Q. निम्नोक्त में से भारत में स्थानीय स्वशासन का अग्रगामी कौन था ?
(A) रिपन
(B) मेयो
(C) लिटर्न
(D) कर्जन
Q. निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनेस्को की ‘विश्व विरासत के स्थलों की सूची’ में शामिल किया गया है ?
(A) अकबर का मकबरा ( सिकंदरा )
(B) गेटवे ऑफ इंडिया ( मुंबई )
(C) आगरा का किला
(D) बीबी का मकबरा ( औरंगाबाद )
Q. भारतीय परिषद अधिनियम 1909 का सर्वग्राह्य नाम है
(A) संसद अधिनियम
(B) मोण्टेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार
(C) मिण्टो -मोर्ले सुधार
(D) न्यायपालिका अधिनियम
Q. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा नियोक्ता है ?
(A) भारत का खाद्य निगम
(B) डाक तार विभाग
(C) भारतीय रेल
(D) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
Q. संविधान सभा द्वारा अंगीकृत ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस का आधार है ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) नीति निदेशक तत्त्व
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) प्रस्तावना
Q. निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के साथ पंडित रवि शंकर का नाम जुड़ा है ?
((A) सरोद
(B) वीणा
(C) सितार
(D) वायलिन
Q. आर के लक्ष्मण एक प्रसिद्ध हैं
(A) पत्रकार
(B) कार्टूनिस्ट
(C) लेखक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया था ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) महात्मा गाँधी
Q. हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट किन शहरों के बीच प्रस्तावित है ?
(A) दिल्ली से मेरठ
(B) दिल्ली से पानीपत
(C) दिल्ली से गाजियाबाद
(D) दिल्ली से आगरा
Q. हाल ही में आए भूकंप के कारण चर्चित स्थान तबन्ली किस देश में अवस्थित है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) तुर्की
(D) पूर्वी तिमोर
Q. ‘अदामिन्ते माकन अबू’ किस भाषा की फिल्म है ?
(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) मलयालम
(D) कन्नड़
Q. स्प्रैडशीट्स संबंधित पद निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
(A) फॉर्मूला
(B) सैल
(C) ब्राउज़र
(D) कैरेक्टर
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय कौन थी ?
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) वी के कृष्ण मेनन
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजेश्वर दयाल
Q. 8 मार्च को किस रूप में मनाते हैं ?
(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(B) विश्व विरासत दिवस
(C) युवा दिवस
Q. संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव था
(A) डैग हैमरशोल्ड
(B) त्रिग्वेली
(C) यू थांट
(D) डॉ. कुर्त वाल्दहीम
हरियाणा राज्य के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
Q. 19वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था ?
(A) ब्रिटिश निर्माण उद्योगों में प्रतिस्पर्धा
(B) भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(C) विदेशी शासन की स्थापना
(D) उपरोक्त सभी
Q. इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति ने संक्रमण के चरमोत्कर्ष को निरूपित किया
(A) दासता से सामन्तवाद की ओर
(B) सामन्तवाद से पूँजीवाद की ओर
(C) पूँजीवाद से समाजवाद की ओर
(D) समाजवाद से पारिवारिक समाजवाद की ओर
Q. किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) भिवानी
(D) झज्जर
Q. वर्ष 1909 के सुधारों के तहत कहाँ के जिला बोर्डों तथा कमेटियों को पंजाब विधानसभा के लिए सदस्य चुने जाने की अनुमति दी गई ?
(A) रोहतक
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) ये सभी
Q. हरियाणा में होमरूल लीग का कार्य असफल हो जाने पर नेकी राम शर्मा लोकमान्य तिलक को बुलाने कहाँ गए थे ?
(A) पूना
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Q. पानीपत में अक्टूबर, 1920 में पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया था ?
(A) लका उल्लाह खाँ
(B) नेकीराम शर्मा
(C) खेर मोहम्मद
(D) सूफी इकबाल
Q. असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादुरी का पद छोड़ा ?
(A) लाला मुरलीधर
(B) गोकुल चंद्र
(C) नादिर बेग
(D) गणपत राय
Q. पंजाब में सच्चर फार्मूला कब लागू किया गया ?
(A) 1 अक्टूबर, 1947
(B) 2 सितंबर, 1948
(C) 1 अक्टूबर, 1949
(D) 2 सितंबर, 1950 वर्ष
Q. वर्ष 1955 में कहाँ के पुलिस उपाधीक्षक के दुर्व्यवहार के विरुद्ध बहुत जलसे – जुलूस हुए ?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(C) महेंद्रगढ़
(D) मेवात
Q. अप्रैल, 1955 में प्रदेश सीमा निर्धारण के लिए आयोग का आगमन कहाँ हुआ ?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) गुड़गाँव
Q. हिंदी क्षेत्रीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(A) फजल अली
(B) गोपीचंद भार्गव
(C) बलवंत तायल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 15 फरवरी, 1921 को भिवानी के किसकी अध्यक्षता में जनसभा को आयोजित किया गया था, जिसे गाँधी जी ने संबोधित किया ?
(A) लाला श्याम लाल
(B) लाला मुरलीधर
(C) अयोध्या प्रसाद
(D) लाला हरदयाल
Q. रोहतक में वैश्य उच्च विद्यालय की नींव महात्मा गाँधी जी द्वारा किस आंदोलन के दौरान रखी गई ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Q. 1886 ई. में निम्न में से किसके प्रयास से अंबाला में कांग्रेस की एक शाखा बनी ?
(A) राय बहादुर मुरलीधर
(B) चूड़ामणि
(C) तुर्राबाज खाँ
(D) नेकी राम शर्मा
Q. झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार’ क्या था ?
(A) उर्दू साप्ताहिक पत्र
(B) उर्दू दैनिक पत्र
(C) हिंदी मासिक पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से किसके विरोध स्वरूप बालमुकुंद गुप्त द्वारा शिव शंभू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया ?
(A) मोण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
(B) मार्ले – मिण्टो सुधार
(C) एडमिशन कमेटी
(D) रॉलेट एक्ट
Q. हरियाणा में आरंभिक क्रांतिकारी गतिविधियों का केंद्र था ?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) अंबाला
(D) हिसार
Q. साइमन कमीशन के विरोध में राज्य की किस नगर पालिका ने प्रस्ताव पारित किया ?
(A) जींद नगर पालिका
(B) झज्जर नगर पालिका
(C) भिवानी नगर पालिका
(D) अम्बाला नगर पालिका
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में शासनकाल से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments