HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 3 | यह HSSC Preparation का भाग 3 है जिसमे हम आपको 40 हरियाणा से जुड़े सवाल दे रहे है जो आपको एग्जाम में मदद करेंगे. इससे पहले हमने आपको HSSC Preparation का भाग 2 में भी 40 सवालों के उत्तर दिए थे.
HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 3
हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले उपमंत्री हैं?
A) चौधरी बंसीलाल
B) चौधरी देवीलाल
C) चौधरी भजनलाल
D) चौधरी चरण सिंह
हरियाणा के किस जिले को सैनिकों का घर कहा जाता है?
A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) महेंद्रगढ़
D) रोहतक
सिंघपुरा साहिब गुरुद्वारा स्थित है?
A) जींद
B) गोहाना
C) कैथल
D) सफीदों
हरियाणा के राज्यपाल श्री एच. ए. बराड़ का कार्यकाल था?
A) 1988 से 1990 तक
B) 1990 से 1993 तक
C) 1977 से 1979 तक
D) 2000 से 2004 तक
हरियाणा की प्रमुख नदियां है-
A) यमुना, गंगा
B) गंगा, सतलुज
C) सतलुज, यमुना
D) यमुना, घग्हर
हरियाणा में ‘माउंटेन कवेल’ सथिम है
A) मोरनी
B) पंचकूला
C) चंडीगढ़
D) अंबाला
एसूजेट सिस्टम की शुरुआत किस योजना के तहत की गई है?
A) सॉफ्ट स्किल्स योजना
B) इंग्लिश लैब
C) राजीव गांधी शिक्षण योजना
D) डायरेक्ट टू होम
हरियाणा में गेहूं का फसली उत्पाद क्रम सबसे अधिक है-
A) करनाल, जींद, पानीपत
B) पानीपत, जींद, करनाल
C) जींद, करनाल, पानीपत
D) करनाल, पानीपत, जींद
हरियाणा में भैंस की प्रसिद्ध नस्ल है-
A) हरियाणा नस्ल
B) मुर्रा नस्ल
C) सिंधी
D) उपरोक्त सभी
माजा समलोठा देवी मंदिर स्थित है-
A) कालका
B) पंचकूला
C) पिंजोर
D) मोरनी
हरियाणा का शाब्दिक अर्थ है-
A) दूध दही का खाना
B) हरि का आना
C) हरियाली
D) श्री कृष्ण का जन्म
कपिल देव का संबंध किस राज्य से है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
घग्गर नहीं है-
A) मौसमी नदी
B) सदाबहार
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा में तेलशोधन कारखाना स्थित है-
A) कैथल
B) कुरुक्षेत्र
C) इसराना
D) पानीपत
‘फाल्गु तीर्थ’ स्थित है-
A) कैथल
B) कुरुक्षेत्र
C) जींद
D) अंबाला
हरियाणा में सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले जिले-
A) यमुनानगर, पंचकूला, गुड़गांव, कैथल
B) पंचकूला, यमुनानगर, गुड़गांव, कैथल
C) यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, गुड़गांव
D) इनमें से कोई नहीं
प्रो रेसलिंग में हरियाणा के कितने पहलवान शामिल थे?
A) 22
B) 11
C) 33
D) 25
राज्य में किस फल का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) केला
B) अमरूद
C) आम
D) आंवला
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र (NBRC), जो न्यूरोविज्ञान और शिक्षा को समर्पित है, कहां है?
A) सोनीपत
B) फरीदाबाद
C) मानसेर
D) पानीपत
एक संघीय प्रदेश में औसत वर्षा कितनी है?
A) 50 सेंमी. से 75 सेंमी.
B) 50 सेंमी. से 85 सेंमी.
C) 45 सेंमी. से 55 सेंमी.
D) 30 सेंमी. से सेमी.
चंडीगढ़ का राजकीय पशु है?
A) हनुमान लंगूर
B) कस्तूरी मृग
C) लाल पांडा
D) इनमें से कोई नहीं
वर्तमान 1843 में हरियाणा का एडवोकेट जनरल कौन है?
A) बलदेव राज महाजन
B) दीपक मनचंदा
C) राजेश खुल्लर
D) राजीव भल्ला
राज्य में सॉफ्टवेयर निर्यात कुल निर्यात का कितने प्रतिशत है?
A) 20
B) 25
C) 36
D) 45
हरियाणा में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
A) 8
B) 5
C) 9
D) 11
हरियाणा नान-बायो डीग्रेबल गारवेज एक्ट किस वर्ष से संबंधित है?
A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998
हरियाणा में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है-
A) अंबाला
B) गुडगांव
C) सिरसा
D) सोनीपत
बिल्ट पेपर मिल एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिल है यह हरियाणा में कहां है?
A) करनाल
B) अंबाला
C) सोनीपत
D) यमुनानगर
प्राचीनकाल में कौन-सी देवनदी बारहमासी बहती है?
A) टागड़ी नदी
B) मारकंडा नदी
C) दोहन नदी
D) सरस्वती नदी
हरियाणा में नई आई.टी. नीति किस वर्ष लागू की गई?
A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात है?
A) 877
B) 867
C) 887
D) 882
हरियाणा के किस जिले को ‘भारत का चावल का कटोरा’ कहते हैं?
A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) हिसार
हरियाणा नामकरण से संबंधित मिला सारवान शिलालेख किस विक्रमी संवत का है?
A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600
हरियाणा का प्रथम गवर्नर (राज्यपाल) कौन था?
A) बी.एन. चक्रवर्ती
B) आर. एस. नरूला
C) मोहनलाल मंडल
D) धर्मवीर
हरियाणा में मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल कहां स्थित है?
A) राई (सोनीपत) में
B) पटौदी (गुड़गांव) में
C) थानेसर (कुरुक्षेत्र) में
D) मोरनी (अंबाला)
वर्ष 2011 के मध्य हरियाणा के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम रही?
A) झज्जर
B) जींद
C) अंबाला
D) रोहतक
हरियाणा के किस भौगोलिक इकाई को ‘जाटियात क्षेत्र’ कहा है?
A) भट्टीयाना
B) हरियाणा
C) कुरुक्षेत्र
D) यह सभी
सनातन धर्म को पूरे उतर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रो दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहां के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जींद
हरियाणा क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का कौन-सा राज्य है?
A) 12वा
B) 15वा
C) 18वा
D) 20वा
पानीपत का दूसरा युद्ध कब लड़ा गया?
A) 1556 ई.
B) 1529 ई.
C) 1761 ई.
D) 1764 ई.
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
2 replies on “HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 3”
Sir AB haryana me sabse adhik area Wala DISTT sirsa he is update kar do ji
Okay sir, aap check kar sakte hai. hamne update kar diya hai.