यहाँ पर हम आपको राजस्थान जनसँख्या से जुड़े सवाल दे रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB Important Questions, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
More Important Article
- हस्तमैथुन छोड़ने के तरीके – Hastmaithun kaise Chode
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- Important Question and Answer For Exam Preparation
राजस्थान जनसँख्या से जुड़े सवाल
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का है?
5.67%
2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला है?
प्रतापगढ़
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में पुरुषों एवं महिलाओं की दशकीय साक्षरता दर में प्रतिशत वृद्धि हुई है?
क्रमश: 4.81 एवं 8.81
वर्ष 2011 की जनगणना में राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले 2 जिले क्रमश: है?
धौलपुर, जैसलमेर
राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाले (घटते हुए क्रम में) जिले क्रमश: है?
सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
केरल का लिंगानुपात डूंगरपुर के लिंगानुपात से कितना अधिक है?
94
राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में स्थान है?
33 वाँ
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक पुरुष एवं महिला साक्षरता वाले जिले क्रमश: है?
झुंझुनू-कोटा
राज्य का दूसरा सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है?
सिरोही
राज्य की पुरुष एवं महिला साक्षरता की दर क्रमश: है?
80.51, 52.66
2011 की जनगणना में कोटा की साक्षरता दर है?
74.48
राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार (घटते हुए क्रम में) जिले है?
जयपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर
राजस्थान में जनसंख्या की 10 वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक रही है?
1971-81
राजस्थान में सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला है?
जयपुर
भारत में 10 वर्षीय जनगणना विधवत रूप से कब प्रारंभ हुई?
1881 में
राजस्थान में लिंगानुपात है?
926
जनसंख्या की दृष्टि से भारत में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है जबकि राजस्थान का स्थान है?
आठवां
न्यूनतम जन घनत्व वाला राजस्थान प्राकृतिक भू-भाग कौन-सा है?
उत्तर पश्चिमी भू-भाग
वर्ष 2001 की जनगणना में बांसवाड़ा जिले की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अनुसूचित जनजातियों से संबंधित था?
72.23%
राजस्थान की महिला साक्षरता कितना प्रतिशत है?
52.66%
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के 70% से अधिक साक्षरता वाले जिलों की संख्या है?
9
राजस्थान में सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?
जयपुर-जैसलमेर
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है?
कोटा
राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर थी?
21.3%
राजस्थान के किस जिले में 2001-2011 में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि हुई
डूंगरपुर
भारत का लिंगानुपात राजस्थान के लिंगानुपात से कितना अधिक है (2011 की जनगणनानुसार)
14
जनगणना-2011 की संदर्भ तिथि है?
01.03.2011 की मध्यरात्रि
राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है?
धौलपुर
भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासन काल में हुई?
मेयो
भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौन सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है?
1921
राजस्थान में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है?
डूंगरपुर
जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है?
जैसलमेर
जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
23 वाँ
वर्ष 2011 की जनगणनानुसार न्यूनतम एवं सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले हैं?
धौलपुर-डूंगरपुर
2001-2011 के दशक में राज्य के किस जिले की जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई?
बाड़मेर
2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या है?
68,548,437
‘राजीव गांधी जनसंख्या मिशन’ की स्थापना किस तिथि को की गई थी?
5 जुलाई, 2001
राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर जिले में है, वहां पर प्रति वर्ग किमी. जन घनत्व कितना है?
595
राज्य में जनमंगल कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है?
दंपतियों को परिवार कल्याण के अंतराल साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना एवं इन साधनों को उपलब्ध कराना
राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले घटते हुए क्रम में है?
कोटा, जयपुर, झुंझुनू
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के मामले में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
आठवां
राजस्थान में 2011 की जनगणना में पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत था?
52.06
2001 से 2011 के दशक में किस जिले की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज की गई है?
गंगानगर
राज्य की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?
जयपुर
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान में आगे है?
बिहार
2001-2011 के दस वर्षों में राजस्थान की जनसंख्या कितनी बढ़ी है?
121 लाख
2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमश: है?
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर
2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में क्रमश: है?
गंगानगर झुंझुनू पाली
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले 3 जिले क्रमानुसार है?
झुंझुनू, कोटा, जयपुर
राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी 2011 के अनुसार निरक्षर है?
32.94
2001 की जनगणना में कुल ग्रामीण जनसंख्या थी?
432.93 लाख
राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश: है?
990,845
जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
11.22
राजस्थान में प्रतिवर्ग किमी जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
जैसलमेर
0-6 आयु वर्ग में कम होता लिंगानुपात घोतक है?
कन्या भ्रूण की हत्या
किसी क्षेत्र का लिंगानुपात व्यक्त करता है?
प्रति हजार पुरुषों के पीछे से परियों की जनसंख्या
सिरोही का लिंगानुपात है?
940
जनसंख्या विकास परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है?
प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन किया गया?
11 मई, 2000
मातृ शिशु दर एवं प्रजनन दर कम करने एवं अव्यसक लड़की की शादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करने का जनसंख्या स्थायीकरण कार्यक्रम राज्य के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है?
टोंक झालवाड़ा
राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर अधिक रहने का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है?
निरक्षरता एवं गरीबी
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता के मामले में राजस्थान का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?
झुंझुनू
2011 की जनगणना में राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है?
जालौर
राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है?
सिरोही