आज इस आर्टिकल में हम आपको पंचवर्षीय योजना के प्रारूप से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) पूंजी निर्माण
(C) बाजार का आकार
(D) उपर्युक्त सभी
Q. किसी आंकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ?
(A) जाल क्रम मॉडल
(B) श्रेणीबद्ध मॉडल
(C) संबंधात्मक मॉडल
(D) बहु आयामी मॉडल
Q. वह आंकड़ा संचय कौन सा है जिसमें अभिलेखों को वृक्षाकार संरचना में व्यवस्थित किया जाता है ?
(A) अभिलक्ष्यी आंकड़ा संचय
(B) जान कर्म आंकड़ा संजय
(C) पदानुक्रमिक आंकड़ा संचय
(D) संबंधपरक आंकड़ा संचय
Q. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित करार को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है ?
(A) व्यापार और निवेश
(B) बौद्धिक संपदा
(C) पारंपरिक ज्ञान
(D) उपयुक्त सभी
Q. किसने कहा है कि अल्पावधि में उपभोग प्रवृत्ति स्थिर होती है ?
(A) कीन्ज
(B) हिक्स
(C) ऐरो
(D) स्टिग्लिट्ज
Q. कीन्सवादी उपभोग फलन किसके बीच संबंध दर्शाता है ?
(A) कुल उपभोग और कुल जनसंख्या
(B) कूल उपभोग और सामान्य मूल्य स्तर
(C) कुल उपभोग और कुल आय
(D) कुल उपभोग और ब्याज स्तर
Q. अल्पावधि में जब आय में वृद्धि होती है, तो उपभोग की औसत प्रवृत्ति में सामान्यतः-
(A) वृद्धि होती है
(B) गिरावट आती है
(C) स्थिरता बनी रहती है
(D) उतार-चढ़ाव आता है
Q. फर्में में जो भुगतान बाहर वालों को उनकी वस्तुओं और सेवाओं के लिए करती है, कहलाते हैं –
(A) वास्तविक लागत
(B) आर्थिक लागत
(C) सुस्पष्ट लागत
(D) अंतर्निहित लागत
Q. बड़ी फर्मों की कम संख्या वाले बाजार को क्या कहते हैं ?
(A) द्वि- अधिकार
(B) प्रतिस्पर्धा
(C) अल्पाधिकार
(D) एकाधिकार
Q. नई फर्मों को बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जाता –
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में
(B) अल्पाधिकार में
(C) एकाधिकार प्रतियोगिता में
(D) एकाधिकार में
Q. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है ?
