आज इस आर्टिकल में हम आपको यातायात और संचार के साधन एवं नियम के बारे में बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

Q. अमेरिका में महामार्ग को कहते है ?
(A) मोटरवेज
(B) ऑटोवान
(C) पैन अमेरिका
(D) विक्टोरिया
Q. सबसे पहले रेल लाइन किस वर्ष बनाई गई थी ?
(A) 1790
(B) 1815
(C) 1825
(D) 1830
Q. जर्मनी में महामार्गों को कहा जाता है ?
(A) मोटरवेज
(B) ऑटोवान
(C) पैन – अमेरिका
(D) विक्टोरिया
Q. किस महामार्ग द्वारा दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका और संयुक्त राज्य अमेरिका को जोड़ने की योजना बनाई थी ?
(A) स्टुअर्ट महामार्ग
(B) पैन – अमेरिका
(C) कनाडापारिया महामार्ग
(D) अलास्का महामार्ग
Q. कौन – सा महामार्ग कनाडा के एडमाटन नगर को अलास्का के एंकरेज से जोड़ता है ?
(A) टोरंटो महामार्ग
(B) कनाडापारिया महामार्ग
(C) अलास्का महामार्ग
(D) स्टुअर्ट महामार्ग
Q. भारत में वाराणसी से कन्याकुमारी को जोड़ने वाली राष्ट्रीय महामार्ग की संख्या है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Q. भारत का सबसे लम्बा महामार्ग कौन – सा है ?
(A) राष्ट्रीय महामार्ग सं. 29
(B) राष्ट्रीय महामार्ग सं. 28
(C) राष्ट्रीय महामार्ग सं. 7
(D) राष्ट्रीय महामार्ग सं. 2
Q. भारत में रेल मार्गों की कुल लम्बाई कितनी है ?
(A) 60,000 कि, मी.
(B) 61,000 कि. मी.
(C) 62,000 कि.मी.
(D) 63,000 कि. मी.
Q. उत्तरी इंग्लैण्ड के स्टॉकटन और डार्लिंगटन के मध्य संसार की पहली रेल किस वर्ष चलाई गई थी ?
(A) वर्ष 1825
(B) वर्ष 1830
(C) वर्ष 1821
(D) वर्ष 1832
Q. भारत में दोहरी रेल लाइनों के संदर्भ में रेलमार्गों की लम्बाई है ?
(A) 75,000 कि.मी .
(B) 93,000 कि.मी.
(C) 82,000 कि.मी.
(D) 89,000 कि.मी.
Q. आस्ट्रेलिया में रेलमार्गों की कितनी लम्बाई है ?
(A) 25,000 कि.मी.
(B) 30,000 कि.मी.
(C) 35,000 कि.मी.
(D) 40,000 कि.मी.
Q. ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) को वालपरेजो (चिली) से जोड़ने वाला अंतर्महाद्वीपीय रेल मार्ग कहाँ स्थित है ?
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) यूरोप
Q. पूर्वी यरोपीय देशों में यूराल तथा वोल्गा के बीच के तेल कुओं को जोड़ने के लिए बनाई गई पाइपलाइन का नाम है ?
(A) कामेकान
(B) स्ट्रेट लाइन
(C) वोलियोवस्की
(D) यूरोपियन वुल
Q. प्रथम भारतीय संचार उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ को कब प्रेक्षित किया गया था ?
(A) 19 मार्च,1975
(B) 19 अप्रैल, 1975
(C) 19 मई, 1975
(D) 19 जून, 1975
Q. ‘कामेकान’ जो संसार की एक सबसे लम्बी पाइपलाइन है, की लम्बाई है |
(A) 42,00 कि.मी.
(B) 45, 00 कि.मी.
(C) 48, 00 कि.मी.
(D) 52, 00 कि.मी.
इस आर्टिकल में हमने आपको मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई के बारे में जानकारी दी इसको लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.
No Comments