Technical

अभी तक इस्तेमाल हुई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

आज इस आर्टिकल में हम आपको अभी तक इस्तेमाल हुई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताने जा रहे है.


ADA Programming Language

यह एक वृहत कठिन प्रोग्रामिंग भाषा है,जिसके अंतर्गत टास्क की सकंल्पना, रियल टाइम एक्ज्क्युशनऑफ़ टास्क  एवं आवश्यक एब्सट्रैक डाटा टाइप के रखर-खाव आदि आते हैं.

ALOGOL Programming Language

यह गणितीय भाषाओं का प्रयोग कर वैज्ञानिक एवं इंजीनियरिंग संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रयुक्त होता है.

BASIC Programming Language

यह सामान्य उद्देश्य की एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है. जिसकी रूपरेखा उसे प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करती है.

C Programming Language

यह सामान्य उद्देश्य की प्रोसीडयरुल  एल्गोरिथ्मक कंप्यूटर लैंग्वेज है, जिसका विकास डेनिस रिची के द्वारा किया गया.

C++ Programming Language

यह माध्यमिक स्तर की प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें हाई लेवल एवं लो लेवल दोनों भाषाओं के गुण शामिल होते हैं.

C-SHARP Programming Language

यह मल्टी पेराडिगंम प्रोग्रामिंग भाषा है, जो म्यूजिकल नोटेशन से प्रेरित होती है.

COBOL Programming Language

 इस भाषा का प्रयोग व्यापार, वित्त एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में किया जाता है.

FORTRAN Programming Language

इस भाषा का प्रयोग मुख्यतः आंकिंक एवं वैज्ञानिक घटनाओं में किया जाता है.

JAVA Programming Language

जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा है.

PASCAL Programming Language

यह एक विधि अभिमुख प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें डाटा स्ट्रक्चर एवं स्ट्रक्चर प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया जाता है.

PHP Programming Language

इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के इस्तेमाल से वेबसाइट को हैंडल किया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close