(A) पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा
(B) एकाधिकारी प्रतिस्पर्द्धा
(C) द्वि- अधिकार
(D) अल्पाधिकार
Q. एकाधिकार शक्ति की मात्रा को मापना होता है, फर्म –
(A) के सामान्य लाभ के रूप में
(B) के अधिसामान्य लाभ के रूप में
(C) के सामान्य और अधिसामान्य दोनों लाभों के रूप में
(D) की विक्रय कीमत के रूप में
Q. पूर्ण बाजार स्थिति कब विद्यमान होती है ?
(A) जब फर्म एक दूसरे से स्वतंत्र में हो
(B) जब बड़ी संख्या में क्रेता और विक्रेता हो
(C) जब बड़ी संख्या में फर्म हो और अल्प संख्या में क्रेता हो
(D) जब किसी उद्योग में अल्प संख्या में फर्म हो
Q. उत्पादन सामाजिक दृष्टि से आदर्श स्तर पर होता है –
(A) एकाधिकार प्रतियोगिता के अंतर्गत
(B) एकाधिकार के अंतर्गत
(C) अल्पाधिकारी प्रतियोगिता के अंतर्गत
(D) पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत
Q. पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा बाजार के अंतर्गत फर्में में होती हैं प्राय:
(A) कीमत बनाने वाली
(B) कीमत देने वाली
(C) कीमत लेने वाली
(D) कीमत नियत करने वाली
Q. पूर्ण स्पर्द्धा में कीमत ग्रहीता कौन होता है ?
(A) खरीददार
(B) उद्योग
(C) सरकार
(D) फर्म
Q. पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा के अंतर्गत किसी फर्म का संतुलन कब निर्धारित होगा ?
(A) सीमांत आय> औसत आय
(B) सीमांत आय> औसत आय
(C) सीमांत आय =सीमांत लागत
(D) सीमांत लागत> औसत लागत
Q. बाजार में संतुलन कीमत का निर्धारण किस से किया जाता है ?
(A) सीमांत लागत और सीमांत राजस्व के बीच समानता
(B) सीमांत लागत और औसत लागत के बीच समानता
(C) समग्र लागत और समग्र राजस्व के बीच समानता
(D) औसत लागत और औसत राजस्व के बीच समानता
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) अधिकांश कामगार न्यूनतम स्वीकार्य मजदूरी से कम पर कार्य करेंगे
(B) न्यूनतम स्वीकार्य मजदूरी किसी फर्म द्वारा किसी कामगार को दी जाने वाली अधिकतम राशि है
(C) आर्थिक लगान बाजार मजदूरी और न्यूनतम स्वीकार्य मजदूरी के बीच अंतर होता है
(D) आर्थिक लगान वह राशि होती है जिसे वांछनीय श्रम बाजार में प्रवेश करने के लिए अवश्य अदा किया जाना चाहिए
Q. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था ?
(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा औद्योगिक अस्वस्थता का तात्कालिक संकेत नहीं है ?
(A) लाभ में कमी
(B) श्रमिक अशांति
(C) बाजार का संकुचन
(D) बाजार मांग में कमी
Q. निजी आधारित संरचना के निर्माण में रुचि नहीं लेते, क्योंकि –
(A) इसमें भारी निवेश करना पड़ता है
(B) इसमें परिष्कृत औद्योगिकी की जरूरत पड़ती है
(C) इसे पूरा होने में बहुत समय लगता है
(D) इसका प्रतिफल प्राप्त होने में बहुत समय लगता है
Q. उधार ली गई निधि के प्रयोग के लिए दिए गए ब्याज को कहते हैं –
(A) ब्याज की वास्तविक दर
(B) ब्याज की मुद्रा दर
(C) ब्याज दर की साधारण दर
(D) ब्याज की चक्रवृद्धि दर
Q. ‘ स्वर्ण’ मुख्यत: से संबंधित होता है –
(A) स्थानीय बाजार से
(B) राष्ट्रीय बाजार से
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
(D) प्रादेशिक बाजार से
Q. ‘स्वर्ण बुलियन मान’ का संबंध किससे है ?
(A) सवाल मूल्य के माप के रूप में
(B) स्वर्ण का मुक्त टंकण
(C) स्वर्ण के आयात और निर्यात पर कोई पाबंदी न होना
(D) असीमित वैध मुद्रा के रूप में सोने का सिक्का
Q. हाल में विश्व बैंक का नया अध्यक्ष निम्नलिखित में से किस को नियुक्त किया गया है ?
(A) रॉबर्ट जोएलिक
(B) रॉबर्ट एइनहॉर्न
(C) गॉर्डन ब्राउन
(D) बेअर ग्रिल्स
Q. ‘विश्व बैंक’ का एक अन्य नाम है –
(A) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्वित्त तथा विकास बैंक
(D) अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान तथा विकास बैंक
Q. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक कर भुगतान कर आता है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) परिवहन क्षेत्र
(D) बैंकिंग क्षेत्र
Q. वर्गीज कुरियन किससे संबद्ध है ?
(A) नील क्रांति
(B) श्वेत क्रांति
(C) पीत क्रांति
(D) हरित क्रांति
Q. नीली और श्वेत क्रांति किससे संबद्ध है ?
(A) मत्स्य उद्योग और खाद्य तेल
(B) कुक्कट पालन और डेरी उद्योग
(C) मत्स्य पालन और डेरी उद्योग
(D) मत्स्य उद्योग और कृषि
Q. ‘भूरी क्रांति’ किसे कहते हैं ?
(A) उर्वरक उत्पादन एवं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत से है
(B) समुद्री उत्पादों का विकास
(C) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
(D) भारत में खाद्य प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उद्योगों का विकास
Q. अर्थशास्त्र में, संतुलन का अर्थ है –
(A) बराबर शेष
(B) बराबर घाटा
(C) बराबर अधिशेष
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा पहले शुरू की गई थी –
(A) चीन में
(B) जापान में
(C) भारत में
(D) पाकिस्तान में
Q. SEZ का पूरा रूप है?
(A) सदर्न इकॉनॉमिक जोन
(B) साउथ यूरोपियन जोन
(C) स्पेशल इकॉनॉमिक जोन
(D) स्पेशल ईस्टर्न जॉन
Q. भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र क्या बढ़ाने के लिए स्थापित किए गए थे ?
(A) मुक्त व्यापार
(B) विदेशी निवेश
(C) रोजगार
(D) प्रौद्योगिकी विकास
Q. एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र ‘नेक्सट जोन’ स्थापित किया जा रहा है –
(A) उत्तर प्रदेश के पनकी में
(B) महाराष्ट्र के पनवेल में
(C) कर्नाटक के बंगलुरु में
(D) आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में
Q. भारत की प्रमुख वाणिज्य फसल में है –
(A) कपास, दालें, जूट और तिलहन
(B) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
(C) चाय, रबर, तंबाकू और जूट
(D) आलू, चाय, तंबाकू और कपास
Q. घटिया माल के संबंध में मांग की आय सापेक्षता /लोच कैसी /कितनी होती है ?
(A) शून्य
(B) ऋणात्मक
(C) असीमित
(D) धनात्मक
Q. जब किसी वस्तु की मांग में प्रतिशत परिवर्त,न उसके मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन से कम होता है, तो उसकी मांग क्या कहलाती है ?
(A) अत्यधिक लोचदार
(B) बेलोच
(C) सापेक्षत: लोचदार
(D) पूर्णत: बेलोच
Q. वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता| इसे कौन सी मांग कहा जाएगा ?
(A) लोचदार
(B) बेलोचदार
(C) पूर्णत: बेलोचदार
(D) अत्यधिक लोचदार
Q. निम्नलिखित में से किस को वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निर्धारक कहा जाता है ?
(A) अतिरिक्त आमदनी
(B) कार्य की प्रकृति
(C) पदोन्नति की संभावना
(D) मुद्रा की क्रय शक्ति
Q. श्रमिक की उत्पादकता बढ़ने पर निम्नलिखित में से क्या घटित होता है ?
(A) संतुलन नकदी मजदूरी में गिरावट
(B) श्रमिक के संतुलन परिणाम में गिरावट
(C) प्रतियोगी फर्मों को अधिक पूंजी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा
(D) श्रमिक मांग वक्र दाई ओर स्थानांतरित हो जाता है
Q. यदि किसी फर्म द्वारा नियुक्त श्रमिक शक्ति का केवल कुछ भाग किसी भी समय और बिना वेतन के बर्खास्त किया जा सकता है तो फर्म द्वारा भुगतान किए जाने वाली कुल मजदूरी और रत्नों को क्या माना जाना चाहिए ?
(A) न तो नियत लागत और ना ही परिवर्ती लागत
(B) परिवर्ती लागत
(C) नियत लागत
(D) अंशत: नियत और अंशत: परिवर्ती लागत
Q. विदेशी मुद्रा दर का अर्थ वह दर है जिस पर एक देश की मुद्रा का व्यापार किया जाता है –
(A) विदेशी मुद्रा बाजार में किसी अन्य देश की मुद्रा के लिए
(B) यू.एस. डॉलर के लिए जो विदेशी मुद्रा बाजार में सबसे प्रबल मुद्रा है
(C) मुद्राओं के एक नियत समूह के लिए जिसमें डॉलर, येन, यूरो और पाउंड शामिल है
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा निर्धारित किसी अन्य देश की मुद्रा के लिए
Q. दो देशों के बीच वस्तु-विनिमय को क्या कहा जाता है ?
(A) व्यापार शेष
(B) द्विपक्षीय व्यापार
(C) व्यापार परिणाम
(D) बहुपक्षीय व्यापार
Q. मुद्रा-स्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा ?
(A) वृद्धि
(B) कमी
(C) स्थिर बने रहना
(D) घट-बढ़
Q. निम्न में से कौन सा एक वैकल्पिक धन का उदाहरण है ?
(A) करेंसी नोट
(B) सिक्के
(C) चेक
(D) बंधपत्र (बॉन्ड)
Q. निम्नलिखित में से कौन सा अवशिष्ट अर्जन है ?
(A) किराया
(B) लाभ
(C) मजदूरी
(D) ब्याज
Q. ‘सीमांत लागत’ किसके बराबर होती है ?
(A) मात्रा में परिवर्तन द्वारा विभाजित कुल लागत में परिवर्तन
(B) कुल लागत तथा अंतिम उत्पादित इकाई के कुल लाभ का अंतर
(C) अंतिम उत्पादित इकाई के कुल लाभ द्वारा विभाजित कुल लागत
(D) मात्रा द्वारा विभाजित कुल लागत
Q. जब किसी वस्तु का उत्पादन एक यूनिट द्वारा बढ़ जाता है, तो कुल लागत में होने वाला योग क्या कहलाता है ?
(A) औसत लागत
(B) सीमांत लागत
(C) कुल लागत
(D) निहित लागत
Q. इसके अंतर्गत बिक्री लागत नहीं है –
(A) अल्पाधिकार
(B) द्वयाधिकार
(C) पूर्ण प्रतियोगिता
(D) एकाधिकार प्रतियोगिता
Q. वह बिना व्यय की लागतें, जो तब उत्पन्न होती है जब कोई उत्पादक फर्म स्वयं स्वामित्व रखती है तथा उत्पादन की कुछ चीजों की पूर्ति करती है, क्या कहलाती है ?
(A) सुव्यक्त लागतें
(B) मौलिक लागतें
(C) अंतर्निहित लागतें
(D) प्रतिस्थपना लागतें
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादन का एक कारक है ?
(A) कोयला
(B) उधमकर्ता
(C) ऊर्जा
(D) प्रौद्योगिकी
Q. भारतवर्ष में निम्नलिखित किस उद्योग में पानी की खपत सबसे अधिक होती है ?
(A) कागज तथा पल्प
(B) कपड़ा उद्योग
(C) थर्मल पावर
(D) अभियांत्रिकी /इंजीनियरिंग
Q. मांग पैदा करने के लिए जरूरत है –
(A) उत्पादन की
(B) दाम की
(C) आय की
(D) आयात की
Q. पैमाने का प्रतिफल क्या है ?
(A) शाश्वत/ कालातीत परिघटना
(B) दिशा रहित परिघटना
(C) अल्पकालिक परिघटना
(D) दीर्घकालिक परिघटना
Q. पैमाने के अनुसार, प्रतिफल का नियम एक . . . . . धारणा है|
(A) दीर्घ-चालित उत्पादन की
(B) मौसमी उत्पादन की
(C) बहुत अल्पचालित उत्पादन की
(D) अल्पचालित उत्पादन की
Q. कॉब-डॉगलस उत्पादन फलन Q=ALa K(1-a) किस पर आधारित है ?
(A) मापक का विकासमान प्रतिफल
(B) मापक का ह्रासमान प्रतिफल
(C) मापक का स्थिर प्रतिफल
(D) मापक का अस्थिर प्रतिफल
Q. प्रतिफल की आंतरिक दर-
(A) ब्याज दर से कम होनी चाहिए, यदि फर्म को निवेश करना है
(B) लाभों के वर्तमान मूल्यों कॉ लागतों के वर्तमान मूल्य के बराबर बनाती है
(C) गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है
(D) फर्म के सभी निवेशों के लिए बाजार ब्याज दर के बराबर होती है
Q. जब किसी फर्म द्वारा किए गए निवेशों की संख्या बढ़ती है, तो इसके प्रतिफल की आंतरिक दर-
(A) ह्रासमान सीमांत उत्पादिता के कारण गिरती है
(B) यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें, गिरती है क्योंकि ब्याज की बाजार दर गिरेगी
(C) वर्तमान उपभोग पूर्वानुमति के लिए फर्म की क्षति पूर्ति के लिए बढ़ती है
(D) बढ़ती है क्योंकि बचतों का स्तर गिरेगा
Q. वर्द्धमान प्रतिफल नियम का अर्थ है –
(A) वर्द्धमान लागत
(B) ह्रासमान लागत
(C) वर्द्धमान उत्पादन
(D) वर्धमान आय
Q. यदि ह्रासमान दर पर सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता है तो कुल प्रतिफल –
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) स्थिर बना रहता है
(D) शून्य हो जाता है
Q. परिवर्ती अनुपात नियम की तीसरी स्थिति को कहते हैं –
(A) ऋणात्मक प्रतिफल
(B) धनात्मक प्रतिफल
(C) समानुपातिक प्रतिफल
(D) वर्धमान प्रतिफल
Q. यदि सभी निवेशों में परिवर्तन के कारण उत्पाद में समानुपाती परिवर्तन होता है, तो यह किस से संबद्ध मामला बनता है ?
(A) स्केल में वर्धमान प्रतिफल
(B) स्केल में ह्रासमान प्रतिफल
(C) स्केल में प्रतिवर्ती प्रतिफल
(D) स्केल में नियत प्रतिफल
Q. निम्नलिखित में से किस को राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता ?
(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) दीर्घावधि पॉलिसी
(C) बीमा पॉलिसी
(D) भविष्य निधि
Q. बैंकिंग की प्रवृत्तियों और प्रगति पर भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2008-09 के दौरान भारतीय बैंकों में गैर निष्पादन परिसंपत्तियों का प्रतिशत वर्ष 2008 में कितना था ?
(A) 2.3 प्रतिशत
(B) 2.6 प्रतिशत
(C) 5.2 प्रतिशत
(D) 3.5 प्रतिशत
Q. नया पूंजी निर्गम रखा जाता है –
(A) द्वितीयक बाजार में
(B) अलभ्य वस्तु बाजार में
(C) प्राथमिक बाजार में
(D) काला बाजार में
अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की मांग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है ?
(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि
(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि
(C) उस वस्तु की कीमत में गिरावट
(D) उपभोक्ता की आय में गिरावट
Q. मांग वक्र कब अंतरित नहीं होता ?
(A) जब केवल ऐवजी उत्पादों की कीमतें बदलती है|
(B) जब विज्ञापन व्यय में कोई बदलाव होता है|
(C) जब केवल वस्तुओं की कीमत बदलती है|
(D) जब केवल आए बदलती है|
Q. घरेलू बाजार में टमाटर का दाम पढ़ेगा, यदि –
(A) देश में टमाटर की भरपूर फसल हो
(B) क्रेताओं का रुझान आयातित संसाधित किस्म की ओर हो जाए
(C) ताज़े टमाटरों का निर्यात अन्य देशों को किया जाए
(D) टमाटरों के उत्पादन का खर्चा कम हो गया हो
Q. निम्नलिखित किस कारण से एक आवश्यकता मांग बन जाती है ?
(A) क्रय क्षमता
(B) क्रय की आवश्यकता
(C) क्रय की इच्छा
(D) वस्तु की उपयोगिता
Q. मांग का नियम किस पर आधारित है ?
(A) निर्माता की प्राथमिकता
(B) विक्रेता की प्राथमिकता
(C) मूर्तिकार की प्राथमिकता
(D) उपभोक्ता की प्राथमिकता
Q. मांग का एक सामान्य नियम है ‘मांगी गई मात्रा बढ़ती है’-
(A) कीमत घटने के साथ
(B) कीमत बढ़ने के साथ
(C) स्थिर कीमत के साथ
(D) उपयोगिता बढ़ने के साथ
Q. निम्न में से कौन-सा मांग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?
(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य मूल्य
(D) स्वाद
Q. वस्तुओं के निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म संयुक्त मांग प्रदर्शित करता है ?
(A) कॉफी और चाय
(B) घी और तेल
(C) कंप्यूटर और प्रिंटर
(d) कोका कोला और पेप्सी
Q. निम्नलिखित में से किस वस्तु की मांग लोचदार है ?
(A) विद्युत
(B) औषधि
(C) चावल
(D) दियासलाई की डिबिया
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(A) किसी वस्तु का मूल्य उसकी कीमत पर निर्भर करता है|
(B) किसी वस्तु का मूल्य पूरी तरह से स्थानापन्न वस्तुओं पर निर्भर करता है|
(C) किसी वस्तु का मूल्य तभी होगा जब उसे कोई लेना चाहता हो|
(D) किसी वस्तु का मूल्य तभी होगा जब यह मांग की अपेक्षा दुर्लभ होगी|
Q. मांगजन्य स्फीति एक स्थिति है –
(A) अधिक मांग की
(B) मांग और पूर्ति के बीच समता की
(C) अधिक पूर्ति की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. कौन सा अर्थशास्त्री यह मानता था कि बेरोजगारी असंभव है, और यह कि किसी भी उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए बाजार तंत्र की एक अंतर्निर्मित नियामक प्रणाली होती है ?
(A) जे. एम. कीन्ज
(B) ओहलिन
(C) जे.बी. सेय
(D) गाल ब्रेथ
Q. किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था ?
(A) माल्थस
(B) जॉन रॉबिंसन
(C) एडम स्मिथ
(D) शुम्पीटर
Q. ‘बाजार नियम’ किसने प्रस्तुत किया था ?
(A) एडम स्मिथ
(B) जे.बी. सेय
(C) टी.आर. माल्थस
(D) डेविड रिकॉर्डो
Q. जे.बी. से का बाजार नियम किसे स्वीकार्य नहीं था ?
(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) डेविड रिकार्डो
(D) माल्थस
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वही व्युत्पन्न मांग का एक उदाहरण है ?
(A) चावल
(B) वस्त्र
(C) प्रसाधन सामग्रीयां
(D) सीमेंट
Q. किसी उत्पादन की वह मांग, जो वह अपने लिए चाहती है, क्या कहलाती है ?
(A) व्युत्पन्न मांग
(B) औद्योगिक मांग
(C) कंपनी की मांग
(D) प्रत्यक्ष या स्वायत्त मांग
Q. श्रम की मांग को क्या कहते हैं ?
(A) व्युत्पन्न मांग
(B) फैक्ट्री मांग
(C) बाजार मांग
(D) प्रत्यक्ष मांग
Q. अनुप्रस्थ मांग कार्यात्मक संबंध को व्यक्त करती है –
(A) संबंधित वस्तुओं की मांग और कीमतों के बीच
(B) मांग और आय के बीच
(C) मांग और कीमतों के बीच
(D) मांग और पूर्ति के बीच
Q. किसी वस्तु के मांग वक्र के अनुसार, गतिशीलता किस में आए परिवर्तन के कारण होती है ?
(A) उपभोक्ताओं की आय
(B) उनके अपने मूल्य
(C) उपभोक्ताओं की रुची
(D) उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं
Q. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है ?
(A) कीमत
(B) लाभ
(C) उत्पादक का अधिशेष
(D) उपभोक्ता का अधिशेष
Q. निम्नलिखित कारकों में से कौन सा कारक किसी उत्पाद के लिए मांग के वक्र को दाहिनी ओर स्थानांतरित नहीं करता ?
(A) सफलतापूर्वक विज्ञापन करना
(B) इसके पूरकों की कीमत में गिरावट
(C) इसके स्थानापन्नों की कीमत में बढ़ोतरी
(D) स्वयं उत्पाद की कीमत में गिरावट
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया का एक कार्य नहीं है ?
(A) विदेशों में संयुक्त उद्यमों का वित्तीयन
(B) विदेश में संयुक्त उद्यमों को शेयर पूंजी में योगदान करने के लिए भारतीय दलों को ऋण
(C) वस्तुओं और सेवाओं के आयात और निर्यात का वित्तीयन
(D) गुणवत्ता आश्वासन के लिए निर्यातित वस्तुओं का निरीक्षण
Q. उत्पादन फलन अभिव्यक्त करता है –
(A) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक संबंध
(B) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच वित्तीय संबंध
(C) वित्त और प्रौद्योगिकी के बीच संबंध
(D) उत्पादन के कारकों के बीच संबंध
Q. उत्पादन फलन संबंध स्थापित करता है –
(A) लागत का उत्पादन के साथ
(B) लागत का निवेश के साथ
(C) निवेश का उत्पादन के साथ
(D) मजदूरी स्तर का लाभ के साथ
Q. उत्पादन फलन वर्णन करता है –
(A) आर्थिक संबंध का
(B) सामाजिक संबंध का
(C) प्रौद्योगिक संबंध का
(D) लागत संबंध का
Q. उत्पादन फलन संबंध दिखाता है –
(A) आरंभिक निवेश और अंतिम उत्पादन के बीच
(B) निवेश और अंतिम उपभोग के बीच
(C) उत्पादन और उपभोग के बीच
(D) उत्पादन और निर्यात के बीच
Q. कोई पूर्ति फलन, किस के बीच के संबंध को व्यक्त करता है ?
(A) कीमत तथा उपभोग
(B) कीमत तथा उत्पादन
(C) कीमत तथा विक्रय मूल्य
(D) कीमत कथा मांग
Q. एस. आई. डी. बी. आई. इसका द्योतक है –
(A) स्माल इन्नोवेशन डेवलपमेंट बैंकर्स इंस्टीट्यूशन
(B) स्माल इंडस्ट्रीज डिजाईन्ड बैंक ऑफ इंडिया
(C) स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
(D) स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंकर इंस्टीट्यूट
Q. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
(A) जुलाई, 1964
(B) जुलाई, 1966
(C) जुलाई, 1962
(D) जुलाई, 1968
Q. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) RBI
(B) UTI
(C) ICICI
(D) SEBI
Q. भारत में शेयर बाजार की कार्यप्रणाली का विनियमन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
(A) सेबी
(B) एम.आर.टी.पी. अधिनियम
(C) फेरा
(D) बी.आई.एफ.आर.
Q. निम्नलिखित में से कौन भारत की क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों का नियामक है ?
(A) आर.बी.आई.
(B) एस.बी.आई.
(C) एस.आई.डी.बी.आई.
(D) सेबी
Q. भारत ने समाज का समाजवादी रूप लाने के लिए. . . . . को अपनी आर्थिक प्रणाली के रूप में अपनाया है –
(A) समाजवाद
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) पूंजीवाद
(D) राजनीतिक अर्थव्यवस्था
Q. समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के सभी कारक किसके स्वामित्व और नियंत्रण में रहते हैं ?
(A) जनता के
(B) उत्पादकों के
(C) राज्य के
(D) श्रमिक संघों के
Q. समाजवाद क्या प्राप्त करने में सफल रहता है ?
(A) समाज में उस वैयक्तिक कल्याण
(B) समाज में अधिकतम सामाजिक
(C) लोगों के जीवन का उच्च स्तर
(D) समाज में आय का समान वितरण
Q. आर्थिक आयोजना एक अनिवार्य अभिलक्षण है –
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था का
(B) द्विविध अर्थव्यवस्था का
(C) समाजवादी अर्थव्यवस्था का
(D) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का
Q. भारत में कृषि आय की गणना की जाती है –
(A) उत्पादन विधि से
(B) आय विधि से
(C) व्यय विधि से
(D) पण्य प्रवाह विधि से
Q. निम्न में से कौन सा अधिकारी उद्योगों का एक लक्षण है ?
(A) उत्पाद विभेदन
(B) सजातीय वस्तुएं
(C) कीमत दृढ़ता
(D) कीमत विभेद
Q. दबाव समूह के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) दबाव समूहों का लक्ष्य सरकार पर कब्जा करना होता है
(B) दबाव समूहों का लक्ष्य सरकारी नीतियों को प्रभावित करना होता है
(C) दबाव समूह अपने समूह के हित को उजागर करते हैं
(D) दबाव समूह का अभिलक्षण हितों की समरूपता है
Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है, अमेरिकी डॉलर के रूप में और –
(A) सिल्वर के रूप में
(B) स्वर्ण के रूप में
(C) पाउंड, स्टर्लिंग के रूप में
(D) हीरे के रूप में
Q. आई.एम.एफ. ने वर्ष 2011-12 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क्या बताई है ?
(A) 9.5%
(B) 9%
(C) 8.2%
(D) 8.6%
Q. IMF की पूंजी किस के योगदान से बनती है ?
(A) ऋण
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था
(C) सदस्य राष्ट्र
(D) उधार
Q. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा –
(A) समानुपातिक कर
(B) आरोही कर
(C) एकमुश्त कर
(D) अवरोही कर
Q. निम्न में से कौन सा भारत में संयुक्त क्षेत्र उद्यम का उदाहरण है ?
(A) मारुति उद्योग लिमिटेड
(B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(C) हिंदुस्तान एंटीबायटिक्स लि.
(D) भारत एल्युमिनियम लि.
Q. सार्वजनिक क्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा उधम ‘नवरत्न’ है ?
(A) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि.
(B) एम.एम.टी.सी.लि.
(C) नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लि.
(D) ऑयल इंडिया लि.
Q. सार्वजनिक क्षेत्र के निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन सा ‘नवरत्न’ नहीं है ?
(A) SBI
(B) HPCL
(C) NTPC
(D) BHEL
Q. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था ?
(A) वी.के.आर.वी. राव ने
(B) दादाभाई नौरोजी ने
(C) आर.सी. दत्त ने
(D) डी.आर. गाड्गिल ने
Q. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?
(A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) राष्ट्रीय आय समिति
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
Q. किसने ग्रामीण निर्धनता उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किया था ?
(A) अभिजीत सेन
(B) ए एम खुसरो
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Q. पी. यू.ए. की स्कीम की वकालत पहली बार किसने की थी जिसमें भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं की व्यवस्था पर बल दिया गया है ?
(A) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. अरविंद सुब्रमण्यम
(C) श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) प्रो. दिनशॉ मिस्त्री
Q. डॉ. पी. रामा राव समिति निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?
(A) रक्षा
(B) उद्योग
(C) कृषि
(D) कर
Q. देश में कौन से तीन वर्षों की अवधि को ‘योजना अवकाश’ के रूप में मनाया गया था ?
(A) 1965-68
(B) 1966-69
(C) 1968-71
(D) 1969-72
Q. योजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया ?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Q. गरीबी हटाने के लिए पहली बार किसी योजना में जोर दिया गया था ?
(A) चौथी
(B) पांचवी
(C) छठी
(D) सातवीं
Q.’ गरीबी हटाओ’ नारा कौन सी योजना में शामिल किया गया था ?
(A) प्रथम योजना
(B) दूसरी योजना
(C) पांचवी योजना
(D) चौथी योजना
Q. भारत में पंचवर्षीय योजना के प्रारूप का अनुमोदन किया जाता है –
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(B) योजना आयोग द्वारा
(C) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा
Q. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी ?
(A) लियोनटीफ का इनपुट आउटपुट मॉडल
(B) हैरॉल्ड डोमर मॉडल
(C) महालनोबिस का दो सेक्टर मॉडल
(D) महालनोविस का चार सेक्टर मॉडल
Q. कौन सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी ?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवी
(D) सातवीं
Q. महालनोविस मॉडल का संबंध किस पंचवर्षीय योजना के साथ जोड़ा गया है ?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) चौथी पंचवर्षीय योजना
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी –
(A) महालनोबिस मॉडल पर
(B) वकील और ब्रह्मानंद के वेज गुड मॉडल पर
(C) हैरोल्ड डोमर ग्रोथ मॉडल पर
(D) सोलो ग्रोथ मॉडल पर
Q. दूसरी योजना किस को प्राथमिकता दी थी ?
(A) कृषि
(B) सेवाएं
(C) भारी उद्योग
(D) विदेशी व्यापार
Q. किस पंचवर्षीय योजना में भारी उद्योग को प्राथमिकता दी गई थी ?
(A) दूसरी
(B) पहली
(C) सातवीं
(D) चौथी
आज इस आर्टिकल में हमने आपकोपंचवर्षीय योजना के प्रारूप से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…