राजस्थान प्रथाएँ, रीति-रिवाज, पहनावा एवं आभूषण प्रश्नोत्तरी, rajasthan ki prtha, rajasthan ki riti-rivaj, rajasthan ka pahnaava, rajasthan mein pahne jaane waale aabhushan,
More Important Article
राजस्थान प्रथाएँ, रीति-रिवाज, पहनावा एवं आभूषण प्रश्नोत्तरी
राजस्थान में ‘सुरलिया’ आभूषण पहना जाता है?
गले में
राजस्थान में किस वर्ष में समाधि प्रथा को जयपुर रियासत ने गैर कानूनी घोषित किया?
1844
राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को कहा जाता था?
मिसल
वधू पक्ष वालों द्वारा बारात की अगवानी करना क्या कहलाता है?
सामेला
राजस्थान की संस्कृति में किसे विशिष्ट स्थान दिया गया है?
अतिथि सत्कार
आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है?
विवाह से
राज्य की सेना द्वारा किसी गांव के पास पड़ाव डालने पर उसके भोजन के लिए गांव के लोगों ने वसूल की जाने वाली लाग थी?
खिचड़ी लाग
राजस्थान के किस समाज में विवाह के उपरांत स्त्री की जाति मायके के अनुरूप ही रहती है अर्थात उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता?
सांसी
‘गोरबंद’ आभूषण है?
ऊँट के गले का
भीलों द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी कहलाती है?
पोत्या
मेमंद है?
सिर का आभूषण
राजस्थान में किस रियासत में सती प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया?
बूंदी
‘सागड़ी प्रथा’ का अन्य नाम है?
बंधुआ मजदूर कथा
बारात विदा करते समय वधु द्वारा प्रत्येक बराती तथा वर-वधू को यथाशक्ति धन एवं उपहारदि दिए जाते हैं इसे कहते हैं?
रंगबरी
डाकन प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया?
उदयपुर
सामन्तों को प्राप्त विशेषधिकार जिसमें किसी सामंत के दरबार में आने एवं वापस जाने के समय महाराणा खडा होकर उन्हें सम्मान देता था कहलाता था?
ताजीम
सेना के आग्रभाग को कहा जाता था?
हरावल
बिगोडी है?
भूमिकर
राज परिवार के मनोरंजन एवं संगीत परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने वाला विभाग है?
गुणीजनखाना
मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लाग है?
सिंगोटी
वाल्टर कृति राजपूत हितकारिणी सभा की स्थापना कब की गई?
सन 1888-99
राजस्थान में जीवित-मौसर तथा प्रचलित है, इसे किस नाम से पुकारा जाता है?
क्रिया-कर्म
आदिवासियों द्वारा दिया जाने वाला मृत्यु भोज क्या कहलाता है?
पीथल
राजस्थान में प्रचलित प्रथा ‘मृत्यु भोज’ को कहते हैं?
मौसर
राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया?
कोटा
डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती थी?
भील एवं मीणा
विवाह के समय वधु के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण ले जाए जाते है, उन्हें क्या कहते है?
बरी-पड़ला
स्त्री-पुरुषों को दासों के रूप में रखने पर उन्हें क्या कहते थे?
गोला
सामंतों से ली जाने वाली सैनिक सेवा कही जाती थी?
चाकरी
‘बढ़ार’ का भोज किस मौके पर रखा जाता है?
विवाह
राजपूत योद्धाओं द्वारा पराज्य कि स्थिति में शत्रु पर टूट पड़ना एवं स्वय भी वीरगति को प्राप्त करना कि प्रथा कहलाती है?
केसरिया करना
जनजातियों में ‘कटकी वस्त्र’ किसके द्वारा पहना जाता है?
अविवाहित युवतियों द्वारा
‘रावनी गोद भरना’ या ‘चिकनी कोतली’ किससे संबन्धित है?
विवाह से संबंधित रस्म