यहाँ पर हम आपको राजस्थान समाज कल्याण से जुड़ी प्रश्नोत्तरी दे रहे है जिससे आप Rajasthan Govt Jobs, RSMSSB Important Questions, NPCIL, National Institute of Ayurveda, RTU, IRCON, MSTC Limited, HSL, AIIMS Jodhpur, RITES, Arid Forest Research Institute के एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
More Important Article
राजस्थान समाज कल्याण से जुड़ी प्रश्नोत्तरी
राज्य के 5 जिलों के पूरक पोषाहार वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की किस इकाई द्वारा इंडिया मिक्स निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है?
डब्ल्यूएफपी
वह योजना जिसका उद्देश्य महिलाओं को गैर परंपरागत जोड़कर पुरुषों के 1 आधिपत्य वाले क्षेत्रों में प्रवेश कराना है ताकि है परंपरागत आय सृजन के स्त्रोतों को महिला विकास का अभिन्न अंग बनाया जा सके?
महिला राजकीय योजना
किशोरी शक्ति योजना लागू है?
11 से 18 वर्ष की बालिकाओं पर
अंतरजातीय विवाह करने पर प्रोत्साहन देने की योजना है?
डॉ सविता अंबेडकर योजना
बालिका समृद्धि योजना में केंद्र एवं राज्य का योगदान है?
शत-प्रतिशत केंद्र परिवर्तित
दुलारी योजना का संबंध है?
किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
राज्य में महिलाओं के आर्थिक उत्थान के मद्देनजर सबवे सहायता समूह की महिलाओं को समूह गठन कौशल उन्नयन के साथ साथ आए जनक गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से महिला समूह सहायता समूह संस्थान का गठन किया गया है?
31 मार्च 2003
विधवा पुनर्विवाह योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली उपहार राशि है?
₹15,000
बेल प्रेस की स्थापना कहां की गई है?
गंगानगर
पालनहार योजना किससे संबंधित है?
अनुसूचित जाति के बच्चों से
शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है?
अपना घर योजना
भिखारियों को आवाज के साथ रोजगार देने के लिए प्रारंभ की गई योजना है?
स्वाभिमान योजना
राजकीय बालिका गृह स्थित है?
जयपुर
‘सुराज जननी कलेवा योजना’ किस तिथि को प्रारम्भ की गई?
15 अगस्त, 2006
‘आँचल से आँगन कार्यक्रम’ संचालित किया जा रहा है?
यूनिसेफ द्वारा
पश्चिमी राजस्थान के पशुपालकों के बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय खोला गया है?
हरियाणवी, जालौर में
भिक्षावृत्ति एवं वंचित वृत्तियों से लेपित परिवारों के बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है?
मंडाना, कोटा
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है?
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा
विद्यार्थी दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत देय बीमा धन है?
₹20, 000 से ₹50, 000 तक
समाज में बालिकाओं एवं महिलाओं के स्तर में सुधार करने, शोषण एवं शोषणवादी कुरीतियों को समाप्त करने तथा उनके समग्र विकास के उद्देश्य से राज्य की महिला नीति कब घोषित की गई?
8 मार्च, 2000
राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थी?
श्रीमति कांता खतूरिया
युद्ध विधवाओं को आवास सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई योजना है?
वीरांगना योजना
महिला सदन की स्थापना कहाँ की गई है?
जयपुर
गरीब विधवाओं की 18 वर्ष की आयु की पुत्रियों के विवाह के लिए प्रारम्भ की गई योजना जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा 10,000 रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
विवाह पुत्री योजना
मूक बधिर, विमन्दित और नेत्रहीन बच्चों के लिए महाराणा सांगा नि:शक्त आवासीय शिक्षण संस्थान स्थापित किया जा रहा है?
उदयपुर
नि:शक्तों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगारोन्मुखी बनाने हेतु राज्य-स्तरीय विशेष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
जोधपुर
‘सुखद जीवन योजना’ संबन्धित है?
विकलांगों से
सैनिकों का जीवन सँवारने एवं समांतर सुरक्षा व्यवस्था का सिस्टम तैयार करने के लिए प्रदेश में पूर्व सैनिक निगम बनाया जाएगा इसका मुख्यालय होगा
जयपुर
‘विश्वकर्मा गैर-संगठित कामगार अंशदायी पेंशन योजना’ लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य है?
राजस्थान
पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु दानदाताओं के सम्मान की योजना है?
स्वामी विवेकानंद योजना