Categories: G.K

कुल्लू जिले से जुडी सम्पूर्ण जानकारी

Contents show

कुल्लू का प्राचीन नाम क्या है?

कुलूत

कुल्लू का जिला कोड क्या है?

04

कुल्लू का मुख्यालय कहां स्थित है?

कुल्लू

कुल्लू की स्थापना तिथि क्या है?

1966

कुल्लू का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?

5,503 वर्ग किलोमीटर

कुल्लू का उपमंडल कहां है और कितने हैं?

4, कुल्लू, नी, बंजार, मनाली

कुल्लू की कितनी तहसीलें हैं और कौन-कौन सी है?

5, कुल्लू, निरमंड, सांगला, मूरंग, आनी।

कुल्लू में कितनी उप तहसीलें है?

01, सेंज

कुल्लू में कितने विकासखंड है और कौन-कौन से है?

05, अनि, बंजार, कुल्लू, निरमंड, नगर।

कुल्लू में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं और कौन-कौन से?

03,  कुल्लू ,बंजार, आनी (आरक्षित क्षेत्र)।

कुल्लू में कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

4,37,903

कुल्लू की कुल जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?

 2,25,452

कुल्लू की कुल जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?

2,12,451

कुल्लू में दशकीय वृद्धि दर 2001 से 2011 तक कितना था?

14.65%

कुल्लू की कुल साक्षरता दर 2011 में कितनी थी?

79.4%

कुल्लू की पुरुष साक्षरता दर 2011 में कितनी थी?

87.3%

कुल्लू में महिला साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है?

89.9%

कुल्लू में जनसंख्या घनत्व 2011 कितना था?

79 प्रति वर्ग किलोमीटर

कुल्लू में शिशु (0-6) की जनसंख्या  2011 में कितनी थी?

50431

कुल्लू की शिशु जनसंख्या 2011 में बालकों की जनसंख्या कितनी थी?

25707

कुल्लू की जनसंख्या 2011 में बालिकाओं की जनसंख्या कितनी थी?

24724

कुल्लू में (0-6) का लिंगानुपात  2011 में कितना था?

1000 ; 962

कुल्लू का प्राचीन नाम क्या था?

कुलुटा

कुल्लू जिला किस नदी की घाटी पर स्थित है?

व्यास नदी

कुल्लू की स्थापना किसने की थी?

वेहगमनी नामक राजा ने

कुल्लू के वास्तविक निवासी कौन थे?

उयदुंबरा

कुल्लू का वहगमनी का प्रयाग किस वर्तमान से आया था?

उत्तर प्रदेश

कुल्लू में 9 मार्च 1486 ई. से 1948 तक कुल्लू किसके अधीन रहा?

अंग्रेजी हुकूमत के

कुल्लू 1947 से 1966 तक कुल्लू कौन से राज्य का एक हिस्सा था?

पंजाब

कुल्लू राज्य पुनर्गठन आयोग द्वारा किस राज्य में शामिल कर दिया गया?

हिमाचल प्रदेश

कुल्लू रियासत की कौन कौन सी राजधानी रहे हैं?

जगत सुख एवं नगर सुल्तानपुर

कुल्लू घाटी को पहले क्या कहा जाता था?

कुलंथपीठ

कुलंथपीठ का शाब्दिक अर्थ क्या है?

रहने योग्य दुनिया का अंत

कुल्लू घाटी भारत में किसकी घाटी रही है?

देवताओं की

कुल्लू जिला किस प्रदेश का खूबसूरत पर्यटक स्थल रहा है?

हिमाचल प्रदेश

कुल्लू घाटी की वर्षों से  पर्यटकों को अपनी ओर खींचती आई  है-

खूबसूरती और हरियाली

कुल्लू घाटी किसके लिए प्रसिद्ध है?

हथकरघा और  हस्तशिल्प के

कुल्लू घाटी की समुद्र तल से कितनी ऊंचाई है?

1,362

कुल्लू घाटी में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

पहाड़ी मिट्टी

कुल्लू घाटी में कौन-कौन सी फसलें उगाई जाती है?

गेहूं, चावल, मक्का

कुल्लू घाटी में कौन कौन से फल मिलते हैं?

सेब, अखरोट, अमरूद, लुकाट एवं खट्टे रसीले फलों का उत्पादन।

कुल्लू में कौन सी नदिया है?

 व्यास नदी

कुल्लू में कौन कौन सी परियोजना स्थित है?

लारजी हाइडल परियोजना, अलायन दूंगला।

कुल्लू में कौन-कौन से झिले बहती है?

सरकुंडम दरशहर

कुल्लू में कौन-कौन से झरने बहते हैं?

कासोल, वशिष्ठ, मणिकरण, खीर गंगा, राहला

कुल्लू में कौन कौन से दर्रे हैं?

पीर पार्वती, एनिमल, हूलती, जालोरी, भूवू, सारा उमगा, रोहतांग, कढी  कुकडी

कुल्लू में कौन सा हवाई अड्डा है?

भूतूर

कुल्लू में कौन कौन से खनिज पाए जाते हैं?

चांदी, मैग्नीशियम, जिप्सम,  शीशा

कुल्लू में कौन- कौन सी जोत पाई जाती है?

सारी गल्लू, रसौले, खोली गल्लू, चंद्र खेरनी गलू

कुल्लू में कौन-कौन सी बोली जाती है?

कुल्लई  

कुल्लू में कौन-कौन से राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान (1884)

कुल्लू में कौन कौन से ग्लेशियर है?

पार्वती ग्लेशियर, दूधोन ग्लेशियर।

कुल्लू के कौन-कौन से प्रमुख धार्मिक स्थल है?

