हेक्सा ब्लेड के दांतो की सेटिंग होती है-
सिंगल या सिंपल सेटिंग
हेक्सा प्रयोग में कौनसी सावधानी आवश्यक नहीं है।
सदा नया हेक्सा ब्लेड प्रयोग करें
हेक्सा ब्लेड टूटने का कारण है-
ब्लेड का बहुत टाइट या ढीला होना।
कूलेंट का प्रयोग ना करना
कार्य के बाद ब्लेड को अलग न करना
ड्रिल का कार्य है?
जॉब में सुराख करना
ड्रिल की धातु होती है-
हाई कार्बन स्टील
दिल का कौन सा भाग वास्तव में कटिंग करता है?
पॉइंट
ड्रिल की शैक होती है-
स्ट्रट
कौन सा ड्रिल का प्रकार है?
टेपर ड्रिल
विशेष प्रकार का ड्रिल नहीं है?
टेपर फ्लुटेड ड्रिल
ड्रिल का कटिंग कौन होता है?
118 डिग्री का
माइल्ड स्टील के लिए कटिंग स्पीड है-
24 से 39 मिनट
एलुमिनियम के लिए कटिंग स्पीड है-
40 से 60 फूट मिनट है
ड्रिल के पॉइंट का टूटना निर्भर है-
ड्रिल की धार पर, ड्रिल की फीड पर, जॉब की कलेपिंग पर
ड्रिल द्वारा सड़क होने का कारण नहीं है-
ड्रिल नया नहीं है
कौन सी मशीन पोर्टेबल होती है?
हैंड ड्रिल मशीन, ब्रेस्ट ड्रिल मशीन।
किन मशीनों की फाउंडेशन भूमि पर नहीं होती है?
हॉरिजॉन्टल ड्रिल मशीन
ड्रिलिंग में किसका प्रयोग नहीं करते हैं?
ड्रिल केस
टेप का क्या कार्य है?
भीतरी चूड़ी काटना
एक सेट में टेप होते हैं-
तीन
कौन टेप का प्रकार नहीं है?
गन टेप
टेपिंग किया से पूर्व करते हैं?
रिमिंग
टूटे टैप को निकालने के लिए प्रयोग करते हैं-
टेप ट्रैक्टर, नोज़ एलोय, तेजाब विधि।
डाई का कार्य है-
बाहरी चूड़ी काटना
डाई का प्रकार नहीं है-
टेपर डाई
रीमर का प्रयोग नहीं करते हैं-
सुराख करने में
रिमर पर बनी होती है-
फ्लूट्स
रीमर का प्रकार नहीं है-
राउंड रीमर
रीमर पर किस प्रकार के फ्लूट्स नहीं होते हैं?
राउंड फ्लूट
एडजेस्टेबल रीमर को कर सकते हैं-
रेंज के अनुसार छोटा या बड़ा
पायलट रीमर करता है-
छोटे बड़े सुराख, बराबर सुराख, कई सुराख एक साथ।
प्राय कटिंग टूल बने होते हैं-
हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील, एलॉय स्टील।
चीजल होती है-
कोल्ड तथा हॉट
चीजल की लंबाई होती है-
50 मिमी से 200 मिमी
माइल्ड स्टील के लिए चिजल पर कटिंग एंगल होता है-
55०
चिजल की धार अधिक चले इसके लिए-
हाई व टेपर की जाती है
कौन सा चिजल का प्रकार नहीं है?
राउंड
क्रॉस कट चिजल का होता है-
की- वी बनाने के लिए
फाइल द्वारा धातु कटती है-
कम मात्रा में
फाइल का वर्गीकरण होता है-
आकार के आधार पर
फाइल का प्रकार नहीं है-
सिलैंडरिकल
सिंगल कट फाइल प्रयोग होती है-
सॉफ्ट धातु के लिए
फाइल की हार्डनेस होती है-
60 से 64 HRC
रफ फाइल पर प्रति इच दांतों की संख्या होती है-
20 से 25
स्मूथ फाइल पर पड़ती इन दातों की संख्या होती है-
40 से 65
डबल कट फाइल पर कटे दांत का कोण होता है-
40 से 45 डिग्री व 70 से 80 डिग्री
फाइल में फंसे धातु के गाने निकाले जाते हैं-
फाइल कार्ड से
रास्प कट फाइल प्रयोग होती है-
नरम धातु पर
कौन सा फाइलिंग का प्रकार नहीं है?
राउंड फायरिंग
फ्लैक्सिबल फाइल में नहीं होता है-
टेंग
स्क्रेपर का कार्य है-
खुरचाई करना
कौन सा स्क्रेपर का प्रकार नहीं है?
राउंड
स्क्रेपर पर के प्रयोग में कौन सी सावधानियां आवश्यक नहीं है?
स्क्रेपर छड़ प्रयोग ना करें
हेक्सा का प्रयोग किया जाता है-
रोड पाइप व प्लेट काटने में
सामान्य धातु काटने में प्रयोग करते हैं-
20 से 24 दांते वाला ब्लेड
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?