आज इस आर्टिकल में हम आपको उपसर्ग, प्रत्यय से सम्बधित प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. ‘विज्ञापन’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) विज्ञ
(B) पन
(C) वि
(D) न
Q. ‘हिंसा’ शब्द है –
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘राष्ट्रीय’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) ट्रीय
(B) य
(C) ईय
(D) इय
Q. इनमें से भाववाचक संज्ञा वाला शब्द है –
(A) आधुनिकता
(B) दूरदर्शन
(C) भगवान
(D) ये सभी
Q. व्यवस्थित शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है –
(A) ‘त’
(B) थित
(C) इत
(D) थत
Q. ‘अत्यंत’ शब्द में संधि है –
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) अयादी
(D) यण
Q. ‘छोटी बच्चियों के साथ . . . . . . . वाक्य में विशेषण पद है’
(A) साथ
(B) छोटी
(C) बच्चियों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘चार पीढ़ियाँ . . . . . . ‘ पदों में से रेखांकित पद है –
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) परिणाम वाचक विशेषण
Q. ‘मनोरंजन’ पद में संधि है –
(A) विसर्ग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) स्वर संधि
(D) इनमें से कोई नही
Q. ‘अमर्यादित’ शब्द में प्रत्यय – उपसर्ग है –
(A) अ + मर्यादा +इत
(B) अम + र्यादा + ईत
(D) अ + मर्यादा + त
(D) अ + मर्या + दित
Q. ‘कठोर शब्द का विपरीतार्थक शब्द है –
(A) भारी
(B) कटु
(C) सरल
(D) ये सभी
Q. ‘अध्ययन’ शब्द का संधि विच्छेद है –
(A) अध्य + यन
(B) अधि + अयन
(C) अधि + अन
(D) ये सभी
Q. गरीबी शब्द है –
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) संज्ञा
(D) क्रिया
Q. ‘प्राचीन देश’ यहां प्राचीन शब्द है –
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘आवश्यकता’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) ता
(B) कता
(C) आ
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘इक’ प्रत्यय वाला शब्द है –
(A) चालक
(B) पालिका
(C) धार्मिक
(D) ये सभी
Q. . . . . दूसरी कई भाषाएं बहुत अच्छी तरह जानते थे | उक्त कथन में रेखांकित पद है –
(A) क्रिया विशेषण
(B) प्रविशेषण
(C) विशेषण
(D) सर्वनाम
Q. ‘नीति’ शब्द का विलोम पद है –
(A) दुर्नीति
(B) अनीति
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘और’ पद है –
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) अव्यय
(D) क्रिया
Q. ‘कई भाषाएं. . . . ‘ यहां रेखांकित पद है –
(A) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया
Q. ‘सद्गुण’ शब्द का विलोम है –
(A) दुर्गुण
(B) अवगुण
(C) ये दोनों
(D) कोई नहीं
Q. इनमें से भाववाची शब्दों का जोड़ा है –
(A) करुणा, परोपकार व प्रेम
(B) मनुष्य, संस्कृति व अर्थ
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘असभ्य’ पद का विलोम है –
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) सभ्य
(D) सरल
Q. ‘अच्छा भोजन’ यहां अच्छा पद है –
(A) क्रिया विशेषण
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘विनम्रता’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) वि
(B) विन
(C) ता
(D) व
Q. ‘परोपकार’ शब्द में संधि है –
(A) विसर्ग
(B) व्यंजन
(C) गुण संधि
(D) यण संधि
Q. ‘बेरोक’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) बे
(B) बेरो
(C) क
(D) कोई नहीं
Q. ‘धनी’ शब्द है –
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) कोई नहीं
Q. ‘यह हमारी संस्कृति बतलाती है’ वाक्य में रेखांकित पद है –
(A) सर्वनाम
(B) अव्यय
(C) क्रिया
(D) विशेष
Q. ‘बड़े – बड़े’ मकान यहां रेखांकित पदों में विशेषण है –
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Q. ‘संपन्नता’ पद में संज्ञा प्रयुक्त हुई है –
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) कोई नहीं
Q. ‘अहिंसा’ शब्द का विलोम है –
(A) हिंसा
(B) मारना
(C) सताना
(D) कोई नहीं
Q. ‘दु:ख’ शब्द के लिए सही विपरीतार्थक शब्द है –
(A) कष्ट
(B) सुख
(C) पीड़ा
(D) आनंद
Q. ‘सदाशय’ शब्द में संधि है –
(A) व्यंजन संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) स्वर संधि
(D) गुण संधि
Q. ‘आण्विक’ शब्द की व्युत्पत्ति है –
(A) आण्वि + क
(B) अणु + इक
(C) आण + विक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘राग – द्वेष’ पदों में समास है –
(A) अव्ययी भाव समास
(B) द्वंद्व समास
(C) द्विगु समास
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘शक्ति’ शब्द है –
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशी
Q. ‘अनावृत्त’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अ
(B) अना
(C) अन
(D) त
Q. ‘अत्यंत’ शब्द का संधि विच्छेद है –
(A) अत्य + अन्त
(B) अति + अंत
(C) अत + यन्त
(D) ये सभी
Q. ‘इस धरती के जीवन को सर्वोत्तम बनाएँगे’ – कथन में रेखांकित पद है ?
(A) सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) ये सभी
Q. ‘स्वास्थ्य’ भाववाचक संज्ञा से विशेषण पद बनेगा –
(A) स्वस्थ
(B) स्वास्थ्य
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं –
Q. ‘प्रौढ़ – शिक्षा’ पद में समास है –
(A) अव्ययी भाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वंद्व समास
Q. ‘औषधालय’ पद में संधि है –
(A) गुण संधि
(B) अयादि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) यण संधि
Q. ‘उत्तरदायित्व’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) व
(B) त्व
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘किंतु’ पद है –
(A) क्रिया
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) विशेषण
Q. ‘सुविधा’ शब्द के लिए विपरीतार्थक पद है –
(A) असुविधा
(B) परेशानी
(C) हानि
(D) ये सभी
Q. ‘पर्यावरण’ शब्द का संधि विच्छेद है –
(A) पर्या + वरण
(B) परि + आवरण
(C) पर्य + आवरण
(D) कोई नहीं
Q. ‘आय’ शब्द के लिए उचित विलोम पद है –
(A) खर्च
(B) व्यय
(C) उपर्युक्त दोनों ही
(D) दोनों ही
Q. ‘साक्षरता’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) ता
(B) टाप
(C) आ
(D) कोई नहीं
Q. . . . . . सरकार ने इन संस्थाओं . . . . . यहां रेखांकित शब्द है –
(A) सर्वनामिक विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) संज्ञा
(D) क्रिया
Q. ‘विविध’ शब्द का अर्थ है –
(A) अनेक
(B) एक
(C) अनंत
(D) असंख्यात
Q. ‘प्रोत्साहित’ शब्द की व्युत्पत्ति है –
(A) प्रो + त्साहित
(B) प्र + उत्साह + इत
(C) प्रो + उत्साहि + त
(D) प्रो + उत्साह + इत
Q. ‘प्राचीन’ शब्द के लिए उपयुक्त विलोम पद है –
(A) अर्वाचीन
(B) नया
(C) नवीन
(D) ये सभी
Q. ‘सर्वोत्तम’ पद में संधि है –
(A) गुण संधि
(B) यण संधि
(C) अयादि संधि
(D) दीर्घ संधि
Q. ‘महत्त्वाकांक्षा’ शब्द का सही संधि विच्छेद है –
(A) महत्त्व + आकांक्षा
(B) महत्त्वा + कांक्षा
(C) महत + वाकांक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘प्रारंभिक’ शब्द की सही व्युत्पत्ति है –
(A)प्रा + रम्भिक
(B) प्र + आरम्भिक
(C) प्र + आरम्भ + इक
(D) ये सभी
Q. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द का संधि – विच्छेद है –
(A) प्रति + यक्ष
(B) प्रति + अक्ष
(C) प्रत्य + क्ष
(D) ये सभी
Q. ‘शताब्दी’ शब्द में समास है –
(A) द्वंद्व
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव समास
Q. ‘अपेक्षा’ शब्द का विलोम पद है –
(A) अपेक्षा
(B) निरपेक्ष
(C) अनपेक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘अप्रत्यक्ष’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अ + प्रति + अक्ष
(B) अप्र + तियक्ष
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘पुनर्निर्मित’ शब्द में संधि है –
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) दीर्घ संधि
Q. ‘अन्वेषी’पद में संधि है –
(A) यण संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘पृथ्वी’ पद हेतु पर्यायवाची शब्दों का सही जोड़ा है –
(A) धरा, धरती
(B) अंबर, आकाश
(C) भू, गगन
(D) ये सभी
Q. ‘किंतु’ शब्द है –
(A) अव्यय
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण
Q. ‘सर्वाधिक’ का संधि – विच्छेद है –
(A) सर्वा + धिक
(B) सर्व + अधिक
(C) सर्वाधि + क
(D) कोई नहीं
Q. ‘पक्षी’ शब्द है
(A) तद्भव शब्द
(B) तत्सम शब्द
(C) देशज शब्द
(D) विदेशी शब्द
Q. ‘एकाधिकार’ शब्द में संधि है –
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) विसर्ग संधि
Q. ‘प्रागैतिहासिक’ शब्द की व्युत्पत्ति है –
(A) प्रागै + तिहासिक
(B) प्राक + इतिहास + इक
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘ऊँचे मनुष्य’ उक्त पदों में रेखांकित पद है –
(A) विशेषण
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) अव्यय
Q. ‘चार पैरों पर चलते थे – यहाँ ‘चार’ पद है –
(A) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(B) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘आवश्यकता’ शब्द है –
(A) भाववाची संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘पूर्वाग्रह’ शब्द में संधि है –
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान चित्रकला से जुड़े सवाल और जवाब
Q. ‘क्रोधित’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) धित
(B) इत
(C) धत
(D) त
Q. ‘इसलिए’ पद है –
(A) समुच्चय बोधक अव्यय
(B) संबंध बोधक अव्यय
(C) क्रिया विशेषण
(D) विस्मयादि बोधक अव्यय
Q. ‘प्रवृत्ति’ शब्द का विलोम पद है –
(A) आवृत्ति
(B) निवृत्ति
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘अवलोकन’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अव
(B) आ
(C) न
(D) व
Q. कोई व्यक्ति – यहाँ रेखांकित पद है –
(A) सर्वनाम
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) क्रिया
(D) अव्यय
Q. गद्यांश के आधार पर ‘असावधान’ पद हेतु उचित विलोम पद है –
(A) सावधान
(B) तैयार
(C) तत्पर
(D) ये सभी
Q. ‘प्रतिकूल‘ का विलोम पद है –
(A) अनुकूल
(B) अधिकू ल
(C) सुविधाएँ
(D) ये सभी
Q. ‘वह’ पद है –
(A) उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम
(B) प्रथम पुरुष वाचक सर्वनाम
(C) मध्यम पुरुष वाचक कार्यक्रम
(D) कोई नहीं
Q. ‘अग्नि’पद हेतु पर्यायवाची शब्दों का सही जोड़ा है –
(A) आग, अनल, दहन
(B) अंबर, हुताशन, दहन
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘भय’ पद के लिए विपरीतार्थक पद है –
(A) निर्भय
(B) निडर
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘अन्यान्य’ पद में संधि है –
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) यण
Q. ‘अर्वाचीन’ पद का सही विलोम है –
(A) प्राचीन
(B) पुराना
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘नदी’ शब्द है –
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
Q. ‘गतिशीलता’ पद में प्रत्यय है –
(A) ता
(B) आ
(C) टाप
(D) उपरोक्त सभी
Q. ‘महासागर’ पद में समास है –
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
Q. ‘प्रज्वलित’ शब्द की व्युत्पत्ति है –
(A) प्र + ज्वाला + इत
(B) प्र्ज + वलित
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘पौराणिक’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) इक
(B) णिक
(C) क
(D) उपरोक्त सभी
Q. ‘उक्ताहट’ में प्रत्यय है –
(A) हट
(B) आहट
(C) ट
(D) कोई नहीं
Q. ‘साध्य’ पद के लिए विलोम पद है –
(A) असाध्य
(B) दुर्साध्य
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘शिक्षित’ पद में प्रत्यय है –
(A) क्षित
(B) ट
(C) इत
(D) कोई नहीं
Q. ‘त्रुटिहीन’ पद में समास है –
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) तत्पुरुष
(D) ये सभी
Q. ‘हम बच्चों को शिक्षा देने के लिए ही शिक्षा नहीं देते’ उक्त कथन में ‘बच्चों’ पद में संज्ञा प्रयुक्त हुई है –
(A) व्यक्तिवाच्क
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘समाज’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय लगने पर शब्द बनता है –
(A) समाजिक
(B) सामाजीक
(C) सामाजिक
(D) सामाजिकी
Q. ‘जब हम कहते हैं कि . . . . कथन में रेखांकित पद है –
(A) विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) उत्तम पुरूष वाचक सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘बच्चा’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है –
(A) बचकाना
(B) बचपन
(C) बचपना
(D) बच्चे
Q. ‘. . . . नीचा समझना बहुत खराब बात है, उक्त कथन में ‘खराब’ विशेषण प्रयुक्त हुआ है –
(A) ‘नीचा’ शब्द के लिए
(B) ‘बात’ शब्द के लिए
(C) इन दोनों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘मरण’ पद हेतु गद्यांश में उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द आया है –
(A) जीवन
(B) जिन्दगी
(C) जीना
(D) ये सभी
Q. ‘बुद्धि’ शब्द है –
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको उपसर्ग, प्रत्यय से सम्बधित प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments