G.KStudy Material

लिंग ,वचन व काल से जुड़े प्रश्न

आज इस आर्टिकल में हम आपको लिंग ,वचन व काल से जुड़े प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

लिंग ,वचन व काल से जुड़े प्रश्न
लिंग ,वचन व काल से जुड़े प्रश्न

Q.  जीवन शब्द है

(A) पुल्लिंग
(B)  स्त्रीलिंग
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘ये बातें उन्हें दूर ले जाएँगी , उक्त वाक्य है –

(A) वर्तमान काल का
(B) आसन्न भूतकाल का
(C) भविष्य काल का
(D) हेतु मद भूतकाल का

Q.  ‘चीज’ शब्द का बहुवचन शब्द है –

(A) चीजें
(B) चीजों
(C) ये दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘उन्हें, सर्वनाम शब्द का उचित एक वचन पद है –

(A) उसे
(B) उसको
(C) जिसे
(D) जिसको

Q.  ‘स्त्रियाँ’ पद है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘एक बड़ी अद्भुत बात लिखी’|  यह बात शब्द का वचन की दृष्टि से परिवर्तित रूप है –

(A) बातों
(B) बातें
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  भिन्न शिक्षा और दीक्षा का हमें कोई विचार नहीं है |  यहाँ  रेखांकित पद है –

(A) एकवचन रूप
(B) बहुवचन रूप
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘दीक्षा’ पद का बहुवचन रूप है –

(A) दीक्षाएँ
(B) दीक्षाओं
(C) ये  दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘वह संगीत जानती है’|  कथन का बहुवचन में परिवर्तित रूप है –

(A) वह संगीत जानती हैं
(B) वे  संगीत जानती हैं
(C) वे संगीत जानती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘. . . . . इसलिए नुकसान पहूँचा था’ कथन काल की दृष्टि है –

(A) वर्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) भविष्य काल
(D) आसन्न भूतकाल

Q.  ‘असुविधा’ पद का बहुवचन रूप है-

(A) सुविधाएँ
(B) असुविधाओं
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘वे  गंभीर रूप से बीमार थे’ उक्त वाक्य है –

(A) भूतकाल का
(B) भविष्य काल का
(C) वर्तमान काल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘आधी रात को ही घर पहूँचते थे’ यह वाक्य वचन की दृष्टि से है –

(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) ये दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘मैं निराला जी का आभारी हूँ’  यहां रेखांकित पद है –

(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  . . . . . ‘साहित्यकार की सबसे बड़ी कसौटी है’ यहाँ ‘बड़ी’ पद है –

(A) पुल्लिंग पद
(B) स्त्रीलिंग पद
(C) पुल्लिंग – स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘क्योंकि’ पद है –

(A) अव्यय
(B)  विशेषण
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम

Q.  ‘रचयिता’ पद का उपयुक्त स्त्रीलिंग रूप है –

(A) रचयत्री
(B) रचयित्री
(C) रचयिती
(D) ये सभी

Q.  ‘घर’ पद का बहुवचन रूप है

(A) घरों
(B) घरओं
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘गलियों’ पद का एकवचन रूप है –

(A) गली
(B) गलि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘हैसियत’ शब्द लिंग की दृष्टि से है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग – स्त्रीलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘जंगल’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘चिंता’ शब्द का बहुवचन रूप है –

(A) चिंताएँ
(B) चिंताओं
(C) A व B दोनों
(D)  इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘यह’ सर्वनाम पद का बहुवचन रूप है –

(A) इन्हें
(B) उन्हें
(C) ये
(D) वे

Q. ‘ . . . . अब चिंता का विषय है|’ यह वाक्य है –

(A) वर्तमान काल का
(B) भूतकाल का
(C) आसन्न भूतकाल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘पौधों’ पद है  –

(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) द्विवचन का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘वनस्पतियों’ इस शब्द का एकवचन रूप है –

(A) वनस्पति
(B) वनस्पती
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘बेतहाशा’ शब्द का अर्थ है –

(A) बहुत अधिक तेजी से
(B) बिना डरे
(C) अधिक इच्छा रखने वाला
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘. . . प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं | उक्त कथन वचन की दृष्टि से है –

(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) उभय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘. . . . . पेड़ों की सहायता लेने का प्रयास कर रहे हैं | उक्त कथन का भविष्य काल के अनुसार परिवर्तित रूप होगा –

(A) पेड़ों की सहायता लेने का प्रयास करेंगे
(B) पेड़ों की सहायता लेने का प्रयास कर रहे थे
(C) पेड़ों की सहायता लेने का प्रयास किया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं ‘| उक्त कथन है –

(A) बहुवचन का
(B) एकवचन का
(C) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘अनेक’ शब्द है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) नित्य बहुवचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘हम’ सर्वनाम पद है –

(A) एकवचन का रूप
(B) बहुवचन का रूप
(C) ये दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं’ उक्त वाक्य काल की दृष्टि से है –

(A) वर्तमान काल का
(B) भूतकाल का
(C) भविष्य काल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कई’ यह पद है –

(A) एकवचन का रूप
(B) बहुवचन का रूप
(C) A व B  दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘बेहतर’ शब्द का अर्थ है –

(A) बुरा
(B) श्रेष्ठ
(C) भद्दा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘उन्होंने’ पद इस सर्वनाम शब्द का विकसित रूप है –

(A) यह
(B) वह 
(C) ये
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘क्षितिज’ शब्द का अर्थ है –

(A) दर्पण
(B) दीवारें
(C) गगन
(D) चमकीला

Q.  ‘मृत्यु’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘संघर्ष उनके जीवन का एक पहलू है’ उक्त कथन में भूतकाल के आधार पर परिवर्तित होगा –

(A) संघर्ष उनके जीवन का एक पहलू था
(B) संघर्ष उनके जीवन का एक पहलू होगा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कर्मी’ पद का बहुवचन रूप होगा –

(A) कर्मियों
(B) कर्मीयों
(C) कर्मिओं
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘भूमि’ पद है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘वर्षों’ पद है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘समस्या’ शब्द का बहुवचन रूप है –

(A) समस्याएँ
(B) समस्याओं
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘जंगलों के कटने से प्रदूषण सुरसा की तरह मुँह फैला रहा है |इस वाक्य में रेखांकित पद का अर्थ है –

(A) नाग माता
(B) देवी
(C) देवागना
(D) इनमें से कोई नहीं

राजस्थान साहित्य, कला एवं संगीत प्रश्नोत्तरी

Q.  ‘हमारी’ पद है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘आपदा’ का बहुवचन रूप है –

(A) आपदाओं
(B) आपदाएँ
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘. . . . विकट समस्याएँ उठ खड़ी हुई है |’ यह वाक्य है –

(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘नीतियाँ’ शब्द का एकवचन रूप है –

(A) नीति 
(B) नीती
(C) निति
(D) निती

Q.  ‘ नशीले’ शब्द का एकवचन रूप है –

(A) नशीला
(B) नशीलों
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘भारत में जनसंख्या वृद्धि के अनेक कारण हैं’ यह कथन है –

(A) वर्तमान काल का
(B) भूतकाल का
(C) भविष्य काल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘जाति’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘भाषा’ का बहुवचन रूप है –

(A) भाषाओं
(B) भाषाएँ
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘भावना’ शब्द है –

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘जाति’ शब्द का बहुवचन रूप है

(A) जातियाँ
(B) जातियों
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘साहित्य की संपन्नता और उसका विकास परमावश्यक है |’ यह वाक्य है –

(A) वर्तमान काल का
(B) भूतकाल का
(C) भविष्य काल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘परिस्थितियों’ का वचन की दृष्टि से परिवर्तित रूप होगा –

(A) परिस्थिति 
(B) परिस्थिती
(C) प्रीस्थिति
(D) ये सभी

Q.  कवयित्री’ शब्द का बहुवचन रूप है –

(A) कवयित्रियों
(B) कवयित्रियाँ
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘राष्ट्रभाषा राष्ट्र की उन्नति की द्योतक होती है’| यह वाक्य है –

(A) भूतकाल का
(B) वर्तमान काल का
(C) भविष्य काल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कवियों’ शब्द का एकवचन रूप है –

(A) कवि
(B) कवी
(C) कबी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘यह’ पद है –

(A) उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम का एकवचन रूप
(B) प्रथम पुरुषवाचक सर्वनाम का एकवचन रूप
(C) ये  दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘संस्कृतियों’ पद का एकवचन रूप है –

(A) संस्कृति
(B) संस्कृती
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘नदियों’ पद का एकवचन रूप है –

(A) नदी
(B) नदि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘झीलों’ पद है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘सहस्त्रों’ पद का अर्थ है –

(A) लड़ाकू
(B) हजारों
(C) लाखों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  झीलों में तैरकर मनोविनोद करते हैं | यह वाक्य है –

(A) वर्तमान काल का
(B) भविष्य काल का
(C) भूतकाल का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘सड़क’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘प्राणियों’ शब्द का एकवचन रूप है –

(A) प्राणी
(B) प्राणि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘तैराकी के चार प्रकार प्रचलित हैं |’वाक्य का भूत कालिक रूप है –

(A) तैराकी के चार प्रकार प्रचलित थे
(B) तैराकी के चार प्रकार प्रचलित हुए थे
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘गुठलियों’ यह पद है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘अपार’ पद का अर्थ है –

(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) पाप से युक्त
(D) किनारा

Q.  ‘सभ्यता’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘गाँवों’ पद है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कविता’ पद है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘ग्रामीणों’ पद का एकवचन रूप है –

(A) ग्रामीण
(B) ग्रामिण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘ग्रामवासियों’ पद का एकवचन रूप है –

(A) ग्रामवासी
(B) ग्रामवासि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘इच्छा’ शब्द है –

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D)  इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘बच्चे’ पद है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  बैल दौड़ रहे हैं – उक्त वाक्य के आधार पर रेखांकित पद है –

(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  मेरे पास आवागमन के अनेक साधन हैं – रेखांकित पद है –

(A) एकवचन का
(B) द्विवचन का
(C) बहुवचन का
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘साहूकार’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कवि’ पद का स्त्रीलिंग रूप है –

(A) कवयित्री 
(B) कवयित्रि
(C) कवयत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

 Q.  ‘जीवन’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है –

(A) जीवनी
(B) जीवनि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘वाणी’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग 
(C)  दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब

Q.  ‘दीप्ति’ शब्द का बहुवचन रूप है –

(A) दीप्तियों
(B) दीप्तियाँ
(C) दोनों 
(D) दोनों इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘मूल्य’ शब्द है –

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘आध्यात्मिकता’ शब्द का पुल्लिंग रूप है –

(A) अध्यात्मिक
(B) अध्यात्मिककी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘पंक्ति’ शब्द का बहुवचन रूप है –

(A) पंक्तियों
(B) पंक्तियां
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘करुणा’ शब्द है –

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘काव्य’ शब्द है –

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘बड़ी आकांक्षा. . . . ‘ यहाँ रेखांकित पद है –

(A) स्त्रीलिंग विशेषण
(B) पुल्लिंग विशेषण
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘अनेक’ पद है –

(A) नित्य एकवचनान्त
(B)   नित्य बहुवचनान्त 
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कन्या’ पद का बहुवचन रूप है –

(A) कन्याओं
(B) कन्याएँ
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘कर लेते हैं’ उक्त क्रिया पद है –

(A) एकवचन के
(B) बहुवचन के 
(C) ये दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘आर्य’ उक्त पद का बहुवचन रूप है –

(A) आर्यों 
(B) आर्ये
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘प्रवृत्तियाँ’ इस पद का एकवचन रूप है –

(A) प्रवृत्ति
(B) प्रवृत्ती
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘नायिका’ शब्द का पुल्लिंग रूप है –

(A) नायक 
(B) नायिक
(C) नयक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘प्रसंगों’ शब्द का एकवचन रूप है –

(A) प्रसंग
(B) प्रसंगे
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘असुर’ शब्द का अर्थ है –

(A) देव
(B) राक्षस
(C) ईश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘शिथिल’ पद का स्त्रीलिंग रूप है –

(A) शिथिली
(B) शिथिलता
(C) शीथिलता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.  ‘उपस्थिति’ शब्द है –

(A) स्त्रीलिंग रूप
(B) पुल्लिंग रूप
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

आज इस आर्टिकल में हमने आपको शेरशाह सूरी के सबंधित प्रश्न -उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close