Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
राजस्थान शिक्षा प्रश्नोत्तरी, rajasthan sikhsa ke liye yojana, rajasthan education se jude swaal, rajasthan educaation scheme, rajasthan mein siksha
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- Important Question and Answer For Typing Test Preparation
राजस्थान शिक्षा प्रश्नोत्तरी
‘राजस्थान राज्य पाठ्य-पुस्तक मण्डल’ का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
जयपुर में
वर्ष 2006 में स्थापित HEART (हायर एजुकेशन अकैडमी फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग) का मुख्यालय कहां है?
जयपुर
‘दुलारी योजना’ का संबंध है?
किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करनी से
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना कब एवं कहां की गई थी?
सन 1953-पिलानी (झुंझुनू) में
केंद्र सरकार द्वारा परिवर्तित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम (मध्याह भोजन) का उपनाम है?
मिड-डे-मील योजना
राज्य का पहला संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला कौन सा है?
डूंगरपुर
प्रदेश का पहला नालेज सेंटर कहां खोला गया है?
महारानी कॉलेज, जयपुर
देश की सबसे बड़ी रसोई का उद्घाटन जगतपुरा (जयपुर) में किया गया
29 सितंबर, 2006 को
राज्य की राय यूनिवर्सिटी, जिसे सर्वप्रथम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के एजुकेशन सेटेलाइट-इण्ड्यसेट से जोड़ा गया है?
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय, अजमेर
1964 में केंद्र सरकार द्वारा गठित शिक्षा आयोग, जिसकी सिफारिश पर देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी, के अध्यक्ष थे?
डॉ. दौलत सिंह कोठारी
राजस्थान एवं भारत की साक्षरता दर क्रमश: है?
67.06% एवं 74.04%
राज्य के 3 सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले हैं?
कोटा-जयपुर-झुंझुनू
‘शिक्षा दर्पण योजना’ क्या है?
शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं का सर्वेक्षण
कृषि व्यवसाय प्रबंध संस्थान कहां स्थित है?
बीकानेर
राज्य के श्रेष्ठ कार्य करने वाले महाविद्यालयों को श्रेष्ठता के केंद्र (मॉडल कॉलेज) के रूप में विकसित करने की योजना के अंतर्गत राज्य का पहला मॉडल कॉलेज बनाया गया है?
राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ़
आखर जोत त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है?
साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जयपुर
केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 16 केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाएंगे इनमें से एक राजस्थान में किस स्थान पर खोला जाएगा?
अजमेर
देश का एकमात्र राज्य जिसे यूनेस्को कनफ्यूसियस अवार्ड-2006 प्राप्त करने का गौरव मिला था?
राजस्थान
कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में स्थापित किये जाने वाले विद्यालय है?
वेद विद्यालय
राज्य में राष्ट्रीय कामधेनु विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा?
पथमेड़ा (जालौर)
नीदरलैंड की ‘इंटर कल्चरल ओपेन यूनिवर्सिटी के सहयोग से मधुसूदन ओझा वेदिक पीठ की स्थापना कहां की गई है?
जयपुर
राज्य का विशिष्ट खेल विद्यालय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल कहां स्थित है?
बीकानेर
राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता एवं सर्वाधिक स्त्री साक्षरता वाले जिले क्रमश: है?
झुंझुनू, कोटा
राजस्थान का वह कौन-सा विश्वविद्यालय है जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की नगरपालिका सीमाओं तक सीमित है?
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय है?
महिला इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, अजमेर
राज्य का निजी क्षेत्र का प्रथम मेडिकल कॉलेज है?
महात्मा गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस
राज्य में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कहां स्थित है?
जयपुर
ग्रामीण क्षेत्रों में 1994-95 में प्रारंभ की गई सरस्वती योजना का प्रमुख उद्देश्य है?
ग्रामीण बालिकाओं को घर के निकट औपचारिक प्राथमिक शिक्षा देना
कौन-सी प्राथमिक शिक्षा उन्नयन योजना विश्व बैंक के आर्थिक मदद से प्रारंभ की गई है?
जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम
राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी अनिवार्य करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी?
जैमन समिति ने
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है?
मधुमति
बालिका फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2006-07 में प्राण नन्ही कली योजना राज्य के किस जिले में प्रारंभ की गई थी?
उदयपुर
राजस्थान में कक्षा 11 के स्तर पर अनिवार्य जीवन कौशल शिक्षा किसके आर्थिक सहयोग से प्रारंभ की गई है?
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना किस योजना के अंतर्गत की जा रही है?
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों द्वारा नए सिरे से इतिहास संकलन की योजना ‘आपणि धरती आपणा लोग’ का शुभारंभ कब किया गया था?
4 जनवरी, 2007
देश की पहली होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी कहां स्थापित की जा रही है?
जयपुर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य का न्यूनतम साक्षरता वाला जिला है?
सिरोही
राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर
संपूर्ण भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है
इस्पात सम्राट श्री लक्ष्मीनिवास मित्तल ने एल. एन. एम. इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना किस जिले में की है?
जयपुर
राज्य का पहला निजी क्षेत्र का आर्किटेक्चर महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया है?
सीतापुरा (जयपुर) में
अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसके प्रयासों से हुई थी?
लॉर्ड मेयो
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर है?
67.06%
राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है?
कोटा
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
कोटा
वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्व विद्यालय) किस जिले में स्थित है?
टोंक
गुरु मित्र योजना के लिए आर्थिक सहायता मिलती है?
यूनिसेफ से
‘शिक्षाकर्मी परियोजना’ निम्न की सहायता से चलाई गई
जापान
सैनिक स्कूल कहां स्थित है?
चित्तौड़गढ़ में
बिरला तकनीकी संस्थान (BITS) स्थित है?
पिलानी में
राजस्थान का प्रथम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कहां खोला गया था?
अजमेर
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114