राजस्थान संस्कृति के सवाल, rajasthan ki sankriti, rajasthan gk question, rajasthan important question answer, rajasthan one line question answer, exam mein aane waale question

Contents show

More Important Article

राजस्थान संस्कृति के सवाल

मारवाड़ में वीर पुरुषों के गौरक्षार्थ दिवंगत हो जाने पर बने स्थल जिसमें कृष्ण गोवर्द्धन धारण किए बने होते है, कहलाते है?

गोवर्द्धन

राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की स्थापना किसने की?

जनार्दन राय नागर

बिना इसर की गवर कहां पूँजी जाती है?

जैसलमेर

बाड़मेर के चौहटन कस्बे में हर 12 वर्ष में भरने वाला विशाल मेला जिसे कुंभ मेले का लघु मरुस्थलीय रूप कहा जा सकता है?

कपालेश्वर महादेव मेला

अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित की जाती है?

बढ़लिया नवमी

वराह जयंती मनाई जाती है?

भादवा सुदी तृतीया

दशा माता पर्व पर महिलाओं द्वारा किस वृक्ष की पूजा की जाती है?

पीपल

देश में अभ्रक की ईंटें बनाई जाती है?

भीलवाडा (राजस्थान) और धनबाद (बिहार)

राज्य में मोती का उत्पादन मुख्यत: कहाँ किया जाता है?

बांसवाड़ा

मूर्तिकला के सिद्धहस्त सोमपुरा जाती के शिल्पी मूलत: संबन्धित है?

बांसवाड़ा

अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की अपील पर भारत की सभी रियासतों के प्र्जामंडलों ने ‘रियासती दिवस’ मनाया

19 अप्रैल, 1942

छतरसिंह एवं पंचम सिंह किस कांड में शहीद हुए?

तसीमों कांड

जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म हुआ था?

चित्तौड़

प्रथम साहित्यिक वेली है?

राउलवेली

राजस्थानी साहित्य का प्रथम सम्मेलन कब हुआ?

1944

लोकदेवता डूंगजी-जवाहरजी के गीत जिन्हें भोपों द्वारा गाया जाता है, कहलाते है?

छावली

भिनमाल (जालौर) में जन्मे महाकवि माघ की प्रमुख रचना है?

शिशुपाल वध

बूंदी के राजकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की कृति वंश भास्कर को पूर्ण किया

मुरारीदान ने

विख्यात भौतिकीविद श्री दौलत सिंह कोठारी जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एवं कोठारी कमीशन के अध्यक्ष रहे, निवासी थे?

उदयपुर

राजस्थान के अबुल फलज के नाम से विख्यात इतिहासविद महुनोत नेनसी की जन्मस्थली है?

जोधपुर

रथ सातम (रथ सप्तमी) त्यौहार कब मनाया जाता है?

माघ शुक्ल सप्तमी

नींबुडौ, जमाई, जिरौ आदि है?

राजस्थानी लोक गीत

जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने अकाल की विभीषिका से नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से कौन-से संग्रहालय का निर्माण प्रारम्भ करवाया?

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

संत रेदास की छतरी निर्मित है?

चित्तौड़गढ़

‘खुगाठी’ का संबंध है?

गले का आभूषण

मोरखा, तंग, मोहरा, नेवाट, पर्चनी आदि आभूषण है?

ऊँट के

तनसुख, दुताई, गाबा, गदर, गिरजाई डोढी, कानो डगला आदि है?

अंगरखी के विभिन्न प्रकार

खाखसा, उमा, चौखुलिया और दुपलिया है?

सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार

हिंदुस्तान की पहली चित्रकार जिनके चित्रों को जापान की प्रतिष्ठित काला दीर्घा ‘फुकोका संग्रहालय’ ने अपनी कला दीर्घा में स्थान दिया

सुरजीत कौर चोयल

मेवाड़ के कालीला दमना कथा पर आधारित चित्र बने

महाराजा संग्रामसिंह (द्वितीय) के काल में

जैन विश्व भारती लाड्नु (नागौर) की स्थापना की गई

1971

राजस्थान में बौद्धकालीन गुफाएँ कहाँ प्राप्त हुई है?

झालावाड़

इटली के विद्वान डॉ. एल. पी. टेस्सीटोरी किस संग्रहालय से संबन्धित है?

गंगा गोल्डन जुबली म्यूजियम

शिव की ‘उष्णीशी’ रूप में प्रतिमा स्थित है?

राजकीय संग्रहालय, भरतपुर

सुगाली माता की काली प्रतिमा को सन 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में स्थानीय जनता की प्रेरणा स्त्रोत रही है, प्रदर्शित है?

श्री बांगड राजकीय संग्रहालय, पाली

हनुमानगढ़ जिले में सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय की स्थापना की गई

स्वामी केशवानन्द द्वारा

जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?

उदयपुर

‘रसराज’ ग्रंथ पर आधारित 62 चित्रों की एक महत्वपूर्ण  शृंखला बनी

जोधपुर महाराजा मानसिंह के समय

राज्य में ‘हैप्पी वैली’ कहाँ स्थित है?

अजमेर

महाकवि पद्माकर किसके दरबार की शोभा थे?

जयपुर नरेश जगतसिंह

पाटुंदा की रामलीला आयोजित होती है?

