आज इस आर्टिकल में हम आपको 91वें अकादमी अवार्ड (ऑस्कर) 2019 से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे जिसकी मदद से आप GA की तैयारी कर सकते है.
Contents
show
91वें अकादमी अवार्ड (ऑस्कर) 2019 से जुड़े सवाल और उनके जवाब
बेस्ट पिक्चर का अवार्ड किस फिल्म को मिला है?
ग्रीन बुक
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड किसे मिला है?
अलफांसो क्यूरॉन (रोमा)
बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड किसे मिला है?
रामी मालैक
बेस्ट एक्टर का अवार्ड किसे मिला है?
ओलिविया कोलमन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड किसे मिला है?
रेजिना किंग
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड किसे मिला है?
माहेरशला अली
बेस्ट स्पोर्टिंग फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?
रोमा, अलफांसो क्येरन
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?
स्पाइडर मैन
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले फिल्म का अवार्ड किसे मिला है?
ग्रीन बुक
बेस्ट एपेडटेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड किसे मिला है?
ब्लैकलांसमैन
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवार्ड किसे मिला है?
ब्लैक पैंथर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवार्ड किसे मिला है?
फ्री सोलो
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट का अवार्ड किसे मिला है?
पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस
बेस्ट लाइव एक्शन शॉट का अवार्ड किसे मिला है?
स्किन
बेस्ट एनिमेटेड शॉट का अवार्ड किसे मिला है?
बाओ
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवार्ड किसे मिला है?
अलफांसो क्यूरॉन को रोमा के लिए
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन का अवार्ड किसे मिला है?
ब्लैक पैंथर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड किसे मिला है?
ब्लैक पैंथर
बेस्ट हेयर एंड मेकअप का अवार्ड किसे मिला है?
वाइस
बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवार्ड किसे मिला है?
बोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवार्ड किसे मिला है?
बोहेमियन रैपसोडी
बेस्ट विजुअल इफेक्ट का अवार्ड किसे मिला है?
फर्स्ट मैन
बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड किसे मिला है?
बोहेमिया रैपसोडी
बेस्ट ओरिजिनल सोंग का अवार्ड किसे मिला है?
शैलो
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी
No Comments