नारायणपुर जिले की स्थापना तिथि कब की है?
11 मई, 2007
नारायणपुर जिले का उपनाम क्या है?
खुरसेल वैली क्षेत्र
नारायणपुर संभाग कहां पर स्थित है?
रायपुर
नारायणपुर का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?
6922.68 वर्ग किमी
नारायणपुर में कुल तहसील कितनी है?
02 (नारायणपुर, औरछ)
नारायणपुर में कुल गांव की संख्या कितनी है?
215
नारायणपुर में कुल जनपद पंचायत कितनी है?
02
नारायणपुर में ग्राम पंचायत की संख्या कितनी है
98
नारायणपुर में नगर निगम की संख्या कितनी है?
0
नारायणपुर में नगर पालिका की संख्या कितनी है?
01
नारायणपुर में जनसंख्या में रैंक 2011 में कितना था?
1,39,820
नारायणपुर में कुल जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
70,104
नारायणपुर में कुल जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी है?
69,716
नारायणपुर में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
23,358
नारायणपुर में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
11,744
नारायणपुर में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
11,614
नारायणपुर में 2011 में 0-6 आयु वर्ग का लिंगानुपात कितना था?
989
नारायणपुर में 2011 में साक्षरता दर कितनी प्रतिशत था?
48.62 प्रतिशत
नारायणपुर में 2011 में पुरुष साक्षरता दर कितना प्रतिशत था?
57.31 प्रतिशत
नारायणपुर में 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी प्रतिशत था?
39.88 प्रतिशत
नारायणपुर में ग्रामीण साक्षरता दर 2011 में कितना था?
42.75 प्रतिशत
नारायणपुर में शहरी साक्षरता दर 2011 में कितने प्रतिशत था?
83.54 प्रतिशत
नारायणपुर में जनसंख्या घनत्व 2011 में कितना था?
20 प्रतिवर्ग किमी
नारायणपुर में 2011 में लिंगानुपात कितना था?
1000:994
नारायणपुर में 2011 में लिंगानुपात का रैंक कितना था?
13
नारायणपुर में जनसंख्या घनत्व में 2011 में रैंक कितना था?
18
नारायणपुर में 2011 में साक्षरता रैंक कितना था?
25
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
1,08,161
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
53,518
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
54,643
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
4,979
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
2,518
नारायणपुर में कुल अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
2,461
नारायणपुर में कुल ग्रामीण जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
1,17,714
नारायणपुर में कुल ग्रामीण जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
58,653
नारायणपुर में कुल ग्रामीण जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
59,061
नारायणपुर में कुल शहरी जनसंख्या 2011 में कितनी थी?
22,106
नारायणपुर में कुल शहर जनसंख्या 2011 में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?
11,451
नारायणपुर में कुल शहरी जनसंख्या 2011 में महिला की जनसंख्या कितनी थी?
10,655
नारायणपुर का इतिहास
- नारायणपुर जिले की स्थापना 11 मई, 2007 की गई थी. यह पूर्व में बस्तर जिले का भाग था।
- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम बेनूर को आदर्श कृषि ग्राम बनाया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले की खुरशैल घाटी में सागौन के वन पाए जाते हैं।
- न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला – नारायणपुर (मात्र 18)
- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला – नारायणपुर
- नारायणपुर में लौह अयस्क क्षेत्र रावघाट स्थित है।
मिट्टी
लाल एवं पीली मिट्टी।
फसलें
धान, मक्का, उड़द, कुल्थी, अरहर, चना।
राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य
निरंक अभयारण्य।
नदियाँ
माड़ीन नदी, कुकुर नदी।
खनिज
टिन, हीरा, चूना पत्थर, डोलोमाइट।
जलप्रपात
मिलकुलवाड़ा जलप्रपात, खुरशैल प्रपात।
मेला/महोत्सव
नवाखानी
प्रसिद्ध स्थल – खुरशैल वैली (प्राकृतिक)
समुंद्र सतह से अधिकतम 839 मीटर और न्यूनतम 480 मीटर ऊंचा 2840 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली सागौन, बांस के मिश्रित प्रजाति के गहन वनों से आच्छादित यह घाटी वनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, किन्तु वर्तमान में यह नक्सलियों का कोयली बेड़ा दलम सक्रिय है। घाटी क्षेत्र में खुरशैल नाला तट पर विविध वन्य प्राणी मिलते हैं। नारायणपुर तहसील की इसी घाटी क्षेत्र में गुड़ाबेड़ा नामक स्थल से 9 किलोमीटर दुर गहन वन क्षेत्र में लगभग 400 फुट ऊंचा कई खंडों में बंटा झरना स्थित है जिसे खुरशैल झरना कहते हैं। यह वैली एक सुंदर पर्यटन स्थल है। इस क्षेत्र में विपुल जैव विविधता विद्यमान है। यहाँ बांस की अनेक प्रजातियां मिलती है, जो छत्तीसगढ़ में अंन्यत्र नहीं मिलती है, साथ ही प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ सागौन यही मिलता है।
More Important Article