मनाली में हडिंबा देवी, मंदिर परशुराम मंदिर, कोटा में महिषासुर मर्दिनी मंदिर, योका मंदिर, विश्वेश्वर मंदिर आदि कुल्लू का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है।

कुल्लू की प्रसिद्ध पर्वत शिखर

पर्वत शिखर जिला समुद्र तल से ऊंचाई
इंद्रासन कुल्लू मनाली 18660 फीट
घोर तन तनु कुल्लू व  कांगड़ा 14600  फीट
हनुमान टिब्बा कुल्लू व  कांगड़ा 17580 फीट
पिन पार्वती कुल्लू 14400 फीट
पतालस कुल्लू 13410 फीट
शितिधार कुल्लू 15870 फीट
परागला कुल्लू 16731 फीट
श्रीखंडा कुल्लू 15546 फीट
बोबा कांदिनु कुल्लू 17832 फीट
साचा कुल्लू 10620 फीट
उमासिया कुल्लू 15882 फीट
दियो टिब्बा कुल्लू 18003 फीट
इंद्र किला कुल्लू 14820 फीट
डिब्बो वोकरी उल्लू 19200 फीट

वन्य जीव विहार अभयारण्य

अभयारणय  का नाम स्थान अधिसूचित वर्ष
कनवर वन्य जीव विहार कुल्लू 1954
खोखंन वन्य जीव विहार कुल्लू 1956
केस (कियास) वन्य जीव विहार कुल्लू 1934
मनाली वन्य जीव  बिहार कुल्लू 1954
तीर्थम वन्य जीव विहार कुल्लू 1976

कुल्लू के प्रसिद्ध स्थल

रघुनाथ जी मंदिर

इस मंदिर का निर्माण राजा जगत सिंह ने 17 वीं शताब्दी में करवाया था। ऐसा कहा जाता है कि एक बार उनसे भयंकर भूल हो गई थी। उस गलती का प्रायश्चित करने के लिए उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। इस मंदिर में स्थापित रघुनाथ जी की प्रतिमा राजा जगत सिंह ने अयोध्या से मंगवाई थी।

बिजली महादेव मंदिर

कुल्लू से 23 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बना यह मंदिर यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस मंदिर पर पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई चढ़नी होती है। यहां का मुख्य आकर्षण 100 मीटर लंबा ध्वज है इसे देखकर ऐसा लगता है मानो यह सूरज को भेद रही हो। इस ध्वज के बारे में कहा जाता है कि बिजली कड़कने पर इसमें जो तरंगे उठती है यह भगवान का आशीर्वाद होती है। इस ध्वज पर हर साल बिजली गिरती है। कभी-कभी मंदिर के अंदर शिवलिंग पर भी बिजली गिरती है जिसे शिवलिंग खंडित हो जाता है। पुजारी खंडित शिवलिंग को मक्खन से जोड़ता है जिसे शिवलिंग समान्य हो जाता है।

कुल्लू घाटी

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी प्राचीन काल से लेकर आज तक अपने सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी व्यास नदी के दोनों और उत्तर से दक्षिण की ओर अपना मार्ग तय करती है। कुल्लू का दशहरा भारत भर में प्रसिद्ध है। यहां का दशहरा धार्मिक होने के साथ-साथ एक बड़ा व्यापारीक पर्व भी है।

देव टिब्बा

इस स्थान को इंद्रालिका के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि महर्षि वशिष्ठ ने अर्जुन को पशुपति अस्त्र पाने के लिए तप करने का परामर्श दिया था इसी स्थान पर अर्जुन ने इंद्र से ही अस्त्र पाने के लिए तप किया था।

मणिकरण

यह स्थान कुल्लू से 40 किलोमीटर दूर है। यह जगत गर्म पानी के झरने के लिए प्रसिद्ध है। हजारों लोग इस पवित्र झरने में डुबकी लगाते हैं। यहां का पानी इतना गर्म है है कि इसमें दाल और सब्जी बनाई जा सकती है। यह हिंदुओं और सिखों का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

जगतसुख

यह कुल्लू की प्राचीन राजधानी है। यह विज नदी के बाई और नागर और मनाली के बीच स्थित है। यहां दो प्राचीन मंदिर है। पहला छोटा-सा गौरी शंकर मंदिर और दूसरा संध्या देवी का मंदिर है।

नग्गर

यह स्थान लगभग 1400 वर्षों तक कुल्लू की राजधानी रही है। यहां 16 विन शताब्दी में बने पत्थर और लकड़ी के आलीशान महल आज होटल में बदल चुके हैं। इन होटलों का संचालन हिमाचल पर्यटन निगम करता है। यहां रूसी चित्रकार निकोल्स रिएरिक की एक चित्र दीर्घा है।

कुल्लू दशहरा

कुल्लू का दशहरा पुरे देश में प्रसिद्ध है। इसकी खासियत यह है कि जब पूरे देश में दशहरा खत्म हो जाता है। तब यहां शुरू होता है। देश के बाकी हिस्सों की तरह या दशहरा रावण, मेघनाथ, और कुंभकरण के पुतलों का दहन करके नहीं मनाया जाता। 7 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव हिमाचल के लोगों की संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उत्सव के दौरान भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि करीब 1000 देवी देवता इस अवसर पर पृथ्वी पर आकर इसमें शामिल होते हैं।

लारजी हाइडिल परियोजना

यह परियोजना कुल्लू जिले में भन्तुर से थोड़ी दूर लाल जी नामक स्थान व्यास नदी के पानी से कार्यान्वित होती है। इसमें 45.3 मीटर ऊंचा बांध बनाकर पानी को 1.5 किलोमीटर लंबी और 8.5 मीटर व्यास वाली सुरंग से ले जाकर गिराया जाता है। इसमें 126 मेगावाट बिजली पैदा होती है।

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago