आज इस आर्टिकल में हम आपकोप्राचीन इतिहास से जुड़े प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है- प्राचीन इतिहास से जुड़े प्रश्न
Q . बुद्ध किस वंश (clan ) से संबंधित थे ?
(a ) ज्ञातृक
(b ) मौर्य
(c ) शाक्य
(d ) कुरु
Q. प्रथम बौद्ध परिषद कहां आयोजित की गई ?
(a ) वैशाली
(b ) कश्मीर
(c ) राजगृह
(d )पाट्लिपुत्र
Q. पंचवीं बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था ?
(a ) अशोक
(b ) कनिष्क
(c ) हर्ष
(d ) बिंदुसार
Q. ‘बुद्ध ‘ का अर्थ है –
(a ) ज्ञान प्राप्ति
(b ) धर्म – प्रचारक
(c ) प्रतिभाशाली
(d ) शक्तिशाली
Q. निम्न में से बौद्ध साहित्य की पहचान कीजिए –
(a ) त्रिपिटक
(b ) उपनिषद
(c ) अंग
(d ) आरण्यक
Q. बौद्ध धर्म ने समाज के दो वर्गो को अपने साथ जोड़कर एक म्हत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा ये वर्ग थे –
(a ) वणिक एंव पुरोहित
(b ) साहूकार एंव दास
(c ) योद्धा एंव व्यापारी
(d ) स्न्निया एंव शूद्र
Q. बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन कहां दिया था ?
(a ) गया
(b ) सारनाथ
(c ) पाटलिपुत्र
(d ) वैशाली
Q. बौद्ध धर्म निम्न में से किन मतों पर विश्वास करता है ?
(a ) दुनिया दु:खों से भरी है
(b ) लोगों को दु:ख उनकी इच्छाओं के कारण होते है
(c ) यदि इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए, तो निर्वाण मिल जाएगा
(d ) ईश्वर और आत्मा के अस्तित्व को स्वीकार करना चाहिए
Q. धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे –
(a ) हड़प्पा काल में
(b ) उत्तर वैदिक काल में
(c ) बुद्ध के काल में
(d ) मौर्यो के काल में
Q. प्रांरभिक बौद्ध धर्म – ग्र्थों की रचना किसमें की गई थी ?
(a ) प्राकृत पाठ
(b ) पालि पाठ
(c ) संस्कृत पाठ
(d ) चित्रलेखीय पाठ
Q. आंरभिक बौद्ध साहित्य किस भाषा में रचे गए ?
(a ) पालि
(b ) संस्कृत
(c ) अरेमेइक
(d ) पाकृत
Q. निम्न में से कौन – सा एक भारत में उत्पनन सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है ?
(a ) दिव्य वंदना
(b ) दोहकोसा
(c ) वज्रछेदिका
(d ) वामसाथपकसिनी
Q. बौद्ध धर्म में ‘बुल ‘ का संबंध के जीवन की किस घटना के साथ है ?
(a ) जन्म
(b ) महाभिनिश्क्र्मण
(c ) प्रबोध
(d ) महापरिनिर्वाण
Q. बुद्ध को प्रबोध कहां प्राप्त हुआ था ?
(a ) सारनाथ
(b ) बोध गया
(c ) कपिलवस्तु
(d ) राजगृह
Q. बुद्ध , धम्म और संघ मिलकर कहलाते है –
(a ) त्रिरत्त्न
(b ) त्रिवर्ग
(c ) त्रिसर्ग
(d ) त्रिमूर्ति
Q. ” इच्छा सब कष्टों का कारण है ” इसका प्रचार करने वाला धर्म कौन -सा है ?
(a ) बौद्ध धर्म
(b ) जैन धर्म
(c ) सिख धर्म
(d ) हिंदू धर्म
Q. महावीर कौन थे ?
(a ) 21 वें तीर्थकर
(b ) 24 वें तीर्थकर
(c ) 23 वें तीर्थकर
(d ) 22 वें तीर्थकर
Q. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(a ) गौतम
(b ) महावीर
(c ) चंद्रगुप्त
(d ) अशोक
राजस्थान के नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय संसाधन
Q. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहां प्राप्त किया ?
(a ) पावा
(b ) सारनाथ
(c ) वैशाली
(d ) श्रवणबेलगोला
Q. जैन साहित्य को कहते है ?
(a ) त्रिपिटक
(b ) वेद
(c ) आर्यसूत्र
(d ) अंग
Q. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था , जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था ?
(a ) समुद्रगुप्त
(b ) बिंदुसार
(c ) चन्द्रगुप्त
(d ) अशोक
Q. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है –
(a ) रामेश्वरम
(b ) कांची
(c ) मदुरई
(d ) श्रवणबेलगोला
Q . बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुम्बदाकार छत वाली अर्ध – गोलाकार संरचना को कहते है ?
(a ) स्तूप
(b ) धर्मादेश
(c ) स्तंभ
(d ) एकाश्मक
Q. निम्न में कौन – सा शासक , बुद्ध का समकालीन था ?
(a ) उदयन
(b ) बिंबिसर
(c ) अजातशत्रु
(d ) महापधा नंद
Q. बुद्ध की मृत्यु किस वर्ष में हुई –
(a ) 483 ईसा पूर्व
(b ) 438 ईसा पूर्व
(c ) 453 ईसा पूर्व
(d ) 468 ईसा पूर्व
Q. भारतीय इतिहास के निम्नलिखित युगों में से किसके दौरान क्षत्रिय एक विशिष्ट पहचान रखते थे ?
(a ) बुद्ध के युग में
(b ) मौर्य काल में
(c ) पश्च – मौर्य काल में
(d ) गुप्त काल में
Q. भारत में सबसे पुराना लौह युग जुड़ा हुआ है –
(a ) चित्रित धूसर मृद्र्भांड़ो के साथ
(b ) काले और लाल मृद्रभांड़ो के साथ
(c ) गेरू रंग के मृद्रभांड़ो के साथ (ओसीपी )
(d ) उत्तरी काली पालिश वाले मृद्रभांड़ो के साथ
Q. छठी शताब्दी ईसा पूर्व मगध में किसका विशाल भंडार था ?
(a ) तांबा
(b ) टिन
(c ) लेड
(d ) लौह
Q. मगध के उत्थान के लिए कौन -सा प्रथम शासक उत्तरदायी था ?
(a ) बिंदुसार
(b ) अजातपुत्र
(c ) बिंबिसार
(d ) वासुदेव
Q. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हथियों का इस्तेमाल किया ?
(a ) कौशल
(b ) मगध
(c ) चम्पा
(d ) अवन्ती
Q. प्राचीन काल में स्त्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी –
(a ) संस्कृत
(b ) पालि
(c ) ब्राही
(d ) खरोष्ठी
Q. हेरोड़ोटस को माना जाता है –
(a ) इतिहास का जनक
(b ) भूगोल का जनक
(c ) राजनीतिकशास्त्र का जनक
(d ) दर्शनशास्त्र का जनक
Q. अलेक्ज़ेंडर (सिकंदर ) और पोरस ने लड़ाई लड़ी थी –
(a ) हाइडेस्पीज में
(b ) झेलम में
(c ) पानीपत में
(d ) तराइन में
Q. किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिंकदर के साथ झेलम नदी के तट पर मुक़ाबला किया ?
(a ) एम्बी
(b ) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c ) पोरस
(d ) धाननंद
Q. यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है –
(a ) सूतिक संग्रह
(b ) मूसा संहिता
(c ) त्रिपिटक
(d ) जेंद -अवेस्ता
Q. महाभाष्य लिखा था –
(a ) गार्गी ने
(b ) मनु ने
(c ) बाण ने
(d ) पतंजलि ने
Q. निम्नलिखित नामों से प्राचीन भारत के चिकित्सकीय त्रय की पहचान करिए –
(a ) चरक , सुश्रुत और भरत
(b ) चरक , सुश्रुत और पतंजलि
(c ) चरक , सुश्रुत और वागभट्ट
(d ) चरक , वात्स्यायन और वागभट्ट
Q. प्राचीन काल में स्त्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी –
(a ) संस्कृत
(b ) पालि
(c ) ब्राही
(d ) खरोष्ठी
Q. यूनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था ?
(a ) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b ) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c ) अशोक
(d ) बिंदुसार
Q. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहां थी ?
(a ) उज्जयनी पाट
(b ) पुष्कलावती
(c ) तक्षशिला
(d ) राजगृह
Q. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन यहां गुजारे –
(a ) काशी
(b ) पाटलिपुत्र
(c ) उज्जैन
(d ) श्रवणबेलगोला
Q. अशोक के अधीन मौर्य राजतंत्र का सबसे सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन – सा होगा ?
(a ) प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन
(b ) केंद्रीकृत एकाधिपत्य
(c ) प्राच्य स्वेच्छाचारी शासन
(d ) निर्दशित लोकतंत्र
Q. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ?
(a ) तीसरी बौद्ध परिषद
(b ) कलिंग युद्ध
(c ) बौद्ध धर्म को अपनाना
(d ) मिशनरी को सिलोन भेजना
Q. निम्नलिखित में से वह व्यकित कौन है , जिसका नाम ‘देवनाम प्रियदर्शी था ?
(a ) मौर्य राजा अशोक
(b ) मौर्य राजा चन्द्रगुप्त मौर्य
(c ) गौतम बुद्ध
(d ) भगवान महावीर
Q. देवनामप्रिय के नाम से कौन विख्यात है ?
(a ) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b ) अशोक
(c ) समुद्रगुप्त
(d ) हर्षवर्धन
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…