कोटा जिले में

वह रामलीला जिसमें धनुष राम द्वारा नहीं तोड़ा जाकर दर्शकों की भीड़ द्वारा तोड़ा जाता है, आयोजित होती है?

अटरू, बाराँ

ढाई कड़ी के दोहों की रामलीला के लिए प्रसिद्ध है?

मांगरोल

वासुदेव भट्ट है?

प्रसिद्ध रंगकर्मी

आबू में दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है?

शिवाजी के चरण के अंगूठे की

राजस्थानी रामायण ‘सीताराम चौपाई’ के रचयिता है?

समय सुंदर

कवि समय सुंदर का जन्म हुआ

सांचौर (जालोर)

‘गीगला का बापू’ नाम से प्रसिद्ध थे?

गणपतलाल डांगी

श्री देवीलाल सामर ने भारतीय लोक कला मंडल की स्थापना की

22 फरवरी, 1952

‘मंकी मैन’ के रूप में ख्याति अर्जित की

जानकीलाल भांड

राजस्थान के वह कौन-से लोकदेवता है जिनकी मिट्टी-पत्थर की मूर्तियाँ नहीं होती, बल्कि लकड़ी का एक विशिष्ट एवं कलात्मक तोरण होता है?

मामादेव

सुगाली माता किसकी कुलदेवी है?

आउवा के ठाकुर परिवार की

लांगुरिया गीत किस लोक देवी से संबन्धित है?

कैला देवी

भोपा जनजाति की कुल देवी विरात्रा माता का मंदिर किस जिले में स्थित है?

बाड़मेर

राजस्थान के लोक संत के रूप में पूज्य कौन-से वीर चित्तौड़गढ़ के युद्ध में बादशाह अकबर की सेना के विरुद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे?

कल्लाजी

वह लोक देवी जो रामदेव जी की शिष्या मानी जाती है?

आइ माता

डॉ. नरेंद्र सिंह जो अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं, संबंधित है?

डूंगरपुर

राजस्थान में मूक रामलीला का आयोजन कहां होता है?

बिसाऊ (झुन्झनू)

दिलवाड़ा (माउंट आबू) के लूणवसाही नेमिनाथ मंदिर का मुख्य शिल्पी था?

शोभनदेव

कीलियो, बारियौ, गोसी, तेवनियां आदि संबंधित है?

कुए के रहट/चड़स से पानी निकालने से संबंधित व्यक्तियों से

‘गुणी’ है?

लाल-चड़स खींचने वाली हेतु बैलों के चलने का ढलाननुमा स्थान

ढाणौ, घुरलियौं, पंजाबी, मांडल, मंडालियौ आदि शब्द किससे संबंधित है?

कुओं से सिंचाई हेतु प्रयुक्त लाव, चड़स या रहट से

विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण एवं कपड़े ले जाये जाते जय उन्हें क्या कहते है?

बरी-पडला

‘टोडियौ’ क्या है?

ऊँट का बच्चा

सीरावन किसे कहते है?

कृषकों का सुबह का भोजन

‘मोएला की सवारी’ निकाली जाती है?

कोटा

‘अग्नि स्नान करने वाली देवी’ है?

ईडाणा माता

कार्षिर्णी सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जाता है?

ढूंढाड वाले हनुमान जी, भरतपुर

लाल्या-काल्या का मेला आयोजित किया जाता है?

अजमेर

दूल्हे-दुल्हन द्वारा विवाह के अवसर पर पाहणी जाने वाली जूतियों को राजस्थानी भाषा मेन कहलते है?

बिनौटा

राजस्थान में किसानों द्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह कहलाते है?

किराडिया

‘छ्णेरी’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?

उपले (कंडे) रखने का स्थान

पश्चिमी राजस्थान में अफीम के छोटे-छोटे दानों की पानी में घोलकर बनाया गया पेय कहलाता है?

कसुम्बा

जयपुर राजप्रसाद परिसर मे स्थित मुबारक महल का निर्माण करवाया

महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)

मालव गणराज्य के सिक्के काफी मात्रा में मिले है?

रेड (टोंक)

विश्व की बड़ी तोप ‘जयबाण’ का निर्माण किसके द्वारा कराया गया

सवाई जयसिंह

राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है?

झालावाड़

डांगड़ी-रात क्या है?

तीर्थयात्रा से लौटकर करवाया जाने वाला रात्रि जागरण

राजस्थानी लोकजीवन में ढूंढ है?

बच्चे के जन्म की पहली होली पर किया जाने वाला संस्कार

बिजूका है?

खेतों में फसल को पशुओं एवं पक्षियों से बचाने हेतू घासफूस एवं लकड़ी के ढाँचे से बनी मानवाकृति

राजस्थान में सोटा-सोटी का संबंध है?

विवाहोपरान्त दूल्हा-दुल्हन द्वारा खेले गए एक खेल से

‘आलमजी का धोरा’ स्थित है?

बाड़मेर में

‘चीड का पोमचा’ प्रचलित है?

हाड़ौती क्षेत्र

‘टेरीकॉट खादी’ का प्रमुख केंद्र है?

मांगरोल बारां

‘बंधेज’ के प्रमुख केंद्र है?

जोधपुर-जयपुर

‘कालीला दमना’ पर आधारित चित्रों के प्रमुख चित्रकार थे?

नूरुद्दीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *