HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 2 | यह HSSC Preparation का भाग 2 है जिसमे हम आपको 40 हरियाणा से जुड़े सवाल दे रहे है जो आपको एग्जाम में मदद करेंगे. इससे पहले हमने आपको HSSC Preparation का भाग 1 में भी 40 सवालों के उत्तर दिए थे.
HSSC Preparation | कुछ महत्वपूर्ण सवाल भाग 2
हरियाणा के सैनिको को कितने सूर्या पदक मिले है?
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40
सेना पदक जीतने वाले हरियाणा के सैनिकों की कितनी संख्या है?
A) 24
B) 64
C) 84
D) 94
गुड़गांव का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौन सा है?
A) मोरनी के ताल
B) सोहना
C) कर्ण झील
D) ज्योतिसर
डबचिक झील किस जिले में है?
A) अंबाला
B) रोहतक
C) गुडगांव
D) फरीदाबाद
प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर कहां पर है?
A) अंबाला
B) कुरुक्षेत्र
C) करनाल
D) फरीदाबाद
हरियाणा राज्य है-
A) दक्षिणी राज्य
B) पूर्वी राज्य
C) उतर-पश्चिमी राज्य
D) दक्षिणी-पूर्वी राज्य
हरियाणा में पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ना किस स्तर से शुरू किया गया?
A) 1997-1998
B) 1998-1999
C) 1999-2000
D) 2000-2001
छठी से बाहरवीं कक्षा तक वैकल्पिक विषय के रूप में कंप्यूटर कब से शुरू किया गया?
A) अप्रैल, 2001
B) मार्च, 2001
C) अप्रैल ,2000
D) मार्च, 2000
राज्य शिक्षक पुरस्कार में कितने रुपए की राशि दी जाती है?
A) 2,000
B) 2,500
C) 5,000
D) 10,000
इस समय हरियाणा में कितने महाविद्यालय है?
A) 156
B) 261
C) 196
D) 206
A) 1966
B) 1971
C) 1975
D) 1990
A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी
इस समय हरियाणा में कितने अस्पताल है?
A) 48
B) 68
C) 79
D) 98
मध्यकालीन युग में हरियाणा के किस स्थान पर मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य 1191 और 1192 में युद्ध हुआ?
A) घरौंदा
B) तरावडी
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र
हरियाणा में चंडीगढ़ से भिवानी जाने के लिए बस परिवहन का रूप होगा?
A) चंडीगढ़-अंबाला शहर-जींद-भिवानी
B) चंडीगढ़-अंबाला कैंट-जींद भिवानी
C) चंडीगढ़-अंबाला कैंट-कुरुक्षेत्र-जींद-भिवानी
D) चंडीगढ़-अंबाला कैंट-रोहतक-भिवानी
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, जो कि अपनी तरह की तीसरी संस्था होगी, कि स्थापना भारत के किस राज्य में होगी?
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) पंजाब
हरियाणा के दक्षिण में स्थित है-
A) गुजरात
B) पंजाब
C) राजस्थान
D) उतर प्रदेश
कुरुक्षेत्र जाने के लिए चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर उतरना पड़ता है?
A) कुरुक्षेत्र बस स्टैंड
B) पिपली बस स्टैंड
C) करनाल बाईपास
D) कुरुक्षेत्र बाईपास
हरियाणा का राजकीय खेल-
A) तिरन्दाजी
B) कुश्ती
C) क्रिकेट
D) फुटबॉल
हरियाणा राज्य की सीमा कितने राज्यों से लगती है?
A) 3
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं
किस गाड़ी की दुर्घटना दिल्ली में हुई, गाड़ी पर HR 01-AS 5643 लिखा हुआ है, दिल्ली पुलिस को कहा कार्रवाई हेतु जाना पड़ेगा?
A) रोहतक
B) अंबाला
C) यमुनानगर
D) करनाल
‘ज्ञानोदय’ का प्रकाशन शुरू किया था-
A) प्यारेलाल
B) जगदीश शर्मा
C) ब्रहानन्द
D) आत्माराम जैन
जींद जिले की सीमा कितने अन्य जिलों से लगती है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
किसी बस पर HR 56 – 5946 नंबर लिखा गया है वह बस किस डिपो से संबंधित है?
A) जींद
B) रोहतक
C) नरवाना
D) सफीदो
‘लाडली’ योजना की शुरुआत हुई-
A) 15 अगस्त,2005
B) 26 जनवरी,2005
C) 2 अक्टूबर,2005
D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा में अग्रोहा स्थित है-
A) दिल्ली- हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर
B) दिल्ली- सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर
C) हिसार- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर
D) चंडीगढ़- सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर
हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ खेला जाने वाला खेल है?
A) क्रिकेट, कुश्ती
B) क्रिकेट-फुटबॉल
C) कुश्ती, कबड्डी
D) क्रिकेट, खो-खो
हरियाणा का एकमात्र ‘हिल्स’ क्षेत्र है?
A) फरीदाबाद
B) हिसार
C) पंचकूला
D) इनमें से कोई नहीं
पानीपत स्थित विद्युत केंद्र की उत्पादन क्षमता है-
A) 1200MW
B) 1367,80MW
C) 1320MW
D) 1500MW
जींद में पांडु-पिंडारा तीर्थ में उपयुक्त सनान व पिंड-दान माना जाता है?
A) कार्तिक की पूर्णिमा
B) कार्तिक की अमावस्या
C) सोमवती अमावस्या
D) कार्तिक की सोमवती अमावस्या
हरियाणा का मध्य स्थित क्षेत्र है?
A) कैथल
B) जींद
C) सोनीपत
D) रोहतक
हरियाणा का सबसे बड़ा उद्योगिक क्षेत्र है-
A) अंबाला
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) गुड़गांव
कुरुक्षेत्र प्रसिद्ध है-
A) भर्ह्मन स्नान के लिए
B) ज्योतिसर के लिए
C) महाभारत के लिए
D) उपरोक्त सभी
हरियाणा का सबसे शुष्क क्षेत्र है-
A) रेवाड़ी
B) महेंद्रगढ़
C) भिवानी
D) रोहतक
हरियाणा का क्षेत्र जो दिल्ली एनसीआर के आधीन आता है?
A) रोहतक, झज्जर गुडगांव
B) रोहतक, झज्जर, जींद
C) रोहतक, जींद, करनाल
D) रोहतक, पानीपत, करनाल
हरियाणा में कितने राजकिय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण स्थान है?
A) 2
B) 3
C) 25
D) 31
हरियाणा की स्थानीय पार्टी INLD का पूरा नाम क्या है?
A) इंडियन नेशनल लोकदल
B) इंडियन नेशनल लोकसेवा दल
C) इंडियन नेशनल लोकहित दल
D) इनमें से कोई नहीं
चौधरी बंसीलाल को जाना जाता है-
A) हरियाणा विकास पार्टी के जन्मदाता
B) हरियाणा नेशनल कांग्रेस के जन्मदाता
C) हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष
D) इनमें से कोई नहीं
हरियाणा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थित है?
A) सुनरिया (रोहतक)
B) बहादुरगढ़ (झज्जर)
C) मधुबन (करनाल)
D) उपरोक्त सभी
हरियाणा का पर्यटन स्थल ‘तिकरताल’ स्थित है-
A) मोरनी
B) सुल्तानपुर
C) कुरुक्षेत्र
D) कोई नहीं
A) सूरज
B) जगत सिंह जाखड़
C) मास्टर चद्गीरम
D) हिमांशु
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments