G.K

लाहौल स्पीति की सम्पूर्ण जानकारी

Contents show

लाहौल स्पीति का प्राचीन नाम क्या था?

गारजा

लाहौल स्पीति का कोड क्या है?

03

लाहौल स्पीति का मुख्यालय कहां स्थित है?

केलांग (सभी जिलों में विस्तृत)

लाहौल स्पीति की स्थापना तिथि क्या है?

1 सितंबर 1972

लाहौल स्पीति का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?

13841 वर्ग किलोमीटर

लाहौल स्पीति का उपमंडल कहां-कहां स्थित और कितने हैं?

3 (केलांग, काजा, उदयपुर)

लाहौर स्पीति की कौन सी तहसील कितनी है?

2 (लाहुल, स्पीति)

लाहौल स्पीति उपतहसील कहां स्थित है?

01 (उदयपुर)

लाहौल स्पीति का विकास खंड कौन सा है?

02 (लाहौल, स्पीति)

लाहौल स्पीति की आरक्षित अनुसूचित जनजाति कितनी है?

1

लाहौल स्पीति की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

31,564

लाहौल स्पीति की कुल जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?

16,588

लाहौल स्पीति की कुल जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?

14976

लाहौल स्पीति की दशकीय वृद्धि दर 2001 से 2011 तक कितनी है?

-5.1%

लाहौल स्पीति का लिंगानुपात 2011 में कितना था?

1000:916

लाहौल स्पीति का 2011 में कुल साक्षरता दर कितनी प्रतिशत था?

76.8%

लाहौल स्पीति की कुल साक्षरता दर 2011 में पुरुष साक्षरता दर कितनी प्रतिशत था?

85.6%

लाहौल स्पीति की कुल साक्षरता दर 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी प्रतिशत?

66.8%

लाहौल स्पीति का जनसंख्या घनत्व 2011 में कितना था?

1000:916

लाहौल स्पीति शिशु (0-6) जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

3125

लाहौल स्पीति कि कुल जनसंख्या में बालको की संख्या कितनी थी?

 1537

लाहौल स्पीति की कुल जनसंख्या में बालिकाओं की संख्या कितनी थी?

 1588

लाहौल स्पीति में शिशु (0-6) का लिंगानुपात 2011 में था?

1000:1013

उत्तर हिमालय में स्थित लाहौल भारत  के कौन से भाग में स्थित है?

उत्तर पश्चिम भाग में

लाहौल लोग किस प्रजाति के होते हैं?

मंगोलिया प्रजाति के

1961 तक लाहौल स्पीति पंजाब राज्य में कौन से जिले का एक भाग था?

कांगड़ा

जी. कनिंघम का मतानुसार कौन सी ई. में हुआ था?

240 ई. में

बौद्ध धर्म किस क्षेत्र में फैला हुआ था?

लद्दाख

लाहौल स्पीति का विलय हिमाचल प्रदेश में कब किया गया था?

1 नवंबर 1966 को

लाहौल स्पीति घाटीमध्य प्रदेश के उत्तर क्षेत्र में स्थित है यह घाटी किस घाटी के साथ सटी हुई है?

कुल्लू घाटी से

कुल्लू घाटी की ऊंचाई क्षेत्र के समुद्र तल से कितनी है?

3,000 मीटर वह अधिकतम ऊंचाई 6,500 मीटर है।

लाहौल चंद्रभाग (चिनाब) के किस भाग में स्थित है?

उत्तर भाग में

लाहौल स्पीति एक कौन सा जिला है-

आदिवासी

लाहौल स्पीति की समुद्र तल से कितनी ऊंचाई है?

3,165 मीटर

लाहौल स्पीति में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

पहाड़ी मिट्टी

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी फसलें उगाई जाती है?

गेहूं, जौ

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी नदियां बहती है?

चंद्रभाग (चिनाब), स्पीति

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी झील और ताल हैं?

चंद्र ताल, ढेर का छोह,  सूरजताल

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी परियोजनाएं है?

रौंग टोंग परियोजना (स्पीति नदी पर), बनेर परियोजना

लाहौल स्पीति में कौन कौन से खनिज पाए जाते हैं?

चांदी, तांबा, मैग्नीशियम, जिप्सम, एंटीमनी, कोबाल्ट।

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी जोत है?

लालू जी, टेंपो ला, गुलारी।

लाहौल स्पीति के जिले के पर्वत शिखर कौन कौन से हैं?

पर्वत शिखर समुद्र तल से ऊंचाई (फिट)
मुकर वह 18,210
हरगारण 11,350
श्रृंगला   14,997
सीकर बहगेफांग 18,006
गेफांग 19,200
मूल किला 19,560
लछालंगला 15,180
मनी रेंग 19,791
मुराग्नला 18,180
गेफांग गो 18,150

लाहौल स्पीति में कौन-कौन सी बोलियां बोली जाती है?

गारी, पटनी, तिननी, तीद रंग लोई, सिप्पी, लोहार

लाहौल स्पीति में कौन कौन से राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य स्थित है?

पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान, किब्बिर वन्य जीव अभ्यारण्य।

लाहौल स्पीति में कौन-कौन से ग्लेशियर स्थित है?

 बढ़ा सीगरी, मियार, मूल्किय ग्लेशियर,

लाहौल स्पीति में कौन-कौन से जनजाती है?

लाहौल

लाहौल में कौन-कौन से त्यौहार और महोत्सव मनाया जाते हैं?

हालड़ा, फागली

लाहौल स्पीति में कौन-कौन से प्रमुख धार्मिक स्थल है?

उदयपुर में देवी मृकूला देवी मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर, गुरु घंटाल  गोम्पा, लाहौल का शाहपुर गोम्पा, कार दांग गोम्पा, तयाल गोम्पा, स्थिति में के एवं तावों बौद्ध विहार एवं लाहौल में जेमूर बौद्ध विहार प्रसिद्ध है।

लाहौल स्पीति में जिले की प्रमुख दर्रे कौन-कौन सी है?

दर्रा समुद्र तल से ऊंचाई
कुगती 14,833
पीर पर्वत 15,957
आशा गली 15,090
बड़ा लछाल 14,670
छबिया 14,802
सारा उम्गा 15,030
शिपलिंग 14,740
कुंजम 13,360
रोहतांग 11,934
रांछा 13,200
कालीछी 14,187
शिमकीला 13,500

लाहौल स्पीति क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का कौन सा जिला है?

सबसे बड़ा जिला

प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

लाहौल स्पीति

प्रदेश का ऐतिहासिक ताबों बौद्ध विहार कहां स्थित है?

स्पीति घाटी में

मदूआ देवी का प्रसिद्ध लकड़ी का मंदिर कौन जिले में स्थित है?

लाहौल स्पीति उदयपुर

प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है?

लाहौल स्पीति (दो व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर)

हिमालय में सबसे ऊंचा मतदान केंद्र कहां स्थित है?

लाहौल स्पीति- हिक्किम

प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र कौन सा है?

स्पीति

लाहौल स्पीति के प्रसिद्ध स्थल

बनेर  परियोजना

यह परियोजना लाहौल स्पीति जिले की लाहौल घाटी में थ्रोट नाले के पानी मैं समुद्र तल से 2970 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित की जा रही है। इस परियोजना पर ₹34 करोड़ व्यय का अनुमान है।

रोंग टोंग हाइडल परियोजना

यह परियोजना लाहौल स्पीति जिले में सफेदी नदी के सहायक रॉन्ग टो नाले के पानी से 1986 से बिजली तैयार की जा रही है। इसमें 2 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close