राजस्थान भाषा एवं साहित्य प्रश्नोत्तरी, Rajasthan bhasha aur sahitay, rajasthan bhasha se jude swaal, Rajasthan sahitay se jude swaal,

Contents show

More Important Article

राजस्थान भाषा एवं साहित्य प्रश्नोत्तरी

राजस्थानी भाषा का शब्दकोश तैयार किया था?

सीताराम लालस ने

राजस्थान के किस जिले में ब्रज भाषा का प्रयोग होता है?

भरतपुर

ढोला मारू रा दुहा का लेखक कौन है?

कवि कल्लोल

तोरावाटी किस राजस्थानी भाषा की उपबोली है?

ढूंढाड़ी

राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?

मालवी

‘वंश भास्कर’ में किस राज्य का इतिहास वर्णित है?

बूँदी

राजस्थानी भाषा का मध्यकालीन कथा साहित्य समान्यत: किस रूप में मिलता है?

वात के रूप मे

राजस्थान में गुप्त राजों के सिक्के कहाँ मिले है?

भरतपुर में

दुरसा आढ़ा ने किस ग्रंथ को पांचवा देव कहा है?

कुवलयमाला

अलाउद्दीन के दरबारी कवि और लेखक अमीर खुसरो की वह महत्वपूर्ण कृति जिसमें अलाउद्दीन खिलजी एवं चित्तौड़ के राणा रतानसिंह के मध्य 1303 ई. में हुए युद्ध का वर्णन है?

तारीख-ए-अलाई

प्रसिद्ध इतिहासविद पं. गौरीशंकर हिराचंद्र ओझा का जन्म स्थान था?

सिरोही

किस ग्रंथ को राजस्थानी भाषा का प्रथम उपन्यास माना जाता है?

कनक सुंदर

राजस्थानी साहित्य की रचना ‘अचलदास खींची रि वंचिका के लेखक है?

शिवदास गाड़न

किस ग्रंथ में 1857 ई. की घटनाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है?

वीर सतसई

‘दो सौ बावन वैष्णवों की वार्ता’ एवं ‘चौरासी वैष्णवों की वार्ता’ नामक ग्रंथ लिखे थे?

गोसाई गोकुलनाथ ने

किस ग्रंथ की रचना मेंवाड़ महाराणा कुंभा ने नहीं की?

संगीत शास्त्र

शृंगार हार किसने लिखा?

हम्मीर ने

लोक संस्कृति शोध संस्थान कहाँ स्थित है?

चुरू

राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है?

जोधपुर

राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी का मुख्यालय है?

जयपुर

चेतावनी रा चुंगटया नामक कविता केसरीसिंह बारहठ ने उदयपुर के किस शासक के लिए लिखी थी?

फ़तहसिंह

‘स्वरमंगला’ पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है?

राजस्थान संस्कृत अकादमी

‘प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र’ के लेखक है?

हीरा लाल शास्त्री

‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ कृति के रचीयता है?

मुहनोत नैनसी

राजस्थान के जैसलमेर जिले का प्रचलित लोकवार्ता (प्रेमाख्यान) है?

मूमल

19वीं शताब्दी में राजस्थान में राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत लेखन का प्रारंभ माना जाता है?

सूर्यमल मिश्र से

राजा या किसी व्यक्ति विशेष का मृत्योपरांत शोक व्यक्त करने के लिए रचित काव्य, राजस्थानी लेखन की किस विद्या के अंतर्गत आता है?

मरस्या

कविवर बिहारी द्वारा रचित ‘बिहारी सतसई’ में कितने दोहे संग्रहित है?

713

‘हरिकेली’ नाटक के रचयिता थे?

विग्रहराज (चतुर्थ)

दुरसा आढ़ा दरबारी कवि थे?

अकबर के

‘राजस्थान का गजेटियर’ कहा जाता है?

मारवाड़ रा परगना री विगत

बिहारी सतसई ग्रंथ किस भाषा शैली में रचित है?

ब्रजभाषा

कविवर बिहारी दरबारी कवि थे?

जयपुर नरेश मिर्जा राजा जयसिंह

बरसां रा डिगोड़ा डूंगर लांघिया के रचयिता है?

स्व: नारायणसिंह भाटी

राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. जयसिंह नीरज निवासी थे?

अलवर के

उद्योतन सूरी द्वारा रचित ‘कुवलयमाला’ में किस भाषा को ‘मरूभाषा’ कहा जाता है?

मारवाड़ी

राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी’ शब्द सर्वप्रथम किसने प्रयुक्त किया?

जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

ढूंढाडी, हाडोती, मेवाती एवं आहिरवाटी प्रतिनिधि बोलियां हैं?

पूर्वी राजस्थान की

पश्चिम राजस्थान का प्रतिनिधि बोलियां है?

मारवाड़ी, मेवाड़ी, बागड़ी

राजिये रा सोरठा वेली किशन रुक्मणी री ढोला मारवल, मूमल आदि लोकप्रिय काव्य किस भाषा में रचित है?

मारवाड़ी

हाड़ौती का भाषा के अर्थ में प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?

केलॉग

पश्चिमी हिंदी एवं राजस्थानी के मध्य सेतु (समन्वय) का कार्य करती है?

मेवाती

जोधराज का हम्मीर रासौ महाकाव्य, शंकर राव का भीम विलास काव्य, अलीबख्शी ख्याल आदि की रचना किस बोली में की गई है?

अहीरवाटी

मेवाड़ी, ढूंढडी एवं हाड़ौती का मिश्रण है?

खौराड़ी

साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है?

डिंगल

राजस्थानी लोक-कथाओं के संग्रह ‘बाताँ री फुलवारी’ के लेखक है?

विजयदान देथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *