यहाँ पर हम आपको राजस्थान सहकारिता से जुड़ी प्रश्नोत्तरी दे रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB Important Questions, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
More Important Article
राजस्थान सहकारिता से जुड़ी प्रश्नोत्तरी
नया सहकारिता कानून कब से लागू किया गया?
14 नवंबर, 2002
प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक राज्य में कहां एवं कब स्थापित किया गया?
जयपुर, 1995
सहकारी कीटनाशक दवाई फैक्ट्री झोटवाड़ा तथा पशु आहार कारखाना किस शीर्ष संस्थान के नियंत्रण में है?
राजफेड
राजस्थान सहकारिता के क्षेत्र में किसान साखपत्र वितरित करने वाला देश का कौन-सा राज्य है?
पहला
राजस्थान की सहकारिता साख व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव देने हेतु गठित समिति है?
वैद्यनाथन समिति
राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति वर्ष 1905 में कहां स्थापित हुई थी?
भिनाय
विपणन सहकारिता है?
कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना
‘राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक’ के नाम से प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक कहां गठित किया गया?
जयपुर
देश का पहला राज्य जिसने सहकारिता के क्षेत्र में सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए
राजस्थान
प्रदेश में प्रथम भूमि बंधक बैंक की स्थापना सन 1924 ई. में कहां की गई?
अजमेर
सहकारिता क्षेत्र में देश की पहली करंसी चेस्ट ब्रांच सेवा किसके अधीन शुरू की गई है?
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक, जयपुर
नैफेड द्वारा कहां पर राज्य के सहकारी क्षेत्र के पहले जीवाणु खाद के कारखाने की स्थापना की गई?
भरतपुर
राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एजुकेशन एंड मैनेजमेंट (राइसेन) का मुख्यालय कहां स्थित है?
झालाना डूंगरी (जयपुर)
सरकारी क्षेत्र में पशु आहार कारखाना एवं कीटनाशक उद्योग की स्थापना कहां की गई है?
झोटवाड़, जयपुर
महिला मिनी बैंक योजना की शुरुआत 17 जनवरी, 2001 को किस स्थान पर हुई?
आकोली ग्राम (जालौर)
राज्य में आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने प्रयासरत शीर्ष स्त्रीय संस्था है?
कानफेड
ज्ञानसागर ऋण योजना है?
युवाओं को उच्च तकनीकी/व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु ऋण प्रदान करने की योजना
लघु एवं अति लघु उद्यमियों/दस्तकारों/व्यवसायिक को व्यवसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु 50000 रु. तक का ऋण उपलब्ध कराने हेतु 3 मई, 2002 को केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा प्रारम्भ की गई योजना है?
सहकार सुगम कार्ड योजना
प्रदेश के असंगठित वर्ग यथा श्रमिक, दस्तकार, छोटे व्यवसायी, महिलाएं, नाई, धोबी, मोची आदि को सहकारी समितियों के माध्यम से अधिक सम्बल प्रदान करने की योजना है?
सहकार मंगल योजना
राजस्थान में युवाओं को परस्पर सहयोग के आधार पर रोजगार के अवसर सुलभ कराने से संबन्धित योजना है?
अभिनव सहकारिता योजना
राजस्थान में शहरी क्षेत्र में नागरिक सहकारी बैंक महिला की स्थापना किन शहरों में की गई?
जयपुर एवं उदयपुर
सहकारी कीटनाशक दवा निर्माण स्नयंत्र और पशु आहार स्नयंत्र स्थित है?
झोटवाड़ा (जयपुर)
राज्य में सहकारी क्षेत्र की प्रथम चीनी मिल किस कस्बे में स्थित है?
केशोरायपाटन
भीलों को वन उपज का समुचित लाभ दिलाने हेतु राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उदयपुर
राजस्थान में सहकारी कताई मिलों का संचालन कौन करता है?
स्पिनफेड
राजस्थान की सहकारी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋण की प्रवृत्ति है?
अल्पकालीन ऋण, मध्यकालीन ऋण, दीर्घकालीन ऋण
राजस्थान सहकारी स्पिनिंग मिल्स स्थित है?
गुलाबपुरा में
ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के रनों को उपलब्ध कराने वाली योजना है?
क्रेफीकार्ड योजना
1915 में देसी रियासतों में सर्वप्रथम किस रियासत में सरकारी कानून बनाया गया?
भरतपुर
सहकारी ध्वज सतरंगा होता है, कौन-सा रंग उसमें नहीं होता है?
काला
राज्य में कृषकों को उन्नत कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उन्हे उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में प्रयासरत शीर्ष संस्था है?
राजफेड
राज्य में परथम सहकारी उपभोक्ता भंडार का गठन कहाँ किया गया था?
अजमेर
राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना कब की गई?
1957
सहकारी शीत भंडार राज्य में कहाँ स्थित है?
जयपुर एवं अलवर
सहकारिता विभाग ने प्रदेश के ग्रामीणों के लिए ‘राजस्थान सहकार इफ्को टोकियो सुरक्षा बीमा योजना’ का शुभारंभ किया है?
28 मई, 2007
सहकारिता के माध्यम से 50000 रु. तक की बीमा सुविधा उपलब्ध करवाने की ‘जनकल्याण बीमा योजना’ का लोकार्पण किया गया
21 नवम्बर, 2007
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
14 अक्टूबर, 1953 – जयपुर
प्रदेश में उपभोक्ताओं के हितों के रक्षार्थ उपभोक्ता सहकारिता का प्रारम्भ कब एवं कहाँ हुआ?
1919-अजमेर
आम उपभोक्ता को गुणवत्ता पूर्ण एवं आवश्यक उपभोक्ता सामग्री उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था-राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई?
27 अप्रैल, 1964-जयपुर
स्वतन्त्रता पश्चात राजस्थान में पहली बार ‘राजस्थान सहकारी समितियाँ’ अधिनियम कब पारित किया गया?
1953
जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों को ऋण, रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शीर्ष संस्था है?
राजस संघ
राजस्थान राज्य सहकारी आवासन संघ लिमिटेड की स्थापना की गई
दिसम्बर, 1981
राजस्थान में जिला दुग्ध उत्पादन संघों की संख्या है?
19
शहरी क्षेत्रों में सहकारिता के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राज्य में कितने नागरिक सहकारी बैंकों की स्थापना की जा चुकी है?
42