आज इस आर्टिकल में हम आपको राज्यस्थान की संस्कृति से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे जानकारी देने जा रहे है जो निम्नलिखित प्रकार है-

Q. खिलौनों की आयु ‘ कहा जाता है –
( A) पूर्व बाल्यावस्था को
(B) उत्तर बाल्यावस्था को
(C) शैशवास्था को
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है –
(A) दल /समूह में रहने की अवस्था
(B) अनुकरण करने की अवस्था
(C) प्रश्न ने की अवस्था
(D) खेलने की अवस्था
Q. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं –
(A) द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान और संख्या
(C) संख्या
(D) द्रव्यमान संख्या व क्षेत्र
Q. विकास का अर्थ है –
(A) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(B) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(C) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
(D) परिपक्वता एंव अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
Q. विकास के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है –
(A) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे है
(B) विकास उकसाने /बढ़ावा देने से नहीं होता है
(C) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है
(D) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषता होती है
मध्यकालीन भारत – सल्तनत काल, मुग़ल एवं मराठा
Q. निम्न में से कौनसा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नहीं है –
(A) सामान्य खेलों के लिये आवश्यक शारीरिक कुशलताएँ सीखना
(B) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामजिक भूमिकाओं को प्राप्त करना
(C) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(D) अपने हमउम्र बालकों के साथ रहना सीखना
Q. सामान्य परिपक्वन से पहले प्रशिक्षित प्राप्त करना प्राय :
(A) सामान्य कौशलों के निष्पादन के संदर्भ में बहुत लाभकारी होता है
(B) कुल मिलाकर हानिकारक होता है
(C) दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी होता है
(D) लाभकारी हो या हानिकारक , यह इस पर निर्भर करता है कि प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है
Q. पाँच वर्ष का राजू अपनी खिड़की के बाहर तूफान को देखता है बिजली चमकती है और कड़कने की आवाज आती है राजू शोर सुनकर उछलता है बार -बार यह घटना होती है फिर कुछ देर शान्ति के पश्चात कडकती है राजू बिजली की गर्जना सुनकर उछलता है राजू का उछलना सिखने के किस सिद्धान्त का उदारण है –
(A) शास्त्रीय अनुबंधन
(B) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(C) प्रयत्न एवं भूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सकारात्मक दण्ड का निम्न में से कौनसा उदारण है –
(A) मित्रों के द्वारा उपहास
(B) मित्रों के साथ समय बरबाद करना
(C) मीनमेख निकलना बंद करना
(D) इनमें से सभी
Q. निम्न में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा एक प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नहीं है
(A) यह व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जाता है
(B) यह व्यक्ति की शारीरिक आवश्यकताओं की संतुष्टि करता है
(C) यह मनोवैज्ञानिक आकांक्षा को प्राप्त करने में सहायता करता है
(D) यह व्यक्ति को अप्रिय स्थिति से दूर रखता है
Q. किसी उद्दीपन के निरन्तर दिये जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थायी परिवर्तन कहलाता है –
(A) अभ्यस्तता
(B) अधिगम
(C) अस्थायी अधिगम
(D) अभिप्रेरणा
Q. विद्यार्थियों की अभिवृत्तियों में परिवर्तन के लिये निम्न में से किस विधि का प्रयोग अध्यापक को नहीं करना चाहिए –
(A) दबाव से किसी बात या विचार के लिये राजी करना
(B) किसी विचार को दोहराना अथवा दृढ़तापूर्वक व्यवहार
(C) किसी प्रशंसनीय व्यक्ति के द्वारा समर्थन एवं स्वीकृति
(D) संदेश के साथ साहचर्य स्थापित करना
Q. उपलब्धि अभिप्रेरक के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही है –
(A) उपलब्धि अभिप्रेरक जीवित रहने के लिये आवश्यक है
(B) यदि व्यक्तिगत क्षमताओं की संतुष्टि महत्त्वपूर्ण है तो उपलब्धि अभिप्रेरक को विकास प्रेरक कहा जा सकता है
(C) यदि व्यक्तियों के मध्य प्रतियोगिता पर बल है , तो उपलब्धि अभिप्रेरक को सामाजिक अभिप्रेरक कहा जा सकता है
(D) इनमें से सभी
Q. दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिये आवश्यक है –
(A) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण
(B) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न चरणों में परीक्षाओं का आयोजन
(C) वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ
(D) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिये विभिन्न एजेन्सियों की स्थापना
Q. मूल्यांकन का उद्देश्य है –
(A) बालकों को धीमी गति से सिखने वाले एवं प्रतिभाशाली बालकों के रूप में लेबल करना
(B) जिन बालकों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता है , उनकी पहचान करना
(C) अधिगम की कठिनाईयों व समस्या वाले क्षेत्रों का पता लगाना
(D) उत्पादक जीवन जीने के लिये शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पायी है , का पुष्टिपोषण प्रदान करना
Q. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिये निम्न में से किसे बेहतर मानते है –
(A) विडियो अनुरूपण
(B) प्रदर्शन
(C) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(D) इनमें से सभी
Q. ‘ विद्यालय ‘ शब्द में है
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘ पवन ‘ शब्द का संधि – विच्छेद होगा
(A) प + वन
(B) पव + अन
(C) पो + अन
(D) पव + न
Q. हिन्दी में वचन होते हैं
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनगिनत
Q. ‘आगरा ‘ का बहुवचन होगा
(A) आगरे
(B) आगरों
(C) आगरें
(D) बहुवचन नहीं होगा
Q. जिन शब्दों में प्रयोग के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं होता है उन्हें कहा जाता है
(A) पद
(B) विकारी शब्द
(C) अविकारी शब्द
(D) पदबंध
आधुनिक भारत से जुडी जानकरी और यूरोपीय कंपनियों के स्थापना वर्ष
Q. शब्द के सही रूप का चयन कीजिए :
(A) त्रिष्णा
(B) तिरीष्णा
(C) तृष्णा
(D) त्रिशणा
Q. ‘कवि ‘ का स्त्रीलिंग रूप होगा
(A) कवयित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयीत्री
(D) कवि
Q. संस्कृत के वे शब्द जो हिंदी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं , कहलाते हैं
(A) संस्कृत
(B) तद्भव
(C) तत्सम
(D) देशज
Q. जब किसी समास में दोनों शब्द प्रधान हो तो उसको कहते हैं
(A) द्वंद्व समास
(B) द्विगु समास
(C) प्रधान समास
(D) तत्पुरुष समास
Q. शुद्ध शब्द है
(A) उज्जवल
(B) उज्ज्वल
(C) उज्वल
(D) उजवल
Q. ‘अनुरक्त ‘ का विलोम शब्द है
(A) आरक्त
(B) विरक्त
(C) निरक्त
(D) आसक्त
Q. निम्न में से किस समूह में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(A) शर्करा , पवन , ज्येष्ठ , अग्नि
(B) काष्ठ , घृत , घोड़ा , कारीगर
(C) ओष्ठ , किताब , रानी , चाकू
(D) निष्ठुर , चम्मच , हाथी , कार्य
Q. किस शब्द में ‘ कु ‘ उपसर्ग नहीं हैं ?
(A) कुरूप
(B) कुशल
(C) कुकर्म
(D) कुचाल
Q. ‘ इन ‘ प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?
(A) पुजारिन
(B) कठिन
(C) चिह्न
(D) मीन
Q. जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं
(A) कर्मधारय समास
(B) द्वंद्व समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्विगु समास
Q. द्वंद्व समास है
(A) लंबोदर
(B) अंधकूप
(C) नर -नारी
(D) शरणागत
Q. तालव्य व्यंजन हैं
(A) ट , ठ , ड , ढ
(B) च , छ , ज , झ
(C) त , थ , द , ध
(D) प , फ , ब , भ
Q . किस शब्द में ‘ ऐ ‘ स्वर नहीं है ?
(A) वैदिक
(B) ऐक्य
(C) पैतृक
(D) स्नेह
Q . ‘ प्यास ‘ शब्द का वर्ण – विच्छेद होगा
(A) प्+अ + य + आ +स् +अ
(B ) प् +य् +आ +स्+अ
(C) प् +य् +अ +स् +आ
(D) प् +य्+अ +स् +अ
Q . ‘ उच्चारण ‘ का संधि – विच्छेद है
(A) उच्च + आरण
(B) उच + चारण
(C) उच्चा + रण
(D) उत +चारण
Q . ‘ बहुवचन ‘ कहते हैं
(A) शब्द के जिस रूप में बहु का बोध हो
(B) शब्द के जिस रूप से वस्तु या प्राणियों की संख्या का बोध हो
(C) शब्द के जिस रूप से किसी की जाति का बोध हो
(D) शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं आदि का बोध हो
Q . किस समूह के सभी शब्द यौगिक हैं ?
(A) घोड़ा , किताब , अजायबघर , मस्जिद
(B) रसोईघर , अनपढ़ , पुस्तकालय , राजमहल
(C) चाय , जूता , पहलवान , दर्शक
(D) मोबाइल , चम्मच , साड़ी , हवा
Q . किस समूह के सभी शब्द विदेशी हैं ?
(A) किताब , सिनेमा , संतरा
(B) काजू , वाचस्पति , जनेऊ
(C) कारतूस , प्रयोजन , कुली
(D) कर्फ्यू , महाविद्यालय , गमला
Q .किस समूह के सभी शब्द ‘ चन्द्रमा ‘ के पर्यायवाची हैं ?
(A) शशि , इंदु , रजनीपति
(B) निशाकर , शशांक , नवनीत
(C) क्षपाकर , मलय , निशानाथ
(D) आफ़ताब , राकेश , ग्रहण
Q .किस युग्म में विलोम शब्द नहीं हैं ?
(A) प्रवृत्ति – निवृत्ति
(B) बहिरंग – अन्तरंग
(C) प्रत्यक्ष – परवर्ती
(D) पदोन्नत – पदावनत
Q . ‘ संतोष ‘ का विलोम शब्द है
(A) असंतुष्ट
(B) निसंतोष
(C) असंतोष
(D) असंतोषी
Q . कौन ‘ जीवन ‘ का सही अनेकार्थी शब्द नहीं हैं ?
(A) जल
(B) प्राण
(C) जिन्दगी
(D) वायु
Q . जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं वे कहलाते हैं
(A) एकार्थी शब्द
(B) पर्यायवाची शब्द
(C) समानार्थी शब्द
(D) अनेकार्थी शब्द
भारत में धार्मिक-सामाजिक सुधार आंदोलन
Q. एकल परिवार से क्या तात्पर्य है –
(a ) वर्ष 1950 के बाद बना परिवार
(b ) परिवार जिसमें माता – पिता एंव उनके बच्चे
(c ) सम्पूर्ण परिवार जिसमें बच्चे , उनके माता -पिता एंव दादा – दादी
(d ) केवल पति – पत्नी
Q. तम्बाकू की आदत किससे होते है –
(a ) कोकीन
(b ) केफीन
(c ) निकोटिन
(d ) हिस्टेमीन
Q. भारत में लड़के – लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है –
(a ) 21 वर्ष व 18 वर्ष
(b ) 18 वर्ष व 21 वर्ष
(c ) 18 वर्ष व 18 वर्ष
(d ) 18 वर्ष व 16 वर्ष
Q. राजस्थान के लोगो का मुख्य व्यवसाय है –
(a ) खनन
(b) बेकरी
(c) मुर्गीपालन
(d ) कृषि
Q . राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर शक्कर बनाने का कारख़ाना नही है –
(a ) केशवरायपातन
(b ) निम्बाहेड़ा
(c ) उदयपुर
(d ) भूपाल सागर
Q . ठगी अथवा अनुचित व्यापारिक व्यवहार होने पर हमें शिकायत करनी चाहिए –
(a ) उपभोक्ता सरक्षण मंच को
(b ) जिला मुख्यालय को
(c ) तहसील को
(d ) ग्राम पंचयात को
Q . राष्टपति द्वारा राजयसभा में कितने सदस्य मनोनीत होते है –
(a ) 12
(b ) 18
(c ) 20
(d )22
Q . जिला उघोग केंद किस योजना के तहत शहरी एंव ग्रामीण युवकों को रोजगार म्हौया करता है –
(a ) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
(b ) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(c ) जवाहर ग्राम सम्र्द्धि योजना
(d ) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
Q . संसार में अधिकतम टयूब्वुल किस देश में है –
(a ) अमेरिका
(b ) आस्टेलिया
(c ) चीन
(d ) भारत
Q . गणगौर का त्योहार मनाया जाता है –
(a ) चैत्र शुक्ल तीज को
(b ) श्रावण शुक्ल तीज को
(c ) भाद्र्पद क्र्ष्णपक्ष अष्टमी को
(d ) चैत्र शुक्ल नवमी को
Q . राजस्थान में झीलों की नगरी है –
(a ) जयपुर
(b ) जोधपुर
(c ) उदयपुर
(d ) अजमेर
Q. विजय स्तम्भ किसने बनवाया –
(a ) महारणा कुंभा
(b ) महारणा सांगा
(c ) महारणा प्रताप
(d ) महाराजा जयसिंह
Q . निम्नांकित यातायात संकेत का अर्थ है –
(a ) मुख्य सड़क
(b ) पैदल पारपथ
(c ) रेलवे क्रसिग
(d ) संकरी पुलिया
Q . एटीएम का पूरा रूप है –
(a ) आटोमेटेड टेलर मशीन
(b ) आल टाईम मनी
(c )आटोमेटेड ट्रांसफर मशीन
(d ) आडिट टेलर मशीन
Q . कम्प्युटर के माध्यम से भेजने वाले संदेश को कहते है –
(a ) एसएमएस
(b ) फैक्स
(c ) ई – मेल
(d ) टेलीग्राम
Q . डेंगू रोग का वाहक है –
(a ) एडीज़ मच्छर
(b ) क्यूलैक्स मच्छर
(c ) घरेलू मक्खी
(d ) एनोफिलीज़ मच्छर
Q . म्नुशय के शरीर की जैव – रसायनिक प्रयोगशाला है –
(a ) आमाशय
(b ) यक्र्त
(c ) आंत्र
(d )व्र्क्क
Q . प्लस पोलियो कार्यक्र्म का उद्देश्य है –
(a ) पोलियो का उपचार
(b ) पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना
(c ) पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना
(d ) इनमें से सभी
Q . कश्मीरी चोगा कहलाता है –
(a ) फिरन
(b ) अंगरखी
(c ) बुगतारी
(d ) अचकन
Q . कुता मछ्ली का आवास है –
(a ) नदी
(b ) तालाब
(c ) झील
(d ) समुद्र
No Comments