आज इस आर्टिकल में हम आपको ऑफ़लाइन परीक्ष -प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q . भारत का प्रथम मुगल बादशाह कोन था ?
(A) शाहजहां
(B) हुमायु
(C) बाबर
(D) अकबर
Q . पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
(A) 1516
(B) 1761
(C) 1526
(D) 1556
Q . बाबर ने तुजुक – ए-बाबरी नामक अपने स्न्स्मरण किस भाषा में लिखे थे ?
(A) मंगोल
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) अरबी
Q . दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निमनलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप पड़ी ?
(A) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(B) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(C) हल्दीघाटी की लड़ाई
( D) पानीपत की पहली लड़ाई
Q . निम्न में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है ?
(A) राणा सांगा – बाबर
(B) पृथ्वीराज चोहान – अकबर
(C) जुझार सिंह – शाहजहां
(D) जसवंत सिंह – ओरंगजेब
Q . भारत नें सबसे पहले तोपखाने का प्रयोग किसने किया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) तेमूर
(C) शेरशाह
(D) बाबर
Q . खानवा के युध्द में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजपूत राजा था –
(A) राणा सांगा
(B) रूद्र देव
(C) उदय सिंह
(D) राणा प्रताप सिंह
Q . बाबर की मृत्यु कहां हुई थी ?
(A) आगरा
(B) काबुल
(C) लाहोर
(D) दिल्ली
Q . ‘पुराना किला ‘किसने बनवाया ?
(A) बाबर
(B) शेरशाह
(C)औरंगजेब
(D) अकबर
Q . 1540 ई . में किस युध्द के पशचात हुमायूं को हिंदुस्तान से बाहर कर दिया गया था ?
(A) दौरा
(B) सुरजगढ
(C) कन्नौज
(D) चौसा
Q . हुमायूं को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था ?
(A) खानवा
(B) कन्नौज
(C) पानीपत
(D) गोगरा
Q . कन्नौज का युध्य किस वर्ष में लड़ा गया था ?
(A) 1540
(B) 1545
(C) 1526
(D) 1539
Q . दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किसने बनवाया था ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) हाजी बेगम
(D) हमयूं
Q . मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसने अधीन सेवा की थी ?
(A) भगवान दास
(B) हमायूं
(C) बज बहादुर
(D) शेरशाह
Q . कलानौर में राज्यभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी ?
(A) तेरह वर्ष
(B) पद्रह वर्ष
(C) अठारह वर्ष
(D)बीस वर्ष
Q . ‘महाभारत ‘का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?
(A) बदायूंनी
(B) अबुल फजल
(C) इन्ब-बतूता
(D) बाबर
Q . रामायण का अनुवाद फारसी में किसने किया था ?
(A) अबुल फजल
(B) बदायूंनी
(C)अब्दुल लतीफ
(D) ईशवर दास
Q . निम्न में से किसने अकबर की जीवन कथा लिखी थी ?
(A) अबुल
(B) फौजी
(C) अब्दुल नबी खां
(D) बीरबल
Q . वह प्रसिध्द जेन विद्वान कौन था ,जिसका अकबर बहुत सम्मान करता था ?
(A) हेमचंद्र
(B) हरिविजय
(C) वस्तुपाल
(D) भद्रबाहु
Q . ‘दीन-ए-इलाही ‘बनाने का मूल उद्देश्य था –
(A) विशवबंधुत्य
(B) वैशिवक निष्ठां
(C) वैशिवक मैत्री
(D) वैशिवक भरोसा
Q . ‘आइने-अकबरी ‘पुस्तक का लेखक कौन हैं ?
(A) अकबर
(B) अबुल फजल
(C) फिरदौसी
(D) जहांगीर
Q . ‘अकबरनामा ‘किसने लिखा था ?
(A) अकबर
(B) बीरबल
(C) अबुल फजल
(D) भगवान दास
Q . हल्दीघाटी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी ?
(A) अकबर और राणा संग्राम सिंह
(B) अकबर और मोदिनी राय
(C) अकबर और राणा प्रताप सिंग
(D) अकबर और उदय सिंह
Q . ‘मनसबदारी प्रणाली ‘किसने आरंभ की थी ?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C)जहांगीर
(D) बाबर
Q . निम्न में से किसने मनसबदारी यवस्था का सूत्रपात किया था ?
(A) शाहजहां
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Q . फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने किया ?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) शाहजहां
(D) बाबर
Q . निम्नलिखित में से कौन -सा एक फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं हैं ?
(A) पंचमहल
(B) मोती मस्जिद
(C) सलीम चिश्ती का मकबरा
(D) मरियम पैलेस
Q . अकबर अपना धार्मिक विचार -विमर्श कहां करता था ?
(A) जोधाबाई महल
(B) पंचमहल
(C) इबादत खाना
(D) बुलंद दरवाजा
Q . प्रयोग नगर को अलाहाबाद -अल्लाह का नगर नाम किस ने दिया था ?
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) बहादुर शाह जफर
Q . अकबर के आरंभिक दिनों में ‘रीजेंट ‘कौन था ?
(A) आबुल फजल
(B) बैरम कजन
(C) तानसेन
(D) टोडरमल
Q . अकबर का अभिरक्षक कौन था ?
(A) बैरम खान
(B) तानसेन
(C) अबुल फजल
(D) आमिर खुसरो
Q . निम्नलिखित में किस शासक ने जजिया समाप्त किया था ?
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) बलबन
Q . जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की मांग के रूप में निर्धारित किया गया था ?
(A) एक -चौथाई
(B) एक -तिहाई
(C) आधा
(D) पांचवां भाग
Q . अकबर का प्रसिध्द राजस्व मंत्री कौन था ?
(A) तानसेन
(B) हुमायूं
(C) राणा प्रताप सिंह
(D) टोडरमल
Q . अकबर के दरबार में सबसे प्रसिध्द संगीतकार ‘तानसेन ‘का मूल नाम था ?
(A) लाल कुलवंत
(B) बंदा बहादुर
(C) रामतनु पांडे
(D) मार्कंडेय पांडे
मौट्रिक स्तरीय परीक्षा प्रश्न -उत्तर
Q . ‘दीन-ए-इलाही ‘एक नया धर्म निम्नलिखित में से किसके द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) हुमायूं
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहां
Q . निम्नलिखित में से कौन ‘दीन-इ-इलाही ‘का सदस्य बना ?
(A) राजा बीरबल
(B) राजा मानसिंह
(C) टोडरमल
(D) तानसेन
Q . अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार किया था ?
(A) टोडरमल
(B) बीरबल
(C) तानसेन
(D) मानसिंह
Q . निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति निरक्षर था ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
Q . निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन-सा है ?
(A) आसफ खां – अकबर
(B) आदम खां -अकबर
(C) बैरम खां – अकबर
(D) शाइस्ता खां – अकबर
Q . निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिंदी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
Q . जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था,उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) हुमायुं
(D) औरंगजेब
Q . निम्न में से कौन-सा अकबर द्वारा अपनाया गया सुधार उपाय नहीं है ?
(A) दाग
(B) मनसबदारी प्रणाली
(C) इत्त्का प्रणाली
(D) जब्ती
Q . किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
Q . तुलसीदास ने रामचरितमानस किसने शासन काल में लिखी ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) अकबर
(C) रामा राय
(D) जहांगीर
Q . जहांगीर का अर्थ क्या है ?
(A) राष्ट्र का अधिपति
(B) महाअधिपति
(C) विशव विजेता
(D) शत युध्दों का नायक
Q . निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी ?
(A) शाह आलम और फरूखसियर
(B) बाबर और जहांगीर
(C) जहांगीर और शाहजहां
(D) अकबर और औरंगजेब
Q . चित्रकारी किसने शासनकाल के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
Q . इंग्लैड के तत्कालीन राजा जेम्स द्वारा जहांगीर के शाही दरबार में राजदूत के रूप में निम्नलिखित में से किसको भेजा गया था ?
(A) जाँन हाँकिंस
(B) विलियम टांड
(C) सर थोमस रो
(D) सर वाल्टर रेले
Q . किस मुगल शाहजहां ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) बाबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
Q . किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
(A) जहांगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) बहादुर शाह
क्रियात्म्क अनुसंधान का उद्देश्य
Q . शाहजहां का प्रसिध्द तख्त-ए-ताऊस 1739 ई . में कौन ले गया था ?
(A) अफगान आक्रामक अहमद शाह अब्दाली
(B) फारसी आक्रामक नादिर शाह
(C) मंगोल आक्रामक चंगेज खान
(D) ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी
Q . विशव प्रसिध्द ‘तख्त-ए-ताऊस ‘निम्नलिखित में से किस मुगल भवन में रखा गया था ?
(A) फतेहपुर सीकरी के दीवाने खास में
(B) आगरा के नए किले में
(C) दिल्ली के लाल किले के रंग महल
(D) दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में
Q ‘मोती_मस्जिद’ निम्न में से किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) जयपुर
(C) लाहौर
(D) अहमदाबाद
Q . निम्नलिखित में से किस मुगल शासन ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर
Q . निम्नलिखित में से औरंगजेब का उत्तराधिकारी कौन था ?
(A) आजम
(B) कमबख्श
(C) अकबर
(D) मुअज्ज
Q . मुगल शासनों की दरबारी (अदालती ) भाषा थी –
(A) अरबी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) हिन्दुस्तानी
Q . निम्नलिखित मुगल भवनों में से किस्म्र्ण यह अनन्य विशेषता बताई जाती है ,कि वह लंबाई और चौड़ाई में बिल्कुल बराबर है ?
(A) आगरा का किला
(B) लाल किला
(C) ताजमहल
(D) बुलंद दरवाजा
Q . भारत में बीबी-का-मकबरा कहां स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) औरंगजेब
(C) हैदराबाद
(D) जौनपुर
Q . ताजमहल किसने द्वारा बनवाया गया था ?
(A) जहांगीर
(B) शाहजहां
(C) शेरशाह
(D) नादिरशाह
आज इस आर्टिकल में हमने आपको ऑफ़लाइन परीक्ष -प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…